शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

मुंबई! महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 8 नवंबर को बड़ा दिन था! देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा साथ ही शिवसेना के साथ चल रही पूरी अनबन को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा! देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने कई बार शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को फोन किया लेकिन ठाकरे ने बात नहीं की! फडणवीस का कहना है कि शिवसेना जिस तरह से पीएम मोदी को टारगेट कर रही है उससे दुख हो रहा है!


फडणवीस के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा
महाराष्ट्र चुनाव में हमारे गठबंधन को जनता का साफ बहुमत मिला है, जो काम हमने महाराष्ट्र में किया उसकी वजह से लोगों ने हमें चुनाव में वोट दिया:देवेंद्र फडणवीस
ढाई-ढाई साल के सीएम की कोई बात नहीं हुई थी: देवेंद्र फडणवीस
मैंने उद्धव को कई बार फोन मिलाया लेकिन उन्होंने बात नहीं की: देवेंद्र फडणवीस
नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे को शुक्रिया कहा था, उन्होंने कहा की सरकार बनाने के हमारे सारे रास्ते खुले है: देवेंद्र फडणवीस
हमारी तरफ से बातचीत बंद नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी से बातचीत ना करते हुए शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी से बात करने का प्लान ठीक नहीं है: देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना की और से जो लगातार जिस तरह के बयान आ रहे हैं, उससे केवल दूरी बढ़ेगी और कुछ नहीं हम भी जवाब दे सकते है लेकिन हम उन्हें जवाब नहीं देंगे: देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना की और से लगातार जिस तरह से पीएम मोदी की टारगेट किया गया उससे हमें दुख हुआ: देवेंद्र फडणवीस


मीडिया क्लब ने सौहार्द के प्रति की मीटिंग

झाँसी! मीडिया क्लब के तत्वाधान में क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में आज पत्रकार भवन में बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे बैठक का उद्देश्य राम मंदिर और बाबरी मस्जिद प्रकरण के फैसले को लेकर शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए था।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुकेश वर्मा ने कहा राम मंदिर और बाबरी मस्जिद प्रकरण में माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने वाला है! जिसको लेकर सभी पत्रकार भाषा का संतुलन बनाए रखते हुए खबरों को प्रकाशित करें जिससे किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अव्यवस्था पैदा ना हो और अपनी लेखनी के माध्यम से जनता को संदेश दें कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए! उसको सर्वमान्य मान कर शांति व्यवस्था बनाए रखें और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और आपत्तिजनक खबरों पर विश्वास ना करें। बैठक के अंत में महामंत्री दीप चंद्र चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, पीएन दुबे, रामगोपाल शर्मा, नवल किशोर शर्मा, हेमेंद्र ठाकुर, अशद खान, दीप चंद्र चौबे, रवि साहू, विनोद पंडा, अतुल वर्मा, अरुण वर्मा, बृजेश साहू, मुकुल गुप्ता, नवीन यादव, पंकज भारती, मोहम्मद इरशाद, इमरान खान, रोहित झा, राहुल कोस्टा, सुल्तान आब्दी, प्रमेंद्र सिंह, राजीव सक्सेना, उदय कुशवाहा, अरबाज दिनेश, सैमसन सिंह, सुमित मिश्रा, कलाम कुरेशी, दीपक चौहान, नीरज साहू, दीपक सिंह, उमेश शर्मा, दुर्गा शंकर दीक्षित, जगदीश परिहार, विष्णु दुबे, तौसीफ कुरैशी, मनोज तिवारी, मनीष साहू, शाहिद मंसूरी, राजेश चौरसिया, आयुष साहू, इब्राहिम दास, राजेंद्र वर्मा, आफरीन खान, सचिन मौर्य, अजीत चौधरी, अरविंद, सूरज कुमार एवं इदरीश खान उपस्थित रहे।


मल्लिका-ए-अवध,गेस्ट ऑफ ऑनर का समान

मल्लिका-ए-अवध शो में श्वेता तिवारी व पारुल चौहान ने अमरीश कौर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया 

रिहान अन्सारी


बिजनौर! मल्लिका-ए-अवध शो में श्वेता तिवारी व पारुल चौहान ने अमरीश कौर को गेस्ट ऑफ ऑनर तथा स्लम किड्स वाक का अवॉर्ड दिया अमरीश कौर ब्रांड एंबेसडर ऑफ़ अमृतसर भी है!"मल्लिका-ए-अवध क्वींस ग्रुप द्वारा टी-शर्ट लॉन्च एण्ड तारे जमीं पर (फॉर नोबल कॉज स्लम किड्स) का आयोजन होटल में कराया गया! इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सेलिब्रिटी ग्रेस्ट टेलिवीजन क्वीन पारूल चौहान आयोजक श्वेता तिवारी और अनुपम तिवारी द्वारा कराया गया! मल्लिका-ए-अवध द्वारा नॉवल कॉज के अन्तर्गत 'स्लम बच्चों एवं सेलिब्रेटी द्वारा टी-शर्ट लॉच की गई! जिससे एकत्र होने वाली धनराशि को स्लम बच्चों की शिक्षा हेतु उपयोग किया जायेगा! टी-शर्ट लॉन्च में स्लम बच्चे व विभिन्न सेलेब्रिटी ने रैम्प वॉक किया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया! इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश टी-शर्ट लॉच के द्वारा एकत्र धनराशि को स्लम बच्चों की शिक्षा में उपयोग करना था! मल्लिका-ए-अवध शो के अंर्तगत श्वेता तिवारी व पारुल चौहान के द्वारा ग्लोरियस मेकअप स्टूया की ऑनर अमरीश कौर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गेस्ट ऑफ ऑनर तथा स्लम किड्स वाक के अवार्ड से सम्मानित किया गया! शो बहुत ही जोरदार रहा अमरीश कौर ब्रांड एंबेसडर है! इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगियों डॉ0 विशाल पाण्डेय, प्रेरणा कपूर, रति सेठ, रॉबिन मिश्रा, प्रीति कुमार, निहारिका वर्मा, वन्दना सिंह आदि शामिल रहे!


पुलिस मित्रों से संवाद,नजर रखने की हिदायत

बिजनौर ! अयोध्या फैसले को लेकर एसपी ने नेहरू स्टेडियम में पहुंचकर पुलिस मित्रों से संवाद किया और क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए कहा इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस मित्र नेहरू स्टेडियम पहुंचे पुलिस ने इस कार्यक्रम के तहत पुलिस मित्रों का हौसला अफजाई भी किया एसपी संजीव त्यागी ने पुलिस मित्रों से संवाद करते हुए बताया कि अयोध्या फैसले को लेकर सभी पुलिस मित्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगाह रखने के लिए और किसी भी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिएपुलिस मित्रों को बुलाकर उनसे संवाद किया गया!आने वाले अयोध्या फैसलों को लेकर किसी भी तरह का क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस मित्रों को अवेयर और जागरूक किया गया साथ ही बिजनौर के 22 थानों के 2200 पुलिस मित्रों को पुलिस द्वारा अयोध्या फैसले को लेकर अवेयर किया जा रहा है! साथ ही सभी पुलिस के सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस मित्रों को बुलाकर आगे उन्हें सम्मान देने का भी काम किया जाएगा! जो भी पुलिस मित्र अपने क्षेत्र में अच्छा काम करेगा उसे पुलिस विभाग द्वारा प्रोत्साहित करते हुए! प्रशस्ति पत्र और सम्मान देने का काम किया जाएगा! इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया!


कुशीनगर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की गस्ती

कुशीनगर! देर शाम जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने एक प्रश्न के उत्तर देते हुये बताया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ ही दिनों में आने वाला है! जिसकी तैयारियां देश प्रदेश स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही है! उसी को मद्देनजर कुशीनगर पुलिस के पास जो भी संसाधन उपलब्ध है! उसके साथ अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है! जनपद पुलिस द्वारा जिले में जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में गस्त किया जा रहा है की कुशीनगर पुलिस आम जनमानस के साथ सदैव खड़ी है! पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनता बुद्धिमान व समझदार है! दशहरा मोहर्रम दीपावली छठ त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते रही है! उसी तरह माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा कुशीनगर वासी उसका सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। अगर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई भी खिलवाड़ करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटने का कार्य करेगी!


गांधी परिवार की सुरक्षा कम करने की तैयारी

नई दिल्ली। गांधी परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है! मोदी सरकार गांधी पविवार की सुरक्षा कम करने की तैयारी कर रही है! सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गांधी परिवार से SPG सुरक्षा घेरा हटाया जाने वाला है! अब नई व्यवस्था में एसपीजी की की जगह Z+ सुरक्षा दी जाएगी! कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक साजिश करार दिया है! कांग्रेस का कहना है कि इस फैसले के पीछे आरएसएस की मंशा काम कर रही है!


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है! अब उन्हें एसपीजी की जगह सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा जी जाएगी! सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया! इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से भी एसपीजी कवर हटाकर सीआरपीएफ की जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी!


गृहमंत्रालय क सूत्रों ने बताया कि एसपीजी ने अपनी रिपोर्ट में गांधी परिवार के 30 विदेशी दौरे का हवाला दिया! एसपीजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बिना उनकी सुरक्षा लिए वे देश से बाहर चले गए! इस दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई!


देश में सबसे ऊंचे स्तर की सुरक्षा है जो वर्तमान प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को दी जाती है! SPG देश के सबसे जांबाज सिपाही कहे जाते हैं! विशेष सुरक्षा दल 2 जून, 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा बनाया गया था! इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है! यह केंद्र का विशेष सुरक्षाबलों में से एक है! इन जवानों का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) से किया जाता है! यह बल गृह मंत्रालय के अधीन है! SPG देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बलों में से एक है! ये जवान एक फुली ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं! कमांडोज के पास ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है! कमांडो अपनी सेफ्टी के लिए एक लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहनते हैं! SPG के जवान अपने आंखों पर एक विशेष चश्मा पहने रहते थे! इससे उनकी आखों को हमले से बचाया जाता है साथ ही वह किसी भी प्रकार का डिस्ट्रैक्शन नहीं होने देता हैं! आखिर में बता दें कि SPG एक हमलावर फोर्स नहीं बल्कि रक्षात्मक फोर्स है!


फ्लाइट के इंजन में लगी आग,एमरजैंसी लैंडिंग

रायपुर! एक बड़ी खबर रायपुर एयरपोर्ट से आ रही है। भुवनेश्वर से मुंबई जा रही एक फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है। खबर है कि फ्लाइट की बांये इंजन में आग लग गयी थी, जिसके बाद फ्यूल इमरजेंसी की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर उसे लैंड कराया गया। फ्लाइट एयर इंडिया की बतायी जा रही है, जिसका नंबर 670 है।


जानकारी के मुताबिक फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन में खराबी आ गयी थी, कुछ देर बाद उसमें आग लगने की भी सूचना आयी, जिसके बाद रायपुर ATC को संपर्क में लिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गयी। रायपुर एटीसी से इजाजत मिलने के बाद तत्काल फ्लाइट को लैंड कराया गया।


फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। इधर रायपुर एयरपोर्ट पर अगले दो घंटे के लिए आवाजाही रोक दी गयी है। कुछ फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ को डिले किया गया है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...