गुरुवार, 21 नवंबर 2019

थाईलैंड में आयोजित स्पर्धा में किया सम्मानित

बैंकॉक। इंटरनेशनल पेजेंट एनिग्मा इवेंटस कंपनी द्वारा 18 नवंबर को थाईलैंड में आयोजन स्पर्धा में रूना शर्मा को विशिष्ट अथिति सम्मान इन थाईलैंड एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे लाने के लिए इंटरनेशनल वीमेन छत्तीसगढ़ इंडिया डायरेक्ट ऑफ़ पेजेंट सम्मान से नवाज़ा गया।


वहीं हमारे छत्तीसगढ़ को अस्मा खान विनर मिसेस इंडिया इंटरनेशनल बनी सिल्वर केटेगरी से, आर्ना फाउंडेशन के द्वारा विजेता अस्मा खान बनी। मिसेस इंडिया इंटरनेशनल, इवेंट एनिग्मा इंटरनेशनल दीपक चतुर्वेदी ने थाईलैंड में इंटरनेशनल आयोजन किया जिसमें भारत के मिसेस में कइयों महिलाओं ने हिस्सा लिया। सबको पिछाड़ कर आसमा खान विजेता बनी। ये आयोजन तीन दिनों का था, जिसमें कई राउंडस, हुए। स्विमिंग राऊंड, भारतीय राउंड, प्रश्न उत्तार राउंड, गाउन राउंड, पर्सनालिटी राउंड, कैट वाक राउंड, टैलेंट राउंड आदि। आसमा खान इस प्रतियोगिता में विजेता बने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। इस अवसर पर जुरी में बॉलीवुड से अलीशा खान एक्ट्रेस सहित अन्य और कई सेलिब्रिटी उपस्थिति थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...