गुरुवार, 21 नवंबर 2019

अराजक तत्वों के सामने पुलिस क्यों है पस्त


अराजकताओं का सुबह से शाम तक लगता है जमाकड़ा


पुलिस को शिकायत करने के बाद भी रोक पाने में असफल


नेवादा कौशाम्बी। योगी सरकार में पुलिस हुई बेलगाम अराजकताओं की अश्लील हरकते चरम सीमा पर पुलिस नहीं लगा पा रही है रोक। पिपरी थाना क्षेत्र के लोधउर चौकी अन्तर्गत औधन गाँव में तिराहे पर कुछ दबंग किस्म के अराजक लोग 8--10 के तदात में बीच सड़क पर इकट्ठा हो जाते हैं, और आपस में अश्लील बातें व गाली गलौज करते हैंं। जिसके कारण रास्ते पर चलने वालों वा नजदीकी के रहने वाली महिलाओं व बहन बेटियों को शर्मसार होना पड़ता है, और अगर इसका कोई बिरोध किया तो उन दबंग लोगों ने लाठी व डंडे से लैस होकर मारपीट करने के लिए तैयार हो जाते हैै।


नजदीकी लोग कई बार इसकी शिकायत लोधउर चौकी इंचार्ज श्री मिश्री लाल चौधरी से किया। लेकिन चौकी इंचार्ज इसका अनदेखा कर देते हैं। शायद उन्हें कोई बड़ी घटना घटने का इन्तजार हों, अगर चौकी पुलिस की गस्त लगाई जाये तो शायद अराजकताओं का जमाकड़ा कम हो सकता है। अन्यथा कभी भी मारपीट के जरिये कोई बड़ी घटना घट सकती है। 


मदन केशरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...