सोमवार, 13 जनवरी 2020

प्रेमिका के लिए सीखी हैकिंग, कराई ऐश

प्रेम में बन बैठा ठग, यूट्यूब से सीखी हैकिंग, पैसे निकाल प्रेमिका को कराता था ऐश


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अमित शर्मा- मलोया थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकलने का समय बढ़ा देता था। एटीएम में कैंसिल बटन पर ग्लू लगाकर मशीन को हैंग कर लोगों के खाते से रुपये निकाल लेता था। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के आलमगीर पुर निवासी सतीश कुमार (21) को मलोया से दबोचा है। आरोपी ठगी के पैसों से प्रेमिका के साथ डेटिंग करता था। पुलिस ने मलोया निवासी राहुल यादव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस रविवार को आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि मामले में बड़े खुलासे हो सकें। मलोया थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मलोया एटीएम बूथ से लोगों के रुपये निकालने को लेकर ठगी हो रही है। इसके बाद थाना प्रभारी हरिंदर सिंह सेखों की अगुवाई में टीम गठित हुई। शनिवार को पुलिस ने एक सूचना पर जाल बिछा कर शातिर को मलोया से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पंजाब, दिल्ली और अब चंडीगढ़ में एटीएम से ठगी करने लगा। पुलिस के अनुसार, शातिर सतीश पिछले करीब पांच साल से इस काम में जुटा हुआ है। वह 12वीं पास है। उसके पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं और वह भाई बहनों में इकलौता है। ऐसे करता था ठगी पुलिस के अनुसार, एटीएम से रुपये निकलने का समय 3 से 5 सेकेंड के बीच होता है, लेकिन शातिर सतीश ने यू-टयूब से एटीएम हैकिंग सीख एटीएम से छेड़छाड़ कर उसका समय 5 मिनट करने में माहिर था। फिर वह एटीएम मशीन की कैंसिल बटन पर चिपचिपा पदार्थ लगाकर बटन को जाम कर देता था। जब कोई ग्राहक मशीन से रुपये निकालने जाता तो इनका गिरोह उसे कहता था कि एटीएम खराब है। जैसे ही वह जाता तो शातिर पांच मिनट बाद रुपये निकाल लेता था।प्रेमिका के चक्कर में आता था चंडीगढ़ पुलिस जांच में सामने आया कि सतीश की चंडीगढ़ में प्रेमिका थी। जिसे मिलने वह अक्सर यहां आता था। इस दौरान उसने कुछ युवकों को एटीएम हैकिंग के बारे में ट्रेंड कर अपना गिरोह बना लिया था। सतीश के गिरफ्त में आने से पुलिस ने चार मामलों को सुलझा लिया है, जबकि इससे पहले मलोया पुलिस एक नाबालिग समेत डड्डूमाजरा निवासी विनय (26) और अजय गलहोट (26) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...