शनिवार, 30 नवंबर 2019

पुल से गिरी पिकअप वैन, सात लोगो की मौत

धुले! उत्तर महाराष्ट्र के धुले तहसील में एक पिकअप वैन के पुल से नीचे नदी में गिर जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी। यह घटना धुले-सोलापुर रोड के पास स्थित विंचूर गांव में घटित हुई। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना को लेकर ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।


गस्ती विमानों की छठी स्क्वाड्रन शामिल

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर शहर में डोर्नियर गश्ती विमानों की छठी स्क्वाड्रन को शामिल कर लिया। पाकिस्तान से लगती सीमा के करीब बेहद अहम सामरिक स्थिति वाले इस क्षेत्र में इन विमानों की तैनाती से तटीय सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी। इस स्क्वाड्रन की तैनाती के बाद अब भारतीय नौसेना यहां के समुद्री क्षेत्र में पाकिस्तान की छोटी से छोटी गतिविधि पर आसानी से नजर रख सकेगी। डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस-एडमिरल एमएस पवार ने डोर्नियर विमानों की इस नई स्क्वाड्रन को नौसेना में शामिल किया। 'रैप्टर' के नाम से मशहूर भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 314 अब चार अगली पीढ़ी के डोर्नियर विमानों के साथ संचालित होगी। इन्हें शामिल करते हुए वाइस-एडमिरल पवार ने कहा, उत्तरी अरब सागर में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और निगरानी को बढ़ाने के हमारे प्रयासों में आईएनएएस 314 को शामिल करना एक और मील का पत्थर है।


उन्होंने कहा, अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण यह स्क्वाड्रन इस अहम क्षेत्र में किसी भी गतिविधि का सबसे पहले जवाब देगा। नौसेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि आईएनएएस 314 स्क्वाड्र की कमांड कैप्टन संदीप राय के हाथ में रहेगी, जो विभिन्न जटिल अभियानों के मामले में बेहद अनुभवी है और डोर्नियर क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर हैं।


कानपुर में तैयार हुए हैं ये डोर्नियर विमान


नौसेना के मुताबिक, स्क्वाड्रन में शामिल किए गए मल्टी-रोल एसआरएमआर (कम दूरी के समुद्री टोही) विमान हैं। दोहरे टर्बोप्रॉप इंजन के साथ संचालित इन विमानों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की कानपुर इकाई में किया गया है। नेवी ने 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत एचएएल को 12 डोर्नियर विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया था, जिनमें से चार विमानों की यह पहली खेप पहुंच गई है। अभी 8 ऐसे विमान और नेवी को दिए जाएंगे। इन विमानों में अत्याधुनिक सेंसर व उपकरण लगाए गए हैं, जिनमें ग्लास कॉकपिट, एडवांस सर्विलांस राडार, ऑप्टिकल सेंसर और नेटवर्किंग से जुड़े एडवांस फीचर शामिल हैं।


153 देशों की जीडीपी, आरआईएल से कम

नई दिल्ली । रिलायंस इंइंडस्ट्रीज का मार्केट कैप गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया। पिछले 30 साल में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 60 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन दशकों में कंपनी पहले यार्न मैन्युफैक्चरर से एनर्जी जायंट (तेल-गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी) बनी और उसके बाद वह डिजिटल और रिटेल सेगमेंट में लीडर बन गई। कंपनी पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और उन्होंने उसे लगातार समर्थन दिया है। इसी वजह से जनवरी 1991 के बाद से कंपनी के वैल्यूएशन में 60,742 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। भारत की जीडीपी से मुकाबला करें तो यह करीब 5.26 फीसदी है। भारत की कुल जीडीपी 190 लाख करोड़ रुपए है। विश्व में 153 ऐसे देश हैं, जिनकी जीडीपी आरआईएल से कम है। पिछले 30 सालों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 60 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज को लंबा सफर तय करना है। मार्केट कैप के लिहाज से विश्व में यह टॉप-10 कंपनियों में नौवें स्थान पर है। वैल्यू की लिहाज से सऊदी अरामको 1700 अरब डॉलर के साथ विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है। दूसरे नंबर पर ऐपल है जिसकी वैल्यू 1190 अरब डॉलर है, तीसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है जिसकी वैल्यू 1162 अरब डॉलर है। नौवें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 140 अरब डॉलर है।


पतंजलि को कर्ज से एसबीआई का इनकार

मुंबई। योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा रुचि सोया डील में एक नई उलझन खड़ी हो गई है। पतंजलि आयुर्वेद इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत 4,350 करोड़ रुपये में ऐडिबल ऑयल कंपनी रुचि सोया को खरीदने की राह में बाधा खड़ी हो गई है क्योंकि एसबीआई ने इसके लिए अकेले कर्ज देने से इनकार कर दिया है। उसने कहा है कि इस डील से जिन दूसरे कर्जदाताओं को लाभ होगा, वे भी कर्ज देने में हाथ बंटाएं। रुचि सोया को खरीदने के लिए पतंजलि ने 3,700 करोड़ रुपये कर्ज लेने की योजना बनाई है, जबकि 600 करोड़ रुपये उसने अपनी तरफ से लगाने की बात कही थी। यह जानकारी अगस्त में पतंजलि की तरफ से सौंपे गए रिजॉल्यूशन प्लान से मिली है। रुचि सोया में एसबीआई का सबसे अधिक 1,800 करोड़ रुपये फंसा हुआ है। इसलिए रिजॉल्यूशन प्लान से सबसे अधिक लाभ भी उसे ही होगा। हालांकि, उसके हालिया रुख के बाद अब रिजॉल्यूशन प्लान के सफल होने पर संदेह जताया जा रहा है। बैंक के एक सीनियर अफसर ने बताया, 'हमने फैसला किया है कि रिजॉल्यूशन प्लान से जिन बैंकों को जितने का फायदा होगा, वे उसी अनुपात में कंपनी को खरीदने के लिए कर्ज दें। हम अकेले पूरा कर्ज नहीं दे सकते। पतंजलि बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है। उसकी वित्तीय स्थिति के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। हम उसे कर्ज देने को लेकर बहुत सहज नहीं हैं और अकेले यह जोखिम नहीं उठा सकते। हर किसी को इसमें हाथ बंटाना चाहिए।' रुचि सोया से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 816 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक को 743 करोड़, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को 608 करोड़, डीबीएस को 243 करोड़ रुपये वसूलने हैं। पतंजलि ने एडिबल ऑयल कंपनी को खरीदने की खातिर कर्ज लेने के लिए ज्यादातर सरकारी बैंकों से संपर्क किया है। हालांकि, बैंक अब उसे और कर्ज देने में आनाकानी कर रहे हैं।
सरकारी बैंक के एक अधिकारी ने बताया, 'एसबीआई इस सौदे के लिए दूसरे बैंकों को कर्ज देने पर मजबूर नहीं कर सकता। यह यह कमर्शियल डिसिजन है। हर बैंक अपने हित देखकर फैसला करेगा। वे दिन गए, जब दूसरे बैंक एसबीआई जैसे लीड बैंक को देखकर फैसला लेते थे और बैंक मिलकर कर्ज देते थे। अब हर कोई अपना फैसला ले रहा है। पतंजलि को रुचि सोया की बोली लगाते वक्त ही फंडिंग का इंतजाम करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। अगर सौदे पर बात नहीं बनती तो बैंक कंपनी की तरफ से दी गई गारंटी भुनाने की सोच सकते हैं।' इस साल अक्टूबर में केयर और इकरा ने पतंजलि की रेटिंग घटाई थी। इस वजह से भी बैंकों की उसे कर्ज देने में दिलचस्पी घटी है। हालांकि, सारे बैंक उसे कर्ज देने के विरोधी नहीं हैं। एक अन्य सरकारी बैंक के अधिकारी ने बताया, 'पतंजलि के कई सरकारी बैंकों के साथ रिश्ते हैं। इसलिए अगर हम उसे कर्ज की पेशकश करते हैं तो वह सही कदम होगा। मुझे नहीं लगता कि कंपनी को कोई समस्या होनी चाहिए।' इस बारे में पूछे गए सवालों का पतंजलि ने खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं दिया था। हालांकि उसके एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी रुचि सोया को खरीदने के लिए फंड के इंतजाम में जुटी है।


पाक, आतंक के सहारे छद्म युद्ध में लिप्त

पुणे! रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के सहारे भारत से छद्म युद्ध में लिप्त है, लेकिन आज मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि वह इस युद्ध में कभी भी जीत नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक जगत में पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पूरी दुनिया में0 अलग-थलग किया गया है, इसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है।
 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 01, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-117 (साल-01)
2. रविवार,  दिसंबर 01, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:46,सूर्यास्त 05:45
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., कोहरे की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

रूपया 11 पैसे गिर कर ,71.73 ₹, प्रति डॉलर

मुंबई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में 11 पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डालर पर कमजोर रहा। कारोबारियों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि रुपया सीमित दायरे में रहा।


निवेशकों को जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर स्थिति स्पष्ट होने की भी प्रतीक्षा है। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.63 रुपये पर खुलने के बाद अमेरिकी डालर के समक्ष 71.73 रुपये प्रति डालर तक गिर गया। रुपया इस स्तर पर पिछले दिन के मुकाबले 11 पैसे नीचे रहा। बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 71.62 पर बंद हुआ था।


सेंसेक्स आरंभिक में 100 अंकों से ज्यादा फिसला

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा फिसला, वहीं निफ्टी में भी 35 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.18 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 91.71 अंकों यानी 0.22 फीसदी की नरमी के साथ 41,038.46 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.50 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 12,115.65 पर बना हुआ था।
इससे पहले कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 8.09 अंकों की बढ़त के साथ 41,138.26 पर खुला और 41,143.22 तक उछला, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स फिसलकर 41,009.66 पर आ गया। निफ्टी पिछले सत्र से महज 4.95 अंकों की नरमी के साथ 12,146.20 पर खुलने के बाद 12,147.40 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 12,112.15 तक आ गया।


विशेष शास्त्र बल के सैनिक की आत्महत्या

झाबुआ! मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के अंतरवेलिया पिपलिया क्षेत्र में आज सुबह विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान ने स्वयं पर फायरिंग कर आत्महत्या कर ली। SAF की 15वीं बटालियन में पदस्थ मृतक आरक्षक नितेन्द्र मंडलोई छुटि्टयां मनाकर 26 नवंबर को नौकरी पर लौटा था। गोली की आवाज सुनते ही अन्य साथी बैरक के अंदर कमरे में पहुंचे तो वहां उन्हें उनका साथी मृतक हालत में मिला। आत्महत्या के कारणों का खुलासा फिलहान नहीं हो सका है। जवान द्वारा खुद को गोली मरने की घटना से महकमे में हड़कंप मच गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15वीं बटालियन के आरक्षक नितेन्द्र मंडलोई (28) ने खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है। नितेन्द्र सुबह चार बजे ही नाइट ड्यूटी कर लौटा था और करीब डेढ़-दो घंटे बाद उसने गोली मार ली। मृतक नीतेन्द्र मंडलोई मूलत: शाजापुर जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया के गांव पोलाय कलां का रहने वाला था। गोली लगने के बाद मौके पर ही नितेन्द्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जैन अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नितेन्द्र ने गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की विवेचना मे लगी है।


दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करें

अंतागढ़। राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में शुक्रवार को कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज ने मुलाकात की। इस अवसर पर अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल ने सर्व आदिवासी समाज के लोगों से कहा है कि वे समाज हित में दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुटता सेे कार्य करें। साथ ही सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी आदिवासियों को संविधान में दिए गए अधिकारों और किए गए विभिन्न प्रावधानों से आदिवासी समाज के लोगों को अवगत कराएं। इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को 09 दिसंबर को कांकेर जिले के राजाराव पठार में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 
राज्यपाल उइके ने कहा कि यह खुशी की बात है। कि आदिवासी समाज के लोग मिलने के लिए राजभवन आते रहते हैं। यह उनकी जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने सामाजिक संगठनों से कहा कि वे लोगों को शिक्षित कर जागरूक होने के लिए प्रेरित करें, ताकि आदिवासी समाज अन्य लोगों की तरह आगे बढ़ सके। राज्यपाल ने कहा कि संविधान में किए गए प्रावधानों जैसे पांचवी अनुसूची, पेशा कानून एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों से समाज के लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने इन प्रावधानों की जानकारी देने के लिए अधिकारियों और समाज के प्रमुखों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने की आवश्यकता व्यक्त की। राज्यपाल ने आदिवासी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे समाजहित की बातों को विधानसभा में उठाएं, ताकि उनका निराकरण हो सके। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया। कांकेर के विधायक सोरी ने सर्व आदिवासी समाज की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।


ओषधि-उद्यान के पास फटा, बांध का पाइप

मनोज यादव


कोरबा ! रखरखाव कंपनी पर आरोप अनुचित, रखरखाव के अनुसार व्यवस्था बनाना और उसको संचालित रखना। यह प्राधिकृत संस्था का दायित्व है ना कि किसी रखरखाव कंपनी का। इस प्रकार की लापरवाही अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा पर प्रश्न-चिन्ह अंकित करती है। उसी का अभाव जनमानस के प्राणों का संकट बन सकता है। इस प्रकार की लापरवाही जनविरोधी धारणा को प्रबल करते हैं। हसदेव ताप विद्युत दर्री संयंत्र से डंगनिया राखड़ बांध तक जा रही, राखड़ पाइपलाइन वन-विभाग द्वारा रोपे गए, कीमती औषधीय-उद्यान फर्टिलाइजर के पास फूटा पाया गया ! राखड़ की फुहार से कीमती औषधि-वृक्षों को काफी क्षति पहुंची है! हसदेव ताप विद्युत संयंत्र प्रबंधन और पाइपलाइनों के रखरखाव में लगी ठेका कम्पनी की लापरवाही सामने आयी !


रामकथा सच्चे अर्थों में जीवन जीने की कला

बिलासपुर! दयालबंद जगमल चौक में आज से प्रारम्भ हुई रामकथा में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए, हरिद्वार से आये स्वामी चिन्मयानन्द ने कहा कि रामकथा सच्चे अर्थों में जीवन जीने की कला सिखाती है। आज प्रथम दिवस कथा प्रारम्भ होने के पूर्व बाजे-गाजे के साथ महिलाओं ने हजारों की संख्या में कलश यात्रा निकाली। झांकी शोभायात्रा और कलश यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से व आरती उतार कर स्वागत किया।


रामकथा का आज के जीवन मे आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए, पूज्य गुरु ने कहा कि आज रामकथा सबकी आवश्यकता है। हमने जीवन मे सबकुछ पा लिया मगर फिर भी हमे विश्राम नही है और हम जीवन जीने का ढंग ही भूल गए है,इन चीजों को प्राप्त करने के लिए हमे रामकथा का आश्रय लेना चाहिए,उन्होंने कहा कि एक पुत्र,पिता,भाई,दोस्त कैसे होना चाहिए यह हमे प्रभु राम के जीवन चरित्र से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा रामचरित मानस एक कल्प वृक्ष है जिसके नीचे बैठने से हमारी हर मनोकामना पूर्ण होती है! समाज के लिए प्रभु राम एक आदर्श है हमे उनके कार्य और आदर्श पर चलना चाहिये! प्रारम्भ में बापू ने कथा की महिमा का गान किया,उन्होंने भगवान शिव को विश्वास और माता पार्वती को श्रद्धा स्वरूप मानते हुए प्रणाम कर कथा प्रारम्भ किया,इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्य गण तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे!


प्लास्टिक बंद पर व्यापारी सब करें सहयोग

प्लास्टिक बन्दी पर सहयोग करें व्यापार बन्धु- जिलाधिकारी


सुलतानपुर! पर्यावरण के संरक्षण के लिये प्लास्टिक बन्दी पर व्यापार बन्धु सहयोग करें। यह बात जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित व्यापार बन्धु की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये जिला प्रशासन ही नहीं अपितु सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापार बन्धुओं से कहा कि पाॅलीथिन, थर्माकोल से निर्मित ग्लास, प्लेट, कटोरी आदि की होने वाली विक्री/आपूर्ति शत-प्रतिशत प्रतिबन्धित हो और जो इसकी आपूर्ति कर रहा हो, उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देकर प्लास्टिक बन्दी में सहयोग करें। 
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर के टैक्सी स्टैण्ड, लोडिंग-अनलोडिंग साइड, मण्डी आदि स्थानों पर अपने आप को नगर पालिका ठेकेदार बताते हुए अवैध रूप से वसूली की जाती है, जिसके कारण कभी-कभी शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि नगर पालिका द्वारा निर्गत किये गये शुल्क वसूली ठेकेदारों के फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत करें साथ ही वसूली पर्ची का कलर लाल रंग का रखें और जगह-जगह फ्लैक्स लगाकर ठेकेदार व निर्धारित दर का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
गोमती पुल के पार गोमती हास्पिटल के सामने सरकारी जमीन पर अनाधिकृत लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जा व दिये गये विद्युत कनेक्शन की व्यापारियों द्वारा की गयी शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व लोक निर्माण विभाग की टीम को गठित करते हुए जाॅच के निर्देश दिये। इसी प्रकार ट्रान्सपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में अनियमितता की जाॅच सी0आर0ओ0 की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनूप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर मोहम्मद नाजिम,, महामंत्री व्यापार मण्डल अलीमुद्दीन, शिवकुमार अग्रहरि, राम निवास अग्रवाल, दिलीप मिश्रा सहित अन्य व्यापार बन्धु उपस्थित रहे।


पूर्व सीएम फडणवीस की दिक्कतें बढ़ी

नागपुर! पुलिस ने स्थानीय अदालत द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम जारी समन की गुरुवार को तामील की!  फडणवीस द्वारा चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दो आपराधिक मुकदमों के बारे में सूचनाएं छिपाने के आरोप से जुड़ा मामला है! इसी मामले में समन की तामील हुई है! सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां फडणवीस के घर पर समन की तामील की गयी! यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में Congress-NCP और शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनायी है. फडणवीस नागपुर से विधायक हैं! मजिस्ट्रेट अदालत ने एक नवंबर को एक याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू की थी, जिसमें बीजेपी नेता के खिलाफ कथित तौर पर सूचनाएं छिपाने के लिए आपराधिक कार्रवाई की मांग की गयी थी! शहर के वकील सतीश उके ने अदालत में एक याचिका दायर कर फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी!  बंबई उच्च न्यायालय ने उके की याचिका खारिज करने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था! लेकिन, उच्चतम न्यायालय ने एक अक्टूबर को मजिस्ट्रेटी अदालत को उके द्वारा दी गयी याचिका पर सुनवाई के लिए आगे बढ़ने का निर्देश दिया था! फडणवीस के खिलाफ 1996 और 1998 में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे! लेकिन दोनों मामले में आरोप नहीं तय किए गए थे! उके ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने अपने चुनावी हलफनामे में इस सूचना का खुलासा नहीं किया!


लालू की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई

राचीं! सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनावाई होनी है! रांची हाईकोर्ट में आज लालू यादव के जमानत याचिका पर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के कोर्ट में सुनवाई होगी! जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह 22 नवंबर को ही मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उच्‍च न्‍यायालय के एक अधिवक्‍ता के निधन के कारण लालू के बेल पर सुनवाई नहीं हो सकी, अब उनकी जमानत पर आज सुनवाई होगी! गौरतलब है! कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को सीबीआइ की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है! अदालत के आदेश के खिलाफ लालू ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की! इसमें सजा को निलंबित करते हुए जमानत देने की मांग की गई है!


दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत 6 घायल

लखीसराय! लखीसराय में बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है! हादसे में तीन बारातियों की मौत हुई है! जबकि छह लोग घायल भी हैं! घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है!
लखीसराय में गुरुवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई! वहीं, आधा दर्जन बाराती बुरी तरह से जख्मी हो गए! सभी का इलाज सदर अस्पताल एवं निजी क्लीनिक में चल रहा है! घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप लाइन होटल की है! घटना के बाद एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची एवं  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायाा! जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत के बालूपर से बलराम कुमार की बारात पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी गांव के लिए रवाना हुई. इसी बीच लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच एनएच-80 पर रामपुर लाइन होटल के पास ट्रक और बरात लेकर जा रही जीप में सीधी टक्कर में तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई! जीप पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. इस टक्कर में जीप के परखच्चे उड़ गए! मृतकों में महेंद्र तांती, एक बच्चा बीरू तांती समेत जीप का चालक राजो तांती शामिल है! वहीं घायलों में मथुरा तांती और मुरारी कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है! ट्रक और जीप में सीधी टक्कर के बाद जीप दूसरे वाहन से टकरा गया! मौके से ट्रक चालक फरार हो गया! सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने इस हादसे को काफी दुखद बताया! एसडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा मद से चार-चार लाख रूपये मुआवजा राशि दी जाएगी! सभी शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है!


सिंगिंग की वजह से गर्लफ्रेंड ने लिया ब्रेकअप

मुंबई! सिंगर और रैपर बादशाह ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है! लेकिन उनके लिए यहां तक ये सफर तय करना बहुत आसान नहीं था! हाल ही में बादशाह ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की है! बादशाह को ये कामयाबी यूं ही नहीं मिली, उनकी मेहनत और सट्रगल के किस्सों के बारे में बात करते हुए बादशाह ने बताया कि एक वक्त पर उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड तक छोड़कर चली गई थी!


बादशाह को अपनी जर्नी और इस स्ट्रगल से आज कोई शिकायत नहीं है! क्योंकि उनको लगता है! कि उनका स्ट्रगल सफलता में बदल गया है! उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि इस स्ट्रगल में ऐसा दौर भी आया जब उनको बिना पैसों के ट्रैवल करना पड़ा था! यहां तक कि उन्हें कई बार जमीन पर सोना भी पड़ा था! इसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपने इस सफर के हर पार्ट को इंजॉय कर रहा था, चाहे वो ज़मीन पर सोना हो या फिर बिना पैसों के सफर करना हो. ये सब कोई बड़ा स्ट्रगल नहीं था! लेकिन इसने मुझे सब्र करना सिखाया”!


अपने रैपर बनने के स्ट्रगल को लेकर उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनका परिवार भी उनके इस पैशन के खिलाफ था! उनके पैरेन्टस को लगता था कि उनका करियर शायद खराब हो जाएगा! अगर वो इस फिल्ड में जाएंगे! हालांकि अपनी फैमिली की मर्जी से इतर उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और तकरीबन पांच साल बाद उनके पैरेंट्स ने आखिर उनके काम को समझा और उसका समर्थन किया!


उन्होंने ये भी बताया कि उनकी गर्लफ्रैंड भी उनको छोड़कर चली गई जब उनको पता चला कि वो रैपर बनना चाहते हैं! दो दशक से उनके साथ रहने वाली उनकी गर्लफ्रैंड ने यह कहकर उनका साथ छोड़ दिया कि वो जिस फिल्ड में जाना चाहते हैं! उसको एक प्रॉपर करियर नहीं माना जा सकता! हालांकि बादशाह ने खुद को संभाला और अपने म्यूजिक करियर पर ध्यान देकर इसको भूलने की कोशिश की! आपको बता दें कि बादशाह का नया गाना 'चंडीगढ़ में' है, ये अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' के लिए गाया गया है!


बेकाबू कार खाई में गिरने से पांच की मौत

पीलीभीत! उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक बेकाबू कार खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही एसपी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में पिपरिया नवदिया मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, पहले कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पीलीभीत जिले की कोतवाली पूरनपुर की सुरभि कॉलोनी निवासी अश्वनी उपाध्याय अपने आठ साल के बेटे लव और दोस्तों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। रात लगभग 12:00 बजे वापस आते वक्त यह हादसा हुआ। गजरौला इंस्पेक्टर नरेश कश्यप उस वक्त गश्त पर थे। उन्होंने आनन-फानन में सभी को गाड़ी से बाहर निकलवाया। जिसमें से तीन बच्चों समेत पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।


डेढ़ किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

वरुण


जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम नशीले पदार्थ सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी अमरीक सिंह पवार और एसीपी धर्मपाल ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 के प्रभारी हरमिन्दर सिंह को सूचना मिली थी कि चंदन कुमार पासवान पुत्र कामेश्वर पासवान निवासी झारखंड जालंधर और लुधियाना के नशा तस्करों के साथ मिलकर अफीम की सप्लाई करता है। जिस पर कारवाई करते हुए थाना 6 और सीआईए स्टाफ 1 ने संयुक्त टीम बनाकर सतलुज सिनेमा के पास से चंदन कुमार पासवान को काबू कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि वह झारखंड से नशे की खेप लाकर जालंधर और लुधियाना में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कारावई शुरू कर दी है।


ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त करने वालो का प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली! उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल 63 फीसदी इजाफा हुआ है! ब्रिटेन के उच्चायोग ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन आव्रजन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 30,000 भारतीय छात्रों को टायर 4 (अध्ययन) वीजा मिला. पिछले साल ऐसे छात्रों की संख्या 19,000 थी! आंकड़ों के मुताबिक इस तरह पिछले साल की तुलना में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी है! बयान में बताया गया है! कि पिछले दशक में 2,70,000 भारतीय छात्रों को ब्रिटेन के अग्रणी शैक्षिक संस्थानों से फायदा हुआ है! आंकड़ों के अनुसार, 5,12,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वीज़ा मिला जो पिछले वर्ष की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है! भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनी अक्विथ ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई! कि अधिक भारतीय ब्रिटेन के विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों को अध्ययन करने के लिए चयन कर रहे हैं! यह अब लगातार तीसरा वर्ष है! जिसमें संख्या बढ़ी है! यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये कल के युवा नेता भारत और ब्रिटेन को जोड़ने वाले जीवित पुल को सुदृढ़ करेंगे. ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक भारत बारबरा विकम ने कहा, “हमें यह देखकर खुशी होती है कि साल दर साल, अधिक भारतीय छात्र ब्रिटेन की शिक्षा प्रणाली को चुनते और भरोसा करते हैं! ब्रिटेन के शिक्षा संस्थान भारतीय छात्रों को प्रतिभा और संस्कृति की विविधता से समान रूप से लाभान्वित करते हैं!


यूपी पुलिस अत्याधुनिक हथियारों से लैस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी! पुलिस को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अत्याधुनिक 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर रायफल मुहैया कराई गई हैं! अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ये जानकारी दी! न्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस कर्मियों के पास थ्री नॉट थ्री (.303 रायफल) है, लेकिन अब उन्हें इंसास और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराए गए हैं!


अवस्थी ने थ्री नाट थ्री (.303) के स्थान पर पुलिस विभाग के कर्मियों को मिली 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर रायफल को ड्यूटी के दौरान लेकर चलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये! उन्होंने आदेश जारी किया है! कि अब किसी भी थाने में 303 रायफल का इस्तेमाल ना हो. अगर उनका उपयोग होता है! तो संबंधित थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षकों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी! उन्होंने पुलिस विभाग में आगामी भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए समुचित अत्याधुनिक हथियारों की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया!


उन्होंने बताया कि आगामी भर्ती को देखते हुए 8 हजार इंसास रायफल रिजर्व में रखी गयी है! साथ ही 8 हजार इंसास रायफल, 10 हजार 9एमएम पिस्तौल खरीदने के लिए एक और प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है! बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई पहल की है! जिसके तहत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा! प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने कहा था, “हमने वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू करने का फैसला लिया है! पुलिसकर्मी उनके घरों पर जाकर उनके नाम, पता और फोन नंबर आदि की जानकारी लेंगे, जिसे हमारे डेटाबेस में रखा जाएगा! अगर कोई वरिष्ठ नागरिक आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करेगा! तो उसका पूरा डेटा पुलिस को तुरंत पता चल जाएगा और जिसके बाद उचित कार्रवाई तत्काल की जा सकती है! कॉल करने वाले की शिकायत दर्ज की जाएगी! और उस शिकायत पर हुई कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा! पुलिस थानों में अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों के घरों पर नियमित तौर पर जाने और उनके हालचाल पूछने के निर्देश दिए जाएंगे! इससे बुजुर्गो में सुरक्षा की भावना पनपेगी!अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने इस बीच कहा कि पिछले एक साल में 2.4 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस से मदद मांगी थी!


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...