सोमवार, 27 जनवरी 2020

राव तुलाराम स्टेडियम में गणतंत्र-दिवस

राजेश शर्मा


रेवाड़ी। रविवार को पूरे देश में 71 वे गणतंत्र दिवस पर्व की धूम है। 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए देश भर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेवाड़ी में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में राव तुलाराम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया। राज्यमंत्री ने मार्च पास्ट की टुकड़ी का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलो के विद्यार्थियों द्वारा पिटी डंबल, सूर्य नमस्कार के साथ साँस्कृतिक और देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया. मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है। आजादी के महान सेनानियों और वीर सपूतों को हम सब मिलकर नमन करते हैं। जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सास ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बखान गिनाया और कहा कि सरकार देश हित में अच्छे काम कर रही है। इस अवसर पर युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...