गुरुवार, 30 जनवरी 2020

महाविद्यालय में बसंत-पंचमी का उत्सव मनाया

गाजियाबाद। 30 जनवरी को अशोक नगर स्थित वी एन भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया।
महाविद्यालय के निदेशक पंडित हरिदत्त शर्मा जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अनुश्री ने राग भैरवी में वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् सभी छात्र छत्राओं ने अपने गायन के माध्यम से मा शारदे को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए । वरिष्ठ कलाकार कृष्णा विश्व नाथ द्वारा प्रस्तुत राग आभोगी कान्हड़ा तथा पंकज शर्मा द्वारा गाया गया राग गौड़ मल्हार कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। ज्योति शर्मा हारमोनियम पर और प्रीति त्रिगुणायत व आयुष तबले पर संगतकार के रूप में कार्यरत थे। महाविद्यालय के निदेशक पंडित जी ने सभी श्रोताओं को बसंत पंचमी पर्व का महत्व एवं मा सरस्वती के प्राकट्य की कथा से अवगत कराया। निदेशक प्राचार्य व शिक्षकों सहित महाविद्यालय के सभी छात्र कार्यक्रम के प्रतिभागी बने।


'निशुल्क स्वास्थ्य' जांच कैंप का आयोजन

गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद साउथ एंड व सर्वोदय अस्पताल कवि नगर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन डॉक्टर नीरज गर्ग के क्लीनिक सूर्या मेडिकल सेंटर ऐफ 9 एचआईजी सेक्टर 23 संजय नगर पर हुआ इसका शुभारंभ रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान ने किया शिविर में 200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन विभिन्न जांच के लिए हुए जिसके मुख्य निशुल्क ईसीजी ब्लड शुगर फेफड़ों की जांच हड्डियों की जांच कान की जांच ओराई दो बच्चों की गर्भवती महिलाओं की जांच तथा उन्हें आयरन कैल्शियम की दवाई वितरित की गई बच्चों को कीड़े मारने की दवा निशुल्क वितरित की गई शिविर में जाने-माने फि फिजीशियन चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज सिंह ई एन टी विशेषज्ञ अंशुल गर्ग सूर्या मेडिकल सेंटर की महिला चिकित्सक डॉ मंजू गर्ग फिजिशियन डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय अस्पताल व शशिकांत कविता मदन धर्मवीर वीणा का योगदान रहा शिविर को सफल करने में रोटरी क्लब अध्यक्ष सुमित गर्ग क्लब सचिव रोटेरियन अरुण अग्रवाल क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल ट्रेनर रोटेरियन सुमित गर्ग परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल मंगलमय हनुमान परिवार ट्रस्ट के संयोजक बीके शर्मा हनुमान रोटरी क्लब साउथ एंड से रोटेरियन पंकज गोयल रोटेरियन अनुज मित्तल आदि उपस्थित थे।


प्रदर्शनों के दौरान 'हिंसा की जांच'

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की जांच रफ्तार पकड़ती जा रही है। हिंसा और पथराव की जांच के लिए गठित दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने इस बाबत आम-आदमी से भी सहयोग की अपील की है। एसआईटी प्रमुख डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव ने लोगों से अपील की है कि उनके पास पथराव से संबंधित जो भी जानकारी या सबूत हों, वे एसआईटी को सौंप दें, ताकि जांच को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। डीसीपी राजेश देव के मुताबिक, “बीते दिसंबर महीने में दिल्ली में जहां कहीं भी हिंसा-पथराव की घटनाएं हुई हों, एसआईटी विशेष कर उनकी जांच के लिए ही बनाई गई है। इसके लिए जन-सहयोग बेहद जरूरी है। इसीलिए एसआईटी ने जनता के पास मौजूद हिंसा की घटनाओं से संबंधित सबूत मांगे हैं। सबूत के तौर पर वीडियो क्लिप्स (फुटेज) और तस्वीरें एसआईटी को आरोपियों तक पहुंचाने में बेहद मददगार साबित हो सकती हैं।” डीसीपी ने आगे कहा, “जो भी सबूत किसी के पास मौजूद हों, वो इन्हें दिल्ली के पुरानी कोतवाली थाना परिसर में बने एसआईटी मुख्यालय में जमा करवा सकता है। अगर कोई इन दंगों में मदद के लिए गवाही देना चाहे तो इसी कार्यालय में पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज कराने के लिए वो स्वतंत्र है।


1 महिला ने जीता 'ग्रैंडमा अर्थ'

बेंगलुरु। टेक्नो हब कहलाने वाले शहर की 62 वर्षीय एक महिला ने हाल ही में बुल्गारिया में आयोजित ग्रैंडमा यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में ‘ग्रैंडमा अर्थ’ का खिताब अपने नाम किया है। ग्रैंडमा अर्थ, 2020 की विजेता का नाम आरती चटलानी है। विजेता बनने के बाद 25 जनवरी को फेसबुक पर उनकी तस्वीर अपलोड की गई। सोफिया आधारित ऑर्गनाइजर ने अपने वेबसाइट पर कहा, “ग्रैंडमा यूनिवर्स/क्लासिक यूनिवर्स दुनिया में एकमात्र ऐसी सौंदर्य प्रतियोगिता है, जो हर दादी द्वारा निभाए गए खूबसूरत जिम्मेदारियों का जश्न मनाने के साथ प्रोत्साहित करता है।” कार्यक्रम में दुनियाभर की दादियों ने प्रतिभाग लिया था, उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए इसका आयोजन 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था।साल 2019 में ग्रैंडमा यूनिवर्स की खिताब की विजेता स्पेन की इजाबेल हेरेरो डालमाउ थीं। वह तीन बच्चों की मां होने के साथ ही पेशे से वकील और एक रियल स्टेट और मॉडलिंग एजेंसी की मालकिन भी थीं।


महात्मा गांधी की 72 वी पुण्यतिथि मनाई

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा की पप्पू कॉलोनी में सचिव मज्जू चौधरी के आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वी पुण्यतिथि मनाई गई।
मुख्य अतिथि सपा नेता पंडित मनमोहन झा गामा जब्बार मलिक मीडिया प्रभारी रहे
सपा नेता पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या आज के ही दिन दिल्ली के बिरला हाउस में नाथूराम गोडसे के द्वारा तीन गोलियां मारकर की गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे इन्होंने सर्वप्रथम साउथ अफ्रीका को गोरे काले जैसे सीएबी कानून का विरोध कर साउथ अफ्रीका में भाईचारा और एकता कायम करवाने का कार्य किए उसके बाद उन्होंने अंग्रेज भारत छोड़ो सत्याग्रह आंदोलन के द्वारा देश की आजादी में अहम भूमिका निभाया ऐसे महान पुरुष के चित्रों पर हम समाजवादी लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और वर्तमान सरकार से अनुरोध है की धरने पर बैठे हमारे हिंदुस्तानी भाइयों के दर्द को समझे चाहे वह शाहिनबाग हो लखनऊ का घंटाघर हो बिहार का गया हो पटना हो पूर्णिया हो या महाराष्ट्र हो केरला हो संपूर्ण हिंदुस्तान में आज नौजवान आंदोलित है बहू बेटियां सड़कों पर है सरकार को चाहिए इन आंदोलनकारियों को संतुष्ट करें ताकि मजबूत हिंदुस्तान का निर्माण हो सकें।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जब्बार मलिक मीडिया प्रभारी मुज्जू चौधरी आदिल सिद्दीकी मईनू जावेद मुन्ना गुलाम रसूल भूरा शकील भाई सुरेंद्र सिंह विपिन मिश्रा चंदन त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी जब्बार मलिक मीडिया प्रभारी साहिबाबाद विधान सभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद द्वारा दी गयी।


ससुरालियो ने दामाद को जिंदा जलाया

अंबिकापुर। कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यह खबर बेहद दर्दनीय असहनशील है, जहां ससुराल वालों ने अपने ही दामाद को पेट्रोल डालकर जिंदा भूंज दिया है। आपको बता दें घायल दामाद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने अपने पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल गया था। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद कुछ महीनों से पत्नी मायके में थी। कहासुनी होने पर युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिये। जिसका आरोप पत्नी और साले पर लगा है।


ट्रक से कुचलकर, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

ट्रक से कुचलकर दो युवकों की दर्दनाक मौत


फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के ढकौली कटका बाईपास मोड़ पर बांदा-टांडा राजमार्ग पर बुधवार को ट्रक का पहिया बदल रहे दो युवकों की मौत विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक से कुचलकर हो गयी।जानकारी देते हुए शाह पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि, ‘बुधवार दोहपर बांदा-टांडा राजमार्ग में ढकौली कटका बाईपास मोड़ पर ट्रक का पंचर पहिया बदलते समय विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया। जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी। जबकि दूसरे युवक ने इलाज के लिए कानपुर जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।’ उन्होंने बताया, ‘‘मृत युवकों की पहचान ट्रक खलासी जानी (22) और उसके सहयोगी रवि कुमार (20) निवासी लालगंज रायबरेली के रूप में की गयी है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे में शामिल अज्ञात ट्रक एवं उसके चालक की तलाश की जा रही है।


आज ही बदले खतरनाक आदतें

फैमिली प्लानिंग करना, बच्चे की प्लानिंग करना, ये सारी बातें आसान नहीं होतीं। बहुत सी महिलाओं को आपने देखा होगा कि उन्हें कंसीव करने यानी गर्भधारण करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती। वे बड़ी आसानी से प्रेग्नेंट हो जाती हैं। वहीं कुछ महिलाओं को कंसीव करने में काफी वक्त लगता है। आपको पता ही नहीं होता कि कब और किस महीने आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव होगा। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं। अगर आप प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बुरी आदतों के बारे में जिन्हें आपको तुरंत बदल देना चाहिए…
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग
स्मोकिंग सेहत के लिए कितना हानिकारक है ये जानते हुए वैसी महिलाएं जो स्मोकिंग करती हैं वे भी प्रेग्नेंट हो जाने के बाद सिगरेट पीना बंद कर देती हैं ताकि होने वाले बच्चे को किसी तरह का नुकसान ना हो। लेकिन अगर आप प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं तब भी बेहद जरूरी है कि आप सिगरेट और तंबाकू से दूर रहें। स्मोकिंग करने से मिसकैरिज का खतरा बढ़ जाता है, होने वाले बच्चे में जन्मजात दोष का भी खतरा रहता है। सिगरेट के साथ-साथ शराब पीना भी बंद कर दें। ऐल्कॉहॉल के सेवन से पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं, ऑव्यूलेशन में कमी हो जाती है और हॉर्मोन्स का लेवल भी बिगड़ जाता है जिस वजह से गर्भधारण करने में दिक्कतें आती हैं।
कैफीन का सेवन
कैफीन में कमी करने का मतलब ये नहीं कि आपको चाय-कॉफी पीना पूरी तरह से बंद कर देना है। आपको बस इसकी क्वॉन्टिटी में कमी करनी है और कॉफी या कैफीन इनटेक को सीमित मात्रा में करना है। ज्यादा कैफीन के सेवन से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और कई दूसरे तरह के नुकसान भी होते हैं। लिहाजा बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं, प्रेग्नेंट होना चाहती हैं तो चाय-कॉफी का सेवन कम कर दें।
बहुत ज्यादा एक्सर्साइज या वर्कआउट
अगर आप भी फिटनेस फ्रीक हैं, आपको अपने वर्कआउट और एक्सर्साइज से बहुत ज्यादा प्यार है, ये सारी बातें अपनी जगह पर बिलकुल ठीक हैं। लेकिन अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं तो बेहद जरूरी है कि एक्सर्साइज, वर्कआउट सबकुछ लीमिट में रहकर करें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बहुत ज्यादा एक्सर्साइज करने वाली महिलाओं को गर्भधारण करने में बहुत वक्त लगता है। जो महिलाएं बहुत ज्यादा वर्कआउट करती हैं उनका मेन्स्ट्रुअल साइकल बिगड़ जाता है और इसका सीधा असर आपकी फर्टिलिटी पर पड़ता है।
डेंटल हेल्थ पर ध्यान न देना
अब आप सोच रही होंगी कि डेंटल हेल्थ का प्रेग्नेंसी से क्या लेना देना है? तो जवाब ये है कि अगर आप अपने ऑरल हाइजीन और डेंटल हेल्थ का ख्याल नहीं रखती हैं तो प्रेग्नेंसी के वक्त प्रीमच्योर डिलिवरी होने का खतरा बढ़ जाता है। मुंह की साफ-सफाई और डेंटल हेल्थ अगर बुरी है तो पुरुषों में स्पर्म काउंट पर इसका काफी असर पड़ता है जिस वजह सेफीमेल पार्टनर को प्रेग्नेंट होने में दिक्कतें आती हैं। लिहाजा प्रेग्नेंट होने से पहले ही डेंटिस्ट से अपना पूरा चेकअप करवाएं।
हरी सब्जियां न खाना
अगर आप प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं तो बेहद जरूरी है कि आप खुद को फिट और हेल्दी बनाए रखें और इसके लिए हेल्दी डायट का सेवन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में जंक फूड और फास्ट फूड जैसी चीजों को छोड़कर हरी सब्जियों से दोस्ती करें। हरी पत्तेदार सब्जियों में फॉलिक ऐसिड और विटमिन बी होता है जो प्रेग्नेंट होने से पहले ही शरीर के लिए बेहद जरूरी है। ये दोनों न्यूट्रिएंट्स बच्चे में किसी भी तरह की दिक्कत होने से रोकते हैं। अगर प्रेग्नेंट होना चाहती हैं तो हरी सब्जियां खाना शुरू कर दें।


पेट-आंखों के लिए रामबाण गाजर

सर्दियों का मौसम यानि की सब्जियों का मौसम। सर्दियों में सब्जियों के हमारे पास कई सारे ऑप्शन होते हैं, लेकिन जब बात आती है अच्छी सेहत कि तो दिमाग में हमेशा खाने की ही चीजें चलती हैं। अब जरा सोचिए कि क्या सिर्फ खाने से ही सेहत अच्छी बनेगी ? जी नहीं खाने के साथ हमें अपनी लिक्विड डायट का भी पूरा ध्यान रखना होगा है तभी तो दिल, दिमाग, आंखें और सेहत सब कुछ एकदम फिट रहेगा।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं गाजर के जूस के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में। गाजर एक ऐसी सब्जी है, जो सर्दियों के मौसम में बाजारों में खूब मिलती है। गाजर आंखों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। साथ ही इसमें कैलोरी बहुत कम होती है, इसलिए जो लोग डायटिंग, वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं वो भी इसका सेवन बिना झिझक के कर सकते हैं। गाजर का जूस न सिर्फ सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, बल्कि ये कई बीमारियों का रामबाण इलाज भी है। तो चलिए जानते हैं गाजर के जूस के फायदे।
आंखों और स्किन की समस्या को करेगा दूर
गाजर में प्रचूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है। रोजाना 1 गिलास गाजर का जूस पीने से स्किन और आंखों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। हेल्थसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना 1 गिलास गाजर का जूस पीने से मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है। साथ ही यह फाइन लाइन्स, स्किन एजिंग, झुर्रियों को भी कम करने में मददगार साबित होता है।
पित्त स्राव को बढ़ाने में मददगार
कुछ अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि गाजर का जूस पीने से पित्त स्राव बढ़ता है। पित्त फैट को खत्म करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है।
स्ट्रेस को करता है कम
गाजर का जूस में बीटा कैरोटीन में भरपूर मात्रा होता है, एक अध्ययन ने यह साबित किया है, बीटा-कैरोटीन ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मददगार साबित होते हैं। साथ ही यह ग्लूटाथियोन मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है।


कैबिनेट की बैठक में सीएए से एतराज

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। कैबिनेट की बैठक में CAA  पर ऐतराज जताया गया। वहीं बैठक में CAA का विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री की तरफ से लिखे गये पत्र में CAA-2019 को अनुचित बताते हुए इस कानून को वापस लेने का अनुरोध किया गया। 29 जनवरी 63.50 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और किसानों को 11 हजार करोड़ रुपये जारी किया जा चुका है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि लक्ष्य के मुताबिक 85 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो जायेगी।


सहकारी सोसायटी एक्ट में संशोधन के निर्णय पर कैबिनेट नें मंजूरी दी है, सहकारी सोसायटी में निजी भागीदारी का भी निर्णय लिया गया है, हालांकि इसे लेकर सरकार से रजामंदी लेनी जरूरी होगी। छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण की पहली बैठक आज हुई। मुख्यमंत्री को प्राधिकरण के सदस्य की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया है। खेल अकादमी के लिए उद्योग व अन्य संगठनों का साथ लेकर पीपीपी मॉडल पर इसे डेवलप करने का निर्णय लिया गया। 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में
 नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 (सी.ए.ए.) में किए गए संशोधन को आम जनता में देखे जा रहे विरोध के दृष्टिगत, वापस लिए जाने का अनुरोध भारत सरकार से करने का निर्णय लिया गया।


छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत
‘‘कोई भी सोसायटी, किसी भी सरकार के उपक्रम सहकारी सोसायटी या राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किसी उपक्रम या निजी उपक्रम के साथ, किसी विशेष कारबार के लिए जिसमें औद्योगिक विनिधान, वित्तीय सहायता या विपणन और प्रबंधन विशेषज्ञता शामिल है, सहयोग कर सकेगी।
कोई भी सहकारी सोसाइटी साधारण सभा के उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के साधारण बहुमत से, उसके साधारण सम्मिलन में पारित संकल्प द्वारा ऐसा सहयोग कर सकेगी। सहकारी सोयाइटी को ऐसा सहयोग करने के पूर्व प्रत्येक मामले में राज्य सरकार की पूर्व अनुमति अनिवार्य है।


किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500/-प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अनुशंसा करने हेतु मंत्रिमण्डलीय उप-समिति के गठन का आदेश जारी किया गया है। जिसका बैठक में अनुसमर्थन किया गया।


राज्य में वर्तमान में वास्तविक सिंचाई क्षमता 10.38 लाख हेक्टेयर है, जोकि कुल कृषि योग्य भूमि का 18 प्रतिशत है। राज्य में सिंचाई के त्वरित विकास हेतु छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम को छत्तीसगढ़ सिंचाई विकास निगम में परिवर्तित किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ अद्योसंरचना विकास निगम में कार्यरत अमले को जहां प्रतिनियुक्ति पर है, उन्हें वहीं पर यथावत रखने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ सिंचाई विकास निगम का गठन अधिसूचना के दिनांक से प्रभावशील होगी।


एसटीएफ ने डॉ कपिल को किया गिरफ्तार

मुंबई। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान को मुंबई से गिरफ्तार किया है। कफील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को AMU में यह भाषण दिया था। 13 दिसंबर को उनके खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-A के तहत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद STF ने बुधवार को उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर कफील खान के खिलाफ दर्ज की गई FIR में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में करीब 600 छात्रों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने CAA को लेकर भड़काऊ भाषण दिया। कफील खान गुरुवार को मुंबई स्थित 'मुंबई बाग' में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वहां गए थे। 'मुंबई बाग' में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। कफील खान को आज (गुरुवार) 11 बजे प्रदर्शन स्थल पर जाना था लेकिन इससे पहले ही UPSTF ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, STF की टीम उन्हें लखनऊ लेकर आ चुकी है।


निर्मल गंगा अभियान के तहत शुभ-यात्रा

कौशांबी। जनपद कौशांबी के ककोढा ग्राम पंचायत में हाइवे रोड से गंगा-यात्रा व निर्मल गंगा अभियान के तहत शोभा यात्रा निकाली गई। ककोढा ग्राम प्रधान व जिले के अधिकारियों के व्यवस्था बनाने में निकले पसीने, प्रशासनिक अधिकारी भी जनता को संभालने में रहे हलाकान, अधिकारियों के काफी प्रयास से जनता भीड़ जुटाई गई। लेकिन नेताओं की शोभा यात्रा निकल जाने के बाद जनता वभीड़ में मायूसी दिखी, क्योंकि वह सरकार के नेताओं को अपनी बात न बता पाने पर मायूसी दिखी, क्योंकि वह जिस उद्देश्य से उपस्थित हुए थे। लोगों के अनुसार ग्राम वासियों को आज सबसे ज्यादा नुकसान छुटटा गौवॅश जानवरों के फसल खा जाने से हो रहा था। किसानों के सामने भूखो मरने की नौबत आ रही है।


पत्रकार विष्णु सोनी


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...