बुधवार, 15 जनवरी 2020

आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं गृहमंत्री

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह वैशाली में सीएए के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सांसद संजय जायसवाल ने दावा किया है कि अमित शाह की सभा में भारी तादाद में लोग शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की कल वैशाली में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर बिहार के लोगों की उत्सुकता और उत्साह साफ़ देखा जा सकता है। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया माध्यमों पर लोग खुद से श्री शाह की इस जनसभा का प्रचार कर रहे हैं। जिस जनसभा के प्रचार की कमान स्वयं जनता ने थाम रखी हो, उसकी सफलता का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दरअसल सरदार पटेल के बाद पहली बार लोगों ने किसी गृहमंत्री को देश के प्रति इतना गंभीर और सजग देखा है। मोदी 2.0 में देशहित में एक के बाद एक लिए गये ऐतिहासिक फैसलों ने लोगों के मन में सरकार के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत कर दिया है। संजय जायसवाल ने कहा कि अमित शाह के प्रति लोगों का यह विश्वास कल वैशाली में जनसैलाब बन कर उमड़ने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमित शाह की कल आयोजित होने वाली जनसभा निश्चय ही सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। डॉ जायसवाल ने कहा कि ज्ञान और धर्म की धरती वैशाली को लोकतंत्र की जननी भी कहा जाता है। जब पूरे विश्व में लोग लोकतंत्र के नाम तक से परिचित नहीं तब यहाँ दुनिया का प्रथम गणराज्य पूरी गति से चल रहा था। वैशाली के इसी महत्व को देखते हुए यह जनसभा आयोजित की गयी है। उन्होंने कहा कि कल अमित शाह लोकतंत्र की इसी धरती से विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैए के बारे में पूरे देश को अवगत कराएंगे। सीएए के खिलाफ फैलाए गये उनके एक एक झूठ का पर्दाफाश इस जनसभा से किया जाएगा।


आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारों की घोषणा

राणा ओबराय

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने 70 उम्मीदवारों की करी घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आप पार्टी ने 46 मौजूदा विधायको को टिकट दी है और 15 विधायको की टिकट काट दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।


जेजेपी में अभय के आते ही होगें एक

राणा ओबराय

ओपी चौटाला व अभय चौटाला जेजेपी में आते हैं तो परिवारिक व राजनीतिक तौर पर हो सकते एक: दुष्यंत

चण्डीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा यदि दादा ओमप्रकाश चौटाला, चाचा अभय सिंह चौटाला जेजेपी में आ जाएं तो राजनीतिक और पारिवारिक तौर पर एक हो सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधायक रामकुमार गौतम का मामला सुलट गया है।


छल-कपट से विधायक 7500 करोड़ का आदमी

राणा ओबराय

महम विधायक बलराज कुंडु पर उनके पूर्व पार्टनर ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप, कहा मुझे कुंडु से जान का खतरा

रोहतक। चर्चित महम विधायक बलराज कुंडु पर उनके पूर्व पार्टनर रमेश धनखड़ ने प्रेसवार्ता के दौरान गम्भीर आरोप लगाये। धनखड़ ने कहा छल-कपट के द्वारा विधायक बलराज कुंडू 7500 करोड़ रूपये का आदमी हो गया और हम सडक़ों पर मारे-मारे फिर रहे हैं। यह आरोप आज स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर रमेश धनखड़ ने लगाते हुए कहा कि हमारे जीवन भर की जमा पूंजी बलराज कुंडू लूट ले गया और वे बैंकों के कर्जे भरते-भरते नीलाम हो गये। रमेश धनखड़ ने बताया कि उनकी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी थी। जिसके तहत वो निर्माण के सरकारी ठेके लेकर अच्छा काम कर रहे थे। बलराज कुंडू ने उन्हें अपनी कंपनी केसीसी के नाम से ठेके लेकर उनकी कंपनी को सब अलॉट कर दिये। जिससे हम सडक़ निर्माण सहित कई परियोजनाओं में काम करते रहे तथा हमारा 2012 में 10.5 करोड़ रूपये बलराज कुंडू की कंपनी की तरफ बकाया रह गया। जिसे बार-बार मांगने पर भी उसने नहीं लौटाया तो इस सम्बन्ध में कई बार बड़े स्तर की पंचायतें भी हुई। जिसमें बलराज कुंडू को दोषी माना गया तथा रूपये लौटाने के आदेश दिये गये। रमेश धनखड़ ने बताया कि इतना सब हो जाने के बावजूद भी बलराज कुंडू टस से मस नहीं हुआ और उल्टे उन पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा दिये। हमने पुलिस अधीक्षक सहित सी.एम. विंडो आदि पर अपनी शिकायतें लगाई लेकिन बलराज कुंडू ने वहां झूठे शपथपत्र लगाकर उन शिकायतों को रफा-दफा करवा दिया। जिस पर हमारा परिवार लगातार कर्जदार होता गया तथा बैंकों द्वारा हमारे मकान, दुकान, प्रोपर्टी आदि को कुर्क कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आज हालत यह है कि शहर में हजारों लेनदार मौजूद हैं तथा यहां रहने में भी डर का सामना करना पड़ रहा है। परिवार में बच्चों की पढ़ाई छूट गई है और वो चाय की दुकानों पर काम करने को मजबूर हैं। वहीं बलराज कुंडू यह कहते हुए बिल्कुल नहीं शर्माता कि वो थोड़े दिनों में 700 से 7500 करोड़ रूपये का आदमी बन गया है। रमेश धनखड़ ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को बलराज कुंडू व उसके भाईयों से जान का खतरा भी है। वो कभी भी सुपारी देकर हमारी हत्या करवा सकता है। रमेश धनखड़ ने कहा कि वे एक बार फिर न्याय की आस में जिला प्रशासन तथा पुलिस अधीक्षक को गुहार लगा रहे हैं कि वो इस मामले में विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ तुरन्त धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच करवायें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। इसके अलावा वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज से मिलकर बलराज कुंडू की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग भी करेंगे।


भजन गायक की शौकसभा में हुए सम्मिलित

भानु प्रताप


शामली। पंजाबी कालोनी निवासी अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक व उनके परिवार की रस्म तेहरवीं पर आयोजित शोकसभा में हजारों लोगों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सांसद प्रदीप चैधरी, विधायक तेजेंद्र निर्वाल समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने घटना पर शोक संवेदानाएं प्रकट कर परिवार के लोगों को सांत्वना दी। इस दौरान परिजनों ने हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं दोषी को कठोर सजा दिलाने की मांग की। गुरुवार को पंजाबी कालोनी स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में भजन गायक स्व. अजय पाठक व उनके परिवार के सदस्यों की रस्म तेहरवीं का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शोकसभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदानाएं प्रकट की। कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, भाजपा नेत्री मृगांका सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र चैधरी,  भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।इनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, हरबीर मलिक,  महिपाल सिंह मेहता पूर्व उद्योग मंत्री हरियाणा, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप, पूर्व जिपं अध्यक्ष मनीष चैहान, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, कांगे्रस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, भाजपा नगराध्यक्ष मीनू संगल, घनश्याम दास गर्ग, अंकित गोयल, डा. विपिन कौशिक, जेके जैन, चेतन मुंजाल, डा. अनुराग शर्मा, राजन बत्रा, वैद्य उपेंद्र द्विवेदी, शशि अरोरा भी मौजूद रहे। इस दौरान परिवार के सूरज पाठक, विजय पाठक, दिनेश पाठक, डा. हरिओम पाठक, कपिल पाठक, रवि पाठक, निशांत पाठक, चेतन पाठक आदि समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।


धारा 144 के बावजूद किया धरना-प्रदर्शन

इलाहाबाद। रौशन बाग के मंसूर पार्क में धारा 144 होने के बावजूद धरना प्रदर्शन करने पर पुलिस ने करेली के शाह आलम,  कीडगंज के अदनान, मुट्ठीगंज के मो. मासूक, कीडगंज के लड्डन, शाहगंज के मंसूर अली, दरियाबाद के मो. जाहिर व नवी अहमद,  करेली के  नसीउद्दीन, कोतवाली के जिन्ना, दारागंज के सादिक खां, रोशन बाग के एआईएम के जिशान,  गौसनगर उमर खालिद, रसूलपुर के फराज उस्मानी और मंजू पाठक, ऋचा सिंह व आदिल हजमा का नाम शामिल है। जबकि 227 अन्य अज्ञात पर धारा 144 हनन का मुकदमा हुआ है।


बृजेश केसरवानी


विधायक शर्मा से रेणु जोगी ने की मुलाकात

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) की विधायक रेणु जोगी आज कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा मिलने उनके घर पहुँची। विधायक शर्मा से रेणु जोगी ने मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रेणु जोगी ने उन्हें शीध्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी। इस दौरान अन्य कई विषयों पर भी विधायकों के बीच चर्चा हुई। आपको बता दे कि कंधे में चोट की वजह से सत्यनारायण शर्मा अस्वस्थ चल रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस भवन में सीढ़ियों से वे फिसलकर गिर पड़े थे। इसमें उनके कंधे के पास चोट लग गई थी।फिलहाल वे पहले से बेहतर हैं। वहीं वे अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय भी हैं।


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...