शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

पत्नी को चार लाख में बेचा,गैंगरेप किया

बुलंदशहर! खानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को उसके पति द्वारा चार लाख रुपये में बेच देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खरीदारों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया। महिला ने मामले में आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


खानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसकी शादी नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अजीत सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि अजीत ने महिला को घर से निकाल दिया था।जिसके बाद पीड़िता अपने मायके में आई तो मायके पक्ष ने भी महिला को नहीं रखा। इसके बाद वह अकेली रहने लगी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति का खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पप्पन और रामवती के पास आना जाना था।


यह दोनों खुद को भक्त बताते हैं और दरबार लगाते हैं। इसलिए महिला ने इन दोनों से अनुरोध किया कि वह उसके पति से उसका फैसला करा दे। इसके बाद रामकिशन और रामवती ने फैसला कराने के लिए अपने गांव में ही उसके पति, जेठ के बेटे कुलदीप और मेरठ के एक गांव निवासी अजब सिंह को बुला लिया।


महिला का आरोप है कि फैसला कराने के बजाए उसके पति ने रामवती और पप्पन से बातचीत करके उसे चार लाख रुपये में अजब सिंह को बेच दिया। इसके बाद अजब और कुलदीप ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया।इसके बाद अजब सिंह ने उसे जबरन खानपुर में एक किराए के मकान में ले जाकर रखा। महिला को धमकी दी कि यदि वह भागी तो उसकी बेटियों को मौत के घाट उतार देगा।


सर्दी-जुखाम से परेशान, करें ये काम

सर्दियों का मौसम शुरू हुआ नहीं कि बड़ी संख्या में लोग कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाते हैं। यह फ्लू का सीजन है लिहाजा हर दूसरा बंदा आपको छींकता और खांसता हुआ मिल जाएगा। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऐलर्जी ऐंड इन्फेक्शियस डिजीज की मानें तो एक सामान्य कॉमन कोल्ड करीब 7 से 10 दिनों तक रहता है। लेकिन हर केस में ऐसा हो जरूरी नहीं है। ऐसे में अगर घरेलू नुस्खे, दवाइयां हर तरह के उपाय करने के बाद भी आपका सर्दी-जुकाम ठीक नहीं हो रहा तो हो सकता है कि आप अपने डेली रुटीन में कुछ गलतियां कर रहे हों।
पहली गलती- नींद पूरी न करना
बहुत से लोग रात में अच्छी नींद लेने के महत्व को हल्के में लेते हैं। हमारी बदलती और बिजी लाइफस्टाइल की वजह से बड़ी संख्या में लोग रात के वक्त सही तरीके से नींद नहीं ले पाते हैं। ऐसे में अगर आपका भी जुकाम लंबा चल रहा है और ठीक नहीं हो रहा तो जरा शरीर को आराम दें और नींद पूरी करने की कोशिश करें। कोल्ड से लड़कर उसे हराना है तो आपको अच्छी नींद लेने की जरूरत है।
दूसरी गलती- खानपान का ख्याल न रखना
सर्दी-खांसी और जुकाम हो तो उस वक्त चिप्स, चॉकलेट, कॉफी जैसी कंफर्ट वाली चीजें खाकर किसी तरह काम चलाने की बजाए आपको एक बैलेंस्ड डायट लेने की जरूरत होती है। लिहाजा अपने खानपान का पूरा ख्याल रखें। कॉमन कोल्ड के वक्त मीठी चीजों से दूर रहें क्योंकि ये चीजें इम्यून सिस्टम को कमजोर बना देती हैं और कोल्ड के लक्षण बढ़ जाते हैं।
तीसरी गलती- अपने मन से ऐंटीबायॉटिक्स खाना
आपको समझना होगा कि ऐंटीबायॉटिक्स सिर्फ उन्हीं बीमारियों पर काम करता है जो बैक्टीरिया की वजह से होते हैं। कॉमन कोल्ड, बैक्टीरिया नहीं बल्कि वायरस की वजह से होता है और ऐंटीबायॉटिक्स का इन पर कोई असर नहीं होता। लिहाजा अगर हफ्ते भर से ज्यादा समय से जुकाम की दिक्कत है तो अपने मन से दवाइयां खाने की बजाए डॉक्टर से संपर्क करें। यह चेस्ट इंफेक्शन या कोई और बीमारी भी हो सकती है।
चौथी गलती- पानी न पीना
जब आपको सर्दी-जुकाम होता है, नाक बह रही होती है या फिर जब बुखार होता है तो आपके शरीर से काफी मात्रा में पानी बाहर निकल जाता है। लिहाजा यह जरूरी है कि आप ढेर सारा पानी पिएं ताकि शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिल सके। पानी पीने से नाक में मौजूद म्यूकस को भी लुब्रिकेट करके बाहर निकालने में मदद मिलती है।
पांचवी गलती- बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेना
अगर आप अपने वर्क और लाइफ को बैलेंस करने को लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं तो इसका भी आपके इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है। जब आपका शरीर स्ट्रेस्ड होता है, थका हुआ होता है तो कॉमन कोल्ड वाले वायरस से लडऩा आपके लिए मुश्किल हो जाता है और इसलिए कोल्ड लंबे समय तक बना रहता है।


समुद्री-लुटेरों ने तिवारी दंपत्ति किया अगवा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समुद्री लुटेरों द्वारा राजधानी रायपुर अगवा किए गए तिवारी दम्पत्ति के मामले में कहा कि उनकी सुरक्षा और उन्हें मुक्त कराने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 


बघेल ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने अगवा विजय तिवारी के भाई पवन तिवारी से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री आज सवेरे जशपुर के लिए रवाना होने के पहले माना विमान तल पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इसकी जानकारी दी। 
मुख्यमंत्री ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को तिवारी दम्पत्ति की मदद के लिए हर संभव उपाय के निर्देश दिए हैं।


एनकाउंटर के बाद पुलिस को चौतरफा समर्थन

हैदराबाद। एनकाउंटर में गैंगरेप के चारों आरोपियों की मौत के बाद देशभर से हैदराबाद पुलिस को समर्थन मिल रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी हैदराबाद पुलिस की सराहना करते हुए यूपी पुलिस को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।


उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, पर यहां की सरकार सो रही है। यूपी और दिल्ली में भी क्रिमिनल्स को मेहमानों की तरह ट्रीट किया जा रहा है। यूपी में अभी जंगलराज है।
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए मौके पर ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया और पुलिस ने उन्हें मार गिराया। इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।


तीन व्यक्तियों मे पाया गया जापानी बुखार

जगदलपुर। तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम राजूर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण से जापानी बुखार के 03 संदिग्ध मरीज दसमी पिता सोनसाय 10 वर्ष, संचिता पिता मनोज 4 वर्ष और विशाल पिता गोदवरी 13 वर्ष मिले हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल में चल रहा है। शिविर में अब तक कुल 33 व्यक्ति बुखार से पीडि़त पाये गए थे, जो सामान्य बुखार से पीडि़त थे। इनमें जापानी इंसेफलाईटिस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं। ज्ञात हो कि ग्राम राजूर में जपानी बुखार से 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद यहां शिविर का आयोजन किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में जेई के 03 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल में चल रहा है और वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम राजूर में 21 नवम्बर से 5 नवम्बर तक 547 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 33 व्यक्ति सामान्य बुखार से पीडि़त पाये गए। उन्होंने बताया कि गांव में इस बीमारी के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुअर और बतख के खून के नमूने लिए गए हैं। नालियों में जमा पानी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही घरों में फागिंग की जा रही है। ग्रामीणों को मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने और सुअर तथा बतखों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने की औपचारिकता पूरी कर ली गई है, लेकिन राजूर ग्राम में अब भी जगह-जगह गड्ढे में पानी भरा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मचारियों को बगैर मास्क, गल्बस के काम करना पड़ रहा है। यहां गंदगी की वजह से जापानी बुखार का खतरा बना हुआ है। गांव के आंगनबाड़ी के पास गंदगी और सुअरों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। जिस जगह पर जापानी बुखार से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हुई हैं, वहां पर स्थित हैंडपंप के पास गड्ढे में अब भी गंदा पानी देखा जा रहा है।


रेल में मिला अज्ञात महिला का कटा सिर

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में उस वक़्त अफरातफरी का माहौल बन गया। जब दोपहर लगभग एक बजे भगत की कोठी से बिलासपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुची। इस दौरान ट्रैन के जनरल कोच के नीचे एक महिला का कटा हुआ सिर कोच के वैक्यूम पाइप के पास फसा हुआ दिखा। जिसके बाद स्टेशन के आला अधिकारियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीम तत्काल मौका स्थल पर पहुची। जहा महिला के कटे हुए सिर को कोच से हटाने कार्यवाही की गई। हालाँकि महिला कौन थी और कोच के नीचे उसका सिर कैसे पहुचा यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन शुरुवाती तौर पर यह मामला ट्रैन से काटने का ही लग रहा है। वही जीआरपी ने मर्ग कायम कर सिर को जिला अस्पताल भेज दिया है।


प्याज की माला पहन चुनाव नामांकन

रायपुर। प्रदेश भर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन भरने की आज आखरी तारीख है। इस दौरान नामांकन भरने पहुंचने वाले प्रत्याशियों के अलग-अलग नजारे देखने को मिले। कोई लाव-लश्कर के साथ पहुंचा तो कोई अकेले ही पर्चा दाखिल किया। इस बीच आज एक प्रत्याशी प्याज का मामला पहन कर पहुंचा। उसने कलेक्टोरेट में उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वार्ड नं 50 रानी दुर्गावती से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शंकर लाल वरन दारी ने प्याज का माला पहन कर नामांकन दाखिल करने पहुंचा।


उसका यह नजारा देख सभी लोग उसे एकटक देखते रहे। इस बीच विधायक कुलदीप जुनेजा वहां पहुंचे और शंकर को प्याज की माला पहनने की वजह से एसपी से कहकर उन्हें 2 गार्डों की सुरक्षा दिलवाई। शंकर लाल वरन दारी 18वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।ज्ञात हो कि इन दिनों प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं। प्याज 100 रुपये किलो बिक रहा है।


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...