गुरुवार, 21 नवंबर 2019

शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन पर लगी मुहर

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है। कार्यकारिणी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है। तीनों पार्टियों की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक प्रस्तावित है, जहां गठबंधन की घोषणा हो सकती है।
कांग्रेस-राकांपा के बीच बुधवार को पांच घंटे की लंबी बैठक चली थी, जो लगभग आधी रात खत्म हुई थी और उसके बाद फोन पर शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनी थी।


इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 1 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी। सरकार में सहयोगी दलों के साथ मुंबई में एक बैठक होगी, जिसमें साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
एक दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। कांग्रेस के सूत्रों ने खबर दी थी कि सोनिया गांधी शरद पवार की इस टाइमिंग से नाराज हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना था कि यह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का सही समय नहीं था। शरद पवार को अभी मुलाकात से परहेज करनी चाहिए थी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मुंबई में शरद पवार के आवास पर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...