सोमवार, 27 जनवरी 2020

गणराज्य के विरुद्ध, भाजपा का कार्यक्रम

गणराज्य की परिभाषा के विपरीत कार्य कर रही है भाजपा


प्रयागराज। गणतंत्र दिवस की ७१ वीं वर्षगाँठ के अवसर पर समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में देश की आन बान शान तिरंगे को हर्षोउल्लास के साथ निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने फहराया।कार्यकर्ताओं के संग जन मन गण अधिनायक जया है गा कर तिरंगे को सलामी दी गई।वहीं गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इफ्तेखार ने कहा की आज देश ७१ वाँ गणतंत्र मना रहा है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो गणराज्य की परिभाषा के विपरीत बाबा साहब के संविधान को कलंकित करने पर तुले हैं। संविधान की शपथ ले कर सत्ता पर क़ाबिज़ लोग देश के संविधान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। आज देश का अधिकांश क्षेत्र के लोग इनके विद्बवेश के कारण सड़कों पर है। वर्तमान केन्द्र व प्रदेश की सरकार बेरोज़गारी,किसानों की समस्याओं,महंगाई,लूट और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बजाए कपड़ो और रंगों के आधार पर अंग्रेज़ो के छेड़े गए रंगभेद को लेकर देश का माहौल बिगाड़ रही है।दुख इस बात का है जो कुछ हो रहा है वह सब संविधान विरोधी कार्य हो रहा है और शपथ संविधान की ली जा रही है यह अपमान गणतंत्र और भारत के गणराज्य का कर रहे हैं और सार्टिफिकेट देश भक्ति का बाँट रहे हैं।अन्य वक्ताओं ने एनपीआर एनआरसी और सीएए के खिलाफ देश भर मे हो रहे प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए समाजवादी पार्टी की एक बैठक करने और इस क़ानून के खिलाफ जेल भरो आन्दोलन शुरु करने की बात कही।कहा हमारी माँ बहने दिन रात शान्तिपूर्वक तरीक़े से धरनारत हैं और शासन उनके आन्दोलन को खत्म करवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर एफ आई आर दर्ज कर परेशान कर रहा है।ऐसे वक़्त पर समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही जेल जाने को तय्यार है।हम न तो जेल जाने से डरते हैं और न ही गीदड़ भभकी से।अगर आन्दोलन चला रही एक भी भाई और बेटी की गिरफ्तारी हुई तो समाजवादी पार्टी जेल भरो आन्दोलन शुरु करेगी फिर देखते हैं प्रदेश की जेलों मे कितने लोगों को रखने और खिलाने की क्षमता है।झण्डा रोहण और संगोष्ठी में इसरार अन्जुम,सै०मो०अस्करी, विक्रम सिंह पटेल,मो०ग़ौस,प्रभात कुमार,मो०अज़हर,भोला पाल,अब्दुल समद,रेहान अहमद,किताब अली,मशहद अली खान,शबी हसन,अंकित केसरवानी,बलवन्त यादव,आर एन यादव,नमिता दास,रंजीत यदुवंशी,अमर सिंह आदि उपस्थित थे।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...