शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

जेवर साफ करने वाले शातिर को दबोचा

जेवर साफ करने के बहाने शातिर सोना चोर दबोचे


अमित शर्मा


अम्बाला। पुलिस उपायुक्त  कमलदीप गोयल, हरियाना पुलिस से. के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा एक महिला से ज्वैलरी साफ करने के बहाने सोने की ज्वैलरी लेकर फरार होने के मामले मे एक आरोपी को काबू कर लिया है । पकडे गए आरोपी की पहचान बब्लू शाह पुत्र विपीन शाह वासी मंगल बाजार जिला कटिहार बिहार के रूप मे हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर-15 निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 17 जनवरी को डयूटी पर थे । दोपहर के समय दो लडक़े गली में सोना-चांदी व बर्तन साफ करवाने की आवाज लगा रहे थे । आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने लडक़ों को बुलाया और चांदी का कड़ा साफ करवाया । जिसके बाद आरोपी लडक़ों ने उनसे कहा की आप सोने की ज्वैलरी भी साफ करवा लो । आरोपियों के कहने पर महिला ने दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स साफ करने के लिए दे दिये । जिसके बाद आरोपियों ने एक कटोरी में पानी लिया जिसमें केमिकल व हल्दी डाल कर गर्म करने को कहा । गर्म होने के बाद पानी का रंग पीला हो गया । उसके बाद आरोपियो ने उन्हे उसमे ज्वैलरी डालने को कहा और कहा की एक घंटे बाद ज्वैलरी को निकालन लेना तथा यह कह कर वहां से फुर्र हो गये । एक घंटे बाद महिला जब कटोरी से ज्वैलरी निकालने लगी तो उसमें दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स गायब थी । दोनों आरोपियों लडक़े महिला की ज्वैलरी लेकर फरार हो गये थे । जब शाम को महिला के पति घर पर आये तो उसने सारी आप बीती अपने पति को बताई । जिसके बाद राजेश कुमार ने सैक्टर-15 पुलिस चौंकी में शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी बब्लू शाह को रामगढ़ से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।


गोली, बम धमाकों से दहशत में आए बच्चे

फर्रूखाबाद। गोली बम धमाकों से दहशत में आए बच्चे गिड़गिड़ाए तो तमंचा दिखा धमकाया फिर जड़े थप्पड़ फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित करथिया गांव में तहखाने में बंद बच्चे गोली व बम चलने से सहम गए। बंधक बच्चों में शामिल किशोर विनीत ने उन्हें संभाला। उसने बच्चों को समझाया कि डरें नहीं और तहखाने की अंदर से कुंडी बंद कर ली। पर शातिर सुुुभाष की पत्नी रूबी ने कुंडी खोल दी।इसके बाद सुभाष ने बच्चों को तमंचा दिखाकर धमकाया। इससे बच्चे शांत हो गए। मोहम्मदाबाद के गांव करथिया में जिन 23 बच्चों को शातिर ने बंधक बनाया था उनमें गांव के रामकिशोर कठेरिया का 14 वर्षीय बेटा कक्षा नौ का छात्र विनीत भी शामिल था।वह बंधक बच्चों में बड़ा था और उसने अपनी समझदारी व निडरता का परिचय भी दिया। उसने बताया कि जब सुभाष ने बंद किया तो उसने विरोध किया। इसके बाद जब उसने पुलिस पर फायरिंग की और हथगोला फेंका तो उसके साथ बंद किए गए सभी बच्चे सहम गए और रोने लगे। इस पर उसने बच्चों को हौसला दिया कि डरो नहीं सभी लोग बाहर निकलेंगे। ये कहने के बाद उसने तहखाने की कुंडी अंदर से बंद कर ली। वहां बम चलाने के लिए लगाए तार को विनीत ने तोड़ डाला। पर अंदर सुभाष की पत्नी रूबी थी। उसने कुंडी खोल दी। सुभाष अंदर पहुंच गया और तमंचा दिखाकर बच्चों को धमकाया। विनीत ने इसका विरोध किया तो सुभाष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। पिर भी विनीत ने कहा कि उन्हें वह क्यों बंधक बनाए है। आशाराम की जुड़वां बेटियां गंगा (12) व जमुना (12) भी बच्चों को जल्द छूटने का ढांढस बंधाती रहीं।


हितेश चंद्र अवस्थी यूपी के अस्थाई डीजीपी

हितेश चंद्र अवस्थी कार्यकारी डीजीपी होंगे।


लखनऊ। यूपी में ओपी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने हितेश चन्द्र अवस्थी को अस्थाई कमान सौंपी है। फ़िलहाल स्थायी डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं हो रही। कुछ समय बाद होगी स्थायी डीजीपी के नाम की घोषणा।1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के हितेश चंद्र अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं। अभी वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं। अवस्थी जून 2021 में रिटायर होंगे।


'सीएम-पीएम आवास' की जांच टीम पहुंची

रामायण यादव
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक के चैती मुसहरी गांव में  बीडीओ आनंद प्रकाश की अगुवाई में 30 कर्मचारी पीएम और सीएम आवास में हो रही देरी की जांच करने पहुचे। गांव में भारी-भरकम कर्मचारियों को देखकर लाभार्थी सहम गए। सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की चेतावनी दी गई। आवास लाभार्थियों सहित गांव के कुछ लोगों द्वारा योजनाओं में जिम्मेदारों द्वारा वसूली करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किये। लोगों के आक्रोश को भांंपकर दबे पांव लौट गए।
चैती मुसहरी गांव में पीएम और सीएम आवास के करीब 40 लाभार्थियों ने आवास पूर्ण नही करा पाए हैं। विभागीय बैठक में फटकार के बाद बीडीओ आनंद प्रकाश ब्लॉक के सभी सचिव, एडीओ और तकनीकी सहायको सहित 30 कर्मचारियों के साथ गांव में पहुचे। यहां एक एक आवास लाभार्थियों से निर्माण पूर्ण नही होने के बारे में जानकारी ली गई। आवास निर्माण में देरी पर बीडीओ ने सचिव राजेश यादव को कड़ी फटकार भी लगाया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जांच शाम 5 बजे तक चला। कुछ लाभार्थी कर्मचारियों के सख्ती और अभद्र भाषा के कारण नाराज हो गए और पीएम और सीएम आवास में जिम्मेदारों के तरफ से वसूली का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि गांव में शौचालय बने ही नही हैं और ओडीएफ कर दिया गया। करीब आधा घंटा तक हंगामा होता रहा । लोगों की भीड़ को आक्रोशित होता देखा ब्लोककर्मी वापस लौट आए।
बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की समय दी गई है, अगर यैसा नही हुआ तो रिकवरी की कार्रवाई होगी।


घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से की लूट

दुकान से घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से हुआ लूट !                  
रामायण यादव


कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली अन्तर्गत झांगा बाजार में सोने चांदी के व्यवसायी बबलू वर्मा गुरुवार को देर शाम अपनी दुकान को बन्द कर वापस अपने घर को लौट रहे थे कि रास्ते में ही बकराबाद के पास अज्ञात बदमाशों नें असलहा दिखाकर नगदी सहित सारा सामान लूट लिया। अँधेरा होने के कारण आस पास के लोग कुछ समझते, तब तक लुटेरे भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार बबलू वर्मा जो सिंहपुर के निवासी हैं। झांगा स्थित रामा सिंह के मकान में बतौर किरायेदार सोने-चांदी का कारोबार करते हैं। गुरुवार कि देर शाम जब वह दुकान बन्द करके हाटा कि और होते हुए अपने घर लौट रहे थे, वहीं पहले से घात लगाये बदमाशों ने बकराबाद में यादव डेरी के पास पहुँचते ही लूट  को अन्जाम दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली हैं, पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छान-बीन शुरू कर दी गई है।


2 को 'ब्राह्मण समाज संगठन' की सभा

 अविनाश श्रीवास्तव


गौतम बुधनगर। ब्राह्मण समाज के समस्त युवाओं वह चारों संगठनों के पदाधिकारियों सीबी हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है कि सारे संगठन अपनी समस्त टीम के साथ वहा अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। जैसे नंबर 1 राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नंबर दो अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा नंबर 3 परशुराम सेना नंबर 4 अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा और अन्य ब्राह्मण समाज के जितने भी संगठन गौतम बुध नगर में संक्रिया है। संपूर्ण ब्राह्मण समाज के युवाओं से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 2 फरवरी 2020 को सुबह 10:00 बजे सिग्मा 3 ग्रेटर नोएडा ब्लॉक बी 8 में उपस्थित हो। संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाने के लिए समस्त ब्राह्मण समाज की एक मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें हमारे सभी बुजुर्ग में युवा साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें और समस्त उन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिन से हमारे समाज पीछे की ओर जा रहा है सभी भाइयों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का कष्ट करें और अपनी एकता का संदेश दे सभी भाइयों को जय दादा परशुराम इस मीटिंग का एजेंडा है समस्त ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाना और परशुराम भवन और किसी भी भाई को कोई भी समस्या हो तो चारों संगठन और संपूर्ण ब्राह्मण समाज एक साथ एक विचार और एक मंच के साथ उस मुद्दे पर सब एक हो जाए सभी भाइयों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आने का कष्ट करें गौतम बुद्ध नगर के युवाओं की एक नई पहल संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक करने की चाहे वहसंगठन हो चाहे कोई संगठन हो या किसी पार्टी में ब्राह्मण समाज के युवा या व्यक्ति हो या कोई संघ सहमति हो हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक करना है एक विचार एक मंच तो अधिक से अधिक संख्या में आए और समाज को एक करने के लिए हमें अपना बहुमूल्य समर्थन दें। जिला गौतम बुद्ध नगर सिग्मा 3 बी ब्लॉक मकान नंबर 8।


शहीद-दिवस पर मौन रख दी श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


डीएम ने कुष्ठ रोगियों की खोज करने एवं उनकी हर संभव मदद हेतु दिए दिशा निर्देश


पंकज राघव


संभल। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सम्पूर्ण जनपद में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह की अगुवाई में कलक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर शहीदां को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही जनपद के अन्य कार्यालयों, विभागों, शिक्षण संस्थाओं तथा सार्वजनिक उपक्रमों में भी पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई।
 
          *डीएम ने इस दौरान* कहा कि भारत सरकार द्वारा कुष्ठ रोग के उन्मूलन को निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में 30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत समस्त ग्राम पंचायतों, निकायों आदि में बैठक का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने इस दौरान जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु घोषणा पत्र भी पढ़कर सुनाया, साथ ही निर्देश दिए कि कुष्ठ रोग के प्रति अधिक से अधिक आमजनमानस को जागरूक किया जाए। 
 
डीएम ने इस अवसर पर “हम सभी जनपद के जिम्मेदार नागरिक हैं और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोगियों को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितना जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम यह भी घोषणा करते हैं कि हम कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों से कोई भेदभाव नही करेंगे और न ही दूसरे व्यक्तियों को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए बापू जी के आदर्शां पर चलेंगे और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।“ घोषणा पत्र को दोहराया। 
इस अवसर पर एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी, सीएमओ अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी जाहिद हुसैन, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कलक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...