बुधवार, 15 जनवरी 2020

छल-कपट से विधायक 7500 करोड़ का आदमी

राणा ओबराय

महम विधायक बलराज कुंडु पर उनके पूर्व पार्टनर ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप, कहा मुझे कुंडु से जान का खतरा

रोहतक। चर्चित महम विधायक बलराज कुंडु पर उनके पूर्व पार्टनर रमेश धनखड़ ने प्रेसवार्ता के दौरान गम्भीर आरोप लगाये। धनखड़ ने कहा छल-कपट के द्वारा विधायक बलराज कुंडू 7500 करोड़ रूपये का आदमी हो गया और हम सडक़ों पर मारे-मारे फिर रहे हैं। यह आरोप आज स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर रमेश धनखड़ ने लगाते हुए कहा कि हमारे जीवन भर की जमा पूंजी बलराज कुंडू लूट ले गया और वे बैंकों के कर्जे भरते-भरते नीलाम हो गये। रमेश धनखड़ ने बताया कि उनकी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी थी। जिसके तहत वो निर्माण के सरकारी ठेके लेकर अच्छा काम कर रहे थे। बलराज कुंडू ने उन्हें अपनी कंपनी केसीसी के नाम से ठेके लेकर उनकी कंपनी को सब अलॉट कर दिये। जिससे हम सडक़ निर्माण सहित कई परियोजनाओं में काम करते रहे तथा हमारा 2012 में 10.5 करोड़ रूपये बलराज कुंडू की कंपनी की तरफ बकाया रह गया। जिसे बार-बार मांगने पर भी उसने नहीं लौटाया तो इस सम्बन्ध में कई बार बड़े स्तर की पंचायतें भी हुई। जिसमें बलराज कुंडू को दोषी माना गया तथा रूपये लौटाने के आदेश दिये गये। रमेश धनखड़ ने बताया कि इतना सब हो जाने के बावजूद भी बलराज कुंडू टस से मस नहीं हुआ और उल्टे उन पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा दिये। हमने पुलिस अधीक्षक सहित सी.एम. विंडो आदि पर अपनी शिकायतें लगाई लेकिन बलराज कुंडू ने वहां झूठे शपथपत्र लगाकर उन शिकायतों को रफा-दफा करवा दिया। जिस पर हमारा परिवार लगातार कर्जदार होता गया तथा बैंकों द्वारा हमारे मकान, दुकान, प्रोपर्टी आदि को कुर्क कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आज हालत यह है कि शहर में हजारों लेनदार मौजूद हैं तथा यहां रहने में भी डर का सामना करना पड़ रहा है। परिवार में बच्चों की पढ़ाई छूट गई है और वो चाय की दुकानों पर काम करने को मजबूर हैं। वहीं बलराज कुंडू यह कहते हुए बिल्कुल नहीं शर्माता कि वो थोड़े दिनों में 700 से 7500 करोड़ रूपये का आदमी बन गया है। रमेश धनखड़ ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को बलराज कुंडू व उसके भाईयों से जान का खतरा भी है। वो कभी भी सुपारी देकर हमारी हत्या करवा सकता है। रमेश धनखड़ ने कहा कि वे एक बार फिर न्याय की आस में जिला प्रशासन तथा पुलिस अधीक्षक को गुहार लगा रहे हैं कि वो इस मामले में विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ तुरन्त धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच करवायें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। इसके अलावा वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज से मिलकर बलराज कुंडू की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग भी करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...