शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

सीएम भूपेश ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज (15 फरवरी) से शुरु हो गई है। इस बार सीबीएसई की 10वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी। इस साल करीब 30 लाख स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 27 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि….आज से CBSE बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं। बच्चों ने वर्ष भर खूब मेहनत से पढ़ाई की है, अब उनकी परीक्षा का समय आया है। सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। पूरे आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता अवश्य मिलेगी।


सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी। इस बार कक्षा 10वीं  के 18 लाख (1889878) और कक्षा 12वीं के 12 लाख (1206893) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।


बच्चे इन बातों का रखें ध्यान..
एग्जाम सेंटर में सुबह 45 बजे पहुंचना होगा, क्योंकि 10 बजे गेट बंद हो जाएगा।
एडमिट कार्ड की कार्ड कॉपी अपने साथ रखें।
स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफार्म पहनना जरूरी है, प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकते हैं।
इसके अवाला स्टूडेंट्स को ज्वेलरी, डिजिटल वॉच आदि पहनने पर मनाही है।
ओएमआर सीट पर किसी तरह का रंग या व्हाइटनर न लगाएं।
एग्जाम सेंटर में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा, परीक्षा शुरू होने पर 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।


जहां पर प्यार का इजहार है बैन

इंडोनेशिया(एजेंसी)। दुनियाभर में जहां 14 फरवरी को लोगों ने वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया, वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें प्यार करने के लिए पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों में पुलिस ने होटलों पर छापे मारे और दो दर्जन गैर शादीशुदा कपल्स को गिरफ्तार कर लिया।


इंडोनेशिया में प्रेम का खुलकर इजहार करना बैन है और इसे देश की संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ माना जाता है। इंडोनेशिया के मकस्सर और डेपोक में अधिकारियों ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वे प्रेम का सार्वजनिक तौर से इजहार न करें। मकस्सर में पुलिस ने होटलों पर छापे की कार्रवाई की और कमरों में मौजूद अविवाहित जोड़ों को गिरफ्तार किया। इनमें एक जर्मनी का शख्स भी शामिल था।


बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कपल को शादी से पहले सेक्स करने के नुकसान पर लेक्चर देकर छोड़ दिया, लेकिन पकड़ी गईं पांच सेक्स वर्कर्स को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजने का फैसला किया गया। मकस्सर में कंडोम की बिक्री पर भी कई तरह के बैन लगाए गए हैं। कंडोम खरीदने वालों की सख्ती से उम्र चेक की जाती है। स्थानीय अधिकारी कहते हैं कि कंडोम सिर्फ शादीशुदा वयस्कों के लिए है।


शांतिपूर्वक धरना देशद्रोह नहींः हाई कोर्ट

औरंगाबाद (एजेंसी)। बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने गुरुवार को सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों को लेकर टिप्पणी की कि श्उन्हें सिर्फ इसलिए गद्दार और देशद्रोही नहीं कहा जा सकता क्योंकि वे एक कानून का विरोध करना चाहते हैं।श् बेंच ने सीएए के खिलाफ आंदोलन के लिए पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के खिलाफ डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बात कही।बेंच ने कहा, श्इस तरह के आंदोलन से सीएए के प्रावधानों की अवहेलना का कोई सवाल नहीं पैदा होता। कोर्ट से ऐसे व्यक्तियों के शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू करने के अधिकार पर विचार करने की अपेक्षा की जाती है।श् पीठ ने कहा कि क्योंकि वे एक कानून का विरोध करना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए उन्हें देशद्रोही और गद्दार नहीं कहा जा सकता। सीएए की वजह से यह सरकार के खिलाफ सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन होगा।बेंच ने बीड जिले के अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) और मजलगांव सिटी पुलिस द्वारा दिए गए दो आदेशों को रद्द कर दिया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार करने के आधार के रूप में एडीएम के आदेश का हवाला दिया था। बेंच ने कहा, श्भारत को आजादी उन आंदोलनों के कारण मिली जो अहिंसक थे और अहिंसा का यह मार्ग आज तक इस देश के लोगों द्वारा अपनाया जाता है। हम भाग्यशाली हैं कि इस देश के अधिकांश लोग अभी भी अहिंसा में विश्वास करते हैं।श्बेंच ने कहा, श्इस मामले में भी याचिकाकर्ता और उनके साथी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट करना चाहते हैं।श् बेंच ने आगे कहा कि ब्रिटिश काल में हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता और मानव अधिकारों के लिए भी संघर्ष किया था और उस आंदोलन के पीछे पीछे की फिलॉसफी से ही हमने हमने अपना संविधान बनाया। यह कहा जा सकता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर सकते हैं और केवल इस आधार पर उनके आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-190 (साल-01)
2. रविवार, फरवरी 16, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:00,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

बोर्डः 3 मिनट की देरी, छूट सकती है परीक्षा

10 व 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थी को समय से 5 मिनट पहले पंहुचना होगा। 
अरविंद सिसौदिया


नानौता। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षाएं आगामी 15 मार्च से शुरू हो रही ळै। परीक्षा को लेकर बोर्ड की और से एक और गाइडलाइन भेजी गई है। जिसमें परीक्षा केन्द्र पर समय से 5 मिनट पूर्व परीक्षार्थी को पंहुचना होगा। यदि कोई छात्र निर्धारित समय के बाद परीक्षा केन्द्र पंहुचता है तो उसे केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
सीबीएसई बोर्ड इस बार परीक्षा केन्द्रो पर देरी से पंहुचने वाले बच्चों बख्शने के मूड में नहीं है। बोर्ड द्वारा भेजी गई गाइडलाइन में कहा गया है कि देरी से पंहुचने वाले परीक्षार्थी को बोर्ड परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं देगा। सीबीएसई का मानना है कि मात्र दो मिनट की देरी से भी परीक्षा का पूरा शेड्यूल खराब हो जाता है। जिसे परीक्षार्थियो के अभिभावकों भी समझना चाहिए। तो वहीं नकल व अन्य प्रकार की समस्याओं के लिए बोर्ड की और से फ्लाइंग का भी गठन किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर आब्जर्वर तैनात रहेंगे, जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है उस स्कूल के बच्चें वहां परीक्षा नहीं देंगे। यदि बना दिया जाता है तो परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक दूसरे स्कूल से लगाएं जाने का प्रावधान है। 
परीक्षा केन्द्र लोकेटर एप होगा मददगार- 
ग्रीन फील्ड एकेडेमी की प्रधानाचार्या श्रीमति कुमुद पुंडीर ने बताया कि इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्र लोकेटर एप जारी किया है। जिसको अभिभावक मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। इसके चलते उनको परीक्षा केन्द्र ढूंढने में परेशानी नहीं होगी और समय रहते परीक्षा केन्द्रों तक पंहुचा जा सकेगा।


छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बजट सत्र और होली के दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । केंद्रीय गृहमंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF को इसको लेकर अलर्ट किया है । इसके बाद DGP डीएम अवस्थी ने नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी और नक्सल आपरेशन से जुड़े अफसरों की बैठक ली और उन्हें आपरेशन के दौरान सावधानी बरतने का निर्देश दिया है ।


सूत्रों से पता चला है छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी नक्सल आपरेशन की रणनीति भी बदली है । नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी की मीटिंग में DGP ने आपरेशन के दौरान जवानों और आम नागरिकों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है ।


बार-बार मुख्यालय का ही निरीक्षण ?

आखिर क्यों! बार बार होता है मुख्यालय का ही निरीक्षण। यमुना और गंगा नदी के किनारो के गांव का किया गया निरीक्षण तो हकीकत से उठेगा पर्दा। पाक-साफ दिखाने के उद्देष्य से किया जा रहा है रंग-रोगन। पर्दा में छुप गये है रहस्य


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले के विकास कार्यो की हकीकत खंगालने कानून व्यवस्था की सच्चाई जानने और आम जनता के दुख दर्द की हकीकत की निगरानी के लिए प्रमुख सचिव को नोडल अफसर बनाकर कौशाम्बी जिले में भेजा जा रहा है। प्रमुख सचिव का जिले में 20 फरवरी को आगमान है। जिले के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की हकीकत पर पर्दा डालकर अभी से रंग रोगन साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। कई महीनों से लम्बित शिकायती पत्रो को निस्तारित कर नोडल अफसर के सामने अपने कमी पर पर्दा डालने का प्रयास जिले में तेजी से हो रहा है। जनपद बनने के बाद जब कभी भी मंडल और शासन के दूत जिले में हकीकत खंगालने के लिए भेजे गये है। उन्हे मंझनपुर मुख्यालय के थाना तहसील और ब्लाक का निरीक्षण करा दिया गया है। बीते दो दशक से बार बार मंझनपुर ही निरीक्षण में आगे क्यों होता है यह पूरे जिले के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। ग्रामीण आंचल के थाना गांव के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की हकीकत का निरीक्षण यदि शासन के दूत द्वारा किया जाये तो जिले के विकास और कानून की सही बानगी उन्हे मिल जायेगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि नोडल अफसरो के निरीक्षण में मुख्यालय का निरीक्षण कराकर हकीकत पर पर्दा डाल दिया जाता है। जिले में शासन के दूत के आने पर आलाधिकारी उनके आवाभगत में लग जाते है। जिससे आम जनता शासन के दूत तक हकीकत नही पहुचा पाती है। वही अपने को पाक साफ दिखाने के उद्देष्य से पूरी तैयारी की जा रही रंग रोगन कराया जा रहा है। जिससे पर्दा में रहस्य छुप गये है। और यदि यमुना गंगा नदी के किनारे के गांव के कानून व्यवस्था विकास कार्यो की हकीकत का निरीक्षण कर लिया जाये तो वास्तविकता से पर्दा उठ जायेगा। लेकिन इसके लिए नोडल अफसर को अपने विवेक का इस्तेमाल करना होगा और आलाधिकारियो के मकड जाल से दूर हटना होगा। लोगो ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सिराथू तहसील के गंगा नदी के किनारे या चायल तहसील के यमुना नदी किनारे के गांव का स्थलीय निरीक्षण नोडल अफसर से कराये जाने की मांग की है। 


सुशील केशरवानी


शहीदों को मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

विवेक मिश्रा 


पुलवामा हमले मे शहीदो को दी कैण्डिल मार्च निकाल श्रृद्धांजलि 


ककवन। बीते वर्ष फरवरी माह के 14 तारीख को हुए कश्मीर के पुलवामा हमले मे शहीद जवानों को ककवन कस्बे के सैकड़ो युवाओं ने नम आंखो से श्रृद्धांजलि अर्पित कस्बे ब्लाक गेट पर 40 जवानो की फोटो वाले पोस्टर पर दोपहर बारह बजे कतार मे खड़े होकर दुकानदारों के साथ पुष्प अर्पित किए इस मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा भी मौजूद रहे। वहीं देर शाम कस्बे के मुख्य चौराहे पर  देशभक्ति के नारो के साथ कैण्डिल जला कर सैनिको की वीरता को नमन किया इस मौके पर सोनू साविता , सूरज सिंह, सनोज साविता, आशीष गुप्ता, राज गुप्ता, सनी पाल, सुमित सिहं, अश्वनी पाण्डे, निहाल सिंह, प्रखर, लाखन ,सहित कई युवा मौजूद रहे वही बिल्हौर के अरौल कस्बे मे भी कैण्डिल मार्च निकाला गया जिसमे  सरदार पटेल युवा मंच फाउंडेशन व वंश कटियार,रूमल कटियार,डॉक्टर सुभाष पटेल,प्रशांत कटियार,विफुल कटियार,विशाल त्रिपाठी,प्रदीप कुशवाह,राम अवतार कटियार,सचिन राज,सूरज कटियार आदि लोग मौजूद रहे।


पुलिस के गले की फांस, वंशिका हत्याकांड

शिवाकांत अवस्थी


महराजगंज- रायबरेली। अपने न्याय प्रिय कार्यशैली की बदौलत एक तरफ जहां जिले के एसपी स्वप्निल ममगाई जनपद वासियों के मन में रच बस गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विगत 1 फरवरी को बछंरावा निवासिनी बीएससी की छात्रा वंशिका हत्याकांड का जल्दबाजी में किए गए खुलासे की थ्योरी पीड़ित और आरोपी परिजनों के साथ साथ जनपद वासियों के भी गले नहीं उतर रहा है जिसकी वजह से शंकाओं के घेरे में भी है। आपको बता दें कि, वंशिका हत्याकांड को लेकर जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर रायबरेली जनपद की पुलिसिया कार्यवाही को लेकर असंतुष्टा का बाजार गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ मृतिका वंशिका के माता-पिता भी लगातार पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट दिख रहे हैं। मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मृतिका वंशिका के माता पिता का कहना है कि, निर्दोषों को सजा न दी जाए तो वहीं दोषियों को फांसी दी जाए। वंशिका के पिता ने अपनी पुत्री की निशंक हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की है। जिस पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मृतिका वंशिका के पिता को न्याय का भरोसा दिलाया है। दूसरी तरफ वंशिका हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है जनपदवासी लगातार इस हत्या के संबंध में पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है। लोगों का कहना है कि, रायबरेली पुलिस द्वारा जल्दबाजी में किए गए खुलासे की थ्योरी समझ से परे है। रायबरेली पुलिस अपने गुटविल के चक्कर में निर्दोषों को जेल भेज कर असली दोषियों से मोटी कमाई कर ली है।


अमेरिकन प्रवास का पहला पड़ाव पूरा

नई दिल्ली - रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अमेरिका प्रवास का पहला पड़ाव आज पूरा हो गया है। पहले पड़ाव में अमेरिकी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए अनेक आशा जनक प्रस्ताव मिले। यात्रा के अगले पड़ाव के लिए मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ की टीम बोस्टन के लिए रवाना हुई। जहां बघेल इंस्टीट्यूट फार कॉम्पीटिटीवनेस में वहां के औद्योगिक प्रतिनिधियों से छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे। यात्रा के पहले पड़ाव में मुख्यमंत्री बघेल ने सेनफ्रांसिस्को के सिलिकॉन वेली और रेड वुड शोर्स में ऑटो ग्रिड सिस्टम के औद्योगिक प्रतिनिधियों और निवेशकों से सीधी चर्चा की थी। वहां उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए भारत में शीर्ष राज्यों में शामिल हैै। उन्होंने वहां निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यह केंद्र में स्थित है और यहाँ बेहतर कनेक्टिविटी है। राज्य की नई औद्योगिक नीति निवेशकों के लिए काफी अनुकूल है। चर्चा के दौरान अनेक भारतीय-अमेरिकी उद्योगों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए गहरी दिलचस्पी दिखाई। वहाँ लगभग 250 निवेशक इस चर्चा में शामिल हुए। यात्रा के इस पड़ाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनजोस में ज्प्म् सिलिकॉन वेली द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया और छत्तीसगढ़ में निवेश से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के सदस्यों से भी मुलाकात की। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी-इक्विनिक्स का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल 15 और 16 फरवरी को हार्वड यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडिया कान्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे जहां वे 15 फरवरी को प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनैतिक विषय पर अपने विचार रखेंगे।


9 दिन बाद किया हत्या का खुलासा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


गढमुक्तेश्वर पुलिस ने 1 सप्ताह पहले हाईवे 9 के पास मिले शब का किया खुलासा


हापुड़। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी पति  की हत्या गांव के ही पड़ोसी युवक से काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग शादी में दावत के बहाने घर से ले जाकर पत्थर मारकर की युवक की हत्या मृत युवक के शव को गढ क्षेत्र में फेंक कर मौके से हुए। फरार थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर राजपाल तोमर ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्या का किया। खुलासा थाना गढ पुलिस का 1 सप्ताह में वारदात का तीसरा बड़ा खुलासा


मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन

अविनाश श्रीवास्तव


ग़ाज़ियाबाद। लोनी हिन्दू जागरण मंच  की ओर से शुक्रवार  को निर्मला कुंज बंथला में मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिन्दू जागरण मंच टीम लोनी से युवा वाहिनी के  नगर अध्य्क्ष विकास धामा,नगर अध्य्क्ष नितिन शर्मा,कार्यक्रम के आयोजक रहे। जिसमें मंच के कार्यकर्ताओ व कार्यक्रम में आये माता पिता के बच्चों ने संस्कृति के अनुसार विधि-विधान के साथ भारतीय आध्यात्मिक मूल्यों के आधार पर अपने माता-पिता को तिलक लगा, फूल माला पहना व पटका पहना कर आरती की। इस दौरान माता-पिता ने बच्चों को गले लगा कर आशीर्वाद दिया।मंच के जिला अध्य्क्ष पवन चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पश्चिम संस्कृति को त्यागकर भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए माता-पिता व गुरू का सम्मान करना चाहिए। नगर अध्य्क्ष लोनी नितिन शर्मा ने कहा कि हमारे धार्मिक व आध्यात्मिक ग्रंथों में पुरातन काल से ही माता-पिता व सदगुरू की महिमा का गुणगान किया गया है। इसके लिए हमें भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों को याद रखते हुए हमेशा माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में पुलवामा हमले में हुए शहीद जवानों को भी     याद किया गया व मोन रखा गया।कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्य्क्ष युवा वाहिनी प्रेमपाल वर्मा,  नगर अध्य्क्ष युवा वाहिनी लोनी विकाश धामा, राजेश रॉय, अनिल गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता, जागरण मंच वीरांगना महिला सुनीता स्याम सुंदर,सुनीता श्रीवास्तव , रेखा ,विभूति प्रशाद, डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा, आशीष कश्यप,धर्मवीर, राम प्रशाद, महेश, प्रभात , अंकित, सुखराम पाल, अन्य सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


भारत ने हैमिल्टन में खेले 2 अभ्यास मैंच

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले यहां सेडन पार्क में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही भारतीय टीम पहले दिन शुक्रवार को ही 263 रनों पर ढेर हो गई। यह स्कोर भी टीम को हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा की मदद से मिला। यही दो बल्लेबाज थे जो न्यूजीलैंड एकादश के गेंदबाजों के सामने अर्धशतक जमा सके।
विहारी ने 182 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। वहीं पुजारा सात रनों से शतक से चूक गए। उन्होंने 211 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन दोनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका तो वह हैं अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 18 रन बनाए। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी वनडे की असफलता को पीछे नहीं छोड़ सकी। शॉ खाता भी नहीं खोल सके जबकि मयंक एक रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज की रेस में शामिल शुभमन गिल भी प्रभावित नहीं कर सके। वह भी अपना खाता नहीं खोल सके। 38 रनों के कुल स्कोर पर भारत ने अपने चार विकेट खो दिए थे। यहां से विहारी और पुजारा ने टीम को संभालते हुए बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने 195 रनों की साझेदारी की। पुजारा को जैक गिब्सन 233 के कुल स्कोर पर आउट किया जबकि विहारी रिटायर्ड हो गए। रिद्धिमान साहा और रविचन्द्रन अश्विन खाता तक नहीं खोल सके। रवींद्र जडेजा ने आठ रन बनाए। उमेश यादव नौ रन ही बना सके।


हूटिंग झेलने को तैयार स्मिथ और वॉर्नर

साउथ अफ्रीका में दर्शकों की हूटिंग झेलने को तैयार स्मिथ और वॉर्नर


मनोज सिंह ठाकुर 


सिडनी। गेंद से छेडख़ानी मामले के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका में खेलने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दर्शकों की हूटिंग झेलने को तैयार हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उनके लिए थोड़ा सम्मान दिखाएंगे। दो साल पहले दोनों ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका में खेला था। उस समय केप टाउन टेस्ट में ही गेंद से छेडख़ानी मामले में दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। दोनों ने वापसी के बाद शानदार खेल दिखाया है। वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया, जबकि स्मिथ दूसरे स्थान पर रहे। विश्व कप और एशेज सीरीज में दोनों को दर्शकों की हूटिंग झेलनी पड़ी थी। अब साउथ अफ्रीका में भी ऐसा ही नजारा मिलने की संभावना है। वॉर्नर ने सिडनी रेडियो टूजीबी से कहा, मुझे उतना फर्क नहीं पड़ता। मैं मैदान पर उतरकर रन बनाने और ऑस्ट्रेलिया को जिताने के लिए खेलूंगा। उन्होंने कहा, इंग्लैंड में हमने उसका सामना किया। उम्मीद है कि हमारे लिए थोड़ा सम्मान दिखाया जाएगा। वॉर्नर और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल हैं।


पवनी ने पहले ही दिन चटके दो पदक

नई दिल्ली। भारत ने ताशकंद में चल रही युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के पहले दिन दो पदक अपने नाम किये। दोनों पदक रजत और कांस्य महिला भारोत्तोलकों ने जीते। केवीएल पवनी कुमारी ने 45 किलो वर्ग में रजत पदक जीता। वहीं हर्षदा गौड़ ने इसी भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इस टूर्नामेंट में 20 एशियाई देशों के 197 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


इलाहाबाद बैंक की ब्याज दर होगी कम

नई दिल्ली। एसीबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब इलाहाबाद बैंक ने भी अपनी एमसीएलआर में कटौती कर दी है। बैंक ने एमसीएलआर में पांच आधार अंक की कटौती की घोषणा की है। बैंक ने सभी समयावधि के लिए एमसीएलआर में यह कटौती की है। कटौती के बाद नई दरें 14 फरवरी से प्रभावी हो जाएंगी। इससे अब होम और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे।
बैंक ने एक रेगुलेटरी फायलिंग में कहा, बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी ने मौजूदा एमसीएलआर में बदलाव किया है और इसे सभी भिन्न-भिन्न एमसीएलआर समयावधियों के लिए पांच आधार अंक घटाने का निर्णय लिया है। इससे एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर अब 8.25 फीसद हो जाएगी जो वर्तमान में 8.30 फीसद है। रिटेल, ऑटोमोबाइल और पर्सनल जैसे अधिकतर उपभोक्ता ऋण एक साल की एमसीएलआर पर आधारित होते हैं।
इसी तरह कटौती के बाद तीन और छह महीने की एमसीएलआर भी पांच आधार अंक की कटौती के बाद 7.75 से 8.10 फीसद की रेंज में आ गई हैं। वहीं, एक महीने की एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 7.85 फीसद है। गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने छह फरवरी को जारी हुई मौजूदा वित्त वर्ष की अपनी आखिरी मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। आरबीआई ने रेपो रेट को 5.15 फीसद पर ही बरकरार रखा था।


4 साल बाद दोहरे हत्याकांड का खुलासा

रायगढ़। जिले के थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के पास महिला एवं बालिका के दोहरे हत्याकांड में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं चक्रधरनगर, कोतवाली, कोतरारोड़, सायबर सेल के लगातर किये गये अथक प्रयास से घटना के 3.7 वर्ष बाद इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है ।


दो महिलाओं की जघन्य हत्या तथा हाई प्रोफाईल व्यक्ति का नाम आने पर प्रकरण गंभीर एवं संवेदनशील था प्रकरण की विवेचना में लगातार चक्रधनगर पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था। जिससे चक्रधरनगर थाने में तबादले के बाद आये थाना प्रभारियों द्वारा उसी ऊर्जा के साथ इस प्रकरण का खुलासा करने में लगे रहे, अन्तत: पुलिस को सफलता मिली।


गौरतलब है कि वर्ष 2016 मई को कमलेश गुप्ता निवासी ग्राम संबलपुरी चक्रधरनगर द्वारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के रास्ते पर एक महिला एवं एक बालिका की हत्या कर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया गया है । रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में धारा 302,201 अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


 


 


चक्रधरनगर पुलिस की पहली चुनौती शवों की शिनाख्तगी को लेकर थी । घटनास्थल के आसपास के ग्रामों में पूछताछ सीसीटीवी फुटेज, कई मोबाइल टावर के डाटा का एनालिसिस किया गया साथ ही पूरे जिले के गुम इंशानों को छानबीन करने के बाद भी दोनों शव की शिनाख्त न होने से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर पुलिस की टीमें ओडिसा, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शिनाख्तगी का प्रयास किया गया एवं जिला पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय ईश्तहार जारी किया गया और इसी ईश्तहार से मृतिका की पहचान उसके पूर्व पति सुनील श्रीवास्तव द्वारा 1- कल्पना दास पिता रूदाक्ष दास उम्र 32 वर्ष 2- उसकी लड़की बबली श्रीवास्तव पिता सुनील श्रीवास्तव उम्र 14 वर्ष के रूप में की गई ।


इसके पश्चात चक्रधरनगर पुलिस की जांच में गति आयी और मृतिका कल्पना दास के मोबाईल नम्बर का डिटेल निकालकर विशलेषण कर अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया जाने लगा। मृतिका के कॉल डिटेल पर ओडिसा के हाई प्रोफाईल व्यक्ति के नाम की जानकारी मिली जिसके विरूद्ध चक्रधरनगर पुलिस पुख्ता साक्ष्य जुटाने में जुट गई ।



WP-GROUP


संदेही के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के मिलने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देशन पर संदेही अनूप कुमार साय, पूर्व विधायक ओडिसा को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नोटिस देकर थाना तलब किया गया था ।


संदेही अनूप कुमार साय के थाना चक्रधरनगर आने पर एस.पी. द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को अपने सुपरविजन में संदेही से पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही कराने निर्देशित किये । वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संदेही अनूप कुमार साय से पूछताछ प्रारंभ किया गया, काफी पूछताछ बाद भी संदेही इस अपराध से अपने आप को दर किनार कर रहा था ।


युवती के साथ टीआई, पत्नी का हंगामा

टीआई कमरे में दूसरी युवती के साथ मिले,पत्नी दूसरी युवती से पति की शादी की सूचना पर पहुंची थी,मौके पर



धार(मप्र)। पत्नी ने अपने टीआई पति को बंद कमरे से युवती के साथ देखा तो हंगामा किया। टीआई की पत्नी इंदौर रहती है। मंगलवार को शाम पत्नी अपने बेटे का साथ टीआई गंधवानी वाले आवास पर पहुंच गई। जहां पति ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद टीआई और पत्नी के बीच झूमझटकी हुई। टीआई पत्नी को धकेल रहे थे। उसे घर के अंदर लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पत्नी उसे बाहर लेकर उसकी पोल खोलने जा रही थी। टीआई की पत्नी के हंगामा के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंधवानी टीआई एन सूर्यवंशी की पत्नी व बेटा इंदौर रहते हैं। पत्नी मंगलवार दोपहर में गंधवानी में अपने पति के घर पहुंच गई। पत्नी का आरोप था कि पति सूर्यवंशी ने किसी युवती से शादी कर ली है और उसके घर में रहती है। इसकी सूचना पर वे आई थी। टीआई की पत्नी का आरोप है कि पति कमरे में युवती के साथ थे। पति और पत्नी के बीच झूमाझटकी होती रही।
टीआई पत्नी को बार बार घर के अंदर लेकर जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन दोनों को बीच कुछ देर तक झूमाझटकी होती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में एक युवती को टीआई के घर से पुलिस वाहन में बैठाकर ले गई है।
सूचना पर एसडीओपी करणसिंह रावत ने बताया कि टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति टीआई ने दूसरी शादी कर ली है। इसको लेकर वह इंदौर से गंधवानी पहुंची थी। टीआई सूर्यवंशी को लाइन अटैच किया गया है। अगर पत्नी को घसीटा है और अगर पत्नी शिकायत करेगी तो इस हिसाब से भी कार्रवाई की जाएगी।
टीआई के एक युवती के साथ फोटो हुए वायरल, माला पहने दिखी युवती
पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ। वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर टीआई के एक युवती के साथ वीडियो भी वायरल हो गया। इसमें टीआई युवती के साथ गले में माला डाले हुए भी नजर आए हैं। साथ ही कुछ अन्य फोटो भी वायरल हुए हैं। इसमें वे युवती के साथ नजर आ रहे हैं।



टीआई लाइन अटैच, युवती को धार भेजा पूछताछ की जा रही है



टीआई की पत्नी दूसरी युवती से शादी की सूचना पर गंधवानी पहुंची थी। मामले में टीआई को लाइन अटैच किया है। आगे जांच की जा रही है। अगर उनकी पत्नी अन्य शिकायत करेगी तो उसी हिसाब से कार्रवाई होगी। वहीं युवती को धार भेजा है। पूछताछ की जा रही है।
करणसिंह रावत, एसडीओपी मनावर


प्रदूषित पेयजल से कब मिलेगा छुटकारा

अविनाश श्रीवास्तव


गाजिियााबााद। लोनी नगर पालिका योगी सरकार, बीजेपी की सरकार पीने का पानी नहीं उपलब्ध करा पा रही है। पूरी लोनी समर्सिबल व हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर है।
 सीवर के गंदे पानी की निकासी कहीं भी नहीं है। गली सड़क, खाली प्लाट सभी दूषित पानी से लबालब भरे हुए हैं। इससे भूमिगत जल भी प्रदूषित हो रहा है। विडम्बना यह है कि क्षेत्रवासी जमीन से निकालकर पानी पीते हैं। जब जबकि क्षेत्र का पूजन पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। डीएलएफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत स्वीकृत कॉलोनी है। जहां पर शीवर नाली सड़क सभी चीजें उपलब्ध थी।लेकिन नगर पालिका लोनी में कभी इनकी देखरेख नहीं की गई। जिसकी वजह से आज सीवर का पानी पार्कों में एकत्रिित हो रहा है, घरों में जा रहा है, खाली प्लाटों में जा रहा है। जिसकी वजह से भूगर्भ का पानी भी दूषित हो रहा है।उसी दूषित पानी को पीने को है मजबूर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन को समस्या के संदर्भ में  संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है। ताकि क्षेत्र की जनता को प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। नि: स्वार्थ समाज सेवक अंकुर विहार लोनी से आर•पी• पान्डेय(नाम ही काफी है)


शिवरात्रि पर तीन महासंयोग होगा लाभ

इस बार शिवरात्रि पर तीन महासंयोग, आराधना का मिलेगा लाभ


 शक्ति का अद्भुत मिलन शिव आराधना का महाशिवरात्रि पर्व है । इस बार यह संयोग 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व शश, सुस्थिर व सर्वार्थ सिद्धि जैसे शुभ योगों के बीच मनेगा। इन योगों के चलते इस दिन की शुभता में बढ़ोतरी होगी, वही श्रद्धालुओं द्वारा की गई साधना उपासना का उन्हें कई गुना पुण्य फल प्राप्त होगा। शिवालयों में इस दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना, जलाभिषेक दुग्धाभिषेक व रात्रि जागरण के आयोजन होंगे।  महाशिवरात्रि पर इस बार 29 साल बाद शश योग रहेगा। इसकी वजह यह है कि शनि 29 साल बाद अपनी राशि मकर में है। इसी तरह गुरु भी अपनी राशि धनु में स्थित है। ऐसी स्थिति और चंद्र शनि के 1,4,7 या दसवें स्थान पर होने पर यह योग निर्मित होता है। इस योग में की गई पूजा जातक के लिए विशेष फलदायी होती है। इस दिन सर्वार्थसिद्धि व सुस्थिर योग भी रहेंगे। श्रवण नक्षत्र और चतुर्दशी के एक साथ होने पर यह योग बनते हैं। यह दोनों योग भी शुभ माने गए हैं। इस दिन की गई पूजा का विशेष फल मिलता है।


शुभता में बढ़ोतरी करेगा तीन योगों का संयोग


 इस बार महाशिवरात्रि पर चंद्र शनि की मकर में युति के साथ पंच महापुरुष योग बन रहा है, इसे शश योग भी कहते हैं। श्रवण नक्षत्र में आने वाली शिवरात्रि और मकर राशि के चंद्रमा का योग बनती है। यह संयोग शनि के मकर राशि में होने से और चंद्र का गोचर क्रम में शनि के अधिपत्य वाली मकर राशि में होने से शश योग का संयोग बन रहा है। इस दिन रात्रि के चारों प्रहर में शिव पूजा करना चाहिए।


शिवरात्रि है सिद्धि रात्रि......


21 फरवरी को विभिन्न अनुष्ठानों के बीच मनेगा पर्व


शश योग कई जातकों की कुंडली में भी होता है। इस योग वाले जातकों को शिवरात्रि पर शिव की विशेष उपासना का श्रेष्ठ फल प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है। यह योग हंस योग, मालव्य व रूचक योग की बातें उतना ही विशेष होता है। साधना की सिद्धि के लिए दीपावली के बाद महाशिवरात्रि को सिद्धी रात्रि माना गया है....


'प्रिंस गुप्ता'


चार फर्जी शिक्षकों को किया बर्खास्त

कुशीनगर। दूसरों के नाम पर फर्जी कागजात के आधार पर प्राथमिक शिक्षक के रूप में नौकरी कर रहे चार लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। इन चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में पडरौना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। बर्खास्त किए गए प्राथमिक शिक्षकों में एक महिला भी शामिल है।  
इन चारों को बी एड की डिग्री के आधार पर अबसे दस वर्ष पहले भर्ती किया गया था और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न विद्यालयों में तैनात कर दिया गया था।इन चारों को एक -एक पदोन्नति भी मिल चुकी थी ।
बर्खास्तगी के प्राथमिक शिक्षकों में से चंद्रभूषण त्रिपाठी मोतीचक विकासखंड के सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात थे,तो वीरेंद्र कुमार  नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के विजयपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्य थे। संजय कुमार मोतीचक विकासखंड के मधलिया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे। जबकि श्रीमती पूनम पांडे कप्तानगंज विकासखंड के लखिमा प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात थीं। इन चारों ने दूसरे लोगों के नाम पर जालसाज़ी के जरिये ये नौकरियां हथियाई थीं, जिसका पता सुराग लगाने के बाद संबंधित नाम वाले वास्तविक लोगों ने शिकायत की थी। इन्ही शिकायतों के आधार पर हुई जांच-पड़ताल के बाद चारों को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी ।निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी किसी ने न तो स्वयं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा और न ही किसी ने पत्राचार के माध्यम से ही जवाब देने की जहमत उठाई ।अंततः आज इन चारों को बर्खास्त कर दिय गया है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...