बुधवार, 15 जनवरी 2020

भजन गायक की शौकसभा में हुए सम्मिलित

भानु प्रताप


शामली। पंजाबी कालोनी निवासी अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक व उनके परिवार की रस्म तेहरवीं पर आयोजित शोकसभा में हजारों लोगों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सांसद प्रदीप चैधरी, विधायक तेजेंद्र निर्वाल समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने घटना पर शोक संवेदानाएं प्रकट कर परिवार के लोगों को सांत्वना दी। इस दौरान परिजनों ने हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं दोषी को कठोर सजा दिलाने की मांग की। गुरुवार को पंजाबी कालोनी स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में भजन गायक स्व. अजय पाठक व उनके परिवार के सदस्यों की रस्म तेहरवीं का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शोकसभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदानाएं प्रकट की। कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, भाजपा नेत्री मृगांका सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र चैधरी,  भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।इनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, हरबीर मलिक,  महिपाल सिंह मेहता पूर्व उद्योग मंत्री हरियाणा, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप, पूर्व जिपं अध्यक्ष मनीष चैहान, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, कांगे्रस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, भाजपा नगराध्यक्ष मीनू संगल, घनश्याम दास गर्ग, अंकित गोयल, डा. विपिन कौशिक, जेके जैन, चेतन मुंजाल, डा. अनुराग शर्मा, राजन बत्रा, वैद्य उपेंद्र द्विवेदी, शशि अरोरा भी मौजूद रहे। इस दौरान परिवार के सूरज पाठक, विजय पाठक, दिनेश पाठक, डा. हरिओम पाठक, कपिल पाठक, रवि पाठक, निशांत पाठक, चेतन पाठक आदि समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...