गुरुवार, 21 नवंबर 2019

एनसीपी-कांग्रेस की बैठक को लेकर चर्चा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस और एनसीपी की अहम बैठक हुई। इसमें महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बैठक में दोनों दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पवार की पार्टी के साथ सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को शिवसेना के साथ तीन दलों की मुलाकात होगी। कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे थे। एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल थे। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तक महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अंतिम फैसले की संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...