शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को दबोचा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ के मुकदमा अपराध संख्या 25/2020 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश


हापुड़। गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त लुफ्तअली उर्फ लुकमान पुत्र हिसामुद्दीन निवासी चंदपुरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर को गुलावठी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त लुफ्तअली उर्फ लुकमान पुत्र हिसामुद्दीन निवासी चंदपुरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर ने अपने तीन साथियों प्रमोद उर्फ ट्विंकल व जगत तथा मोनू के साथ मिल कर डंपर लूट को अंजाम दिया था और थाना बाबूगढ़ की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चारों अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी तीन अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध है यह अभियुक्त जमानत पर रिहा होकर अन्यत्र प्रदेश भागने की फिराक में था जिससे उसकी गिरफ्तारी ना हो सके। परंतु थाना बाबूगढ़ की क्राइम टीम द्वारा अभियुक्त को गुलावठी बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।


पतित-पावन 'उपन्यास'

पतित-पावन     'उपन्यास' 
गतांक से...
 जया क्रोधित होकर बोली- मेरे माता-पिता हर रोज मुझसे कहते रहे हैं कि कल्पना तुम्हारी सहेली बनने योग्य नहीं है। प्रतिदिन मना करते थे कि उससे मिलना-झुलना तुम्हारा ठीक नहीं है। लेकिन मैंने कभी नहीं मानी कि कल्पना जैसी दिखती है वैसी है। सोचती थी कल्पना महान लड़कियों में से है जो ढूंढने से भी नहीं मिलते। इस सारे गांव में एक भी लड़की से मैंने तुम्हारी तुलना नहीं की। लेकिन अफसोस मेरे माता-पिता के अनुभव ठीक थे। उनकी बात बिल्कुल सही थी। तुम्हें तो अपनी जात दिखानी ही थी। मेरे पिताजी कहा करते थे कि जब भी हमारे यहां कोई कार्यक्रम होता है। तुम कल्पना को बुला लेती हो और तुम्हें उसे मित्र कहते लज्जा भी नहीं आती है। जबकि वह तुम्हारे किसी भी प्रकार से योग्य नहीं है। मैं सुंदर-संसाधनों से युक्त रहती हूं और तुम प्रत्येक प्रकार से अभावग्रस्त जीवन जीती हो। तुम मुझसे दूर रहना चाहती हो, तो फिर मुझे क्यों एतराज होगा? तुम चाहती हो कि हम दोनों अलग रहे। तो ठीक है। 
कल्पना ने न लरजती आवाज में कहा- मैं भी यही सोचती थी कम से कम तुमने अपनी परीक्षा तो पास की। तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया। तुम्हारे और मेरे विचार कितने मिलते हैं।
( कल्पना कुछ समय तो खेत में काम करती रही परंतु आज उसके कदम डगमगा गए थे वह लड़खड़ाते हुए कदमों से घर आ गई और एक कमरे में चारपाई लेकर लेट गई। पता नहीं क्यों उसकी आत्मीयता उसे टीस कर रही थी। रह-रहकर उसकी आंखों में आंसू आ रहे थे। कल्पना सोच रही थी कि बिल्कुल भी ठीक नहीं हुआ है। लेकिन इसके विपरीत कल्पना यह भी समझ रही थी। जया के वास्तविक स्वरूप में अभिमान पनपने लगा है। जिसके ताप से जया का विवेक स्थिर हो गया था। अकस्मात ही जया को तेज ज्वर हो गया। जया को खेत में ततैंया ने काट लिया था। जिसके विष से उसको बहुत तेज ज्वर हो गया था। रोती-चिल्लाती  जया को खेत से लाते-लाते, ज्वार बहुत अधिक तेज हो गया था। कई लोग उसकी आव-भगत में लगे हुए थे। कई वैद उपचार में लगे थे। कई प्रकार की दवाइयां उस पर व्यर्थ साबित हो रही थी। गांव के पुराने वैद्य ने भरकस प्रयास किया। किंतु जया को कोई आराम नहीं हो रहा था। ज्वार का साम्राज्य तो स्थापित था। जया का शरीर किसी अंगार की भांति दहक रहा था। कई मुल्ला-मौलवी भी अपना इलम दिखा चुके थे। किंतु जया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। वह पूरा दिन मूर्छित ही पड़ी रही। 3 दिन हो चले थे किंतु जया की तबीयत में जरा भी सुधार नहीं था। 
अपरिचित कल्पना ने अपने घर के आंगन में लगी नीम बेल देखी सोचा शायद किसी ने इसे पानी नहीं दिया। किंतु जब कल्पना ने देखा की बेल जड़ से सूख रही है। तब उसने अपने पिता से कहा जय की तबीयत ठीक है या कुछ गड़बड़ है?
रतिराम ने कहा- ठीक नहीं है कल्पना ने इतना ही सुना वह वापस अपने कक्ष में आकर मुंह ढक कर रोने लगी। अज्ञात दुख से वह पीड़ित थी। अकारण ही मन मस्तिष्क पर इतना बोझ हो गया था। कल्पना कुछ समय के बाद बेसुध हो गई। क्योंकि कल्पना के आत्मसम्मान को अत्यधिक ठेस पहुंचाई थी। परंतु कल्पना में विचित्र व्याधा थी। एक अज्ञात स्नेह और उसी में एक सहानुभूति उमड़ रही थी। वही उपकारी मित्र भी शह कर रह जाए, इस प्रकार का उपकार उसके भीतर उमड़ रहा था। गहरी सोच में डूबी कल्पना चारपाई से उठकर खेत की ओर चल दी। 
कल्पना ने पूछा- बापू जया की तबीयत अच्छी नहीं हुई है। क्या हुआ है उसे?
 रतिराम ने आश्चर्य से कहा- नहीं अभी नहीं। पर तू यहां क्यों आई है तूने तो यहां ना आने की कसम खाई है और कई दिन से बंद भी कर रखा था। तुझे नसीहत नहीं होना पड़ा अपने प्रण को तोड़कर तू यहां आई। क्या सोचकर आई क्या मतलब है?
 कल्पना ने अधीरता से कहा- बापू जया के प्रति प्रणय भाव अभी भी मेरे हृदय में है। हम दोनों एक दूसरे से रुष्ट हो गए हैं तो क्या हुआ, हमारी मित्रता तो हमारे हृदय में व्याप्त है। और स्त्री का ममत्व सदैव उसके साथ रहता है और वह समय-समय पर आकृष्ट भी होता रहता है। मैं भी जानती हूं कि मैं अपने सामर्थ्य के अनुरूप नहीं हूं। मगर मैं अपनी कामना और संवेदना को क्रिया विहीन तो नहीं कर सकती हूं। मैं जानना चाहती हूं जया पर क्या बिपता है, उस पर कैसा प्रकोप है?
 रतिराम में भावुकता से कहा- वह बुखार में अंगार होकर तप रही है। उसे होश भी नहीं है ना खाती है ना पीती है। बस बिस्तर पर एक लाश की तरह पड़ी रहती है। अब उसकी संवेदना भी कम हो रही है।अलाप तो मेरे हृदय में भी उमड़ा था लेकिन गरीब और मजदूर होने के कारण मैं उसकी खबर भी नहीं ला सका। रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। सभी लोग जया का पता लेने आ रहे हैं। मैं भी कठोर नहीं हूं लेकिन विवश तो हूं। बेमेल संबंध ही सही ,उसने हम पर कई एहसान भी किए है। पर हम तो उसे धन्यवाद भी नहीं दे सके। घर जाते समय यह गुड ले जाना भगवान ने चाहा जया को शाम तक जरूर आराम पड़ जाएगा।


 


कृतः- चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


भू-माफियाओं के खिलाफ डीएम की सख्ती

राकेश चौहान 
गौतमबुद्धनगर। जनपद के भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को चिन्हित भूमाफियाओं एवं टॉप टेन भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एंटी भू माफिया की बैठक में अध्यक्षता करते हुए वर्तमान तक भू माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में गहन समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान तक 98 भूमाफियों की सूची तैयार की गयी है, समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लें की उनके क्षेत्र में अब भू-माफिया शेष नही है और यदि किसी भी क्षेत्र मंे भूमाफिया है तो उसका नाम सूची में दर्ज कराते हुये तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये तत्काल अपनी रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के द्वारा भू-माफियाओं के सम्बन्ध की गयी कार्यवाही से असंतोष प्रकट करते हुये एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी के उपस्थित न होने पर नोडल अधिकारी के द्वारा संतोष जनक जबाव न देने पर उनके विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा ऐसे लोंगो पर भी अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जायें जिनके द्वारा डूब क्षेत्र में आवासीय कालोनी बताकर भोली भाॅली जनता को प्लाॅट विक्रय किये जा रहे है। ऐसे भू-स्वामियों को चिन्हित करते हुये उनकी रिपोर्ट सम्बन्धित प्राधिकरण को उपलब्ध करायी जायें, ताकि उनके विरूद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही कि जा सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में तीनों प्राधिकरणों को शासकीय पत्र लिखा जायें और प्राधिकरण से इस सम्बन्ध में जवाब प्राप्त करते शासन को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायें। इस बैठक में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि एंटी भू-माफिया पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द कराकर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, दादरी राजीव राॅय, जेवर गुंजा सिंह, एसीपी क्राइम नितिन सिंह एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


प्रधानाध्यापक की ज्यादती पर फूटा गुस्सा

सरताज खान


गाजियाबाद। लोनी तहसील के गढ़ी कटैया गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्र व छात्राओं ने मारपीट ,गाली गलौच व अश्लील हरकत जैसे गम्भीर आरोप लगाए है। पीड़ित छात्र छात्राओं में गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनो छात्र छात्राएं तहसील लोनी पहुंच गये। जहाँ उन्होंने एसडीएम से मिलने की इच्छा जाहिर की। जैसे ही मीडिया में मामला पहुंचा तो जनपद तक प्रशासन में हड़कम्प मच गया तथा आनन फानन में जिला बेसिक अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की और रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी 52 वर्षीय प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच शुरू की।


हालांकि मामले में हैरतअंगेज मोड़ तब आया जब प्रधानाध्यापक के बचाव में भी स्कूली छात्राओं ने पीड़ित बच्चों पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाना शुरू कर दिया। पीड़ित बच्चों व उनके परिजनों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक बहुत ही प्रभावशाली है और उनकी जान पहिचान के बहुत लोग क्षेत्र में रहते है। जिनके साथ मिलकर स्कूल प्रबंधन नाटकीय अंदाज में प्रधानाध्यापक को बचाने के लिये बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। वही आरोपी प्रधानाध्यापक ने उनके ऊपर बच्चों द्वारा लगाए गए आरोपो को खारिज कर दिया।


दरअसल ,गुरुवार सुबह कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक छात्र की प्रधानाध्यापक ने पिटाई कर दी। आरोप है कि कई दिनों से प्रताड़ित बच्चों के सब्र का बांध उसी समय फुट गया और एकमत होकर दर्जनो छात्र छात्राएं नजदीक तहसील में जा पहुंचे और एसडीएम से मिलने के लिये उनके आने का इंतजार करने लगे। जिनमे से करीब आधा दर्जन छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। वही छात्रों का आरोप है कि उन्होंने कई बार छात्राओं के साथ किये गए व्यवहार का विरोध किया तो उन्हें नाम काटने की धमकी देंकर मारपीट की जाती थी। वही बच्चों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक कई सालों से ऐसी हरकत कर रहे है। जिनके बारे में अध्यापिकाओं को भी जानकारी है और उन्होंने भी अध्यापिकाओं से शिकायत की थी। जिन्होंने बच्चों को खुद आवाज उठाने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया।


प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवाश ने गम्भीरता दिखाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी लोनी से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और लैंगिक उत्पीड़न परिवाद समिति को 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये तथा जांच होने तक आरोपी प्रधानाध्यापक को बीआरसी लोनी से संबंद्ध किया गया है।


सुरक्षा को लेकर एसएसपी का ऑपरेशन नकेल

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद में आमजन/ महिलाओं/ बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था  को दृष्टिगत रखते हुए आॅपरेशन नकेल के तहत जनपद में चलने वाले सभी विक्रम ऑटो /टेंपो पर नंबरिंग शुरू की जा रही है , सभी विक्रम ऑटो /टेंपो को एक यूनिक आईडी /नंबर दिया जाएगा ताकि उस विक्रम ऑटो / टेंपो में  किसी भी अपराध की घटना होने पर  आसानी से उसकी पहचान की जा सकें ।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा - विक्रम/ऑटो/टेंपो पर 4 जगह"4 डिजिट का यूनिक सुरक्षा नंबर" लिखा जाएगा-इनमें कोई अपराध/छेड़खानी/ सामान खोता है तो आसानी से पहचान कर  शीघ्र कार्यवाही होगी। इस अभियान से जनपद में न केवल अपराधियों पर लगाम लगेगी  बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा । एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलने वाले एक से अधिक विक्रम ऑटो/ टेंपो भी पकड़ में आएंगे।


एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी /यातायात कर्मियों को सभी विक्रम ऑटो / टेंपो पर यूनिक आईडी नंबर  लिखने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।


एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी कर दी है। फिक्स्ड डिपॉजिट (दो करोड़ रुपए से कम) पर एसबीआई ने घोषणा की है। एसबीआई ने इसमें 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। इसके साथ ही एकमुश्त एफडी (बल्क टर्म डिपॉजिट यानी दो करोड़ रुपए से ज्यादा) पर मिलने वाले ब्याज में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू होगी। आपको बता दें कि बैंक हर अवधि की एफडी पर अलग ब्याज दर देते हैं। निवेश के लक्ष्य को देखकर सही अवधि और ज्यादा ब्याज दर चुनें जा सकते है।


आधी रात में फेंकता है घर में कंडोम

शख्स महिला के घर आधी रात फेंकता है कंडोम…फिर जोर से खटखटाता है दरवाजा…अब पुलिस दे रही पहरा


नीलमणि पाल


बेंगलुरु। बेंगलुरू में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक महिला के घर में आधी रात को कंडोम के पैकेट फेंकने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उसने महिला के दरवाजे को आधी रात को खटखटाया।दरअसल, पुत्तेनहाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज  करवाई।शिकायत के मुताबिक शख्स रात दो बजे महिला के घर का दरवाजा जोर से पीटने लगा। शिकायत के मुताबिक पहले शख्स ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने किसी तरह एक खिड़की खोल ली और लाइट जला दी। उसने कई बार लाइट जलाई-बुझाई। इससे महिला दहशत में आ गई। महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो वो खिड़की से कंडोम के पैकेट घर के अंदर फेंक कर भाग गया।


इसके बाद महिला ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया। लेकिन महिला ने सुबह देखा तो हॉल में कंडोम के पैकेट गिरे हुए मिले। महिला को एहसास हुआ कि अज्ञात शख्स ना सिर्फ खिड़की खोलने में कामयाब रहा था बल्कि उसने वहीं से कंडोम पैकेट भी घर के अंदर डाल दिए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर पुलिस आरोपी की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। महिला द्वारा रिपोर्ट में दी गई शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि उसने बार-बार दरवाजा खटखटाया, और ऐसा नहीं किए जाने पर उसने यह बदसलूकी की है। हालांकि महिला रात में नहीं देख सकी थी कि कंडोम के पैकेट वह फेंक गया है, क्योंकि रात में महिला ने दरवाजा नहीं  खोला था। महिला ने यह सब तब देखा जब सुबह वह सोकर उठी। इसके बाद उसने तत्काल पुलिस को यह सूचना दी। पुलिस ने शिकायत लिख ली है  शख्स की तलाश में जुट गई है। हालांकि पुलिस महिला से भी पूछताछ कर रही है और आगे भी पूछताछ कर सकती है।


रैली निकालते समय विजयवर्गीय गिरफ्तार

कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया गया है। इस रैली की शुरुआत कोलकाता के टॉलीगंज फेरी से होने वाली थी। जैसे ही बीजेपी नेताओं ने रैली की शुरुआत की, तभी कोलकाता पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
यही कारण है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक, 'भाजपा नेता पुलिस की अनुमति के बिना कथित रूप से मार्च आयोजित करना चाहते थे जिसके बाद उन्हें पुलिस वैन में हिरासत में लिया गया और स्थान से दूर ले जाया गया। भाजपा बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को दक्षिण कोलकाता में सीएए के समर्थन में 'अभिनंदन यात्रा' के दौरान कोलकाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। विजयवर्गीय मुकुल रॉय के साथ यहां सीएए के समर्थन में निकाले जा रहे रैली में भाग ले रहे थे।


10 जिलों में एक ही कंपनी का बड़ा घोटाला

 प्रतापगढ़। करीब 10 जिलों में एक ही चिंटफंड कंपनी ने लोगों के करीब 300 करोड़ रुपए का चूना लगाकर छूमंतर हो गया। पैसे लेकर भागने वाले मालिक कहां इसका तो पता नहीं है, लेकिन कंपनी के मार्फत यहां एजेंट (अभिकर्ता) के रूप में काम करने वालों के लिए मुसीबत बनी है। अभी हाल ही में एजेंट (अभिकर्ता)  के रिपोर्ट पर प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली ने रियल एस्टेट कारोबारी सहित 37 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इससे लोगों को उम्मीद जागी है कि अब उन्हें पैसे वापस मिलेंगे।


जानिए ऐसे हुए थे ठगी के शिकार


यूपी के प्रतापगढ़ जिले सहित 10 जिलों में  साल 2013 में एनएच हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड के नाम मुंबई, प्रतापगढ़ गौरीजन,  तानपुर, उंचाहार, फतेहपुर में हेडआफिस संचालित था। कंपनी ने कुछ ही दिनों में करोड़ रुपए जमा करा ली। इसके बाद कंपनी ने एक दूसरे के नाम पर मिलता जुलता रजिस्ट्रेशन  एनएचबी हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड इंडिया करा लिया। कंपनी ने लोगों को झांसा दिया कि पांच साल में उनकी रकम दोगुनी हो जाएगी।


ऐसे संचालित था ये धोखाधड़ी का दुकान


इस धोखाधड़ी दुकान का कर्ता-धर्ता रियल एस्टेट कारोबारी हरकेवल सिंह निवासी सजुमा, संगरूर, पंजाब, प्रीतिदर कौर, गुरमीत सिंह, महेंद्र सिंह सहित 12 नामजद रिपोर्ट धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस कंपनी को प्रात्साहित करने वाले डायरेक्टर खलील अहमद, सुनील सिंग, चंद्रशेखर भट्‌टर, मंडल प्रभारी अटल बिहारी मिश्रा (अधिवक्ता), सीईओ बीके सुल्वा चंडीगढ़, संचालक संतोषनारायण सिंह के खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज करेगी।


सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

मैनपुरी। क्षेत्र औछा में बताते चलें जनपद एटा थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम नगला थुली निवासी 50 वर्षीय रामविलास पुत्र राजन सिंह यादव अपनी बेटी की शादी का रिश्ता तय करने के लिए अपने चचेरे भाई कृष्ण कुमार पुत्र भरत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम नगला धना गए थे। बेटी का रिश्ता तय करने के बाद दोनों चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे।थाना औछा क्षेत्र में ग्राम अचलपुर के पास देर रात मैनपुरी से एटा जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों चचेरे भाई रामविलास और कृष्ण कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी आ गई। पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया।


विमान सेवा स्पाइसजेट की अधिकारी नियुक्त

नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने शिल्पा भाटिया को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी नियुक्त किया है। शिल्पा भाटिया की स्पाइसजेट में यह तीसरी पारी होगी। वह इससे पहले कंपनी में मुख्य बिक्री एवं राजस्व अधिकारी रह चुकी थीं। इसके बाद वह स्पाइसजेट छोड़कर इंडिगो से जुड़ी थीं। उन्होंने एक महीने पहले ही इंडिगो से इस्तीफा दिया था। नयी भूमिका में शिल्पा भाटिया सीधे स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह को रिपोर्ट करेंगी। उन पर राजस्व प्रबंधन, बिक्री एवं नेटवर्क नियोजन की जिम्मेदारी होगी। अजय सिंह ने उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी के पुनर्रोद्धार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने विश्वास जताया कि वह नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। कंपनी ने कहा कि शिल्पा भाटिया की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब कंपनी ने कई महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारियाँ और नेटवर्क विस्तार की घोषणाएं की हैं। स्पाइसजेट और इंडिगो के अलावा सहारा एयरलाइंस, एमेडस और जीएमजी एयरलाइंस में काम करने का अनुभव रखने वाली शिल्पा भाटिया ने कहा कि उन्हें दुबारा स्पाइसजेट से जुड़ने की खुशी है जिसके साथ उन्होंने सबसे लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने इसे घर वापसी जैसा बताया।


सीरीज बचाने के लिए जीत ही विकल्प

ऑकलैंड। विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में हार मिली थी। अब दोनों टीमें शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी। भारत के पास सीरीज बचाने के लिए जीत ही विकल्प है जबकि कीवी टीम किसी भी कीमत पर नहीं चाहती होगी कि आखिरी मैच निर्णायक बने। सेडन पार्क में भारत ने 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड इसे हासिल भी कर लिया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी जो विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं अनुभवी रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ नहीं कर पाए थे। टेलर ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें इसमें हेनरी निकोलस, कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का भी अच्छा साथ मिला था। यह लाथम और टेलर की जोड़ी ही थी जिसने मध्य के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत की गिरफ्त से मैच छीन लिया था। इन दोनों बल्लेबाजों ने मार्टिन गुप्टिल और निकोलस द्वारा दी गई बेहतरीन शुरुआत पर पारी बुनी थी। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह चारों एक बार फिर सिरदर्द बन सकते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर पहले मैच से सीख नई रणनीति के साथ उतरेंगे। गेंदबाजी में कुछ बदलाव भी हों तो आश्चर्य नहीं होगा। वहीं भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर, कोहली और लोकेश राहुल फॉर्म में हैं। अय्यर ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगा बताया था कि नंबर-4 बल्लेबाजी करने की काबिलियत उनमें हैं। वहीं राहुल ने नंबर-5 पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की। कोहली हालांकि एक बार फिर अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए थे। वहीं पहले मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई सलामी जोड़ी को मौका दिया था। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर पाए थे। इन दोनों से एक बार फिर टीम को सधी हुई शुरुआत की उम्मीद होगी।की वी गेंदबाजों के सामने भी वही चुनौती है जो भारतीय गेंदबाजों के सामने है, रनों के बहाव को रोकने की। भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग भी सुधारनी होगी क्योंकि रॉस टेलर का कैच छोड़ना उसे महंगा पड़ा था। फील्डिंग कोच आर. श्रीधर स्वीकार कर चुके हैं कि भारतीय टीम इस मामले में स्तरीय नही है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...