गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

नौकरी में आरक्षण देने के लिए इंकार

सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए सरकार को आदेश देने से इनकार कर दिया है।


नई दिल्ली (एजेंसी)। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पाना मौलिक अधिकार नहीं है। लिहाजा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार बाध्य नहीं है। यह पूरी तरह से सरकार की इच्छा पर निर्भर है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ घमासान तेज हो गया है। फैसले के खिलाफ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए सरकार को आदेश देने से इनकार कर दिया है।


प्रमोशन में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं-SC
जस्टिस नागेश्वर राव और हेमंत गुप्ता की बेंच ने कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं हैं। लिहाजा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार बाध्य नहीं है। यह पूरी तरह से सरकार की इच्छा पर निर्भर है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी साफ किया कि सरकारी नौकरियों में नियुक्ति में आरक्षण भी मौलिक अधिकार नहीं हैं। लिहाजा सरकार को मौलिक अधिकारों की तरह आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।
फैसले के खिलाफ भीम आर्मी ने दाखिल की पुनर्विचार याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 16 के प्रावधान राज्य सरकारों को सक्षम बनाते हैं और यह राज्य सरकारों के विवेक पर निर्भर करता है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण पर फैसले के खिलाफ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और शाहीन बाग के अब्बास नकवी ने पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की है।


BJP-RSS के DNA को आरक्षण चुभता है-राहुल गांधी 
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मसले पर मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस के डीएनए को आरक्षण चुभता है। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है। वे किसी न किसी तरीके से रिजर्वेशन को संविधान से निकालना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले उन्होंने रविदास मंदिर तोड़ा, क्योंकि जो एससी-एसटी समुदाय के लोग हैं, उनको ये आगे नहीं बढऩे देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि यहां मुद्दा यह है कि आरएसएस और बीजेपी दलितों, जनजातियों व ओबीसी के आरक्षण के विचार के साथ नहीं जी सकते हैं। यह उनको परेशान करता है और उन्होंने इसे मिटाने की कोशिश की है। 


सुप्रीम काेर्ट के फैसले से कतई सहमत नहीं है बसपा-मायावती 
भाजपा सरकार आरक्षण काे कर रही कमजाेर-अखिलेश यादव
..ताे सड़क से लेकर संसद तक करेंगे संग्राम-तेजस्वी


मानक विरूद्ध स्कूली वाहनों पर कार्रवाई

एआरटीओ विनित मिश्रा ने मानकों की अवहेलना कर नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूली वहानों के खिलाफ की कार्रवाई


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी विनित मिश्रा के द्वारा आज खतौली पहुंचकर स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ा तथा ऐसे वाहन जो मानकों की अवहेलना कर नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की एआरटीओ विनित मिश्रा के द्वारा आज चलाए गए चैकिंग अभियान में लाल दयाल पब्लिक स्कूल खतौली के 9 वाहनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए स्कूल कैम्पस में ही उक्त वहानों के चालान किए।


विदित हो कि एआरटीओ विनित मिश्रा ने यह पहले ही सभी स्कूलों के प्रबंधको को अवगत कराया था कि सभी स्कूल प्रबंधक अपने स्कूली वाहनों की फिटनेस व रेगुलर चेकिंग करा लें तथा सभी मानक पूरा करके रखे। लेकिन कुछ स्कूल प्रबंधको के द्वारा एआरटीओ के आदेश ना मानकर अपनी मन मानी कर रहें थे। इसी को लेकर आज एआरटीओ मिश्रा के द्वारा खतौली क्षेत्र में सख्त अभियान चलाया गया ओर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई तथा स्कूली वहानों के लिए निर्धारित मानक का उल्लंघन कर बिना फिटनेस, बिना परमिट, पंजीयन, परमिट ना होने पर भी बड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी तथा कहा कि अपने स्कूली वहानों के पूरे मानक पूरा करले। एआरटीओ विनित मिश्रा की इस कार्यवाही से सभी स्कूल प्रबंधको में अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया।


दिल्ली की जनता बिकाऊ 'संपादकीय'

मधुकर कहिन


दिल्ली का चुनाव हारने पर दिल्ली की जनता को बिकाऊ कहने वाले जान लें ..
भारतीय नेताओं से ज्यादा भ्रष्ट और बिकाऊ वैसे भी कोई नहीं पूरे विश्व में


जब से भाजपा दिल्ली में चुनाव हारी है , तब से भाजपा आईटी सेल के कुछ उद्दंड लोग झेंप मिटाने हेतु ,सोशल मीडिया पर बार बार यही चिपकाने में बिज़ी हैं की - दिल्ली की जनता बिक गई ! मुफ्त बिजली और पानी की कीमतों पर दिल्ली की जनता ने केजरीवाल जैसे निकृष्ट आदमी को पूर्व मुख्यमंत्री बना दिया।


महज़ अपनी हार की झेंप मिटाने के लिए , नेतागिरी करने वाली इस घटिया जमात का चरित्र देखिए आप !! इस जमात को वैसे भी वोटर की कभी चिंता तो रही नहीं .... बस एक आंखों की शर्म बाकी थी । वो भी चंद संभ्रांत नेताओं में हुआ करती थी । जो कम से कम वोटर को इस तरह से मूँह पर गाली नहीं देते थे । आज धर्म और जातिवाद की दलाली करने वाले नेताओं की हार क्या हुई ? यह लोग उसी वोटर को खुल कर बिकाऊ बोल कर गाली देने लगे हैं । वाह भाई ! वैसे तो नेता को गाली देते हुए सबने सबको सुना है। लेकिन नेता वोटर को गाली देता है इसका मतलब यह हुआ कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था को खेल समझ रहा है। आप चुनाव पद्दति से चुन कर आते हैं, और वोट करने वाले को गाली दे रहे हैं। इसका मतलब यह है कि आप तानाशाह है, और आपको लोगों की अंतरात्मा की आवाज़ से कोई लेना देना नहीं है।


वोटर को गाली देने वाले नेता यह कान खोल कर समझ लें कि यदि वोटर को बिकाऊ कहते हो तो , भारतीय नेताओं जैसी विश्व विख्यात बिकाऊ जमात शायद ही कोई पूरी दुनिया में और कोई होगी । ऐसा सैकड़ों भ्रष्टाचार से जुड़े सर्वे


पहले कई बार कह चुके हैं। पहले अपने गिरेबान में झांके उसके बाद आम आदमी को इस तरह से गाली दे। यह चुनाव आपको यह सिखा कर गया है कि यह वक्त दरअसल आत्म विवेचना का है। और अपने आप में सुधार लाने का है। यह चुनाव आपको यह भी सिखा कर गया है कि इस देश में नफरत और जातिवाद के दम पर लंबे समय तक राज नहीं किया जा सकता। जाती वाद से ज्यादा प्राथमिकता आज भी रोटी, रोज़गार और मकान की है। जहां तक नेतागिरी करने के लाइसेंस की बात है, तो वहां पर सिर्फ अब इंसान, इंसान, इंसान और इंसान ही चलेगा । जातिवाद की आग में घटिया जज़्बातों के कबाब सेक कर अब नेतागिरी का पेट इस देश में नहीं भर पायेगा। उल्टा अपच हो जाएगी।


किसी भी तरह का 'चालाक जीव' अब इस देश की जनता की आंखों में जातिवाद की धूल नहीं झोंक सकता। भाजपा को चाहिए कि अपने आईटी सेल को यह समझाएं की - इस तरह से लिखकर और आम जनता को गाली देकर वह लाखों वोटरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। साथ ही साथ यह भी दिखा रहे हैं कि वह खुद आखिर किस हद तक गिर सकते हैं। तुरंत यह सब बंद कर दें , नहीं तो इसका असर बाकी राज्यों में व्याप्त छोटे-मोटे चुनाव में भी सटीक तरीके से दिखाई देने लगेगा । और वह दिन और पास आ जायेगा जब इन्हें अपनी झेंप मिटाने के लिए पूरे देश को एन्टी नेशनल या फिर देश द्रोही करार देना पड़ेगा।


नरेश राघानी


बेटी को विदा कर जेल, पैरोल खत्म

 पुत्री की विदाई के बाद 14 को कपिल, 15 को उदयभान जायेंगे जेल
प्रयागराज। मेजा की विधायक नीलम करवरिया और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पुत्री का विवाह बुधवार को उनके आवास कल्याणी देवी के एक गेस्ट हाउस में सकुशल संपन्न हो गया। विवाह समारोह में कई दिग्गज राजनेता और मंत्री शामिल हुए थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उदयभान की पुत्री को गिफ्ट देकर आशीर्वाद दिया। वहीं उनके साथ वैâबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उदयभान और कपिलमुनि करवरिया को पैरोल मिली थी जिसमें अब दोनों की पैरोल सीमा समाप्त होने जा रही है। 14 फरवरी को कपिल मुनि करवरिया १२ बजे के लगभग नैनी सेंट्रल जेल पहुंच जायेंगे। वहीं १५ फरवरी को उदयभान करवरिया भी नैनी सेंट्रल जेल 12 बजे के अंदर भेज दिये जायेंगे। उक्त जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा अधिवक्ता देवेंद्रनाथ मिश्र ने दी है।


बृजेश केसरवानी


गैस टरबाइन-संचालित जेट सूट की उड़ान

भारती साहू


लंदन। क्या आपने कभी उड़ते हुए ऑफिस जाने का सोचा है बिना किसी ट्रैफिक की समस्या या फिर पार्किंग की समस्या के… केवल यात्रा का मजा लेते हुए दरअसल, हम एक रीयललाइफ आयरन मैन की बात कर रहे हैं, जिसने गैस-टरबाइन-संचालित जेट सूट पहनकर उड़ान का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। इस जेट सूट का निर्माण सैम रोजर्स  ने किया है। जेट सूट बनाने का विचार केवल लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें खुश करना नहीं है, बल्कि इसका निर्माण इसलिए किया जा रहा है, ताकि आने वाले वक्त में मनुष्य आसानी से उड़ सके और एक स्थान से दूसरे स्थान जा सके।


सैम रोजर्स ने उस जेट सूट को फिर से डिजाइन किया है, जिसने मानव वैमानिकी नवाचार के क्षेत्र में गति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है सैम के अनुसार, “आपके शरीर पर स्पूलिंग करने वाले पांच टर्बोजेट इंजन, एक बहुत ही अलग अनुभव कराते हैं”। ब्रिटेन स्थित लॉबोरो विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सैम, वर्तमान में ग्रेविटी इंडस्ट्रीज में एडिटिव डिज़ाइन लीड और जेट सूट पायलट हैं। इसकी स्थापना ब्रिटिश आविष्कारक और उद्यमी रिचर्ड ब्राउनिंग ने 2017 में की थी। रोजर्स ने डसॉल्ट सिस्टम्स के 3-डी एक्सपेरिएंस वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम पेटेंट और लंबित तकनीक के एक सूट के साथ अद्वितीय मानव उड़ान को सक्षम बनाना चाहते हैं।” जेट सूट पहनने वाले उत्साही लोगों के साथ एक नदी पर एक फ्लाइंग रेस की स्थापना करने वाले रोजर्स ने कहा, “एक मार्वल सुपरहीरो की तरह, जेट सूट पहनना और उड़ना, बहुत से लोगों की इच्छा है


रोजर्स ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि लोग अपनी आंखों से खुद को उड़ता हुआ देखें, जो आपको यह सवाल करने पर मजबूर कर देगा कि मनुष्य अपनी रचनात्मकता से और क्या-क्या प्राप्त कर सकता है” पांच-टर्बोजेट इंजन जेट सूट को पूरी तरह से एल्यूमीनियम, स्टील और नायलॉन से बनाया गया है. इस जेट सूट की कीमत 4,40,000 डॉलर (लगभग 3,14,48,340 रुपये) है और कंपनी अब तक ऐसे 10 सूट बेच चुकी है। रोजर्स ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि इस जेट सूट को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराया जाए और इसकी कीमत कम करने की दिशा में काम किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका इस्तेमाल  कर सकें।


आरजेडी की नई कार्यकारिणी से मचा बवाल

अनुराग ठाकुर


पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुलाई गई आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के पहले जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट सार्वजनिक तौर पर आरजेडी ने जारी नहीं की थी और आज की बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं को फोन करके बुलाया गया था अब प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट में शामिल पुराने नेता। जगह नहीं पाने के बाद भड़के हुए हैं राबड़ी आवास के बाहर जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है।


राजद के प्रदेश पदाधिकारियों के बैठक के बीच राबड़ी देवी के आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का हंगामा नए लिस्ट में पुराने पदाधिकारियों को जगह नहीं मिलने पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा करने वालों ने प्रदेश अध्यक्ष और तेजस्वी के ऊपर लगा रहे गंभीर आरोप लगाया। कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं को बैठक में नहीं बुलाया गया है। जिसकी वजह से यह लोग नाराज हो के गेट पर ही हंगामा कर रहे हैं। दूसरे जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे तेजस्वी जी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। दूसरे दल से आए लोगों के चलते हमें बाहर किया जा रहा है। नेताओं का कहना है कि बीजेपी-आरएसएस और जेडीयू के लोग पार्टी पर कब्जा करते जा रहे हैं, जो हम लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।


हालांकि इससे पहले ही आरजेडी की बैठक विवादों में आ गयी थी। आरजेडी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बिना प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी किए हुए सीधे उनको बैठक में बुलाया गया। सभी प्रदेश पदाधिकारियों को पार्टी दफ्तर से पर्सनल कॉल करते उनकों नियुक्त किए जाने की बात बताई गई है और आज होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया । पार्टी के पदाधिकारी बनने वाले नेताओं को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें प्रदेश पदाधिकारी बनाया गया है। उन्हें भी पार्टी ऑफिस से कॉल आने  के बाद इस बात की जानकारी मिली। 



सगे भाई ने गले पर किया वार, गंभीर

अयोध्या। रौनाही थाना के बड़ा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर सगे भाई ने दो भाईयों पर हंसिया से हमला बोलकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एक का गला कटा वहीं दूसरे की दाएं हाथ की उंगलियां कट गईं। दोनों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। शिव चरन मौर्य की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊं रेफर कर दिया गया है।


बड़ा गांव निवासी 34 वर्षीय राम नरेश का भाईयों से संपत्ति को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है जबकि राम नरेश बंटवारे के बाद अलग रहता है। बुधवार की शाम विवाद होने पर सत्तीचौरा चौकी से पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत कराया था और गुरूवार को सुलह कराने के लिए दोनों को चौकी बुलवाया था। गुरूवार सुबह शिव चरन के गले पर राम नरेश ने हंसिया चला दिया जिससे गर्दन पर गंभीर घाव हो गया। छोटा भाई राम चरन जब बचाने दौड़ा तो उस पर भी हंसिया चला दी, जिससे दाएं हाथ की उंगलियों पर गहरा जख्म हो गया है।


शिमला लाई जा रही 40 लाख की चरस

चंपावत। चंपावत की बनबसा पुलिस एवं एसएसबी की टीम ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो नेपाली महिलाओं को 3 किलो 960 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़ी गई महिलाओं ने स्वीकार किया है कि वे इस चरस को नेपाल से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पहुंचाने का प्रयास कर रही थीं। 
चंपावत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान पुलिस व एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है। चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्वागत गेट के पास थाना बनबसा, चौकी शारदा बैराज एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 2 नेपाली महिलाओं के कब्जे से कुल 3 किलो 960 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय माया देवी पत्नी स्व. रमेश रोका कब्जे से 1 किलो 960 ग्राम चरस एवं 40 वर्षीय लक्ष्मी रूका पत्नी मैते के कब्जे से 2 किलो चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिलाएं नेपाल के ग्राम रुकुम, वार्ड न0-08, जिला रूकुम की रहने वाली हैं। 
बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,96000 रुपये है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह चरस अपने गॉव रुकुम नेपाल से शिमला ले जा रही थी। जिसके लिए उन्हे दस हजार रूपये गॉव के ही एक व्यक्ति द्वारा दिये गये थे।


चावला के प्रत्यपर्ण से खुलेंगे कई राज़

नई दिल्ली। कई पूर्व भारतीय क्रिकेट सितारे सट्टेबाज संजीव चावला के भारत प्रत्यर्पण से मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिल्ली पुलिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान दिवंगत हैंसी क्रोनिया से जुड़े मैच फिक्सिंग मामले के कथित मास्टरमाइंड को गुरुवार को लंदन से भारत लेकर आई है।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने आरोप पत्र के हवाले से कहा कि मैच फिक्सिंग मामले में अभी तक फरार चल रहा ब्रिटिश नागरिक चावला भारतीय खिलाड़ियों सहित कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ जुड़ा हुआ था। क्राइम ब्रांच द्वारा संजीव चावला पर तैयार डोजियर से पता चलता है कि उसके लंदन स्थित 4मोंक विले एवेन्यू बंगले में कई भारतीय क्रिकेर्ट्स का आना-जाना लगा रहता था। इतना ही नहीं, पुलिस द्वारा बरामद चावला की फोन सूची से वर्ष 2000 के जनवरी से मार्च के बीच कॉल डेटा रिकॉर्डस (सीडीआर) में उन क्रिकेर्ट्स के फोन नंबर पाए गए हैं।


भारत में वर्ष 2000 में खेली गई भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज के मैचों को फिक्स करने का खुलासा हुआ है। यह 2000 में फरवरी से मार्च के बीच की घटना है जब भारत में भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान मैच फिक्स करने की साजिश का खुलासा हुआ था। दिल्ली पुलिस के एक पूर्व आयुक्त ने आईएएनएस से कहा, “चावला के लंदन भाग जाने के बाद उससे पूछताछ नहीं की जा सकी। बाद में तत्कालीन भारतीय क्रिकेटरों को वैश्विक सट्टेबाजों से जोड़ने वाले सीडीआर की भी जांच नहीं हो पाई थी।” क्राइम ब्रांच ने स्कॉटलैंड यार्ड से भी दस्तावेज इकट्ठा किए हैं। स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने चावला को वर्ष 2001 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों से जुड़े एक और सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों की संलिप्तता वाले सट्टेबाजी के एक अन्य मामले में चावला को गिरफ्तार करने वाली स्कॉटलैंड यार्ड से भी दस्तावेज लिए हैं।


इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस लुईस ने आरोप लगाया था कि चावला ने इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एलेक स्टीवर्ट को मैचों में खराब प्रदर्शन करने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी। इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने लुईस के बयान के आधार पर चावला और एक प्रमुख भारतीय प्रमोटर से पूछताछ की थी।


जांच के दौरान यह भी पता चला कि भारत, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी चावला के संपर्क में थे और इनमें से अधिकतर खिलाड़ी बुकी के 230 कमर्शियल रोड लंदन ईआई 2एनबी स्थित रेस्तरां ईस्ट इज ईस्ट गए थे। दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय राज शर्मा ने दुबई स्थित सट्टे के सिंडिकेट्स के साथ चावला के संबंधों के बारे में कहा कि दिल्ली पुलिस को शुरुआत में अंडरवल्र्ड के एक सदस्य द्वारा उपयोग किए गए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक नंबर का पता चला था। चावला के अंडरवल्र्ड के साथ संबंधों की जांच हालांकि पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान होगी। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र के अनुसार, सट्टेबाज संजीव चावला के सहयोगियों में से एक कृष्ण कुमार (टी-सीरीज म्यूजिक ग्रुप के) का फोन नंबर सीधे तौर पर वर्ष 2000 की शुरुआत में दुबई से संचालित अंडरवल्र्ड संगठन के एक कथित सदस्य शाहीन हैथले के फोन नंबर से जुड़ा था।


दुनिया भर की क्रिकेट बिरादरी को हिला देने वाले मैच फिक्सिंग मामले के दौरान दिल्ली पुलिस प्रमुख पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा ने कहा, “मैच फिक्सिंग मामले के मास्टरमाइंड चावला से पूछताछ के बाद क्या सामने आता है, इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है। उसने कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मैचों के परिणामों को बदलने के लिए कई क्रिकेटरों को भारी मात्रा में भुगतान किया था। उससे पूछताछ के बाद पूर्व के अन्य घोटाले भी उजागर होंगे।”


दिल्ली मेट्रो रेल फिर बनी लवर प्वाइंट

रवि चौहान


नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरी दुनिया में जोरो शोरो से वेलेंटाइन डे मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में एक जोड़े की वी़डियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को किस करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल मेट्रो से यात्रा कर रहा है। प्रेमिका के स्टेशन पर उतरने से पहले मेट्रो के अंदर रोमांस करना शुरू कर देता है। वीडियो में लड़का-लड़की दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं। मेट्रो में सफर कर रहे इस कपल को किसी की भी परवाह नहीं है।


फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो किस मेट्रो स्टेशन का है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मेट्रो के अंदर की कुछ इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है। अब तक देश की कई मेट्रो से इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं। वहीं दो महीने पहले भी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें करते हुए एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक कपल चलती मेट्रो में सभी यात्रियों के बीच किस करते हुए नजर आए थे। जिसका मेट्रो में सफर कर रहे एक यात्री मे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।


लखनऊ न्यायालय परिसर में बम धमाका

लखनऊ (एजेंसी)। कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर दो वकीलों के बीच आपसी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि एक ने देसी बम से हमला कर दिया। अचानक हुए बम धमाके से पूरा परिसर गूंज उठा और कोर्ट में सनसनी फैल गई। हमले में कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ वकील घायल हुए हैं। यह घटना लखनऊ के वजीरगंज की है। सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि मामला दो वकीलों की बीच शुरू हुआ, जिसके बाद एक ने देसी बम से दूसरे पर हमला कर दिया। जिस वकील पर हमला किया गया, उनका नाम संजीव लोधी बताया जा रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तीन जिंदा बम भी मिले हैं। घटना के बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। हमले के बाद से ही वकीलों में आक्रोश है। वकील संजीव लोधी ने परिसर में वकीलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है और अपनी सुरक्षा की मांग की है।


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...