रविवार, 26 जनवरी 2020

ध्वजारोहण को लेकर कांग्रेसियों में थप्पड़ बाजी

नीलमणि पाल


इंदौर। गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पार्टी नेता आपस में भिड़ गए। यहां एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मारे। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दो नेताओं को अलग किया।


गांधी भवन स्थित कार्यालय में रविवार को कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दोनों से एक-दूसरे पर मुक्के और थप्पड़ बरसा दिए। कांग्रेसियों को विवाद करते देख मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने दौड़कर अन्य नेताओं के साथ इन्हें अलग किया। दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद क्यों हुआ था, इस बारे में जानकारी की जा रही है। बताया गया कि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो फिर से स्वागत के लिए कांग्रेसियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस बीच मुख्यमंत्री ने यहां ध्वजारोहण किया।


आंध्रप्रदेश-तेलंगाना में भूकंप के झटके

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज किए गए। इसके कारण लोग भयभीत हो गए। भूकंप के झटके कृष्णा और गुंटूर जिले में रविवार को सुबह 2.37 बजे महसूस किए गए। भूकंप तीन सेकंड तक रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके पेदकूरपाडु,ताडिकोंडा निर्वाचन के साथ नंदिगामा, बेल्लमकोंडा, वेंकटायपालेम, क्रोसुरू, पिडुगुराल्लु, माचावरम, तुल्लुरू, ताडिकोंडा और अन्य इलाकों में दर्ज किया गया। इसके चलते लोग भयभीत होकर मकानों से बाहर आ गये। इसी तरह तेलंगाना के नलगोंडा, खम्मम और सूर्यापेट जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। सूर्यापेट जिले में अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । जिले के चिलुकुरु, मुनगाला, अनंतगिरी, नडिगुडेम, कोदाडा और अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महूसस किये गये। भूकंप के झटके 45 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण अनेक मकानों में दरारे आई। मकानों में रखा हुआ सामान नीचे गिर गया। कांच के ग्लास और अन्य वस्तू टूट गए।


दुनिया ने देखी भारत की 'सैन्य ताकत'

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर रविवार को राजपथ से दुनिया ने भारत की सैन्य का नमूना देखा। इसके साथ ही सांस्कृति झाकियों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जाईख मेसीआस बोल्सोनारो भी आनंद लेते नजर आए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,तीनों सेना प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परेड का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले तीनों सेनाओं ने अपने हथियारों का प्रदर्शन किया। राजपथ पर भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक को पेश किया गया। इस टैंक को कैप्टन सन्नी चहर कमांड कर रहे थे। इसके अलावा के-9 वज्र-टी टैंक की भी परेड में शामिल किया गया। कैप्टन अभिनव साहू इस टैंक को कमांड कर रहे थे। नेवी ने बोइंग पी 8I लॉन्ग रेंज मेरीटाइम पट्रोल एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डिस्ट्रायर को पेश किया गया। राजपथ पर भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी भी नजर आई। तीनों सेनाओं के बाद राजपथ पर राज्यों की झाकियों का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले छत्तीसगढ़ की झांकी दिखाई दी। झांकियों को लेकर राजपथ पर मौजूद दर्शकों में भारी उत्साह भी देखने को मिला। छत्तीसगढ़, मेघालय,गुजरात, हिमाचल प्रदेश,पंजाब,जम्मू कश्मीर,राजस्थान,ओडिशा,तेलंगाना और गोवा की झाकियां राजपथ पर प्रदर्शित की गईं। सभी झाकियों में उन राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। इसके साथ ही अलग अलग मंत्रालयों की झांकी ने भी प्रदर्शित की गई। 90 मिनट की परेड में कुल 22 झांकियां देखने को मिलीं। झाकियों के बाद अलग अलग स्कूल के बच्चों ने विभिन्न राज्यों का लोक नृत्य पेश किया। बच्चों के प्रदर्शन के बाद राजपथ पर सीआरपीएफ की महिला डेयर डेविल्स का दस्ता हैरत अंगेज कारनामे दिखाए। यह पहली बार है जब महिला दस्ते ने इस तरह के करतब को अंजाम दिया। इसके बाद आसमान में वायुसेना के हेलिकॉप्टर और जंगी जहाजों के बेड़े ने भी नजर आए। कार्यक्रम के खत्म होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया। दर्शकों ने भी उनका अभिवादन किया और उनकी तस्वीरें भी लीं।


विद्वान-मनीषियों ने दिया श्रेष्ठ संविधान

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी रायपुर में मुख्य समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और प्रदेश के नाम उद्बोधन दिया। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतवासियों के लिए अपार गौरव का दिन है। जिन मनीषियों और महान नेताओं के कारण भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान मिला, आज उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। भारत को आजादी दिलाने के लिए त्याग और बलिदान करने वाले सभी भारतवासियों, शहीदों और पुरखों को नमन है। राज्यपाल ने कहा कि हमें संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की अपेक्षाओं और कसौटियों पर भी गौर करना होगा। डॉ. अम्बेडकर ने कहा था संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन जिन्हें संविधान को अमल में लाने का काम सौंपा जाए, यदि वे कसौटी पर खरे न उतरे तो संविधान भी गलत सिद्ध हो जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सबसे पिछड़े, सबसे कमजोर और सबसे जरूरतमंद लोगों को पहले राहत देने की शुरुआत की है। सरकार ने गांव-गांव में स्वावलंबन और विकास की अलख जगाकर किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं के लिए कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षा, विश्वास और विकास की त्रिवेणी से कानून और व्यवस्था को संवारा है। देश के सर्वांगीण विकास में छत्तीसगढ़ राज्य और यहां की जनता की अमिट भागीदारी दर्ज हो।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-170 (साल-01)
2. सोमवार, जनवरी 27, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:04,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 6+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शनिवार, 25 जनवरी 2020

'आदित्यनाथ' को बैनामे करने चाहिए !

मांगो पर कोई भी विचार न किये जाने पर नाराज कर्मचारी देंगे नगरपालिका पर धरना: श्रवण चन्देल


अकांशु उपाध्याय 


गाजियाबाद। अधिकारी और नेताओं का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है। जहां राज्य की भाजपा सरकार जीरो टोलरेंस पर कार्य करने के दावे करती है, वही उसकी नाक के नीचे अप्रत्याशित भ्रष्टाचार का खुला खेल किया जा रहा है।  आखिर दावे करने की जरूरत क्या है? यदि आपको काम करना है तो आप काम कीजिए, दावा करके जनता के साथ धोखा मत कीजिए। भाजपा एवं प्रदेश की सरकार की इस नीति से जनता त्रस्त है यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं रखा गया, परिणाम बेहतर होंगे।


उत्तर-प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के लोनी नगर अध्यक्ष श्रवण चन्देल द्वारा लोनी नगर पालिका के पीड़ित कर्मचारियों की एक बैठक, न्यू विकास नगर वार्ड नं 5 में रखी गई। जिसमे पिछले 10 दिन पूर्व सेकड़ो कर्मचारियों द्वारा चन्देल के नेतृत्व में नगर-पालिका का घेराव किया गया था। जिसमे उपजिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों का गुस्सा शांत कराया गया था व 8 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सम्बोधित करते हुए, जिलाधिकारी व सरकार के नाम दिया गया था। जिसमे कर्मचारियों के विरुद्ध मनमानी व उत्पीड़न को दर्शाया गया था। ज्ञापन लेने के बाद औपचारिकता करते हुए श्रीमान उपजिलाधिकारी ने 8 दिन का समय मांगा की आपसे बात की जाएगी व समस्या का निस्तारण किया जाएगा। किंतु कर्मचारियों में काफी रोष है। क्योंकि समस्या के निस्तारण की बात अलग कोई बात तक संघ के व्यक्तियों से नही की गई। मानो इन मांगों को कोई आधार ही न हो। दिन रात सरकार के सपने को सच करने में लगे कर्मचारियों को अनदेखा करना कोई मामूली बात नही है। श्रवण चन्देल नगर अध्यक्ष व हिन्दू रक्षा दल प्रमुख ने बताया कि अब वो समय नही रहा जहां कर्मचारियों की आवाज को दबाया जाए। नगर पालिका के इस व्यवहार को बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा। यदि इस विषय मे एक हफ्ते के अंदर बात चीत कर समस्या का समाधान नही किया गया तो चन्देल जी द्वारा आंदोलन को बड़ा रूप देने में कोई लापरवाही नही की जाएगी। और जल्द ही एक दिवशीय धरना दिया जाएगा। मुख्य रूप से मांग इस प्रकार है
1- समान काम समान वेतन हो
2- कर्मचारियों को एक परिचय पत्र व साप्ताहिक अवकाश निर्धारित हो
3- कर्मचारियों के काटे गए PF की पूर्णजानकारी यू एन नम्बर की सूची के साथ दी जाए।
4- बिना किसी आधार के आपसी रंजिशन कर्मचारियों को न हटाया जाए।
5- कर्मचारियों से समय समय पर कुछ पैसे की डिमांड की जाती है यदि कोई ऐसी आवश्यकता है तो आधिकारिक सूचना दी जाए। आदि उचित मांगे है जो कर्मचारियों के अधिकार क्षेत्र में है। 
यदि इन मांगों पर जल्द विचार नही किया गया। तो लोनी नगर पालिका के इतिहाश में अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी भविष्य योजना आज की बैठक में बनाई गई।


बागियों को भी मंत्री बनाएंगे येदियुरप्पा

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में दौरे के दौरान भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की थी। तीन-चार दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार तीन-चार दिनों में किया जाएगा। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शिरकत करने के बाद दावोस से यहां आने पर उन्होंने दोहराया कि वह जद (एस)-कांग्रेस के अयोग्य करार दिए गए और उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर फिर से निर्वाचित हुए विधायकों को मंत्री बनाने का अपना वादा पूरा करेंगे लेकिन, स्पष्ट कर दिया कि हारने वालों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा। वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री सहित 18 मंत्री हैं। विस्तार के बाद अधिकतम 34 नए मंत्री हो सकते हैं।


'सीएए का समर्थन' वास्तविक लोकतंत्र

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गणतंत्र-दिवस पर सभी को संविधान की रक्षा की शपथ लेकर सीएए का समर्थन करना ही सच्चा गणतंत्र हैं। विजेन्द्र त्यागी ने लोनी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी जस्सी में मदर्स लेब पब्लिक स्कूल में गणतंत्र-दिवस का कार्यक्रम किया गया। जिसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चो द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक नितिन कुमार और स्कूल के स्टाफ द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में बोलते हुये विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में लागू किया गया ओर हम हम इस दिन पूर्ण रूप से गणतंत्र हुए अभी  लोकसभा और राज्य सभा से पारित सीएए को लेकर कुछ लोग झूठ फहलाने का कार्य कर रहे ह जो संविधान के विरुद्घ ह हमारे देश के सविधान की ख़िलापत करना राष्ट्रद्रोह है। ऐसे लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण आम जनमानस को बरगलाने का कार्य कर रहे है। आज के दिन हम सबको शपथ लेकर ऐसे झूठ से आम जनमानस को सचेत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सरोज सैनी ,गीता चोधरी,मोनिका शर्मा ,जीत सिंह राणा ,जयवीर सिंह समेत स्कूल का स्टाफ ओर अभिभावक ओर क्षेत्रवासी ओर बच्चे उपस्थित रहे।


सहभोज कार्यक्रम में जनमानस की भीड़

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा के रिस्तल ग्राम में गाज़ियाबाद के यशश्वी सांसद और केन्द्रीय सड़क-परिवहन राज्यमंत्री, भारत-सरकार वी के सिंह द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेको भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासीयो के साथ आदरणीय वी के सिंह, भारती सिंह,मरणालनी सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल से शिष्टाचार भेंट करते, भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ,जिला उपाध्यक्ष चोधरी चैनपाल सिंह ,पूर्व जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी ,पूर्व पार्षद अमरेश चौधरी ,मंडल महामंत्री सुनील बंसल ,उपाध्यक्ष मंटू ठाकुर उपस्थित रहे।


पिटाई करके, 3 बच्चों की मां घर से निकाली

बैकुंठपुर। शराब के नशे में एक युवक अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। शादी के 12 साल गुजरने के बाद 3 बच्चे भी हैं, इसके बाद भी उसका रवैय्या नहीं बदला। बीच-बीच में वह पत्नी को दहेज की बात को लेकर भी प्रताडि़त करता था। 6 महीने पूर्व रात में उसने शराब के नशे में पत्नी की हाथ-मुक्के व लात से पिटाई कर घर से निकाल दिया। पत्नी ने पड़ोसी के घर रात बिताई और दूसरे दिन मायके आ गई। जब मायके वाले उससे समझौते की बात करने लगे तो उसने कहा कि वह उसे नहीं रखेगा और दूसरी शादी करेगा। इसके बाद पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से लगे ग्राम कसरा निवासी ललिता बाई ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया है कि वह अपने मायके रहती हैं। करीब १२ साल पहले उसकी शादी ग्राम ढोढ़ीबहरा निवासी हरि सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब पीकर गाली-गलौज कर मारपीट करता आ रहा था। हमारे 3 बच्चे है। उसने बताया कि पति आए दिन मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। 15 जून 2019 को पति ने गाली-गलौज कर हाथ मुक्का, लात से मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस दौरान रात करीब 11 बजे पड़ोसी के घर में जाकर रात में रुकी थी और अगले दिन सुबह अपने घर गई थी। लेकिन मेरे पति ने दोबारा गाली देते जान से मारने की धमकी दी और मारने के दौड़ाया था। इसके बाद मैं भाग कर अपने मायके आ गई। दूसरी शादी करने की दी धमकी पीडि़ता ने बताया कि उसके माता-पिता को उसने जब यह बात बताई तो समझौता कराने गए थे। वहां भी फिर से झगड़ा करने लगा और बोला कि तुमको नहीं रखूंगा। मैं दूसरी शादी करूंगा। मामले में मैंने परिवार परामर्श केन्द्र में आवेदन लगाया था। परामर्श केंद्र में मेरे पति को बुलवाए, लेकिन वह नहीं आया। इस पर परामर्श केंद्र से थाना भेजने के बाद अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 498-ए, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


सिद्धू मूसे वाला सवालों पर पत्रकारों से भिड़े

सिद्धू मूसे वाला थाना पहुंचा, सवालों पर पत्रकारों से भिड़े


अमित शर्मा


नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला अपने गानों के चलते विवादों में रहने लग गए हैं| कुछ लोगों को उनके गाने रास आ रहे हैं तो कुछ उन्हें सुनना पसंद नहीं कर रहे हैं।विवादों के क्रम में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला का एक ताजा विवाद सामने आया है जिसमे वह पत्रकारों से भिड़ बैठे। दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला बीते शुक्रवार की शाम को लुधियाना पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।पुलिस स्टेशन की तरफ से सिद्धू मूसे वाला को नोटिस भेजा गया था जिसके बाद वह लुधियाना पुलिस स्टेशन आकर पुलिस के समक्ष पेश हुए।वहीँ, पेशी के बाद जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला थाने से बाहर निकले तो कुछ पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उनसे पेशी को लेकर सवाल करने लगे।जहाँ पत्रकारों के सवाल से सिद्धू मूसे वाला भड़क गए और पत्रकारों से उलझने लग गए। सिद्धू मूस वाला को पुलिस ने क्यों भेजा नोटिस? बता दें कि, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला अपने गानों में बंदूकों का ज्यादा प्रयोग करते हैं|पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के हर गाने में बंदूक जरुरु देखने को मिलती है।जिसके चलते माना जा रहा है कि, सिद्धू मूसे वाला गानों के जरिये हथियारों के कल्चर को प्रमोट करने में लगे हैं।सिद्धू मूसे वाला पर इन्ही आरोपों के चलते उन्हें लुधियाना पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया था और पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया था। पुलिस ने बताया कि, एक स्थानीय निवासी ने सिद्धू मूसे वाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।उनकी शिकायत थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला अपने गानों में हथियारों को प्रमोट कर रहे हैं|शिकायतकर्ता ने ये मांग की थी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का है ये सख्त निर्देश पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का निर्देश है कि पंजाबी गीतों के माध्यम से पंजाबी गायक किसी भी तरह से शराब और गन कल्चर को प्रमोट ना करें । 22 जुलाई 2019 को हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी कर कहा था कि कोई भी गायक अपने गानों में गन कल्चर और शराब को ग्लोरिफाई नहीं कर सकता।


हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई


अमित शर्मा


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई। अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान यूं ही देता रहे।” उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971 को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण भारत का 18वां पूर्ण राज्य बना था।


यूपी दिवस पर विकास-भवन में कार्यक्रम

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर     


यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टालों के माध्यम से दी गयी योजनाओं की जानकारी


हापुड़। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृति पत्र 24 जनवरी, यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, जिला महिला स्वतः रोजगार विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये व योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक हापुड़ विजय पाल आढती, मा0 विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया व विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी और संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आये हुये जनता को वीडियो एल ई डी वैन के माध्यम से दिखाया गया व मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन को जनता द्वारा सुना गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक हापुड़ व माननीय विधायक गढ़ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, आशा संगिनी, ऐनम, को सम्मानित किया गया व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी , मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, श्रम विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीआरडी जवानों को उत्कृष्ट कार्य प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्य विभाग द्वार कुम्हार योजना के तहत मशीन का वितरण, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का स्वीकृति पत्र, स्वतः शौचालय निर्माण करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र, प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि मा0 विधायक गढ़ ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है, जिसका परिणाम धरातल पर दिखायी पड़ रहा है। गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा बेघर लोगों को आवास योजना के माध्यम से आवास दिया जा रहा है। युवाओं को स्वतः रोजगार के माध्यम से स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। युवाओं को विभिन्न रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार द्वारा गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीबों के लिए अच्छे से अच्छे अस्पताल में निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान सरकार गरीबों व युवाओं के लिए समर्पित है। मा0 विधायक हापुड़ ने कहा कि जनपद के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिससे कि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश यही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुॅचे, उन्होंने मुख्य अतिथि को आस्वासन दिया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, विधायक गढ़ कमल मलिक, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, डी डी ओ संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी व अन्य किसान भाई/आम जनमानस मौजूद रहे।


हिमाचल में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी

आधे प्रदेश का माइनस में पारा, लाहौल-स्पीति सबसे ठंडा


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। आधे प्रदेश का पारा माइनस में चला गया है। प्रचंड ठंड में लोगों का जनजीवन दुश्वार कर रखा है। सुबह-शाम लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कबायली इलाकों में तापमान के शून्य से काफी नीचे पहुंचने से पानी के प्राकृतिक स्त्रोत जम गए हैं। मैदानी क्षेत्रों में भी कम्पकम्पाती ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। राज्य के पांच जिलों के छह शहरों का पारा शुक्रवार को माइनस में रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू और मंडी शामिल हैं। शीतलहर से अभी निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आगामी 27 जनवरी से पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से बफऱ्बारी का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग सबसे ठंडा रहा, जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान -15 डिग्री पहुंच गया है। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -5.2, मनाली में -3.6, कुफरी में -1.8, भुंतर में -0.4 और सुंदरनगर में -0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा डलहौजी में 0.8, पालमपुर में 1.5, चंबा में 1.6, ऊना में 2.2, कांगड़ा व हमीरपुर में 2.8, बिलासपुर में 3, धर्मशाला में 3.6,  जुब्बड़हट्टी में 4, शिमला में 4.5, मंडी में 5 और नाहन में 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों के दौरान मैदानी इलाकों में मौसम  साफ रहेगा, लेकिन पहाड़ी भागों में बफऱ्बारी की सम्भावना है। 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 27 से 30 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की उम्मीद है, वहीं मैदानों में 28 व 29 जनवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है।


कांग्रेस में शामिल हुए, इनेलो जिलाध्यक्ष

इनेलो को फिर लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए कैथल के इनेलो जिलाध्यक्ष


अमित शर्मा


नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इनेलो के कैथल से जिलाध्यक्ष पंडित कंवरपाल करोड़ा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर कैथल के इनेलो जिलाध्यक्ष पंडित कंवरपाल करोड़ा कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। वहीं बताया जा रहा है कि 8 मार्च को पुंडरी विधानसभा के करोड़ा गांव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा महारैली कर इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस में शामिल करेंगे।


हरियाणा में मिलेगा घरों का मालिकाना हक

हरियाणा में अब लोगों को मिलेगा घरों का मालिकाना हक, कल सीएम करेंगे वितरित


अमित शर्मा


करनाल। 26 जनवरी को गणंत्रत दिवस के दिन लाल डोरा मुक्त हो चुका करनाल जिले का गांव सिरसी ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बनेगा। हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल गावं के लोगों को उनकी प्रापर्टी की टाइटल डीड (मालिकाना हक)  वितरित करेंगे। उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस अवसर पर मौजूद होंगे। कार्यक्रम दोपहर के समय होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने और तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सिरसी गांव के 357 व्यक्तियों को टाईटल डीड बांटी जानी है। उन्होंने बताया की योजना के तहत सिरसी प्रदेश का सबसे पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना है। सर्वे ऑफ इण्डिया की टीम ने प्रशासन का सहयोग लेकर पायलेट के तौर पर , ड्रॉन से गांव की डीजिटल मैपिंग करवाई थी, जो कि सफल रही।
मैपिंग के बाद इसकी नोटिफीकेशन कर दी गई और गांव के 357 लोगो की टाइटल डीड के लिए आईडी तैयार की गई। इसी से उत्साहित होकर अब सरकार इस योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश के अन्य जिलो के गांवों में भी डिजिटल मैपिंग का कार्य करवाएगी। एक तरह से ग्रामीणों के हक में मौजुदा सरकार की ओर से यह बड़ा व सराहनीय कदम है, जिससे ग्रामीणों की प्रापर्टी में मालिकाना हक देकर उनका भविष्य सुरक्षित बनाया गया है और वर्षों पुरानी  लाल डोरा की समस्या को समाप्त कर दिया है। करनाल की बात करें तो सिरसी के बाद दूसरे गांव दादूपुर में ड्रॉन मैपिंग का कार्य शुरू हो गया है।
गौरतलब है की लाल डोरा से मुक्त होने के बाद सिरसी गांव के लोगों को उनकी प्रापर्टी व प्लाटों का मालिकाना हक मिल गया है, जिस पर वे काबिज हंै। इस सुविधा से प्रापर्टी मालिक अपनी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त कर सकेंगे, जिसमें किसी तरह की रूकावट नहीं होगी। जमीन पर बैंकों के माध्यम से कर्ज भी ले सकेंगे , राजस्व रिकार्ड में इंतकाल चढ़ेगा।


सीएम ने कर्मचारियों-पेंशनरों को दी सौगात

अमित शर्मा


बिलासपुर पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दी बड़ी सौगात


बिलासपुर। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने बिलासपुर के झंडूता में जनसभा को संबोधित करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी डीए देने के घोषणा की है। ये डीए 1 जुलाई 2019 से देय होगा। इससे कर्मचारियों को 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 5 फीसदी की दर से डीए जारी किया है। प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी डीए देने की घोषणा की है।


शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतले तोड़ी

अमित शर्मा


ऊना शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतलें तोड़ी


ऊना। जिला ऊना के पुलिस थाना बगाणा के तहत बिहडू में शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंचे बोलेरो में सवार कुछ युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की और युवकों ने तेश में आकर ठेके पर खूब उत्पात मचाया। ठेके के अंदर रखी शराब की बोतलें तक तोड़ दी। आरोपियों में ठेके पर रखे सेल्समैन को जान से मारने की धमकियां भी दी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना बगाणा के तहत सुरेश कुमार निवासी पजांब सेल्समैन शराब ठेका बीडु ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि रात को करीब 9:30 बजे एक बलैरो गाडी बंगाणा नम्बर की आई। इस गाड़ी में से एक व्यक्ति ठेके पर आया और उसने शराब  का क्बाटर मांगा और गाली गलोच करने लगा कि आप शराब में पानी मिक्स करके बेचते हो। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी आये थे। इन तीनों ने जान से मारने की धमकियां दी और ठेके में शराब की बोतले तोड़ दी। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ धारा 451,323,506,34 आईपीसी  में केस दर्ज़ करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।


नसीरुद्दीन की बेटी पर मारपीट का केस

मुंबई। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का केस आज मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। हीबा ने हॉस्पिटल में वीवीआईपी ट्रिटमेंट नहीं मिलने के कारण दो महिला कर्मियों की पिटाई कर दी थी। यह केस फेलाइन फाउंडेशन ने की है। बिल्लियों को लेकर पहुंची थी हॉस्पिटल घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को हीबा वाइल्ड वुड पार्क में रहने वाली सहेली की दो बिल्लियों को लेकर पशुचिकित्सा क्लिनिक पहुंची हुई थी। हॉस्पिटल के कर्मियों ने कहा कि किसी कारण उनके बिल्लियों की नसबंदी नहीं की जा सकती है। जिसके कारण वह भड़क गए और दोनों महिलाकर्मी की पिटाई कर दी।


इतिहास को फिर दोहरायेगा अयोध्या

बेगूसराय। राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय में आयोजित शिष्योपनयन संस्कार समारोह में शुक्रवार को शामिल होकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अध्ययनरत छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने महाविद्यालय के पुराने इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है कि सूबे के सभी स्वास्थ्य से संबंधित महाविद्यालयों में सरकारी तंत्रों को दुरूस्त कर उनका जीर्णोद्धार करेेगी, ताकि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।


उन्होंने कहा कि बरसों से बंद इस ऐतिहासिक महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के मौके पर मैं मौजूद हूं, तो निश्चित रूप से यहां के बदलते स्वरूप को देखकर मन हर्षित हो रहा है। कहा केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य की मूलभूत आवश्यकताओं को पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के जरिये सुदूर ग्रामीण अंचल का क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र हर जगह स्वास्थ्य की सुविधाएं मुहैया करने के संकल्प पर हमारी सरकार काम कर रही है। आज उस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण तबके के लोग जिन्होंने उत्तम स्वास्थ्य के अभाव में कई जिंदगियों को बर्बाद होते देखा है, उन्हीं लोगों में आज सहजता के भाव को देखकर मन हर्षित होता है। उस सहजता के भाव का आधार यह जनकल्याणकारी योजना है। इसके माध्यम से न केवल उत्तम सुविधाएं मुहैया कराई जाती है, बल्कि उनके आर्थिक हालातों को भी ध्यान में रखा जाता है। इस मौके पर कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान किया।



2 लाख में 12 साल की 'बेटी का सौदा'

कैमूर। कहते हैं मां-बाप की निगरानी में बेटियां खुद को सबसे ज्यादा महफूज समझती हैं। कहा ये भी जाता है कि जन्म देने वाली मां और पाल-पोसकर बड़ा करने वाला बाप अपनी बच्ची के लिए भगवान के समान होता है। लेकिन तब क्या हो जब महज चंद रुपयों की खातिर एक मां-बाप अपनी ही फूल सी बेटी का सौदा कर दे।


शर्मसार करने वाली ये घटना बिहार के कैमूर से है। जहां भभुआ के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां-बाप ने अपनी 12 साल की बेटी का सौदा कर दिया। दो लाख रुपयों के लिए मां-बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को दलाल के हाथों बेच दिया। पुलिस को जब इस मामले की भनक लगी तब वो मौके पर पहुंची। कैमूर पुलिस ने लड़कियों की खरीद-ब्रिकी करने वाले यूपी के गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके से एक अपराधी भाग गया। पुलिस ने अपराधियों के पास से कार, दो आधार कार्ड, आईडी और अन्य चीजें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...