बुधवार, 15 जनवरी 2020

पति ने पत्नी को डंडे से मार, उतारा मौत के घाट

रायगढ़। आज एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। यह सनसनीखेज मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागांव की है, जहाँ बीती रात को कोटवार हीरालाल चौहान ने नशे की हालत में डंडे से पीट-पीट कर अपनी ही पत्नी समारी बाई चौहान की हत्या कर दी और घटनास्थल से भाग गया। जब इस घटना की जानकारी गांव वालों को लगी तब गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसकी जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों का व हत्यारे का पता पताशाजी में जुट गई। पुलिस अपनी मुस्तेदी दिखाते हुए, हत्या के आरोपी कोटावार जिसका नाम हीरालाल चौहान बताया जा रहा है को गिरफ्तार कर लिया है।


भूपेश बघेल अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज शाम को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। 
इस बैठक में 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा का होने वाला एक दिन के सत्र को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में धान खरीदी की समीक्षा भी की जा सकती है।


नफरत बढ़ रही है, प्यार-संस्थान घट रहे

पटना। राजद प्रमुख लालू यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में प्यार लगातार घट रही है। जबकि नफरत बढ़ रही है। राजद प्रमुख जो इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं उन्होंने ट्वीटर पर एक कविता के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने ट्वीटर पर लिखा है- प्यार घटा नफ़रत बढ़ी, संस्थान घटे समस्याएँ बढ़ीं, सुरक्षा घटी हत्याएँ बढ़ी, आज़ादी घटी तानाशाही बढ़ी, सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी, अच्छाई घटी बुराई बढ़ी, रिपोर्टिंग घटी दलाली बढ़ी, विकास घटा विनाश बढ़ा, ईमान घटा बेईमानी बढ़ी, काम घटा बेरोज़गारी बढ़ी।


माल दो वरना ठोक देंगे, 3 का अपहरण

पटना। बिहार में अपराधियों के मंसूबे एक बार फिर से बढ़ते दिख रहे हैं। अपराधियों ने पिछले कुछ घंटों में ही 3 लड़कों का अपहरण किया है और परिवार को फोन कर कहा है कि माल दो नहीं तो ठोक देंगे। एक छात्र का अपहरण मोकमा के घोसवरी थाना इलाके में हुआ है वहीं दो छात्रों का अपहरण पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके से हुआ है। हालांकि पुलिस ने पटना से अपहृत छात्रों को नालंदा से बरामद कर लिया है।


माल दो नहीं तो ठोक देंगेः अपराधियों ने घोसवरी थाना इलाके के रामनगर गांव से एक छात्र का अपहरण कर लिया है। एफसीआई कर्मी के पोते का अपहरण अपराधियों ने तब किया जब वो शाम को खेल रहा था। रात में अपराधियों ने फोन कर रवि के परिवार वालों को कहा कि बेटा जिंदा चाहते हो तो 10 लाख तैयार रखो। इस मामले में एसएसपी ने कहा है कि अपहरण की सूचना मिली है छानबीन हो रही है।


पिछले 5 दिनों में अपहरण की चौथी घटना


आपको बता दें कि अपराधियों ने पिछले पांच दिनों में अपहरण की 5 वारदात को अंजाम दिया है। रामकृष्णा थाना इलाके से दो छात्रों का अपहरण बीते दिनो हुआ था। अपराधियों ने 40 लाख की डिमांड की थी। पुलिस की बढ़ती दबिश को देख अपराधियों ने तीन लाख लेकर दोनों छात्रों को नालंदा में छोड़ दिया। हालांकि पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है लेकिन अभी तक अपराधी फरार हैं।


माहिरा-पारस में बढ़ रही है नज़दीकियां

मुंबई। बिग बॉस में इन दिनों माहिरा शर्मा और पारस छाबडा काफी सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही है। हालांकि पहले माहिरा यही कहती थीं कि उनके परिवार में अफेयर के लिए पर्मिशन नहीं है। अगर कभी उनका बॉयफ्रेंड बना तो उनके घरवाले उनका घर से निकलना बंद कर देंगे। लेकिन घर में कुछ दिन रहने के बाद माहिरा और पारस की दोस्ती हुई और फिर दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के क्लोज आ गए।


अब फैमिली वीक पर सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस के घर में आएंगे। माहिरा की मां भी घर में आएंगी और यहां आने के बाद वह पारस से भी बात करेंगी। शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें माहिरा की मां घर में आती हैं। इस दौरान वह पारस से भी मिली और कहती हैं कि क्या वो उनपर चिल्लाएं। इसके बाद वह पारस की गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात करती हैं। वह कहती हैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड आकांक्षा कितनी खूबसूरत लड़की है। इसके तुरंत बाद वह फिर पारस से कहती हैं कि माहिरा को किस ना करें। इस दौरान माहिरा अपनी मां को देख रही होती हैं और पारस के चेहरे पर स्माइल होती है।


माहिरा ने किया था किस करने से मना तो पारस ने कहा, मजे पूरे लेती है…


अभी बीते एपिसोड में माहिरा, पारस को किस करने से मना करती हैं। पारस, लेकिन कहते हैं कि वो तभी उनके पास से जाएंगे जब वह उन्हें किस करने देंगी। माहिरा गुस्से में कहती हैं कि एक दिन पारस के लिप्स कट कर देंगी क्योंकि वह पारस के किसिंग हैबिट से परेशान हैं। इसके बाद पारस, माहिरा से कहते हैं कि वह खुद ही बता दें कि उन्हें उनके साथ कैसा बिहेव करना चाहिए। लेकिन इसी बीच पारस, माहिरा से कह देते हैं, ‘मजे पूरे लेती है’। पारस के इस स्टेटमेंट को सुनकर माहिरा को गुस्सा आ जाता है और वह पारस को कहती हैं कि वह उनसे रिस्पेक्ट से बात करे।


लाइफ पार्टनर को कैसे खुश रखे ?

क्या आप गर्लफ्रेंड को खुश करने के तरीके तलाशते रहते हैं या फिर अक्सर आपकी पार्टनर आपसे बेवजह की लड़ाई करती रहती है? अगर आपके साथ कुछ ऐसा ही आंकड़ा है, तो आपको एक रिसर्च में आई बातें जाननी चाहिए, दरअसल फिलाडेल्फिया की ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया ने एक साझा स्टडी में यह निष्कर्ष निकाला कि जो महिलाएं प्रॉपर तरीके से खाती हैं वे रोमांस में ज्यादा इंट्रेस्टेड रहती हैं बजाय उनके जो भूखी रहती हैं।


कैसे हुई स्टडीः यह स्टडी काफी मजेदार तरीके से हुई थी। नॉर्मल वजन वाली फीमेल स्टूडेंट्स से 8 घंटे तक भूखे रहने को कहा गया और उनको कई तस्वीरें दिखाकर एमआरआई स्कैन किया गया। मजेदार बात यह थी कि जिन लोगों ने 8 घंटे से कुछ नहीं खाया था, उनका निर्जीव तस्वीरों जैसे (स्टैपल, पेड़, बॉलिंग बॉल) के लिए वही रिऐक्शन था, जो रोमांटिक तस्वीरों को लेकर। इन तस्वीरों में उन्हें हाथ पकड़े हुए कपल्स, कैंडल लाइट डिनर वगैरह की तस्वीरें दिखाई गई थीं। मजेदार बात यह थी कि जिन लोगों ने 8 घंटे से कुछ नहीं खाया, उनका निर्जीव तस्वीरों जैसे (स्टैपल, पेड़, बॉलिंग बॉल) के लिए वही रिऐक्शन था, जो रोमांटिक तस्वीरों को लेकर। इन तस्वीरों में उन्हें हाथ पकड़े हुए कपल्स, कैंडल लाइट डिनर वगैरह की तस्वीरें दिखाई गई थीं। शोधकर्ताओं ने यह नतीजा निकाला का भूखी महिलाओं का सबसे पहला फोकस खाना होता है। अगर वे भूखी नहीं हैं तभी किसी और चीज जैसे रोमांस पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं।


राजस्थान में बने सिस्टम से मौसम बदला

महेश रावलानी)


सिवनी (साई)। मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगा है। अब कड़ाके की सर्दी की बिदाई होती दिख रही है। मंगलवार को दिन में खासी धूप खिली रही। शाम को भी अपेक्षाकृत कम सर्दी ही महसूस हुई। मंगलवार को दिन में लोग गर्म कपड़े पहने कम ही नज़र आये।


मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि हवाओं की दिशा बदलने के साथ ही अब सर्दी का प्रकोप कम होने लगा है। सुबह और शाम सर्दी महसूस हो रही है तो दिन भर धूप की चुभन महसूस की जा रही है। दोपहर बाद अवश्य बादल छाने से हवाओं में सर्दी महसूस हुई।


सूत्रों ने बताया कि राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर मौसम का मिजाज बदल गया है। अनेक जिलों में बादल छाये और मंगलवार को भोपाल और नौगाँव में बरसात भी हुई। वर्तमान में उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहाँ के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर – पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरक चक्रवात बन गया है। इससे प्रदेश में नमी आ रही है। नमी के कारण प्रदेश में बादल छा गये हैं और बरसात की संभावना बन गयी है।


सूत्रों के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रवात मराठवाड़ा पर भी बना हुआ है। हालांकि उसका अधिक प्रभाव प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ रहा है। राजस्थान पर बने सिस्टम के कारण भोपाल, ग्वालियर, सागर, चंबल संभाग के जिलों, धार, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, देवास, खण्डवा, खरगौन एवं शाजापुर जिले में गरज – चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।


इसलिये बदला मौसम : सूत्रों ने आगे बताया कि अफगानिस्तान और आसपास के पाकिस्तान पर एक चक्रवाती संचलन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ औसत समुद्र तल के ऊपर 1.5 और 3.1 किलोमीटर के बीच बना हुआ है। मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फ़ेरिक स्तर में द्रोणिका अब लगभग 65 डिग्री देशान्तर और उत्तर की ओर 18 डिग्री अक्षांश पर चलायमान है। इसके साथ का ऊपरी भाग में औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर इसकी धुरी स्थित है।


पल-पल बदलते मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रों ने बताया कि बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो रात में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास, बृहस्पतिवार को दिन में अधिकतम तापमान 26 एवं रात में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...