शनिवार, 23 नवंबर 2019

'तूफान' के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली

मुंबई! अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म तूफान के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने की एक नई तस्वीर साझा की है! जिसमें फरहान बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं! खबरें आ रहीं हैं कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन बनने वाली इस फिल्म में फरहान खूब मेहनत कर रहे हैं!


अभी हाल ही में ये तस्वीर फरहान ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, तूफान उठेगा. इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए फरहान बड़े पैमाने पर एक बॉडी ट्रांसफॉरमेशन में से होकर गुजर रहे हैं और इसके लिए वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं, ताकि वह फिल्म में अपने किरदार को अच्छे ढंग से निभा सकें!
फिल्म तूफान के साथ फरहान छह सालों के बाद डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ वापस काम करने जा रहे हैं! इससे पहले ये दोनों एक साथ भाग मिल्खा भाग में काम कर चुके हैं जो दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित थी! उसी फिल्म के बाद से फरहान के काम की खूब तारीफें हुई !वहीं अब फरहान को फिल्म तूफान से भी ऐसी ही उम्मीद है!


मां को याद कर भावुक हुए 'अर्जुन कपूर'

नई दिल्ली! अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'पानीपत' के प्रोमोशन में लगे हैं! इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्हें खट्टी-मीठी हर तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है! वैसे अर्जुन पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा से अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहे! सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं! उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां मोना कपूर को लिखा एक लेटर शेयर किया है, जो उन्होंने 12 साल की उम्र में लिखा था!


इस लेटर में अर्जुन ने कविता लिखी है! इसे शेयर करते हुए अर्जुन कपूर न लिखा- हाथ से लिखी गई यह कविता मुझे मिली है. खराब लिखावट के लिए माफ करना! मैं जब 12 साल का था तब मैंने अपनी मां के लिखा था! यह मेरा सबसे सच्चा रूप, जब मैं अपनी मां को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहता था, जो उन्होंने मुझे दिया! अर्जुन कपूर ने लिखा- मैं उनके प्यार को मिस करता हूं, लेकिन मेरे पास यह मानने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है कि मुझे उनका प्यार नहीं मिलेगा! कई बार मुझे यह खुद के साथ नाइंसाफी लगती है और मैं विचलित होने लगता हूं! मैं खुद को बेबस महसूस करता हूं! मैं सिर्फ एक बेटा होने के नाते लिख रहा हूं! काश, मां एक बार फिर मुझे बेटा कहकर बुलातीं और मैं सुन पाता! जब भी उनकी याद आती है, सबकुछ बेमानी लगता है! आठ साल पहले मैं टूट गया था, अब हर दिन मैं खुद को संभालता हूं और मुस्कुराते हुए उठता हूं, लेकिन उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी! अर्जुन ने आगे लिखा कि मुझे नहीं पता कि मैं यहां क्यों लिख रहा हूं, लेकिन ऐसा मुझे लगता है कि जिंदगी हम पर असर डालती है! मैं कोई हीरो नहीं हूं! मुझ पर भी असर पड़ता है! मां आपकी बहुत याद आती है.मॉम आप जहां भी हैं खुश रहिए! मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करता हूं!


बता दें कि कुछ समय पहले अर्जुन कपूर ने मलाइका के जन्मदिन पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी! वहीं मलाइका ने भी अर्जुन से अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था! मलाइका ने एक चैट शो में कहा था कि अर्जुन कपूर से मेरी शादी ड्रीम वेडिंग होगी! यह एक व्हाइट वेडिंग सेरेमनी होगी! उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 'पानीपत' की रिलीज के बाद मलाइका और अर्जुन शादी की डेट फाइनल कर सकते हैं!


यूपी पुलिस की जांच, दिल्ली के ‌जवान सस्पेंड

लखनऊ! दिल्ली पुलिस ने अपने 6 जवानों को सस्पेंड कर दिया है! निलंबित जवान लखनऊ में अपराधियों के साथ पार्टी करते पकड़े गए थे! उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है! जिन अपराधियों के साथ पुलिस के जवान पार्टी कर रहे थे वे अभी अंडर ट्रायल हैं और कोर्ट में सुनवाई के लिए उन्हें लखनऊ की अदालत में ले जा रहे थे!


दिल्ली पुलिस के 3 बटालियन के 6 पुलिसवालों पर कार्रवाई करते हुए सभी 6 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है, जिसमें एक एसएसआई, 1 हेड कांस्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल शामिल है! दरअसल, दिल्ली की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कुख्यात सीरियल किलर भाइयों रुस्तम और सोहराब को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश ले गए थे! पुलिसवालों पर दोनों भाइयों को लखनऊ के होटल में ठहराने और सुविधाएं दिलवाने का आरोप है! लखनऊ के होटल में गुरुवार रात यूपी पुलिस ने छापा मारकर इसका खुलासा किया!


दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें लखनऊ के ऐशबाग के होटल में ठहरने की इजाजत दी! जहां आरोपियों से उनके परिवार के लोग और उनके गुर्गे मिलने आ रहे थे! दोनों आरोपी भाइयों का दिल्ली के जेल से अय्याशी करते वीडियो भी हुवायरल हुआ था! दोनों भाइयों पर यूपी और दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं! उनपर हत्या, लूट और रंगदारी का आरोप है!


पीएम ने मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री को दी बधाई

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भरोसा जताया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।


महाराष्ट्र की राजनीति में 23 नवंबर की सुबह को हमेशा याद रखा जाएगा। देवेंद्र फडणवीस एकबार फिर से एनसीपी की मदद से महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए। बड़ी बात यह है कि शिवसेना को एनसीपी और बीजेपी की इस दोस्ती की भनक तक नहीं लग पाई। फडणवीस ने जब सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने डेप्युटी सीएम पद की शपथ ली, उससे ठीक एक घंटे पहले शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी कदर आत्मविश्वास में थी यह संजय राउत के ट्वीट से पता चलता है। राउत ने ट्वीट किया, 'जिस जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है..'


रेप के बाद की शादी, दहेज मे मांगे रुपए

दुर्ग! छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती अब जिंदगी में मुश्किलें दे रही है। युवती ने फेसबुक पर सेना के जवान से दोस्ती की, दोस्ती के बाद युवक ने लड़की से शादी का वादा कर उसका यौन शोषण किया। कुछ समय पहले इसकी शिकायत लेकर युवती जब पुलिस के पास पहुंची तो सेना के जवान ने उससे मंदिर में शादी की। इसके बाद असल परेशानी सामने आई। इस शादी के बाद युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती को साथ रहने के बदले में पैसे देने की बात कही और घर से निकाल दिया।


मुस्लिम प्रोफेसर का समर्थन, विरोध खत्म

वाराणसी! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में नियुक्त हुए मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान का समर्थन किया है। इसके बाद प्रोफेसर की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों ने प्रदर्शन वापस ले लिया। संघ ने प्रोफेसर खान के बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान फैकल्टी में नियुक्ति पर चर्चा की। संघ की काशी शाखा के विभाग संघचालक जयप्रकाश लाल ने कहा कि फिरोज खान का विरोध गलत है।


लाल ने कहा, “संघ का साफ विचार है कि अगर कोई व्यक्ति चयन प्रक्रिया से होकर गुजरा है और संस्कृत के प्रति समर्पित और निष्ठावान है तो उसका विरोध गलत है। यह विरोध सामाजिक सौहार्द और कानून के भी विरुद्ध है।”


इसके बाद शुक्रवार शाम को छात्रों ने मुस्लिम प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया। छात्र नेता चक्रपाणि ओझा ने मीडिया से कहा, “हम प्रोफेसर खान के खिलाफ प्रदर्शन वापस ले रहे हैं; लेकिन हमारा संघर्ष तब तक चलेगा, जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जातीं।” ओझा ने कहा कि वे कल इस मसले पर प्रधानमंत्री को मेमोरेंडम सौपेंगे।”


इससे पहले छात्रों ने कहा था कि वे प्रोफेसर खान का विरोध मुस्लिम होने की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे हिंदू रीति-रिवाजों से जीवन यापन नहीं करते। यह वेदों को पढ़ाने के लिए अहम है। शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रदर्शन कर रहे छात्र ने कहा था कि अगर फिरोज खान विभाग में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें वेद पढ़ाने वाली जीवनशैली अपनानी चाहिए। हम उन्हें विभाग में शामिल कर लेंगे।


'निकाय चुनाव' बैलट पेपर में पहली बार 'नोटा'

रायपुर। पार्षद बनकर राजनीति की शुरुआत करने जा रहे प्रत्याशियों के सामने अपने ही वार्ड में नकारे जाने का खतरा हो गया है। अगले माह होने जा रहे निकाय चुनावों में छत्तीसगढ़ में पहली बार मतपत्रों नोटा का इस्तेमाल होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ईव्हीएम की तरह तरह बैलेट पेपर पर भी नोटा का ऑप्शन रखेगा। पहली बार साल 2013 के चुनाव में लोगों ने ईव्हीएम में नोटा का उपयोग किया था। राज्य सरकार ने इस साल दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर का निर्णय लिया है।


बैलेट पेपर के साथ मतपेटियों का उपयोग भी किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग केन्द्रीय चुनाव आयोग की तर्ज पर इस बार यह प्रयोग करने जा रहा है। दूसरी आेर बैलेट पेपर में नाेटा रखे जाने से पार्षद चुनाव में जीत का अंतर काफी कम रह जाएगा क्योंकि बड़े निगमों को छोड़ दें तो लगभग सभी निकायों में वार्डों की जनसंख्या 15 सौ से 15 हजार तक ही है। इसमें भी जीत का हार अंतर 300 से 1200 तक का होता है। यदि अब मतदाताआें के पास नोटा का ऑप्शन भी रहेगा तो निश्चित ही जीत का का अंतर काफी कम हो सकता है। इसके अलावा कहीं-कहीं पर तो जीत-हार के अंतर से ज्यादा नोटा को भी मिल सकते हैं।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...