बुधवार, 8 जनवरी 2020

बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री थे मौजूद

तेहरान एयरपोर्ट के पास बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री और क्रू-मेंबर्स थे सवार
तकनीकी खराबी होने के कारण विमान हुआ हादसे का शिकार


तेहरान। अमेरिका और ईरान के बिच लगातार जारी तनाव के बीच ईरान में एक बड़ा प्लेन हादसा ( Plane crash)हुआ हैं। ये हादसा तेहरान में इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास हुआ हैं। बोइंग -737 विमान 180 यात्रियों और क्रू-मेंबर्स को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ( Ukraine International Airlines)की इस फ्लाइट में सवार ज्यादातर यात्रियों की जान चली गई। विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण यह हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना स्थल पर इमरजेंसी क्रू को भेज दिया गया है, फिलहाल, राहत और बचाव कार्य चल रहा है । ऐसा बताया जा रहा हैं की जब विमान हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था ।


सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन, ट्रेन रोकी

कोलकाता। केंद्र सरकार की मजदूर और अर्थव्यवस्था विरोधी नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियन (Trade unions) और संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है। संगठनों का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को खतरा पहुंचा है और आम आदमी को नुकसान हुआ है यही कारण है कि इस बंद को बुलाया गया है। ट्रेड यूनियनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है। बंगाल (Bengal) के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोकना शुरू कर दिया है। बंद समर्थकों ने NH-41 को जाम कर दिया है। इसके अलावा हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई है।


बंगाल में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है यहां सिलिगुड़ी में राज्य सरकार की बस के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं ताकि अगर प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई हमला किया जाता है, तो उसका सामना किया जा सके। सभी एयरलाइंस कंपनियों (Airlines companies) ने भारत बंद को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि आज सड़कों पर भारत बंद की वजह से प्रोटेस्ट या ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में समय के अनुसार घर से निकलें ताकि समय पर एयरपोर्ट पहुंच सकें।


बंगाल के बाद ओडिशा (Odisha) में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। भुवनेश्नर में कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को ब्लॉक किया, इसके अलावा ट्रेन को भी रोका गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बंद का समर्थन किया है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी सरकार की आर्थिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जो आवाज उठाई जा रही है, उन कर्मचारियों को वो सलाम करते हैं।


बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद

देहरादून। नरेंद्रनगर में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh-Gangotri highway) पर एक कार (यूके 07 टीबी 6383) के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर (Boulder) गिर गया। हादसे में वाहन चालक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार हाईवे पर बुधवार सुबह नौ बजे नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के पास ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक मारुति सिलेरियो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गए।


ये कार देहरादून से नई टिहरी आ रही थी। गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट पर गिरा वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से वाहन चालक कुलदीप (37) पुत्र रामनाथ चादमारी गढ़ीकैंट देहरादून चोटें आई हैं। उसे श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में उपचार लिए भर्ती कराया है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फिलहाल यातायात के लिए बाधित है।


अमेरिकी एयरबेस पर हमला 80 की मौत

अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हमले


ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर किया Attack, 20 सैनिकों सहित 80 की गई जान


 
तेहरान। अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान (Iran) ने इराक में मौजूद अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट दागे। इस हमले ने एक बार फिर ईरान और अमेरिका (America) के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला है। 
ईरानी मीडिया का दावा है कि इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले में 80 लोगों की मौत हुई है जिसमें 20 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे गए हैं। ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं। अल असद के जिस ठिकाने पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missiles) से हमला बोला है, वहां 2018 में डोनाल्ड ट्रंप गए थे। अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी शुक्रवार को तेज हो गई थी, जब अमेरिका ने बगदाद में ड्रोन हमला कर ईरान के कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी शुरू हुई थी। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा के अधिकार के तहत कदम उठाया है। इसमें हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कायरतापूर्ण सशस्त्र हमला किया गया। हम युद्ध की संभावनाओं को नहीं बढ़ा रहे हैं लेकिन हम किसी भी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करेंगे।


ईरानी मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ऑल इज वेल (सब ठीक है), हम हताहतों की संख्या और संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है। मैं कल सुबह इस विषय पर बयान दूंगा।


150 ट्रेनों की कमान निजी हाथों में सौंपी

तेजस ट्रेन के बाद रेल मंत्रालय 150 ट्रेन और 50 स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा था।150 पैसेंजर ट्रेनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी में मोदी सरकार, कमेटी ने दिखाई हरी झंडी
रेल मंत्रालय इस प्लान को लागू करने के लिए काम कर रहा है।
 
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 150 पैसेंजर ट्रेनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी पूरी कर ली है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति ने इस प्रोजेक्ट के सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस प्लान के तहत ये 150 ट्रेनें 100 रूटों पर चलाई जाएंगी। रेल मंत्रालय इस प्लान को कार्यान्वित करने के लिए काम कर रहा है। प्रोजेक्ट को आगे ले जाने के लिए अभी नीलामी प्रक्रिया होनी है। बता दें, भारत सबसे पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' जिसे हालही में हरी झंडी दिखाई गई थी। निजी कंपनी के जरिए संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ट्रेन है।
तेजस ट्रेन के बाद रेल मंत्रालय 150 ट्रेन और 50 स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा था। रेल मंत्री और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के बीच बातचीत के बाद रेल मंत्रालय ने यह फैसला किया गया था। रेल मंत्री से बैठक के बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव पत्र लिखा था, जिसके मुताबिक यह तय हुआ है कि पहले चरण में 150 ट्रेनों के परिचालन का काम प्राइवेट ऑपरेटरों को दिया जाएगा।


चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या

सहरसा। पामा पंचायत के कबैया वार्ड 14 में सोमवार की रात चोरी के आरोप में एक युवक की हत्या पीट पीटकर लोगों ने कर दी। युवक पस्तपार पंचायत के जिरबा वार्ड 16 निवासी सुधीर यादव (25) है। जिसे लोगों ने पकड़कर खूंटे से बांधकर बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो जाने के बाद कई थाना की पुलिस गांव पहुंची और मामले को शांत किया। युवक के परिजनों के आवेदन पर नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमे से एक को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार कबैया गांव में रात बकरे की चोरी कर रहे सुधीर यादव को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे खूंटे से बांधकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह पतरघट पुलिस के पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जाने लगी लेकिन मृतक के ग्रामीण व परिजन ने शव को रोक लिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार को वहां से लौटना पड़ा। जिसके बाद परिजन शव लेकर महेन्द्र शर्मा के दरवाजे स्थित घटनास्थल पर रखकर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद पतरघट ओपी से अनि ललन शर्मा, अनि उदय कुमार सिंह, सअनि त्रिपुरारी तिवारी, पस्तपार पुलिस शिविर से सअनि मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन मृतक के परिजनों का कहना था कि सुधीर अपनी बहन से यहां से लौट रहा था। वेबजह उसे पकड़कर पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गइे। जिसके बाद सौरबाजार थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सदलबल पहुंचे और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजन शांत हुये। पुलिस ने महेन्द्र शर्मा के दरवाजे पर खूंटा व लाठी जब्त किया। स्थिति की भयावहता देख कबैया टोला के लोग घर छोड़कर फरार हो गये। मामले में मृतक के परिजनों द्वारा दिए गये आवेदन पर नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में अन्य बिदुओं पर भी छानबीन की जा रही है।


जन अधिकार पार्टी की आपात बैठक

 ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो 


दरभंगा। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के किलाघाट कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव दस्तगीर अंसारी जिला नगर अध्यक्ष खलिकुउज्ज उर्फ़ पप्पू सरदार युवा परिषद नगर अध्यक्ष दिलशाद , छात्र परिषद छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष विककी काशिफ , मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष कुणाल पांडे उपाध्यक्ष संदीप पासवान परिषद सदस्य अमित कुमार मौजूद थे प्रेस वार्ता में डॉक्टर अब्दुल सलाम खान उस मुन्ना खान ने कहा कि ट्रेड यूनियन के भारत बंद का समर्थन जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पूरे जोरदार तरीके सड़क पर उतर कर से करेगी वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भीम आर्मी गरीबों के लाल चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार के इशारे पर पिछले 12 दिनों से तिहाड़ में बंद कर लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की गई है जो ना काबिले बर्दाश्त है देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा छात्र गरीब मजदूर आम आवाम जनसमर्थन के साथ चलित बंदी का समर्थन देंगे दूसरी ओर कुणाल पांडे ने यह कहा के जेएनयू के अंदर छात्रों के ऊपर जो बर्बरता हुई है उसके लिए जन अधिकार छात्र परिषद चर्मबंद आंदोलन करती रहेगी जब तक दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं ठेला जाता वही जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष खलिकुउज्ज उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को मारा जा रहा है अब आम जनता खामोश नहीं रहेगी उनवादियों के खिलाफ अब एकजुट होकर देश को बचाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है इस मौके पर रोशन झा प्रकाश सिंह दीपक झा राशिद खान नफीस खान राम कुमार पासवान मनीष कुमार पासवान नवीन कुमार पासवान विभूति कुमार झा सौरभ झा गोलू कुमार अंकित आनंद विहंगम कुमार गोपाल ठाकुर आदित्य राय आदि मौजूद थे।


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...