सोमवार, 13 जनवरी 2020

प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्तर समिति गठन का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 400 वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन करने का आग्रह :कैप्टन अमरिंदर सिंह


अमित शर्मा


चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से श्री गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश गुरु उत्सव के तर्ज पर नौवें सिख गुरु तेग बहादुर जी के साल भर के 400 वें प्रकाश पर्व पर मनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को एक पत्र में, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ ऐतिहासिक अवसर को धूमधाम से मनाने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि पंजाब सरकार पहले से ही  इस मेगाइवेंट के स्मरणोत्सव के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया में निरीक्षण कर रही है और इसे जल्द ही भारत सरकार को भेजा जाएगा। अप्रैल 2021 में होने वाले नौवें सिख गुरु के 400 वें प्रकाश पर्व के बारे में बताते हुए, कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि महान गुरु देश के इतिहास में एक विशेष स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता और एकता के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया था, इसलिए उन्हें "हिंद की चादर" कहा जाता है। यह याद किया जा सकता है कि राज्य सरकार ने पहले ही नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वीं जयंती 18 अप्रैल, 2021 को मनाने का फैसला किया था, इस साल 12 अप्रैल से साल भर चलने वाले समारोह मनाए जाएंगे।


मोहाली में बारिश-तूफान ने किया तांडव

चंडीगढ़ अपडेट कहीं बारिश और कहीं तूफान ने दिखाया तांडव देखे तस्वीरें


अमित शर्मा


मोहाली। मोहाली में सेक्टर 82 स्थित जेएलपीएल इंडस्ट्रियल एरिया में आज दोपहर के समय तूफान ने अपना तांडव दिखाया। जिस वजह से सेक्टर 82 स्थित ग्राउंड एरिया में कई पेड़ गिर गए एवं कई गाड़ियां जो सड़क पर पार्किंग एरिया में खड़ी थी उन पर भी पेड़ गिरने से नुकसान हुआ और गाड़ियों के शीशे टूट गए वहीं दूसरी ओर एक कंपनी में भी एक शेड के टीन के पतरे भी उड़ते नजर आए एवं कुछ कारपोरेट दफ्तरों में भी शीशा टूटने एवं कुछ सम्मान के टूटने की खबर सामने आई है। तूफान इतना भयानक था कि इससे क्षेत्र में कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले कार्यकर्ताओं एवं दुकानदार सहम गए। सूत्रों के मुताबिक इसमें कोई जानी नुकसान होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।


उत्तर-भारत में शीतलहर,बारिश की संभावना

चंडीगढ़ के साथ उत्तर भारत में शीत लहर जारी है, हल्की बारिश की संभावना 


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर दिल्ली, यूपी और बिहार में दिखाई देता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी शीत लहर चल रही है। उत्तर भारत के पहाड़ों में इस सर्दियों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर में भी पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है। इसके कारण एक बार फिर खांसी बढ़ सकती है, जो दिल्ली और यूपी के जिलों में देखी जाएगी।स्काइमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लगभग सभी हिस्सों में बारिश और हिमपात की संभावना है। कुछ स्थानों पर आज भी हिमपात का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण, मौसम विभाग ने 13 और 16 जनवरी को राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण नारंगी और पीले रंग की चेतावनी जारी की। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 में सूचीबद्ध किया गया था, जो 'बहुत खराब श्रेणी' में आता है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश के साथ बादल छाने का अनुमान लगाया। अब तक, दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था।  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में, लोगों को बर्फीले क्षेत्रों और उच्च स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी जाती है। पुलिस ने रविवार को सूचना जारी की।


प्रेमिका के लिए सीखी हैकिंग, कराई ऐश

प्रेम में बन बैठा ठग, यूट्यूब से सीखी हैकिंग, पैसे निकाल प्रेमिका को कराता था ऐश


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अमित शर्मा- मलोया थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकलने का समय बढ़ा देता था। एटीएम में कैंसिल बटन पर ग्लू लगाकर मशीन को हैंग कर लोगों के खाते से रुपये निकाल लेता था। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के आलमगीर पुर निवासी सतीश कुमार (21) को मलोया से दबोचा है। आरोपी ठगी के पैसों से प्रेमिका के साथ डेटिंग करता था। पुलिस ने मलोया निवासी राहुल यादव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस रविवार को आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि मामले में बड़े खुलासे हो सकें। मलोया थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मलोया एटीएम बूथ से लोगों के रुपये निकालने को लेकर ठगी हो रही है। इसके बाद थाना प्रभारी हरिंदर सिंह सेखों की अगुवाई में टीम गठित हुई। शनिवार को पुलिस ने एक सूचना पर जाल बिछा कर शातिर को मलोया से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पंजाब, दिल्ली और अब चंडीगढ़ में एटीएम से ठगी करने लगा। पुलिस के अनुसार, शातिर सतीश पिछले करीब पांच साल से इस काम में जुटा हुआ है। वह 12वीं पास है। उसके पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं और वह भाई बहनों में इकलौता है। ऐसे करता था ठगी पुलिस के अनुसार, एटीएम से रुपये निकलने का समय 3 से 5 सेकेंड के बीच होता है, लेकिन शातिर सतीश ने यू-टयूब से एटीएम हैकिंग सीख एटीएम से छेड़छाड़ कर उसका समय 5 मिनट करने में माहिर था। फिर वह एटीएम मशीन की कैंसिल बटन पर चिपचिपा पदार्थ लगाकर बटन को जाम कर देता था। जब कोई ग्राहक मशीन से रुपये निकालने जाता तो इनका गिरोह उसे कहता था कि एटीएम खराब है। जैसे ही वह जाता तो शातिर पांच मिनट बाद रुपये निकाल लेता था।प्रेमिका के चक्कर में आता था चंडीगढ़ पुलिस जांच में सामने आया कि सतीश की चंडीगढ़ में प्रेमिका थी। जिसे मिलने वह अक्सर यहां आता था। इस दौरान उसने कुछ युवकों को एटीएम हैकिंग के बारे में ट्रेंड कर अपना गिरोह बना लिया था। सतीश के गिरफ्त में आने से पुलिस ने चार मामलों को सुलझा लिया है, जबकि इससे पहले मलोया पुलिस एक नाबालिग समेत डड्डूमाजरा निवासी विनय (26) और अजय गलहोट (26) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


पुलिसो ने 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए युवक पकड़ा

कांगडा चंबी में उत्तर प्रदेश के युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद


अमित शर्मा


कांगड़ा। जिला कांगड़ा में शाहपुर पुलिस थाना की टीम ने चंबी में एक युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने चंबी में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान युवक एक गाड़ी से उतरकर चंबी खड्ड की तरफ भागने लगा, जिसके पास एक बैग था। पुलिस ने युवक को मौके पर धर दबोचा और बैग की तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि यह युवक धर्मशाला, मैक्लोडगंज व शाहपुर के आसपास क्षेत्र में नशीले कैप्सूल सप्लाई करता था। युवक की पहचान अंकित (27साल) पुत्र शिवकुमार निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़े आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज़ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह युवक यहां और किस-किस को सप्लाई करता है। इसके अलावा कहां से नशे की खेप लाई थी। बता दें कि शाहपुर पुलिस ने तीन दिन पहले भी चंबी पुल के समीप एक युवक को नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा था।


शिमला में नड्डा बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जगत प्रकाश नड्डा बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश को पहली बार इतना बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की 20 तारीख को संभवत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जब तक पूरे देश में आधे से अधिक प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं हो जाती उस समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी भी हो पाना मुमकिन नहीं थी और सितारा 18 तारीख तक आधे से अधिक प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां भाजपा के भीतर हो जाएंगी। इसलिए माना जा रहा है कि 20 तारीख को भाजपा जगत प्रकाश नड्डा की भी पूर्ण रूप से भाजपा के अध्यक्ष के रूप में घोषणा कर देगी।


बताते चलें कि मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। लेकिन इनका जन्म और पढ़ाई लिखाई पटना में हुई और पटना में ही छात्र संघ के चुनाव के माध्यम से पटना विश्वविद्यालय के सचिव चुने गए जेपी नड्डा की राजनीतिक पारी जेपी आंदोलन से ही शुरू हुई थी। जो कि अब उन्हें देश में भाजपा के सर्वोच्च पद पर लेकर जाने वाली है। 20 तारीख को जगत प्रकाश नड्डा अगले 3 साल के लिए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे जो कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से राज्य के लिए बहुत ही बड़े गर्व की बात है।


अमित शाह का बतौर भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल पिछले साल जनवरी महीने में संपन्न हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकाल को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया था और अब उसी के चलते नए अध्यक्ष की नियुक्ति होना तय माना जा रहा है। जगत प्रकाश नड्डा पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे। लेकिन इस बार जब नई सरकार भाजपा की बनी तो उन्हें मंत्रिमंडल में कोई स्थान नहीं दिया गया। जिससे कि यह स्पष्ट हो गई थी कि उन्हें संगठन में कोई बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है और उसी दौरान उन्हें भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था। अब जब पूरे प्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों का दौर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संपन्न होने वाला है तो यह कहा जा सकता है कि जगत प्रकाश नड्डा की घोषणा अध्यक्ष के रूप में होने जा रही है जिसको लेकर व्यापक तैयारियां भी दिल्ली में शुरू हो चुकी हैं।


दो कारों की आपस में टक्कर, दो की मौत

दो कारों की आपस में भीषण टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत


फरीदाबाद। फरीदाबाद में देर रात दो कारों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना में एक मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले युवक के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक देर रात फरीदाबाद गुरुग्राम हाइवे पर तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर हो गई थी जिसमें फरीदाबाद निवासी अभय सिंह और दिल्ली के महिपालपुर निवासी तरुण के रुप में हुई है।


पुलिस ने दोनों शवों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, गिरफ्तार

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो लड़कियों समेत पांच गिरफ्तार


अमित शर्मा


अंबाला। सफीदों में एक गेस्ट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने आज छापेमारी कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीपक गेस्ट हाउस में यह सेक्स रैकेट का काम चल रहा था।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद दीपक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की गई। जिस वक्त छापेमारी की गई उस वक्त गेस्ट हाउस में दो लड़कियां और तीन युवक मौजूद थे। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। वेश्यावृत्ति में लिप्त हरियाणवी डांसर गिरफ्तार, घर मे चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि दीपक गेस्ट हाउस में बाहर से लड़कियां बुलाई जाती है और देह व्यापार का धंधा किया जाता है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियों समेत 10 लोग गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस में अवैध धंधे की तरह ही कैबिन बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस तरह की कोई चीज नहीं थी। फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है। होटल में मिली कॉलेज की लड़कियां, 4 युवतियों समेत 8 को पकड़ा


'छपाक' देख महिलाओं के छलके आंसू

छलक पड़े आंसू ‘छपाक’ देख कर पंजाब की तेजाबी हमले से पीडि़ता महिलाओं के


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब की एसिड पीडि़ताओं के दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' देख कर आंसू छलक आए। कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने उन्हें बड़ी मुश्किल से चुप करवाया। फिल्म देख कर थियेटर से बाहर निकली तेजाबी हमले की पीडि़त महिलाओं का कहना था कि दीपिका ने उनके दर्द को बहुत ही शानदार तरीक़े से पर्दे पर उभारा है। हालांकि, इस दर्द को सही मायने में वही समझ सकता है, जिसने इसे झेला है, लेकिन दीपिका ने उनके दर्द को न केवल समझा है, बल्कि सही मायने में साकार भी  किया है। पंजाब की एसिड पीडि़ताओं के लिए अमरिंदर सरकार की तरफ से छपाक का विशेष शो रखा गया था। पंजाब में तेजाबी हमले की शिकार महिलाओं की तादाद 40 है और इनमें से 15 महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के साथ यह फिल्म देखी। लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म देख कर, जब एक महिला दलजीत कौर दहाड़ेंं मार कर रोने लगी तो अरुणा चौधरी ने उठ कर उसे अपने गले लगा लिया। इस मौके पर पीडि़ता दलजीत कौर का कहना था, एसिड अटैक के बाद ऐसा लगने लगा कि हम इस समाज का हिस्सा ही नहीं हैं। फिल्म देखने के बाद हमारा हौसला अब और मजबूत हुआ है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पंजाब में तेजाबी हमले के 40 मामलों में से 11 के आरोपियों को सजा मिल चुकी है।


बेटियां हर क्षेत्र में आगे, लोहड़ी की बधाई

बेटियां हर क्षेत्र में आगे : मनप्रीत बादल


अमित शर्मा
बठिंडा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने यहां माडल टाउन में आयोजित लोहड़ी धीयां दी कार्यक्रम मेंं शहर निवासियों को लोहड़ी वधाई देते हुये कहाकि समाज में बेटियां हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उन्होंने कहाकि बेटियां को उसी तरह सम्मान दें जिस प्रकार बेटों को दिया जाता है। बेटे-बेटी में पक्षपात न करें। 


मनप्रीत बादल ने आर्य गल्र्ज सीनियर सकेंडरी स्कूल, एसएसडी सीनियर सकेंडरी स्कूल व अन्य जगहों पर लोहड़ी कार्यक्रम में भाग लिया। वित्त मंत्री ने कहाकि हमें सभी त्योहार मिलजुल कर प्यार से मनाने चाहियें ताकि आपसी भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के के अग्रवाल, अरूण वधावन, वरिष्ट कांग्रेसी नेता टहल सिंह संधू, जगरूप गिल एडवोकेट, राजन गर्ग एडवोकेट, पवन मानी,  अशोक प्रधान, कई नगर निगम पार्षद व कांग्रेसी वर्कर भी उपस्थित थे। बाद में मनप्रीत बादल ने अपने पंचायत भवन स्थित कार्यालय में लोगों की समस्यायें सुनीं।


घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

कश्मीर घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित


अमित शर्मा


श्रीनगर। कश्मीर घाटी सोमवार को बर्फ की मोटी चादर में लिपटी हुई है और भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारी ने मंगलवार से राहत की संभावना व्यक्त की है। घाटी के मैदानी और ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। श्रीनगर में 12 सेंटीमीटर, गुलमर्ग में 27 सेंटीमीटर और पहलगाम में 21.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट आई है। श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। गुलमर्ग में शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में सोमवार को और अधिक बर्फबारी होने की बात कही है, जबकि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से सामान्य बर्फबारी होने के आसार हैं। श्रीनगर में मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "आज बर्फबारी होगी, हम सिर्फ कल से मौसम में सुधार देखेंगे।" बर्फबारी के कारण सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो जाने के बाद बड़ी संख्या में घाटी के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। गुरेज और तंगधार जैसे दूरदराज के इलाके भी अलग-थलग पड़ गए हैं। सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में कठिनाई हो रही है। अब्दुल अहद, श्रीनगर में जिनका ऑफिस उनके घर से महज दो किलोमीटर दूर है, ने कहा, "इतनी बर्फ जमा होने से मैं सोच रहा हूं कि अपने दफ्तर तक कैसे पहुंच सकूंगा।" बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। श्रीनगर के लाल बाजार में आदिल अहमद ने कहा, "रात में बिजली चली गई। हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।" इस साल कश्मीर में कई दौर की बर्फबारी हुई है। नवंबर में हुई बेमौसम बर्फबारी ने तबाही मचाई और दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सेब के बागों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...