गुरुवार, 30 जनवरी 2020

एसटीएफ ने डॉ कपिल को किया गिरफ्तार

मुंबई। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान को मुंबई से गिरफ्तार किया है। कफील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को AMU में यह भाषण दिया था। 13 दिसंबर को उनके खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-A के तहत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद STF ने बुधवार को उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर कफील खान के खिलाफ दर्ज की गई FIR में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में करीब 600 छात्रों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने CAA को लेकर भड़काऊ भाषण दिया। कफील खान गुरुवार को मुंबई स्थित 'मुंबई बाग' में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वहां गए थे। 'मुंबई बाग' में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। कफील खान को आज (गुरुवार) 11 बजे प्रदर्शन स्थल पर जाना था लेकिन इससे पहले ही UPSTF ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, STF की टीम उन्हें लखनऊ लेकर आ चुकी है।


निर्मल गंगा अभियान के तहत शुभ-यात्रा

कौशांबी। जनपद कौशांबी के ककोढा ग्राम पंचायत में हाइवे रोड से गंगा-यात्रा व निर्मल गंगा अभियान के तहत शोभा यात्रा निकाली गई। ककोढा ग्राम प्रधान व जिले के अधिकारियों के व्यवस्था बनाने में निकले पसीने, प्रशासनिक अधिकारी भी जनता को संभालने में रहे हलाकान, अधिकारियों के काफी प्रयास से जनता भीड़ जुटाई गई। लेकिन नेताओं की शोभा यात्रा निकल जाने के बाद जनता वभीड़ में मायूसी दिखी, क्योंकि वह सरकार के नेताओं को अपनी बात न बता पाने पर मायूसी दिखी, क्योंकि वह जिस उद्देश्य से उपस्थित हुए थे। लोगों के अनुसार ग्राम वासियों को आज सबसे ज्यादा नुकसान छुटटा गौवॅश जानवरों के फसल खा जाने से हो रहा था। किसानों के सामने भूखो मरने की नौबत आ रही है।


पत्रकार विष्णु सोनी


टैंकर से टकराई दूल्हा-दुल्हन की कार

दुल्हन को बिदा करा कर जा रहे दूल्हे की कार टैंकर से टकराई


दूल्हा दुल्हन समेत कई रिश्तेदार हुए चोटहिल


कोखराज-कौशाम्बी। उन्नाव जनपद के नादिर पुर के रहने वाले सत्यनारायण प्रसाद द्विवेदी के बेटे संजीव कुमार द्विवेदी की बारात इलाहाबाद गयी थी। बेटे की शादी के बाद वह बेटे की दुल्हन को बिदा करा कर एक कार से दूल्हे और उसके रिश्तेदार के साथ उन्नाव जा रहे थे। जैसे ही कार सवार कोखराज थाना क्षेत्र के जायसवाल ढाबा के पास पहुँचे कि जायसवाल ढाबे में खड़ा एक टैंकर ने अचानक टैंकर को सड़क पर मोड़ दिया। अचानक टैंकर आ जाने से कार चालक कार को नियंत्रित नही कर सका, जिससे कार में टैंकर चालक ने टक्कर मार दिया।


कार की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुँचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। जिससे कार में सवार दूल्हा दुल्हन समेत कई रिश्तेदार चोटहिल हो गए है। सूचना पाकर मौके पर कोखराज पुलिस भी पहुँच गयी और घायल कार सवार दूल्हा दुल्हन रिश्तेदारों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पुलिस ने भेजा है। जहाँ प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायल उन्नाव के लिए रवाना हो गए है। मौके पर कोखराज पुलिस ने पहुँच कर टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया।


अजीत कुशवाहा


शिक्षकों को लेकर, बंगाल में बड़ा फैसला

बंगाल सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर लिया बड़ा फैसला
 
कविता गर्ग


कोलकाता। पश्‍च‍िम बंगाल सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर महत्‍वपूर्ण फैसला किया है। राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सभी शिक्षकों को उनके घरेलू जिले में पोस्‍ट‍िंग दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि समाज और देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका, मुख्‍य अभिभावक की तरह है और उनके लिये उठाया गया यह कदम उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिये है।


मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरस्‍वती पूजा की पूर्व संध्‍या पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए, हमने सभी शिक्षकों की पोस्‍ट‍िंग उनके घरेलु जिले में करने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक है और इससे शिक्षक अपने परिवार का ध्‍यान रखते हुए, मानसिक शांति के साथ काम कर सकेंगे। साल 2018 दिसंबर में स्‍कूल शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक सभी राज्‍य संचालित और राज्‍य पाषित स्‍कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दिए थे। ममता बनर्जी के इस फैसले से शिक्षक खुश हैं।


बापू को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले ट्विटर के जरिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपिता को नमन किया था। जहां राष्ट्रपिता ने कहा कि बापू हमारे लिए बिना शर्त दूसरों से प्यार करने का मंत्र छोड़कर गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें नमन किया। 
राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘शहीद दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। अपने अंतिम बलिदान में गांधीजी ने हमारे लिए एक अनुस्मारक छोड़ा: बिना शर्त प्यार, खासतौर से दूसरों के लिए। मुझे विश्वास है, हममें से कई लोग गांधीजी के सच्चे संदेश की खोज करेंगे।’


विधायक को बताया 'बेपेंदी का लोटा'

मुंबई। बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के CAA विरोधी बयान पर तीखा हमला बोला है। उमा भारती ने उन्हें बेपेंदी का लोटा बता डाला। साथ ही कहा कि इस मामले में पार्टी के अध्यक्ष राकेश सिंह उनसे बात करेंगे। दरअसल, उमा भारती 29 जनवरी को सीहोर के प्राचीन सिद्धविनायक गणेश मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने यह बयान दिया। उमा भारती ने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वह एक विजातीय तत्व हैं, जो हमारे यहां आ गए हैं। वह बेपेंदी के लोटे हैं, जिनकी कोई विचारधारा नहीं हैं। जैसे सर में जूं काटने लगती है, वैसे ही बीच-बीच में यह लोग काटने लगते हैं।’


विधायक ने अपनी ही पार्टी पर बोला था हमला


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने 28 जनवरी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करते हुए कहा था कि सीएए से देश में गृहयुद्ध जैसी स्थितियां बन रही हैं, जो देश के लिए घातक है। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सीएए लागू कर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया था। उन्होंने तंज कसा कि बीजेपी को भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहिए और एक अलग से संविधान बनाकर उसके तहत देश को चलाना चाहिए।


‘धर्म के नाम पर नहीं हो सकता देश का बंटवारा’


नारायण त्रिपाठी ने कहा था, ‘सीएए तो आप (बीजेपी) ले आए। अब भीमराव अंबेडकर के संविधान को फाड़कर फिंकवा दो, फिर बीजेपी का अलग से संविधान बन जाए और उस संविधान के तहत देश को चलाएं। भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि यहां सभी धर्म के लोग रहेंगे और हिन्‍दुस्‍तान चलेगा। संविधान में धर्म के नाम पर एवं नागरिकता के नाम पर देश का बंटवारा नहीं हो सकता।’


कांग्रेस का मिला समर्थन


भाजपा विधायक के बयान के बाद मध्‍य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने त्रिपाठी का समर्थन करते हुए कहा कि देर आए दुरुस्‍त आए। वह विचारधारा से न सिर्फ कांग्रेस के सदस्य हैं, बल्कि वह विधायक भी रहे हैं। इससे पहले भी विधानसभा में एक मामला आया था तो उन्होंने सीएम कमलनाथ का सपोर्ट किया। यकीनन जो बात उनके दिल में है वो बाहर आ गई है। सच कहूं तो उन्‍होंने अपनी राजनीति में विधान के मूल मंत्र का पालन किया है। केवल नारायण त्रिपाठी नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी एक विधायक ने सीएए का विरोध किया था। वहीं, त्रिपाठी को भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ का भी भरपूर साथ मिला। कांग्रेस विधायक ने कहा कि नारायण त्रिपाठी का डीएनए कांग्रेसी है।


दोषी अक्षय की याचिका को खारिज किया

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। निर्भया मामले में एक दोषी अक्षय ठाकुर कि क्यूरेटिव याचिका को जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका विचार योग्य नहीं है। इसमें कोई नया आधार नहीं जो विचार करने लायक हो।


इसी मामले में फांसी की सजा पाए विनय शर्मा और मुकेश की क्‍यूरेटिव याचिकाएं भी 14 जनवरी को खारिज हो चुकी हैं। इसके बाद, इन्‍होंने राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका लगाई। फांसी की सजा के बाद खुद को बचाने के लिए सिर्फ तीन ही रास्ते होते हैं- पुनर्विचार, क्यूरेटिव और मर्सी पिटीशन (राष्ट्रपति के पास दया याचिका)। इससे पहले दोषियों ने ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा पर सवाल उठाते हुए याचिकाएं दायर की थी। ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा को बाद में हाईकोर्ट और शीर्ष अदालत ने भी बरकरार रखा था।


16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के वसंत विहार में चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया के साथ बेरहमी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इसमें छह लोग शामिल थे, जिसमें राम सिंह ने जेल में फांसी लगा ली थी, जबकि एक नाबालिग सजा पूरी कर चुका है। वहीं चार अन्य दोषियों को निचली अदालत, दिल्ली हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट भी फांसी की सजा सुना चुका है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...