मंगलवार, 28 जनवरी 2020

आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के अंद्रेगाम पट्टन से लश्कर के आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। 19 साल के इस आतंकी का नाम साजिद फारूक डार बताया जा रहा है और यह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का आतंकी है। आतंकी साजिद कश्मीर के बारामूला का ही रहने वाला है। इससे पहले भारतीय सेना ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जैश-ए-मोहम्मद के स्वंयभू प्रमुख कारी यसिर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने बताया कि यासिर पिछले साल पुलवामा हमले में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों और पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादी समूह गणतंत्र दिवस पर एक बड़े हमले की योजना बना रहा था। कुमार ने कहा, त्राल मुठभेड़ में हमने तीन आतंकवादियों को मार दिया जिसमें जैश ए मोहम्मद के कश्मीर क्षेत्र के स्वयंभू प्रमुख कारी यासिर शामिल था। वह पिछले साल फरवरी (आईईडी) विस्फोट और लेथपोरा (आईईडी) विस्फोट में शामिल थे। वह एक आईईडी विशेषज्ञ है और उग्रवादियों की भर्ती के साथ-साथ पाकिस्तान से उन्हें लाने ले जाने में भी शामिल था।


रोज दो अंडे खाने से होंगे फायदे

हमें यकीन है कि आपने वह विज्ञापन ज़रूर देखा होगा, जिसमें एक शख्य अपने पोते को समझाते हुए कि ‘संडे हो या मंडे, रोज़ खाओ अंडे’, कहते हैं कि अंडे खाने की वजह से ही वह तंदरुस्त रहते हैं। चाहे, उबले हुए, पोच्ड या फिर स्क्रैमबल्ड हों, कई लोगों के लिए अंडा रोज़ का हेल्दी नाश्ता होता है। वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं जिनका मानना है कि अंडे की ज़र्दी में बड़ी मात्रा में कोलेस्ट्रोल मौजूद होता है जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि सही मात्रा में अंडे खाना नुकसान नहीं पहुंचाएगा। आज हम बता रहे हैं कि रोज़ाना दो अंडे खाने से आपके शरीर को क्या-क्या फायदे पहुंचते हैं। एक अंडे में 186 मिलिग्राम कोलेस्ट्रोल होता है। हालांकि, अंडे 70 प्रतिशत लोगों में कोलेस्ट्रोल नहीं बढ़ाते, वहीं 30 प्रतिशत हाइपर रिस्पॉनडर्स लोग, कोलेस्ट्रोल में कुछ बढ़त देख सकते हैं। एक अच्छी बात ये है कि अंडे खाने से शरीर में हाई-डेंसिटी लिपोप्रोट्रीन (HDL) की मात्रा बढ़ती है, जो अच्छा कोलेस्ट्रोल माना जाता है। जिन लोगों के शरीर में HDL की अच्छी मात्रा होती है, उन्हें दिल का दौरा या दिल से जुड़ी बीमारी होने का ख़तरा कम हो जाता है। अंडे विटामिन-बी से भरपूर होते हैं, इसके अलावा इसमें विटामिन बी12, बायोटिन, रिबोफ्लाविन, थियामिन और सेलेनियम भी मौजूद होता है। ये सभी विटामिन अच्छे बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए ज़रूरी होते हैं। दो अंडों में 56 प्रतिशत सेलेनियम, 32 प्रतिशत विटामिन-ए और 14 प्रतिशत आयरन होता है। ये सभी पोषक तत्व साथ मिलकर प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाते हैं। ज़ुकाम और फ्लू से बचाव के लिए अंडों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। अंडों में पाए जाने वाले दो एंटीऑक्सीडेंट ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन भी आंख के मैक्युलर क्षेत्र में पाए जाते हैं। अध्ययनों में पाया गया है कि ल्यूटिन, ज़ेक्सैंथिन और ओमेगा-3, जो अंडों में भी पाए जाते हैं, आपकी आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में आवश्यक भूमिका निभाते हैं। अंडों में खास विटामिन पदार्थ कोलीन होता है, जो वसा को चयापचय में मदद करता है, स्वस्थ कोशिका झिल्ली को बनाए रखता है और दिमाग़ के काम और याददाश्त में सुधार करता है। आमतौर पर खाए जाने वाले अन्य खाद्य पदार्थों में कोलीन मिलना मुश्किल है। कॉर्नेल विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान कोलीन के उचित सेवन से शिशुओं में मस्तिष्क की कार्यक्षमता और प्रतिक्रिया की गति में सुधार हो सकता है। भारत में ज़्यादातर लोगों में विटामिन-डी की कमी पाई जाती है। अंडों में मौजूद विटामिन-डी की मदद से शरीर कैलशियम को बेहतर तरीके से सोखेगा, जिससे हड्डियां और दांत हेल्दी रहते हैं। एक अंडे में 6 ग्राम प्रोटीन होता है, इसी वजह से ये वर्कआउट के बाद खाया जाने वाला बेस्ट स्नैक माना जाता है। आपको बता दें कि सिर्फ सफेदी खाने की तुलना में पूरा अंडा खाने से आपको मसल्स बनाने और हड्डियों को मज़बूत बनाने में ज़्यादा मदद मिलेगी। अंडों में फोलेट की काफी मात्रा होती है। फोलेट एक तरह का विटामिन-बी है, जो लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। गर्भावस्था के दौरान इस पोषक तत्व का सेवन ज़रूरी है क्योंकि यह भ्रूण के विकास और वृद्धि के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है।


शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी की नाक काटी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अवैध संबंधों के मामले में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी है। परिवार ने जब महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा तो उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें रस्सियों से बांध दिया। पहले विवाहिता को सजा दी गई। उसकी नाक काट ली और फिर उसके प्रेमी का भी यही अंजाम किया।


मामला अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित खंड पिपरा गांव का है। गंभीर हालत में विवाहिता और उसके प्रेमी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित गांव खंड पिपरा के पुरवा पासिन का पुरवा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता का इसी ग्राम सभा के रहने वाले गैर समुदाय के 23 वर्षीय युवक से अवैध संबंध चल रहा था। विवाहिता और उसका प्रेमी चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे। इस बात की भनक विवाहिता के परिवारवालों को लगी तो उन्होंने दोनों को सबक सिखाने की ठान ली। परिवारवालों ने दोनों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। एक दिन विवाहिता का प्रेमी उससे मिलने के लिए घर पहुंचा तो परिवारवालों ने घेराबंदी कर दी। पकड़े जाने के डर से महिला ने अपने प्रेमी को भूसे के ढेर में छिपा दिया। जिसके चलते वो पकड़ में नहीं आया और उस दिन बच गया।


पहले महिला की काटी नाक


लेकिन सोमवार की रात ऐसा न हो सका और विवाहिता के घर से निकल कर अपने घर जा रहे प्रेमी को पहले से चौकन्ने परिवार ने धर दबोचा। प्रेमी के हाथ लगते ही परिवार और आसपास के लोगों ने अपना गुस्सा उतारा। मौके पर पहुंची विवाहिता ने प्रेमी को पीटे जाने का विरोध किया तो परिवार और गांव वालों ने प्रेमी को रस्सी से बांध दिया और फिर से पिटाई की। इसके बाद विवाहिता को पहले सजा देने का निर्णय लिया और पहले उसकी नाक काटी और फिर उसके प्रेमी के साथ भी वही किया गया।


दोनों को किया पुलिस के हवाले


इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पटरंगा पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पहुंचाया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए वहां से डॉक्टरों में दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पांच-छह साल से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध था। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की योजना बना रखी थी। विवाहिता अक्सर अपने प्रेमी को अपने घर में बुला लेती थी और परिवार की नजरों से छिपा कर रखती थी। इस बार भी विवाहिता का प्रेमी दो दिन तक उसके घर में छिप कर रहा लेकिन अंत में वो पकड़ा गया।क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र कुमार यादव कहना है कि मामले की जानकारी होने पर दोनों घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।


प्रियंका के अंग प्रदर्शन पर किया ट्रोल

लॉस एंजेलिस। इस दौरान प्रियंका ने बेहद बोल्ड गाउन और सेक्सी गाउन पहना था अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुए इस इवेंट में जैसे ही प्रियंका ने एंट्री ली, हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया। यह पहला मौका था जब प्रियंका इतने बोल्ड अंदाज में नजर आईं। इवेंट के रेड कापरेट पर प्रियंका ने पति के साथ जमकर पोज दिए। निक खुद से 10 साल बड़ी पत्नी प्रियंका  से नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे। प्रियंका कभी शर्माते तो कभी पति को चीभ चिढ़ाती नजर आई। प्रियंका ने ऑफ व्हाइट कलर का गाउन पहना था। उनकी ईयरिंग्स और बेली बटन पर क्रिस्टल स्टड लगे थे। प्रियंका की ड्रेस डिजाइनर निकोलस जिब्रान ने तैयार की है। हॉलीवुड में प्रियंका (Priyanka Chopda) की हेयरस्टाइल और मेकअप की खूब तारीफ हो रही है। वहीं निक ने मैटलिक गोल्डन सूट के साथ मैचिंग शूज कैरी किए थे। बता दें, इस शो को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर एलिसिया किज होस्ट करे रही हैं। ये अवॉर्ड्स अमेरिकन रिकॉर्डिंग अकादमी की तरफ से दिए जा रहे हैं।


तीन हजार साल पुरानी ममी की आवाज

लीड्स सिटी। आपने हॉलीवुड फिल्मों ममी (Mummy) के डरावने स्वरूपों को देखा होगा। उनकी अजीबोगरीब आवाजें सुनी होंगी। पर सच ये हैं कि मिस्र में जिन्हें ममी के रूप में रखा गया है वे हजारों साल पहले की सभ्यता के इंसान थे। ये गाते थे, बोलते थे, बातें करते थे, दर्द में कराहते थे। अब वैज्ञानिकों ने ऐसे ही एक ममी की आवाज को रिकॉर्ड किया है। ये ममी अपने जमाने का गायक और वक्ता था। आइए सुनते हैं ममी के आवाज की छोटी सी रिकॉर्डिंग...


 यूके में स्थित लीड्स सिटी म्यूजियम में एक ममी रखी है। यह 3000 साल पुरानी है। इस ममी का नाम है नीसियामुन। यह मिस्र के राजा फैरो रामसेस-11 के समय का पुजारी और पत्रकार था। नीसियामुन अपने राजा के लिए खबरें लाता था और उनके लिए धार्मिक गीत गाता था। उसकी कब्र पर भी लिखा है कि यह मिस्र की सच्ची आवाज थी। अब वैज्ञानिकों ने इसकी आवाज को रिकॉर्ड किया है।


 इस आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए वैज्ञानिकों ने पहले नीसियामुन के गले की सीटी स्कैन किया। इसके बाद थ्रीडी प्रिंटर से उसका वोकल कॉर्ड (आवाज वाली नली) बनाई। फिर इसमें से आवाज निकाली गई। यह आवाज कराहने जैसी है। ममी की आवाज रीक्रिएट करने वाले वैज्ञानिक डेविड होवार्ड ने बताया कि हमने वोकल कॉर्ड बनाने के लिए ममी का सीटी स्कैन किया। इसमें पता चला कि उसकी जीभ का कुछ हिस्सा गायब था। इस वजह से हमारा बनाया मॉडल भी वैसा ही बना।


 डेविड होवार्ड ने बताया कि उसकी जीभ का कुछ हिस्सा क्यों गायब है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन अक्सर जब हवा ममी से पास होती थी, उसके मुंह से ऐसी ही आवाज आती थी। इसलिए हमने सोचा कि क्यों न उसके गले का थ्रीडी मॉडल बनाकर आवाज निकाली जाए। हमें वैसी ही आवाज सुनाई दी।


 


राजद्रोही शरजील बिहार से गिरफ्तार

जहानाबाद। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कॉलर शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार के जहानाबाद से शरजील को दिल्ली और बिहार पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार रात को उसके भाई और दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया था। शरजील को दिल्ली, बिहार, असम, अरुणाचल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश पुलिस तलाश रही थी। उसके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज है।


1550 उग्रवादी 30 को हथियार छोड़ देंगे

माही राणा


 नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को असम के खूंखार उग्रवादी समूहों में से एक नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें उसे राजनीतिक और आर्थिक फायदे दिए गए हैं लेकिन अलग राज्य या केंद्रशासित क्षेत्र की मांग पूरी नहीं की गई है।


समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) और यूनाइटेड बोडो पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन भी शामिल हैं। एबीएसयू 1972 से ही अलग बोडोलैंड राज्य की मांग के लिए आंदोलन चला रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपक्षीय समझौते पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, एनडीएफबी, एबीएसयू के चार धड़ों के शीर्ष नेता, गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सत्येन्द्र गर्ग और असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने हस्ताक्षर किए।


गृह मंत्री ने समझौते को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया और कहा कि इससे बोडो लोगों की दशकों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस समझौते से बोडो क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा और असम की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बगैर उनकी भाषा और संस्कृति का संरक्षण होगा।’’ गृह मंत्री ने कहा कि बोडो उग्रवादियों की हिंसा में पिछले कुछ दशकों में चार हजार से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी। शाह ने कहा कि असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।


असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि समझौते के बाद राज्य में विभिन्न समुदाय सौहार्द के साथ रह सकेंगे। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि समझौते से बोडो मुद्दे का व्यापक समाधान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक समझौता है।’’


असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि समझौते के मुताबिक एनडीएफबी के 1550 उग्रवादी 30 जनवरी को हथियार छोड़ देंगे, अगले तीन वर्षों में 1500 करोड़ रुपये का आर्थिक कार्यक्रम लागू किया जाएगा जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों की 750 — 750 करोड़ रुपये की बराबर भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् (बीटीसी) के वर्तमान ढांचे को और शक्तियां देकर मजबूत किया जाएगा तथा इसकी सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 की जाएगी। बोडो बहुल गांवों को बीटीसी में शामिल करने और जहां बोडो की बहुलता नहीं है, उन्हें बीटीसी से बाहर निकालने के लिए आयोग का गठन होगा। यह पिछले 27 वर्षों में तीसरा बोडो समझौता है। अलग बोडोलैंड राज्य के लिए चले हिंसक आंदोलन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ।


8 लाख भारतीय एक-दूसरे को दे रहे धोखा

आठ लाख शादीशुदा भारतीय एक दूसरे को दे रहे धोखा! जानें- सबसे ज्यादा किस शहर से?


नई दिल्ली। नए साल के बाद शादीशुदा भारतीयों पर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें साफतौर पर कहा गया है कि लगभग आठ लाख विवाहित भारतीय पुरुषों और महिलाओं ने एक दूसरे से बेवफाई की है। इस लिस्ट में टेक हब बेंगलुरु सबसे ज्यादा फीसद के साथ टॉप पर है। इन सभी आठ लाख लोगों ने एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप  पर पंजीकरण किया है।


रिपोर्ट में कहा गया कि ऐप के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि हजारों भारतीयों द्वारा बेवफाई या किसी और के जीवनसाथी से फ़्लर्ट करना नए साल के संकल्प के तौर पर लिया गया है। नए साल के बाद शादीशुदा जोड़ों ने एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप को काफी इम्पोटेंस दी है।


2019 के नवंबर में डेटिंग ऐप पर सबसे ज्यादा पुरुष किस शहर से?


सबसे ज्यादा पुरुष क्रमशः इन शहरों से थे: बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पुणे, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, कोच्चि, नोएडा, विशाखापट्टनम, नागपुर, सूरत, इंदौर और भुवनेश्वर।


डेटिंग ऐप पर सबसे ज्यादा महिलाएं किस शहर से?


वहीं, महिलाएं सबसे ज्दाया बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, कोच्चि, नोएडा, लखनऊ, इंदौर, सूरत, गुवाहाटी, नागपुर और भोपाल शहर से हैं।
फ्रेंच ऑनलाइन डेटिंग कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ने बताया कि ट्रैफिक में 567 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर शादीशुदा जिंदगी जी रहे लोगों में डेटिंग ऐप की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। वहीं, बताया गया कि डेटिंग ऐप पर यूजर्स का यह अचानक उछाल न्यू ईयर के बाद सामने आया है।


बता दें कि जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में, ऐप के दैनिक सब्सक्रिप्शन में पिछले दो हफ्तों की तुलना में 300 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। इसके अलावा, जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में नए सब्सक्रिप्शन की संख्या पूरे महीने के 250 फीसदी से अधिक थी।


50 साल पुरानी बोडो समस्या का अंत

नई दिल्ली। पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों से उग्रवाद को खत्म करने की दिशा में मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 50 सालों से चली आ रही बोडो समस्या का अंत कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में केंद्र सरकार, असम सरकार और बोडो उग्रवादियों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में सोमवार को असम समझौता 2020 पर हस्‍ताक्षर कर दिया। इस समझौते के साथ बोडोलैंड विवाद समाप्‍त हो गया, जिसमें अब तक 2823 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 27 सालों में असम समझौते से जुड़ी यह तीसरी सफलता है।


त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में एनडीएफबी के चार धड़ों के शीर्ष नेतृत्व के बीच हुआ है। इस मौके पर गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सत्येंद्र गर्ग और असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण समेत कई बोडो नेता, खुफिया अधिकारी और केंद्र व असम सरकार के अधिकारी मौजूद रहें। समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले एनडीएफबी के चार धड़ों का नेतृत्व रंजन दाईमारी, गोविंद बासुमातरी, धिरेन बोरो और बी साओरायगरा द्वारा किया गया।


किसने क्या कहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
इस मौके पर गृह मंत्री ने ऐलान किया कि उग्रवादी गुट नैशनल डेमोक्रैटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 1550 कैडर 30 जनवरी को अपने 130 हथियार सौंप देंगे और आत्‍मसमर्पण कर देंगे। शाह ने कहा कि इस समझौते के बाद अब असम और बोडो के लोगों का स्‍वर्णिम भविष्‍य सुनिश्चित होगा। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि केंद्र सरकार बोडो लोगों से किए गए अपने सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। उन्‍होंने कहा कि इस समझौते के बाद अब कोई अलग राज्‍य नहीं बनाया जाएगा।


महाप्रबंधक के खिलाफ ईओडब्लू की जांच

रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ जो ईओडब्लू द्वारा एक और मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। इस पर कार्रवाई करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। आपको बता दे कि दो मामलों में कार्रवाई पर पहले ही हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ ईओडब्लू के प्राथमिक जांच क्रमांक 54/ 2019 पर भी कार्यवाही करने से रोक लगा दी है। जस्टिस संजय के अग्रवाल की एकल पीठ में हुई। सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले कार्यवाही करते हुए बाद में अनुमोदन लिया है, जो कि कानून के विपरीत है। मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी तय की गई है।


'प्यार में पागल लड़की' ने फेंका तेजाब

नीलमणि पाल 


उन्नाव। एकतरफा प्यार में अभी तक सुना था क‍ि लड़के ही लड़की पर एस‍िड अटैक करते हैं लेक‍िन यूपी के एक ज‍िले में इसका उल्टा मामला देखने को म‍िला। यहां एक लड़की ने ही लड़के को तेजाब से जला द‍िया। हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की है। उन्नाव में मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज इलाके में वर्ग विशेष की लड़की ने एकतरफा प्यार में एक लड़के के ऊपर तेजाब फेंक द‍िया। यह घटना सोमवार शाम की है। लड़के पर तेजाब फेंकने के ल‍िए लड़की पहले से ही घात लगाकर बैठी थी। जैसे ही लड़का उस जगह पर आया, लड़की ने मौका देखकर उसके पीछे के शरीर पर तेजाब उड़ेल द‍िया।


गांव वालों को जैसे ही लड़के की चीख-पुकार सुनाई दी, वैसे ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। एस‍िड अटैक से लड़के की हालत इतनी खराब हो गई क‍ि ट्रीटमेंट के ल‍िए उसे लखनऊ भ‍िजवाया गया। वहां भी लड़के की हालत च‍िंताजनक बनी हुई है। उधर, गांव वालों ने 112 नंबर पर पुल‍िस को इस घटना की सूचना दी। उसके बाद पुल‍िस मौके पर पहुंची। पुल‍िस अब आगे की कार्यवाही कर रही है।


श्रीलंका में सीता का मंदिर बनेगा

सुनील पटेल


रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ मध्य क्षेत्रीय की बैठक में शामिल होने पहुंचे है। सीएम कमलनाथ ने कहा अभी मीटिंग होगी और इस मीटिंग में कई मुद्दो पर चर्चो होगी। राज्य और केंद्र में समन्वय होनी चाहिए। इस समय इसकी बहुत बड़ी अवश्यकता है। बहुत से मुद्दे है।


जिसमें टकराव की स्थिती बनी हुई हा। टकराव से राज्य का नही बल्की देश को भी होती है। उन्होने श्रीलंका में सीता की मंदिर बनाने को लेकर कहा श्रीलंका में हमारा प्रस्ताव है कि सीता का मंदिर बनाया जाए। कल ही हमने इसको लेकर वहां के पंडितों के साथ बैठ कर चर्चा की है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 29, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-172 (साल-01)
2. बुधवार, जनवरी 29, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


सोमवार, 27 जनवरी 2020

आरएसएस एक 'खतरनाक आतंकी संगठन'

नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने कोलकाता में आरएसएस पर ऐसा बयान दिया है जो राजनीतिक माहौल को गर्माने के साथ नए विवाद को जन्म देगा। दरअसल डा. अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि, मैंने हमेशा कहा है कि आरएसएस भारत का एक खतरनाक आतंकवादी संगठन है, इस पर तुरंत पाबंदी लगाई जानी चाहिए वर्ना ये देश को बहुत नुकसान पहुंचाएगा। इस संगठन के लोगों के पास हथियार और गोला बारूद हैं। मैं पूछना चाहता हूं वो सब कहां से आए। अंबेडकर के परपोते ने कोलकाता में आयोजित सरकार विरोधी रैली में भाजपा और आरएसएस पर खूब हमले किये और कई विवादित बयान भी दिये। जिसके बाद माना जा रहा है आगे और भी तल्ख बयानबाजी भाजपा समर्थकों की तरफ से की जाएगी। वैसे अंबेडकर के परपोते ने भाजपा, आरएसएस के साथ मोदी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भी लपेटा।


विधायक की समिति में बेइज्जती का प्रयास

राणा ओबराय

जींद विधायक कृष्ण मिड्डा की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बेइज्जती करने का प्रयास?

जींद। जिला कष्ट निवारण समिति जींद की बैठक चेयरमैन एवं राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में हो रही थी। जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा जब मीटिंग मंच पर पहुचे तो उनके बैठने के लिए चेयर भी मौजूद नही थी। जिससे नाराज होकर विधायक मीटिंग से बाहर चले गए। उनके जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री पर विधायक की बेइज्जती करने का आरोप लगाया। मंत्री अनूप धानक ने कार्यकर्ताओं से कहा बात को मत बढ़ाओ मैं खुद विधायक को लेकर आता हूं।


मुंह चिढ़ाती, गड्ढा-मुक्त सड़क, अभियान

गड्ढा मुक्त अभियान सड़क योजना का मुंह चिढ़ाता


योगी सरकार का दावा हुआ फेल!सड़क में गड्ढा य गड्ढे में सड़क कहना मुश्किल।


कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 6 में निर्मित सड़क जो धुमाई,सांखा बरीपुर, धुमाई आदि को जोड़ने वाली अति व्यस्ततम मार्ग है। इतनी जर्जर है। कि चार पहिया तो छोड़िए साइकिल से गुजरना मुश्किल है। वैसे शायरी माता तिराहे से रमेश कोटेदार के घर तक सड़क है। लेकिन सड़क कैसी है इस पे गुजर कर देखा जा सकता है। ये सड़क जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही से पड़ी हुई है। आज नगर पंचायत वार्ड नं 6 के स्थानीय निवासियों राम सिंह पुरुषोत्तम मौर्य सहित  कई लोगों  ने  सड़क निर्माण और घरों ,नल निकलने वाले पानी जो बराबर सड़क में बहता रहता है के निस्तारण हेतु नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए समस्या के समाधान के लिए अपील किया है।


सन्तलाल मौर्य


राव तुलाराम स्टेडियम में गणतंत्र-दिवस

राजेश शर्मा


रेवाड़ी। रविवार को पूरे देश में 71 वे गणतंत्र दिवस पर्व की धूम है। 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए देश भर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेवाड़ी में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में राव तुलाराम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया। राज्यमंत्री ने मार्च पास्ट की टुकड़ी का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलो के विद्यार्थियों द्वारा पिटी डंबल, सूर्य नमस्कार के साथ साँस्कृतिक और देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया. मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है। आजादी के महान सेनानियों और वीर सपूतों को हम सब मिलकर नमन करते हैं। जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सास ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बखान गिनाया और कहा कि सरकार देश हित में अच्छे काम कर रही है। इस अवसर पर युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई।


बजट में शिवपुरी, भोपाल, खजुराहो, इलाहाबाद

भोपाल। नए रेल बजट में शिवपुरी, इटावा, भोपाल, खजुराहो इलाहाबाद के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। खजुराहो से कुरुक्षेत्र के बीच 27 अप्रैल से ट्रेन चलाने की घोषणा हाल में हो चुकी है। जबकि गतिमान एक्सप्रेस को महोबा होकर खजुराहो तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा ने भेजा है। इस ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाने पर रेलवे बोर्ड विचार कर रहा है, क्योंकि दिल्ली से खजुराहो बड़ी संख्या में पर्यटक जाते हैं। हालांकि गतिमान की स्पीड झांसी-महोबा सेक्शन मे 100 किमी प्रतिघंटा तक ही रहेगी। वहीं इलाहाबाद से मथुरा के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली वीरांगना एक्सप्रेस को नियमित किया जा सकता है। अभी यह ट्रेन विशेष ट्रेन के तौर पर 31 मार्च तक चलाई जानी है। यात्रियों का रिस्पांस अच्छा मिला है इसलिए यह ट्रेन नियमित हो सकती है, क्योंकि मथुरा से इलाहाबाद के लिए अभी कोई सीधी ट्रेन नहीं है। भिंड-इटावा ट्रैक पर 4 साल में सिर्फ 3 ट्रेनें चलीं, 11 घंटे ट्रैक सूना भिंड-इटावा ट्रैक पर इटावा तक 4 साल में केवल 3 ट्रेनें ही चलाईं जा सकी हैं। इस रूट पर 3 नई ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास अटका हुआ है। इस रूट पर शाम 7:15 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच कोई ट्रेन नहीं है। इस तरह 11 घंटे इस ट्रैक पर सन्नाटा रहता है। दोपहर में भी 5 घंटे कोई ट्रेन इस ट्रैक से नहीं गुजरती। रेलवे बोर्ड के पास ग्वालियर से इटावा, कानपुर व लखनऊ तक ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव अटका हुआ है। अभी दूरी बढ़ाकर आगरा रूट से ट्रेनें इटावा कानपुर के लिए चलाई जा रही हैं। ओखा एक्सप्रेस आगरा होते हुए इटावा से कानपुर, लखनऊ व गोरखपुर पहुंचती है।
शिवपुरी, इटावा भोपाल ट्रैक पर चलेंगी ये ट्रेनें : शिवपुरी के लिए सुबह 8:30 बजे से शाम 7:30 के बीच यानी 11 घंटे कोई ट्रेन नहीं है। इस कारण ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली शटल का स्टॉपेज शिवपुरी तक बढ़ाया जाएगा। इस प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।दरअसल, आगरा से ग्वालियर आने वाली शटल सुबह 10:30 के ग्वालियर आने के बाद ग्वालियर में खड़ी रहती है।शाम 6 बजे आगरा के लिए रवाना होती है। इसलिए यह ट्रेन शिवपुरी तक की 110 किमी की दूरी तय कर शाम को ग्वालियर लौट सकेगी। गुना-शिवपुरी ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें: शिवपुरी गुना ट्रैक को इलेक्ट्रिक किया जा रहा है। 6 माह के भीतर यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलेंगी। अभी इस रूट पर ग्वालियर-बीना पैसेंजर, ग्वालियर-गुना-भोपाल इंटरसिटी, ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस, कोटा-इटावा एक्सप्रेस, नियमित ट्रेनें हैं। जबकि सप्ताह में दो दिन उज्जयिनी, देहरादून एक्सप्रेस, झांसी- ग्वालियर बांद्रा टर्मिनस जैसी ट्रेनें हैं।
ग्वालियर-भोपाल के बीच चलेगी इंटरसिटी: ग्वालियर से भोपाल के लिए करीब छह सवा घंटे कोई ट्रेन नहीं है। तड़के 3:43 बजे दक्षिण एक्सप्रेस आती है। इसके बाद सुबह 10:30 बजे पंजाब मेल है। इससे पहले शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9:15 बजे है, लेकिन इसका किराया अधिक होने से आर्थिक रूप से कमजोर यात्री सफर नहीं करते। सांसद शेजवलकर ने ग्वालियर से भोपाल के बीच सुबह इंटरसिटी चलाने की मांग की थी। ये ट्रेन शाम को भोपाल से चलेगी रात में ग्वालियर आएगी। इसके लिए बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी है।


कानून की धज्जियां उड़ाते बाइक सवार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर   


सर्विस रोड पर -एक बाइक पर तीन सवारियां सवार- बिना हेलमेट- कानून की उड़ाते धज्जियां -वाह रे…..


हापुड़। सर्विस  रोड पर – एक बाइक पर 3 सवारियां सवार- बिना हेलमेट-कानून की उड़ाते धज्जियां –  वाह रे प्रशासन तेरे क्या कहने- आखिर क्यो हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंदर एक बाइक पर तीन सवारियां सभा मगर बिना हेलमेट खुलेआम कानून का उल्लंघन होते हुए- चलाए जा रहे हैं खूब यातयात की तरफ से अब अभियान, उसके बावजूद भी नहीं है किसी पर कोई असर, दे रहे हैं खुलेआम मौत को बुलावा, आखिर पुलिस प्रशासन क्यों नहीं करता ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही, दिन-रात चलाए जा रहे हैं अभियान, जिंदगी है एक अनमोल रतन ,मगर इन पर नहीं है कोई फर्क, बाइक की स्पीड की कोई लिमिट नहीं, आखिर कब सुधरेंगे हमारे देश के व्यक्ति जो खुलेआम दे रहे हैं अपनी जिंदगी को धोखा तेज रफ्तार बाइक पर तीन सवार होकर दिन हेलमेट आखिर क्यों अब देखना यह होगा कि यातयात महकमा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कब चलाएगा ध्यान ताकि इनकी जिंदगी के अंदर ना आए कोई  भूचाल आखिर कब।


गोवध का वंचित किया गिरफ्तार, सफलता

अतुल त्यागी जिला प्रभारी 


थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता  


हापुड़। क्षेत्र में गोवध की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी। जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया। गोवध अधिनियम मे फरार चल रहे नितिन कुमार पुत्र वीर सिंह को बाबूगढ़ पुलिस ने उपेड़ा पुल के पास से किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी बाबूगढ़ उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया काफी दिनों से मोटा उर्फ नितिन चल रहा था फरार।


गौरव हत्याकांड में हत्यारोपी गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर


 महिला समेत आशु गैंग का हत्यारोपी गिरफ्तार
हापुड़। नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई जिसके बाद यूपी सरकार ने कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। गौरव चंदेल केस में बड़ी कामयाबी, महिला समेत आशु गैंग का हत्यारोपी गिरफ्तार गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। (फाइल फोटो) नोएडा और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाईकुछ दिन पहले गाजियाबाद से बरामद हुई कार ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम उमेश है जिसे हापुड़ के धौलाना से गिरफ्तार किया गया है। एक महिला भी गिरफ्तार हुई है। ये दोनों आशु गैंग के बदमाश हैं। आशु गैंग कारजैकिंग, लूट, फिरौती, हत्या की वारदातों को अंजाम देता है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल नोएडा पुलिस हापुड़ में मौजूद है और वहीं पूछताछ की जा रही है। बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। शक है कि हत्यारे कारजैकर्स (कार लूटने वाले) गिरोह के सदस्य थे, जिन्होंने पुलिस के वेश में रात में परथला चौक के पास गौरव को रोका था। गौरव गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित अपने ऑफिस से गौर सिटी स्थित घर लौट रहे थे। अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने आकाश नगर कालोनी से गौरव चंदेल की कार लावारिस हालत में खड़ी बरामद की थी. बरामदगी के वक्त कार का दरवाजा लॉक था। कार के बाद पुलिस ने मोबाइल भी किया बरामद, मिर्ची गैंग पर शक हफ्ते भर पहले गाजियाबाद के चिराग अग्रवाल की कार को पुलिस ने बरामद किया था। यह कार उसी जगह से लावारिस हालत में बरामद की गई, जहां से ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल की कार मिली थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि गौरव चंदेल के कातिलों के तार गाजियाबाद से जुड़े हो सकते हैं।गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर इलाके में गौरव चंदेल की कार से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर चिराग अग्रवाल की टियागो कार को बरामद किया। कार की नंबर प्लेट बदली गई थी, लेकिन कार पर लगे स्टिकर पर कार का सही नंबर लिखा हुआ मिला। दफ्तर से लौटते वक्त रात में रहस्यमय हालात में गौरव चंदेल कार के साथ गायब हो गए थे। बाद में उनका शव परिजनों ने ढूंढा था। पुलिस ने रात में कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था और लोगों को थाने से बैरंग वापस भेज दिया था।इसके बाद गौरव के घर वालों ने ही उनका शव बरामद किया था। हत्यारे गौरव के शव को मौके पर ही फेंक गए थे। जबकि गौरव की एकदम नई कीमती कार हत्यारे अपने साथ ले गए। बाद में मेरठ मंडल की आयुक्त अनिता सी मेश्राम और मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह (अब गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त) ने बिसरख के कोतवाल सहित तीन-चार दारोगा और चौकी इंचार्ज सस्पेंड कर दिए। जबकि जांच कोतवाली बिसरख पुलिस से छीनकर एसटीएफ के हवाले कर दी गई थी।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...