रविवार, 15 दिसंबर 2019

गुरुनानक जयंती के अवसर पर खेल-महोत्सव

रायपुर। 15 से 22 दिसम्बर तक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनियन क्लब में खेल महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल हुए। उन्होंने वहां पर अल्पसंख्यक अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा के साथ बैडमिंटन खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


डॉ.चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बैडमिंटन, बॉलीबाल, कबड्डी, खोखो तो मैं खेलता था। जहां खेल की बात करो तो यहाँ राजनीति में भी खेल हो रहा है, समाज में भी खेल हो रहा है और घर मे भी खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुनानक जी के 550वी जयंती पर खेल का आयोजन किया है। मै यूनियन क्लब के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, यहाँ उपस्थित आयोजक बॉम्बरा जी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि किसी न किसी बहाने बुजुर्गों को याद किया जाए, चाहे खेल के बहाने ही। अल्पसंख्यक के अध्यक्ष ने बताया कि बचपन मे गुरुजी कैसे करते थे ये अपने बच्चे को बताए। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आने वाले हैं। वही यूनियन क्लब के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि श्री गुरुनानक जी के आशीर्वाद से उनके बताए रास्ते पर खेल महोत्सव यूनियन क्लब में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजन किया गया है। यहाँ छोटे एज से बड़े एज तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसमे कोई बंधन नही है, यह एक ओपन कार्यक्रम है। अभी तक 500 लोगो की एंट्री हो चुकी है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करता हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...