रविवार, 15 दिसंबर 2019

मुझे सेक्स बहुत पसंद है: भूमि

मुंबई! 'मुझे सेक्स बहुत पसंद है' का बयान देने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को जमकर विरोध होने के बाद उन्होंने अपने विरोधियों को जवाब दिया है। भूमि पेडनेकर को जब इस डॉयलोग को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक फिल्म का डॉयलोग इसके बोलने में मुझे बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा।


दरअसल बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति पत्नी और वो' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने कार्तिक आर्यन की पत्नी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में भू​मि ने कई बोल्ड डॉयलोग दिए हैं, जिसमें से एक 'मुझे सेक्स पसंद है' भी है। हालांकि इस फिल्म और भूमि के बयान का काफी विरोध भी हुआ।


दरअसल फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर अपने पति यानी अभिनेता कार्तिक आर्यन से कहती हैं कि, 'मुझे सेक्स बहुत पसंद है'। फिल्म के प्रमोश के दौरान जब उनसे इस डॉयलोग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'उन शब्दों को बोलकर अजीब नहीं लगा क्योंकि उनका किरदार आज के समय की लड़की का है।


नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत

सूरजपुर! नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूरजपुर जिला अस्पताल से नसबंदी कराने के लिए 27 महिलाओं को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लाया गया था। जहां पर महिला की नसबंदी कराने के बाद मौत हो गई। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। तथा उनके द्वारा मुआवजे की मांग की गई है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम 4 डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है।


दिल्ली में शुक्ला संभालेंगे हिंदू महासभा

कृष्ण कुमार शुक्ला संभालेंगे हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश मंत्री पद का दायित्व
अखिलेश पांडेय 


नई दिल्ली! हिन्दू स्वराज्य सेना दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री कृष्ण कुमार शुक्ला को उनके अच्छे कार्य का पुरस्कार दिया गया है । अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान के परामर्श पर  कृष्ण कुमार शुक्ला को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत किया है । दो माह में यह दूसरा अवसर है जब हिन्दू स्वराज्य सेना के दूसरे पदाधिकारी को हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है । इससे पहले हिन्दू स्वराज्य सेना वीरांगना प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा सीमा रानी को प्रदेश हिन्दू महासभा कार्यकारिणी में शामिल करते हुए हिन्दू महिला सभा दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया था ।
कृष्ण कुमार शुक्ला ने हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी में स्वयं को मंत्री मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल का आभार प्रकट करते हुए अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का विश्वास दिलाया ।
 हिन्दू स्वराज्य सेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कृष्ण कुमार शुक्ला को हिन्दू महासभा प्रदेश मंत्री मनोनीत होने पर शुभकामनाये दी है । उन्होंने प्रदेश हिन्दू स्वराज्य सेना के प्रदेश संगठन मंत्री पद पर नई नियुक्ति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीष्म प्रताप वर्मा , राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश जोशी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय नंदन पांडेय और राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी के परामर्श से शीघ्र नियुक्त करने की घोषणा की है ।
 हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनकर , महामंत्री महेश चंद चोला और मंत्री मूल चंद माहौर , हिन्दू विद्यार्थी सभा एस ओ एल यूनिट अध्यक्ष कुमारी शिल्पा , महामंत्री कुमारी मालती और उपाध्यक्ष मोनिका झा ने कृष्ण कुमार शुक्ला को बधाई दी है ।


छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों का नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है। खबर है कि जामिया के छात्रों तीन बसों में आग लगा दी है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों में भी छात्रों ने तोड़फोड़ की है। जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते ओखला अंडरपास से सरिता विहार इलाके में जाम लग गया है। बता दें, जामिया के छात्र अपने परिसर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी वजह से स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने के बाद अब शनिवार से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय अब 6 जनवरी 2020 को खुलेगा।


नागरिक बिल को बताया महान कानून

रायपुर। नागरिक संशोधन बिल को पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने महान कानून बताया है और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता लेकर CAB को करोड़ों लोगों को सम्मान दिलाने वाला बिल बताया है।उन्होंने कहा कि नागरिक सांसोधन बिल दोनों सदनों में पास हुआ, इसकी देश के कुछ महान कानूनों में गिनती होगी, शरणागतों का हमेशा देश ने सम्मान किया है, ये बिल करोड़ों लोगों को सम्मान देगा।


उन्होंने कहा, “नागरिक सांसोधन बिल का चुनाव घोषणा पत्र में हमने जिक्र किया था, 370 हटाने का भी जिक्र किया था, हम उसी को इम्प्लिमेंट कर रहे हैं।कांग्रेस को बताना चाहिए की नेहरु-लियाकत समझौता जिसे दिल्ली समझौता भी कहा जाता है उसका पाकिस्तान और बंगलादेश ने पालन क्यों नहीं किया? कांग्रेस की सरकार आजादी के बाद इतने सालों तक रही, असम और बंगाल की सीमा पर शरणार्थियों की नहीं बल्कि घुसपैठियों की बड़ी तादाद है जिन्होने शहर का शहर बसा लिया है।” बिल को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर उन्होंने कहा कि सीएबी के मसले पर प्रदेश के सीएम का बयान अजीब है, क्या छत्तीसगढ़ की अलग से नागरिकता देने का सोचते हैं? सीएम को पता नहीं कि नागरिकता देना केंद्र का काम है! बिल पर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। भारत बचाओ रैली में सीएम भूपेश बघेल के बयान कि बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है पर रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, “किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ के और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। वहीं सावरकर पर दिए राहुल गांधी के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि सावरकर को लेकर राहुल गांधी की जानकारी अधूरी है, उन्हें पढ़ना चाहिए।


सड़क हादसे में 14 की मौत 19 घायल

काठमांडू! नेपाल के सिंधुपालचोक में हुए एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत गई है! जबकि 19 घायल हुए हैं। हादसा आज सुबह हुआ है, उस वक्त बस में कुल 40 लोग सवार थे। बस अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।


हादसे की सूचना मिलते ही नेपाली सेना, सश्स्त्र पुलिस बल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को घड़ी और धूलिखेल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है,जिनमें से कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।


स्कूल बस पलटी 16 बच्चे घायल

सलीम अहमद


रामनगर! गर्जिया मंदिर दर्शन करने के लिए आई एडीएम पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की बस गर्जिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 16 बच्चे घायल हो गए। बच्चों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है! जिसमें 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। 


मौके पर पहुंचे विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवम तहसीलदार पूनम पंत ने घायल बच्चों का हाल जाना।


सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी

फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। 


अपने फेसबुक अकाउंट पर एक मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। मैसेज में लिखा है कि फेसबुक पर किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें क्योंकि ये लोग साइबर क्रिमिनल भी हो सकते हैं। यह क्रिमिनल फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जैसे सोशल मीडिया की मदद से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। लोगों से दोस्ती करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके या अन्य तरीकों से अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर करते हैं। 
पुलिस ने फेसबुक पर एक युवक के बारे में भी बताया है, जिसने एक फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती की। कुछ हफ्तों बाद उस महिला ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर युवक से पैसे मांगे। युवक ने उसे पैसे भेज दिए, लेकिन उसके बाद महिला का अकाउंट ही बंद हो गया। ऐसे और भी कई मामले हैं, जिनमें साइबर क्रिमिनलों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इसलिए पुलिस की लोगों से अपील है कि वो किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें।


गुरुनानक जयंती के अवसर पर खेल-महोत्सव

रायपुर। 15 से 22 दिसम्बर तक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनियन क्लब में खेल महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल हुए। उन्होंने वहां पर अल्पसंख्यक अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा के साथ बैडमिंटन खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


डॉ.चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बैडमिंटन, बॉलीबाल, कबड्डी, खोखो तो मैं खेलता था। जहां खेल की बात करो तो यहाँ राजनीति में भी खेल हो रहा है, समाज में भी खेल हो रहा है और घर मे भी खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुनानक जी के 550वी जयंती पर खेल का आयोजन किया है। मै यूनियन क्लब के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, यहाँ उपस्थित आयोजक बॉम्बरा जी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि किसी न किसी बहाने बुजुर्गों को याद किया जाए, चाहे खेल के बहाने ही। अल्पसंख्यक के अध्यक्ष ने बताया कि बचपन मे गुरुजी कैसे करते थे ये अपने बच्चे को बताए। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आने वाले हैं। वही यूनियन क्लब के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि श्री गुरुनानक जी के आशीर्वाद से उनके बताए रास्ते पर खेल महोत्सव यूनियन क्लब में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजन किया गया है। यहाँ छोटे एज से बड़े एज तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसमे कोई बंधन नही है, यह एक ओपन कार्यक्रम है। अभी तक 500 लोगो की एंट्री हो चुकी है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करता हूं।


साफिन 22 साल की उम्र में बने आईपीएस

 नई दिल्ली! संघ लोक सेवा आयोग में सफलता हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी या भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी  बनने के लिए युवा दिलो-जान लगा देते हैं। उस पद पर पहुंचने वाले ज्यादातर युवा की अपनी एक कहानी होती है। कहानी मेहनत, संघर्ष और दृढ़ इरादों की। ऐसी ही एक कहानी हम आज आपको बता रहे हैं।  प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, महिलाओं ने मिलकर किया ऐसा की हो गयी मौत


ये कहानी है! साफिन हसन की। साफिन जिन्होंने 2017 यूपीएससी परीक्षा में 570 रैंक हासिल की और मात्र 22 साल की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने। न जाने ऐसी कितनी रातों को इन्हें खाना तक नसीब नहीं हुआ। ऐसी कई मुश्किलों को मात देकर साफिन हसन ने अपना लक्ष्य हासिल किया है। देश के सबसे कम उम्र के इस आईपीएस अधिकारी को जामनगर में नियुक्ति दी गई है। वे 23 दिसंबर से पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।


जापानी बुखार से दो की मौत, तीसरा भर्ती

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जापानी बुखार से एक ही परिवार के दो मासूमों की मौत हो गई। इसके अलावा परिवार के तीसरे बच्चे में भी जापानी बुखार के लक्षण मिले हैं, लेकिन उनकी हालात सामान्य बताई जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम चांदनी चौहान 03 वर्ष को माता-पिता ने बुखार के ईलाज के लिए भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने चांदनी को मेडिकल कालेज जगदलपुर भेज दिया, जहां चांदनी ने 03 दिसंबर को दम तोड़ दिया। चांदनी के ब्लड सैम्पल में जापानी इन्सेफेलाइटिस के लक्षण पाये गये थे। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा मृतक चांदनी चौहान के गांव पिनकोंडा पहुंचा, जहां चांदनी के भाई राहुल, बहन प्रिया चौहान के ब्लड सैम्पल्स लेकर मेडिकल कालेज भेजा गया जिसमें दोनों बच्चों में भी जापानी इन्सेफेलाइटिस पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 04 दिसंबर को प्रिया चौहान को भी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था, जहां प्रिया ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि राहुल चौहान अभी सुरक्षित है।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...