रविवार, 15 दिसंबर 2019

जापानी बुखार से दो की मौत, तीसरा भर्ती

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जापानी बुखार से एक ही परिवार के दो मासूमों की मौत हो गई। इसके अलावा परिवार के तीसरे बच्चे में भी जापानी बुखार के लक्षण मिले हैं, लेकिन उनकी हालात सामान्य बताई जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम चांदनी चौहान 03 वर्ष को माता-पिता ने बुखार के ईलाज के लिए भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने चांदनी को मेडिकल कालेज जगदलपुर भेज दिया, जहां चांदनी ने 03 दिसंबर को दम तोड़ दिया। चांदनी के ब्लड सैम्पल में जापानी इन्सेफेलाइटिस के लक्षण पाये गये थे। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा मृतक चांदनी चौहान के गांव पिनकोंडा पहुंचा, जहां चांदनी के भाई राहुल, बहन प्रिया चौहान के ब्लड सैम्पल्स लेकर मेडिकल कालेज भेजा गया जिसमें दोनों बच्चों में भी जापानी इन्सेफेलाइटिस पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 04 दिसंबर को प्रिया चौहान को भी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था, जहां प्रिया ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि राहुल चौहान अभी सुरक्षित है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...