गुरुवार, 21 नवंबर 2019

अराजक तत्वों के सामने पुलिस क्यों है पस्त


अराजकताओं का सुबह से शाम तक लगता है जमाकड़ा


पुलिस को शिकायत करने के बाद भी रोक पाने में असफल


नेवादा कौशाम्बी। योगी सरकार में पुलिस हुई बेलगाम अराजकताओं की अश्लील हरकते चरम सीमा पर पुलिस नहीं लगा पा रही है रोक। पिपरी थाना क्षेत्र के लोधउर चौकी अन्तर्गत औधन गाँव में तिराहे पर कुछ दबंग किस्म के अराजक लोग 8--10 के तदात में बीच सड़क पर इकट्ठा हो जाते हैं, और आपस में अश्लील बातें व गाली गलौज करते हैंं। जिसके कारण रास्ते पर चलने वालों वा नजदीकी के रहने वाली महिलाओं व बहन बेटियों को शर्मसार होना पड़ता है, और अगर इसका कोई बिरोध किया तो उन दबंग लोगों ने लाठी व डंडे से लैस होकर मारपीट करने के लिए तैयार हो जाते हैै।


नजदीकी लोग कई बार इसकी शिकायत लोधउर चौकी इंचार्ज श्री मिश्री लाल चौधरी से किया। लेकिन चौकी इंचार्ज इसका अनदेखा कर देते हैं। शायद उन्हें कोई बड़ी घटना घटने का इन्तजार हों, अगर चौकी पुलिस की गस्त लगाई जाये तो शायद अराजकताओं का जमाकड़ा कम हो सकता है। अन्यथा कभी भी मारपीट के जरिये कोई बड़ी घटना घट सकती है। 


मदन केशरवानी


प्रियंका के खिलाफ नेताओं के बागी तेवर

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश में पार्टी को फिर से खड़ा करने का प्लान अपने ही पुराने नेताओं की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहा है। ये चुनौतियां उस समय जाहिर हो गई, जब पार्टी के 350 पूर्व सांसद, विधायक, 2019 के लोकसभा उम्मीदवार और 2017 के विधानसभा उम्मीदवारों में से महज 40 को ही बैठक के लिए बुलाया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पुराने नेता इस अनदेखी को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने उठाने की तैयारी कर रहे हैं। इन नेताओं ने पिछले 15 दिनों में दो बैठकें की हैं और पार्टी के पुराने निष्ठावान काडर पर नए नेतृत्व को थोपे जाने की बात कही।
पहली मीटिंग नवंबर के पहले हफ्ते में पार्टी नेता सिराज मेहंदी के आवास पर हुई। मेहंदी ने अक्टूबर में सोनिया गांधी को यह कहकर अपना इस्तीफा दिया था कि नई टीम में एक भी शिया नहीं है। दूसरी मीटिंग पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर आयोजित की गई। सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में एक नेता ने प्रियंका वॉड्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है।
तीसरी मीटिंग पूर्व विधायक रंजन सिंह सोलंकी के आवास पर होनी है, जहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य चुने जाएंगे। प्रियंका का नए चेहरों को पार्टी का कमान देने का प्लान विरोध का सामना कर रहा है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि प्रियंका को इन चीजों में संतुलन बनाने की जरूरत है।


थाईलैंड में आयोजित स्पर्धा में किया सम्मानित

बैंकॉक। इंटरनेशनल पेजेंट एनिग्मा इवेंटस कंपनी द्वारा 18 नवंबर को थाईलैंड में आयोजन स्पर्धा में रूना शर्मा को विशिष्ट अथिति सम्मान इन थाईलैंड एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे लाने के लिए इंटरनेशनल वीमेन छत्तीसगढ़ इंडिया डायरेक्ट ऑफ़ पेजेंट सम्मान से नवाज़ा गया।


वहीं हमारे छत्तीसगढ़ को अस्मा खान विनर मिसेस इंडिया इंटरनेशनल बनी सिल्वर केटेगरी से, आर्ना फाउंडेशन के द्वारा विजेता अस्मा खान बनी। मिसेस इंडिया इंटरनेशनल, इवेंट एनिग्मा इंटरनेशनल दीपक चतुर्वेदी ने थाईलैंड में इंटरनेशनल आयोजन किया जिसमें भारत के मिसेस में कइयों महिलाओं ने हिस्सा लिया। सबको पिछाड़ कर आसमा खान विजेता बनी। ये आयोजन तीन दिनों का था, जिसमें कई राउंडस, हुए। स्विमिंग राऊंड, भारतीय राउंड, प्रश्न उत्तार राउंड, गाउन राउंड, पर्सनालिटी राउंड, कैट वाक राउंड, टैलेंट राउंड आदि। आसमा खान इस प्रतियोगिता में विजेता बने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। इस अवसर पर जुरी में बॉलीवुड से अलीशा खान एक्ट्रेस सहित अन्य और कई सेलिब्रिटी उपस्थिति थे।


कोहली को बयां करना अदभुत: रसेल

अबु धाबी। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें पांच से दस शब्दों में बयां करने की जरूरत है। रसेल ने कहा, वह (विराट) एक शानदार खिलाड़ी हैं। एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें बयां करने के लिए वास्तव में आपको कभी-कभी एक ही साथ पांच-दस शब्दों की जरूरत पड़ सकती है। वह एक ऐसे ही दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं।
उन्होंने कहा, विराट वास्तव में चैंपियन हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसे ही प्रशंसकों का मनोरजंन करते रहेंगे। वह टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक आल राउंड खिलाड़ी हैं। विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि कोहली की तकनीक उनसे कहीं ज्यादा क्लासिक है।
31 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, विराट की तकनीक मुझसे काफी अलग है। यह मुझसे कहीं ज्यादा क्लासिक है। जब मेरी तकनीक सही नहीं होती है तो मैं ज्यादा खराब बल्लेबाज होता हूं। मेरी तकनीक पॉवर को लेकर है। मैं गेंद को ज्यादा से हिट करने की कोशिश करता हूं, जितना कि मैं कर सकता हूं।


शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन पर लगी मुहर

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है। कार्यकारिणी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है। तीनों पार्टियों की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक प्रस्तावित है, जहां गठबंधन की घोषणा हो सकती है।
कांग्रेस-राकांपा के बीच बुधवार को पांच घंटे की लंबी बैठक चली थी, जो लगभग आधी रात खत्म हुई थी और उसके बाद फोन पर शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनी थी।


इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 1 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी। सरकार में सहयोगी दलों के साथ मुंबई में एक बैठक होगी, जिसमें साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
एक दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। कांग्रेस के सूत्रों ने खबर दी थी कि सोनिया गांधी शरद पवार की इस टाइमिंग से नाराज हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना था कि यह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का सही समय नहीं था। शरद पवार को अभी मुलाकात से परहेज करनी चाहिए थी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मुंबई में शरद पवार के आवास पर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।


बिक्री कर विभाग की इमारत में लगी 'आग'

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली जिले के आईटीओ इलाके में स्थित बिक्री कर विभाग की इमारत में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, और दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया है। आग की सूचना दिल्ली दमकल मुख्यालय को सुबह करीब 8.36 बजे मिली। आग 13वीं मंजिल पर स्थित एक छोटे कमरे में लगी थी। धुंआ उठने पर आग लगने का पता चला। जिस कमरे में आग लगी, वह बहुत ही छोटा है। इस कमरे में दफ्तर का ही सामान रखा रहता है। 
आग की सूचना मिलते ही पांच दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए, और 8.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रथमदृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है। हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है। कैंटल के मुताबिक, जिस वक्त आग लगने की घटना घटी, उस समय कमरा बंद था। ऑफिस भी नहीं खुला था।


वित्तीय-संकट से दूरसंचार कंपनियों को राहत

नई दिल्ली। सरकार ने वित्तीय संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनियों को राहत देते हुए उनके लिये स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान दो साल के लिए टालने के प्रस्ताव को बुधवार (20 नवंबर) को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को 2020-21 और 2021-22 दो साल के लिये स्पेक्ट्रम किस्त भुगतान से छूट दी गई है।


सीतारमण ने कहा कि स्पेक्ट्रम के टले भुगतान को शेष बची किस्तों में बिना समय बढ़ाये बराबर बांटा जायेगा। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम के टले भुगतान पर लागू होने वाले ब्याज का भुगतान करना होगा। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार क्षेत्र हालिया कुछ समय से संकटों से जूझ रहा है। बकाया समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद सितंबर तिमाही में दो पुरानी दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन आइडिया तथा भारती एयरटेल का सम्मिलित घाटा 74 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया। वोडाफोन आइडिया को अकेले ही इस तिमाही में 50,921 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। यह किसी भी भारतीय कंपनी को अब तक किसी एक तिमाही में हुआ सबसे बड़ा घाटा है।


इसके बाद दूरसंचार क्षेत्र लगातार ही सरकार से राहत देने की मांग कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि सरकार के इस फैसले से दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को 42,000 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।


बच्चे को मारने का प्रयास,खुदकुशी की तैयारी

रायपुर। वो तो मासूम की खुशकिस्मति थी कि मौत करीब आकर भी उसे छू नहीं पायी… वरना मां ने तो अपने दुधमुंहे को मारकर खुद भी खुदकुशी करने की पूरी तैयारी कर ली थी। दिल दहला देने वाली ये घटना राजधानी के महादेवघाट का है। जहां आज दोपहर बाद एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया। लोगों की मौजदूगी में महिला की रोंगटे खड़े कर देने वाली इस करतूत को देख लोग भी सन्न रह गये। महिला का नाम रस्म साहू है, जो रायपुर की ही रहने वाली है। घटना के लिए ही वो महादेवघाट पहुंची थी।


उन्ही लोगों में से कुछ ने बिना जान की परवाह किये बगैर ही नदी में छलांग लगी दी और मासूम को बचा लिया। इधर नवजात को नदी में फेंकने के बाद महिला खुद भी पुल के उपर से नदी में छलांग लगाने जा रही थी, लेकिन लोगों ने महिला को तुरंत ही पकड़ लिया। हालांकि महिला की गतिविधि देख लग रहा है कि वो विक्षिप्त हैं। हालांकि पूछताछ में वो पति से परेशान होकर ऐसा कदम उठाने की बात भी कह रही है।


महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वो उसे घर में अकेला छोड़कर पति बाहर कमाने चला जाता है, इसी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है। पुलिस इस मामले में महिला से और भी पूछताछ कर रही है, वहीं उसके परिजनों को भी बुलाया गया है, ताकि मासूम को उसे सौंपा जा सके।


गगनचुंबी राम-मंदिर का निर्माण होगा

लातेहार। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने लातेहार में रैली की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने 70 साल तक मामले को लटकाए रखा। अब देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला दे दिया है। अयोध्या में आसमान छूती राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। लातेहार के मनिका में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट यह तय करेगा कि अगले 5 साल में झारखंड में किसकी सरकार बनेगी। यह मत सोचना कि आप विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री चुनने जा रहे हैं।


आपका एक वोट झारखंड के विकास के लिए है, झारखंड को आगे बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मैंने कहा था कि एक बार आप पूर्ण बहुमत दे दीजिये, हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। मुझे आनंद है कि आज 5 साल बाद जब यहां आया हूं, तो रघुवर सरकार ने झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर पल, हर दिन झारखंड के विकास के लिए दिल्ली में बैठकर चिंता की है, जिसकी वजह से आज झारखंड में विकास हुआ है। कांग्रेस पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों और पिछड़ों की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि 70 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, गरीब के घर में गैस, बिजली, स्वास्थ्य कार्ड, शौचालय क्यों नहीं पहुंचा? इनके पास कोई बात का जवाब नहीं है।


एनसीपी-कांग्रेस की बैठक को लेकर चर्चा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस और एनसीपी की अहम बैठक हुई। इसमें महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बैठक में दोनों दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पवार की पार्टी के साथ सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को शिवसेना के साथ तीन दलों की मुलाकात होगी। कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे थे। एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल थे। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तक महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अंतिम फैसले की संभावना है।


बीएसएनल की योजना, देगा कैशबैक

नई दिल्ली। कुछ समय पहले BSNL ने ऐलान किया था कि हर पांच मिनट की गई कॉलिंग पर 6 पैसे का कैशबैक मिलेगा। अब BSNL ने एक नया ऐलान किया है। इस बार कंपनी ने SMS करने पर कैशबैक देने की बात की है। अब कंपनी अपने कस्टमर्स को SMS के बदले 6 पैसे का कैशबैक देगी।ये कैशबैक यूजर्स को BSNL के फोन नंबर से SMS करने पर मिलेगा। हालांकि इस ऑफर को पाने के लिए आपको सर्विस ऐक्टिवेट करानी होगी। इसे आप एसएमएस के जरिए करा सकते हैं।


ऑफर को ऐक्टिवेट करने के लिए एक मैसेज करना होगा। कंपोज मैसेज में 'ACT 6 paisa' लिख कर आपको 9478053334 पर सेंड करना है। सेंड करने के बाद आपको हर मैसेज भेजने पर 6 पैसे का कैशबैक मिलना शुरू हो जाएगा।कंपनी ने कहा है कि ये ऑफर लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर के लिए ही है। ये ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक के लिए है। अगर बात करें कॉलिंग में कैशबैक की तो यहां ये ऑफर वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और FTTH के लिए उपलब्ध हैं. कैशबैक यूजर्स के अकाउंट में ऐड कर दिए जाएंगे।बीएसएनल से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक अब 1 दिसंबर से कंपनी अपने टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। बीएसएनल ही नहीं, बल्कि दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ अगले महीने से बढ़ा देंगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि  टैरिफ रेट में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।


महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पछाड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच 61 रन से जीतकर वेस्ट इंडीज को पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से हरा दिया। भारत के लिए वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े और जीत में अहम भूमिका अदा की। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 134 रन बनाए। भारतीय महिला टीम के दो विकेट चैथे ओवर में 17 रन पर गिर गए थे। शेफाली वर्मा नौ और कप्तान स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गए।फिर रोड्रिग्ज ने 56 गेंद में 50 रन बनाए जबकि कृष्णामूर्ति ने 48 गेंदों की अपनी पारी में चार चैके लगाए। वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। उसके आधे बल्लेबाज 53 रन पर आउट हो गए थे। वेस्ट इंडीज की ओपनर काइशोना ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया जबकि कैंपबेल 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने तीन रन देकर दो विकेट लिए जबकि राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार और हरलीन दयोल को 1-1 विकेट मिला।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...