सोमवार, 27 जनवरी 2020

प्रदर्शनकारियों के मुकदमे वापस ले सरकार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सूबे की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए भी सरकार से मांग की है।


मायावती ने एक ट्वीट में कहा, “सीएए और एनआरसी के विरोध में संघर्ष करने वाली महिलाओं समेत जिन लोगों के भी खिलाफ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें तुरंत वापस लिया जाए और इस दौरान जिनकी जान गई है, सरकार उनकी भी उचित मदद करे। यह बसपा की मांग है।”


इससे पहले मायावती लखनऊ विश्वविद्यालय में सीएए को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने को लेकर विरोध दर्ज करा चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “सीएए पर बहस आदि तो ठीक है, लेकिन कोर्ट में इस पर सुनवाई जारी रहने के बावजूद लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा इस अतिविवादित व विभाजनकारी नागरिकता कानून को पाठ्यक्रम में शामिल करना पूरी तरह से गलत व अनुचित है। बसपा इसका सख्त विरोध करती है तथा प्रदेश में सत्ता पर आने के बाद इसे अवश्य वापस लेगी।


30 तक बर्फबारी, ओलावृष्टि, बरसात

देहरादून। आज सोमवार को पूरा दिन आकाश में काले बादल घिरने से जहां पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप रहा, वहीं मौसम विभाग के अनुसार 28 व 29 जनवरी को भी हालात ऐसी ही बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कल 28 जनवरी को अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। 2500 मी. तथा उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जाहिर की गई है। 29 जनवरी को भी हालत कुछ ऐसी ही रहेगी।उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना है। 30 जनवरी को भी कुछ जगह बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है। अलबत्ता माह का आंखिरी दिन यानी 31 जनवरी को सूर्य देवता के दर्शन होने की संभावना जाहिर की गई है।


बड़े समूहों के साथ त्रिस्तरीय समझौता

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में लोगों की भलाई और स्थायी शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबंधित संगठन नेशनल फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) से संबद्ध सभी धड़ों और असम सरकार के साथ साेमवार को यहां एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में यहां गृह मंत्रालय में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद साेनोवाल और एनडीएफबी के प्रतिनिधियों के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।


अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि यह महत्वपूर्ण समझौता असम और बोडो समुदाय के लोगों के लिए एक स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करेगा। वर्षों से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करने में मदद मिलेगी क्योंकि एनडीएफबी में शामिल नौ धड़ों ने इसमें हिस्सा लिया है और 30 जनवरी को 1550 कार्यकर्ता हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करेंंगे। शाह ने कहा,“ गृह मंत्री होने के नाते मैं सभी प्रतिनिधियाें को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि किए गए सभी वादाें को तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा।


कांग्रेस में वापसी का सवाल नहींः रावत

नैनीताल। नैनीताल चिड़ियाघर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट और कांग्रेस में वापसी की बात से जवाब दिया। हरीश रावत की ट्वीट का हवाला देते हुए उनसे पूछा गया कि हरदा ने कहा है कि वह किसी की वापसी में बाधा नहीं बनेंगे। इस पर हरक सिंह रावत ने कहा कि वापसी का सवाल ही नहीं है। कहा कि जब पार्टी में हालात बेहद खराब हो गए थे, तब हरीश रावत को हर स्तर पर समझाने की कोशिश की गई थी। पार्टी पदाधिकारियों की उपेक्षा पर भी उनसे सवाल किए गए थे। लेकिन तब उन्होंने एक न सुनी, जिसके कारण कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लेना पड़ा। हालांकि उन्होंने हंसते हुए यह भी कहा कि राजनीति में ना तो कोई स्थायी दोस्त होता है और ना ही स्थायी दुश्मन। कहा कि उनकी हरीश रावत के साथ कोई व्यक्तिगत नाराजगी या तनातनी नहीं है। जो कुछ है राजनीतिक है। उल्लेखनीय है कि हरक सिंह रावत उन नौ विधायकों में शामिल थे जिन्होंने 18 मार्च 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार में मंत्री होते हुए भी बगावत कर बगावत कर भाजपा के लैटर पैड पर राज्यपाल को समर्थन वापस लेने का पत्र सौंपा था, जिसके बाद हरीश रावत को कुछ समय के लिए अपदस्थ होना पड़ा था और राज्य को राष्ट्रपति शासन भी झेलना पड़ा था। बाद में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों से हरीश रावत की सरकार बहाल हो पाई थी। इन नौ कद्दावर नेताओं के भाजपा में आने के बाद कांग्रेस काफी कमजोर हुई और पिछले विधानसभा चुनावों में 70 सदस्यीय विधानसभा में 11 की संख्या पर सिमट गई, लेकिन इन नेताओं के भाजपा में होने के बावजूद खासकर हरक सिंह के कई बयानों से बागियों के कांग्रेस में वापसी की चर्चाएं भी होती रही हैं।


गणराज्य के विरुद्ध, भाजपा का कार्यक्रम

गणराज्य की परिभाषा के विपरीत कार्य कर रही है भाजपा


प्रयागराज। गणतंत्र दिवस की ७१ वीं वर्षगाँठ के अवसर पर समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में देश की आन बान शान तिरंगे को हर्षोउल्लास के साथ निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने फहराया।कार्यकर्ताओं के संग जन मन गण अधिनायक जया है गा कर तिरंगे को सलामी दी गई।वहीं गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इफ्तेखार ने कहा की आज देश ७१ वाँ गणतंत्र मना रहा है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो गणराज्य की परिभाषा के विपरीत बाबा साहब के संविधान को कलंकित करने पर तुले हैं। संविधान की शपथ ले कर सत्ता पर क़ाबिज़ लोग देश के संविधान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। आज देश का अधिकांश क्षेत्र के लोग इनके विद्बवेश के कारण सड़कों पर है। वर्तमान केन्द्र व प्रदेश की सरकार बेरोज़गारी,किसानों की समस्याओं,महंगाई,लूट और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बजाए कपड़ो और रंगों के आधार पर अंग्रेज़ो के छेड़े गए रंगभेद को लेकर देश का माहौल बिगाड़ रही है।दुख इस बात का है जो कुछ हो रहा है वह सब संविधान विरोधी कार्य हो रहा है और शपथ संविधान की ली जा रही है यह अपमान गणतंत्र और भारत के गणराज्य का कर रहे हैं और सार्टिफिकेट देश भक्ति का बाँट रहे हैं।अन्य वक्ताओं ने एनपीआर एनआरसी और सीएए के खिलाफ देश भर मे हो रहे प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए समाजवादी पार्टी की एक बैठक करने और इस क़ानून के खिलाफ जेल भरो आन्दोलन शुरु करने की बात कही।कहा हमारी माँ बहने दिन रात शान्तिपूर्वक तरीक़े से धरनारत हैं और शासन उनके आन्दोलन को खत्म करवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर एफ आई आर दर्ज कर परेशान कर रहा है।ऐसे वक़्त पर समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही जेल जाने को तय्यार है।हम न तो जेल जाने से डरते हैं और न ही गीदड़ भभकी से।अगर आन्दोलन चला रही एक भी भाई और बेटी की गिरफ्तारी हुई तो समाजवादी पार्टी जेल भरो आन्दोलन शुरु करेगी फिर देखते हैं प्रदेश की जेलों मे कितने लोगों को रखने और खिलाने की क्षमता है।झण्डा रोहण और संगोष्ठी में इसरार अन्जुम,सै०मो०अस्करी, विक्रम सिंह पटेल,मो०ग़ौस,प्रभात कुमार,मो०अज़हर,भोला पाल,अब्दुल समद,रेहान अहमद,किताब अली,मशहद अली खान,शबी हसन,अंकित केसरवानी,बलवन्त यादव,आर एन यादव,नमिता दास,रंजीत यदुवंशी,अमर सिंह आदि उपस्थित थे।


बृजेश केसरवानी


गंगा-यात्रा के 'भव्य स्वागत' की तैयारियां

प्रयागराज। नमामि गंगे कैम्प माघ मेला सेक्टर 2 जवाहर लाल नेहरू मार्ग प्रयागराज में गंगा यात्रा की बैठक सम्पन्न हुआ,जिसमे प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी प्रान्त के सह संयोजक राजेश शर्मा गंगा टास्क फोर्स टीम बलराम जी विद्यावती देवी पी.जी. कॉलेज कटरा दयाराम मऊआइमा,माँ गंगा सेवा समिति प्रयागराज के सचिव रंजन शर्मा मार्शल आर्ट गुरु बजरंग दृवेदी वरिष्ठ समाजसेवक संतोष मिश्रा अध्यापक शशि भूषण मधुप प्रकाश भट्ट सुधीर वर्मा सिद्धार्थ शर्मा आदि सम्मलित हुए। भारत सरकार द्वारा दिनाँक 27/1/2020 से 31/1/2020 को बलिया से कानपुर तक गंगा यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दिया गया,तथा प्रयागराज में 29/1/2020 से 30/1/2020 को गंगा यात्रा का स्वागत भव्यता से करने का निर्णय लिया गया, बैठक के उपरांत गंगा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय से अथर्व राज पांडेय व गंगा टास्क फोर्स से श्री बलराम जी राजेश शर्मा नमामि गंगे ने तीन सौ छात्र छात्राओ को गंगा,जल,पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया,तथा भारत सरकार द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी नमामि गंगे प्रदर्शनी में दिया गया।


बृजेश केसरवानी


मां ने 2 माह की बच्ची को गटर में फेंका

कोलकाता। मां का नाम आते ही ममता की एक लहर दौड़ जाती है। लेकिन कोलकता शहर के बेलियाघाटा इलाके में एक मां ने अपनी ही बच्ची की हत्या कर ममता को शर्मसार कर दिया। घर से लापता दो महीने की बच्ची का शव एक गटर से बरामद किया गया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बच्ची की मां को उसकी कथित तौर पर हत्या करने और शव को गटर में फेंकने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।


अधिकारियों ने दावा किया कि मां प्रसव के बाद तनाव से पीड़ित थी, जिसके चलते उसने बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मां के, एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने रविवार को मामले की जांच शुरू की थी। आईपीएस अधिकारी ने कहा, महिला बार-बार बयान बदल रही थी। हमने उससे कई घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। ऐसा प्रतीत होता है कि वह गंभीर तनाव से पीड़ित थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सीपीएम नेता रमेश ने किया 'आत्मदाह'

इंदौर। सीपीएम नेता रमेश प्रजापत की मौत हो गई है। उन्होंने शुक्रवार को इंदौर में गीता भवन चौराहे पर आत्‍मदाह (Self Immolation) कर लिया था। उनकी जेब से सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) विरोधी पर्चे मिले थे। इस घटना में प्रजापत 90 फीसदी झुलस गए थे। उन्हें एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान उन्‍होंने दम तोड़ दिया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रमेश प्रजापत ने तीन दिन पहले इंदौर के तुकोगंज इलाके में उन्होंने खुद को (Self Immolation) आग लगा ली थी। आसपास मौजूद लोग जब तक उन्हें बचाने के लिए दौड़े तब तक वो बुरी तरह झुलस गए थे। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तुकोगंज थाने के बीट जवान वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों की मदद से आग बुझाई। गंभीर हालत में प्रजापत को फौरन एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रजापत 90 फीसदी झुलस चुके थे।


पुलिस ने घटनास्थल से प्रजापत की थैली बरामद की थी। इसमें नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छपे पर्चे मिले थे। तुकोगंज थाने के प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया था कि 72 वर्षीय रमेशचंद्र प्रजापत ने गीता भवन चौराहे पर कथित रूप से खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली। इस घटना में में बुरी तरह झुलसे प्रजापत को गंभीर हालत में शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। प्रजापत इतनी बुरी तरह झुलसे थे कि वो बयान देने की स्थिति में नहीं थे। सीपीएम सूत्रों ने बताया कि प्रजापत सीएए के विरोध में शहर के अलग-अलग स्थानों पर जारी प्रदर्शनों में लगातार शामिल हो रहे थे।


'बच्चन पांडे' में अक्षय के लुक का कहर

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी एक के बाद एक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 2019 में चार फिल्में रिलीज होने के बाद अब 2020 में अक्षय कुमार कई फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'बच्चन पांडे' का नाम भी शामिल है। फिल्म में अक्षय कुमार के लुक की वजह से फैंस उनकी फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म का एक और लुक जारी किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार काफी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं।


फिल्म का पहला लुक 2019 में जारी किया गया था और अब एक और पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार का लुक काफी धांसू लग रहा है, जिसमें उन्होंने अच्छी खासी फिजिक बना रखी है और गले में सोने की कई चेन भी पहन रखी है। बड़ी दाढ़ी और मूंछ के साथ अक्षय अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं।


सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के लुक की काफी तारीफ हो रही है और लोग इस लुक को पसंद कर रहे हैं। वहीं अक्षय ने सिर पर एक कपड़ा भी बांध रखा है। माना जा रहा है कि इस लुक का लोगों को काफी इंतजार रहेगा और फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी। आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है, इससे पहले फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनी थी।


गणतंत्र दिवस समारोह में 2 छात्रों की मौत

भोपाल।।गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश में दो बड़े हादसे हो गए। एक तरफ जहां उमरिया में पीटी परेड के दौरान ठंड लगने से एक 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वही सुसनेर में रैली के दौरान एक 14 वर्षीय छात्र की अचानक मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद एसडीएम मनीष जैन ने मुख्य कार्यक्रम को निरस्त कर श्रदांजलि दी।घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


पहली घटना उमरिया के संजय गांधी थर्मल पावर के विद्युत मंडल हायरसेकंडरी स्कूल की है।यहां रविवार सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति स्कूल के मैदान पर पीटी का कार्य क्रम चल रहा था । कार्यक्रम में पांच विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसमें आयुष पांडे पिता शशिकांत पांडे जूनियर वर्ग को कमांड कर रहा था। इसी दौरान वह बेहोश होकर वह गिर गया। जब उसे शहडोल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शहडोल के डॉक्टरों का कहना है कि संभवतः ठंड लगने के कारण छात्र की मौत हुई है हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सच्चाई का खुलासा होगा।


वही दूसरी घटना आगर मालवा। जिले के सुसनेर के प्रायवेट संतोष कैथोलिक कान्वेंट स्कूल की है। यहां कक्षा 8 वी के छात्र सूरज पिता बद्रीलाल ओसारा उम्र 14 वर्ष जाती मेघवाल निवासी परसुलिया कला को अचानक चक्कर आने लगे उसके बाद अस्पताल में ले जाया गया जंहा पर डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह सहित जनप्रतिनिधि गण और अधिकारी गण अस्पताल पहुंचे गए थे। छात्र की मौत के बाद एसडीएम मनीष जैन ने मुख्य कार्यक्रम को निरस्त कर श्रदांजलि दी।


साबित करो, आपका बाप हिंदुस्तान का है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल उन सितारों में शुमार हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं। ऐसे में में एक बार परेश रावल ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया है। परेश रावल का ट्वीट वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनके ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं।


दरअसल 25 जनवरी को परेश रावल ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, ‘दोस्तों, आपको यह साबित नहीं करना कि हिंदुस्तान आपके बाप का है। बल्कि आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है।’ परेश का ये ट्वीट चर्चा में आ गया है। ये बात तो साफ है कि सीएए और एनआरसी को लेकर न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सितारे भी दो धड़ों में बिखर गए हैं। एक धड़ जहां इसके पक्ष में है तो वहीं दूसरा धड़ सीएए और एनआरसी के विरोध में। ऐसे में परेश रावल इसके पक्ष में लंबे वक्त से अपनी बात सोशल मीडिया पर रखते आ रहे हैं।


पहली ट्रांस महिला जर्नलिस्ट सादिया की शादी

एर्नाकुलम। देश की पहली महिला ट्रांस वुमेन जर्नलिस्ट हिदी सादिया ने आज केरल के एर्नाकुलम में अथर्व मोहन के साथ शादी की। केरल में स्पेशल मैरिज ऐक्ट के तहत यह चौथे ट्रांसजेंडर की शादी हुई। सादिया के शादी में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। एर्नाकुलम में धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन हुआ।


बता दें कि हिदी सादिया केरल की पहली ट्रांसजेंडर पत्रकार हैं। उन्‍होंने कैराली न्‍यूज टीवी से अपने करियर की औपचारिक शुरुआत की है। ऐसा करने वाली सादिया राज्‍य की पहली ट्रांसजेंडर हैं।
सादिया ने 31 अगस्‍त 2019 को अपनी जॉब की औपचारि‍क शुरुआत की थी। उन्‍हें पहले असाइनमेंट में चंद्रयान-2 की यात्रा में हो रहे घटनाक्रम को कवर करना था। जिसे उन्होंने पूरा किया। उस समय सादिया ने कहा था कि मुझे खुशी है कि लोग अब एलजीबीटी समुदाय के लोगों को उनकी जगह दे रहे हैं।


सादिया ने बताया कि त्रिवेंद्रम इंस्‍टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्‍म से इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में पोस्‍टग्रेजुएशन करने के बाद मैं केरली टीवी के साथ बतौर इंटर्न जुड़ गई। इंटर्न ज्‍वाइन करने के एक सप्‍ताह बाद ही चैनल ने मेरे काम को देखते हुए मुझे न्‍यूज ट्रेनी की पोस्‍ट ऑफर की। इतना ही नहीं सादिया ने बताया कि इस प्रोफेशन में मैंने कोई भेदभाव महसूस नहीं किया। मेरा ऑफिस मुझे दूसरा घर लगता है। मुझे उम्‍मीद है कि भविष्‍य में एलजीबीटी समुदाय के लोगों को दूसरी जगहों पर इसी तरह का सम्मान मिलेगा।


सादिया ने 18 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। क्‍योंकि उनके माता पिता उन्‍हें स्‍वीकार नहीं कर पा रहे थे। सादिया कहती हैं कि उन्‍हें उनसे कोई शिकायत नहीं है। मैं बस इतना चाहती हूं कि वह देखें कि मैं आज ये कर रही हूं। केरल की स्‍वास्‍थ्य मंत्री केके शैलजा ने उस समय फेसबुक पर सादिया को बधाई देते हुए लिखा था कि ये सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का क्षण है। शैलजा के अनुसार, सादिया ट्रांसजेंडर कम्‍यूनिटी के लिए एक प्रेरणा हैं।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...