मंगलवार, 5 नवंबर 2019

पुलिस क्यों पीट रही, फूट-फूटकर रोया सिपाही

बच्ची ने पूछा- पुलिस क्यों पिट रही है?' फूट-फूट कर रोया सिपाही


नई दिल्ली! राजधानी में काला कोट बनाम खाकी वर्दी की लड़ाई सड़कों पर दिख रही है। तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प के मसले में दिल्ली पुलिस के जवान प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यालय के बाहर हो रहे प्रदर्शन में जवानों की भावनाएं निकलकर आ रही हैं। अपनी बात रखते हुए एक दिल्ली पुलिस का जवान फूट-फूटकर रोने लगा और कहा कि उनकी बच्ची आज पूछ रही है कि पुलिसवालों को क्यों पीटा जा रहा है?


आज तक संवाददाता से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान ने कहा, 'हमारी मांग सभी को मालूम है हर आदमी आज के वक्त में जागरूक है, सभी को पता है पुलिस की क्या मांग है। हमें इंसाफ चाहिए , एक तरफा फैसला क्यों होता है। घर से आया तो बच्ची ने पूछा पापा, पुलिस क्यों पिट रही है? वर्दी में क्यों जा रहे हो आप, आपकी पिटाई होगी। हम क्या करेंगे? कुछ नहीं हो सकता'


गौरतलब है कि शनिवार (2 नवंबर) को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस और वकीलों में हिंसक झड़प हो गई थी। वहां पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसमें वकील घायल हो गया। उसी के बाद वकीलों ने पुलिस जीप में आग लगा दी, वहां तोड़फोड़ की।


इंसाफ के लिए सड़क पर उतरी दिल्ली पुलिस

तीस हजारी कोर्ट बवाल: इंसाफ के लिए सड़क पर उतरी दिल्ली पुलिस


नई दिल्ली ! दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार(2 नवंबर) को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। बीते तीन दिनों से जहां देशभर में वकील इस घटना का विरोध कर रहे थे वहीं आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।


इस बीच सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों को समझाने के लिए आला अधिकारी डीसीपी ईश सिंघल उनके बीच पहुंचे और कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी बात मानने के बजाय, 'हमें न्याय चाहिए'(वी वांट जस्टिस) के नारे लगाए। ईश सिंघल ने उनसे कहा कि आप लोगों की मंशा जायज है, आपका आना विफल नहीं जाएगा, हमलोग बैठकर बात करेंगे। यह सुनते ही प्रदर्शनरत पुलिसवाले शोर मचाने लगे।


फिर अधिकारियों ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की और आगे कहा कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि हम सड़क पर इस मुद्दे को हाइलाइट करने की कोशिश करेंगे तो फायदा किसका होगा। उन्होंने ये भी विश्वास दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।


अंग्रेजी ,पंजाबी और उर्दू में भी ली शपथ

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा में कुछ विधायकों ने ली पंजाबी व उर्दू में शपथ
चण्डीगढ़ ! हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले दिन विधायकों के शपथ ग्रहण का बोलबाला रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कुल 76 विधायकों ने हिंदी में शपथ ली। इनके अलावा 8 विधायकों ने इंगलिश में शपथ ली। हिसार के विधायक कमल गुप्ता समेत 3 विधायकों ने संस्कृत और 2 विधायकों ने पंजाबी व 1 ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता बन गए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा सचिवालय को हुड्डा के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने तथा उन्हें विपक्ष के नेता का पद सौंपने का अनुरोध पत्र सौंपा गया था। स्पीकर बनने के बाद ज्ञान चंद गुप्ता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विपक्ष का नेता बनने की अधिकृत घोषणा की
ज्ञान चंद गुप्ता के स्पीकर बनने के बाद यह साफ हो गया कि पूर्व स्पीकर एवं जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुर्जर को मनोहर सरकार में मंत्री पद मिलेगा।
वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में निजी व सरकारी नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75% भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय में सरकार जल्द ही बिल लाने जा रही है सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार आंध्र प्रदेश, तेलंगाना उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र और गुजरात में लागू बिल का अध्ययन कर रही है। गठबंधन सरकार एक सर्वश्रेष्ठ बिल लाएगी। जिसके तहत हरियाणा के मूल निवासियों को 75 फ़ीसदी रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।


फरियादीयो की समस्या सुन, डीएम ने दिया आदेश

पंकज राघव संवाददाता 


संभल! संभल के जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जनपद संभल के तहसील गुन्नौर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों के समस्याओं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमानुसार गुणवत्ता पूर्वक ढंग से शिकायतों का निस्तारण करें ताकि फारियादी संतुष्ट रहे। और उन्होंने कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में से कुछ शिकायतों का शासन स्तर पर गठित कमेटी द्वारा समीक्षा की जाती है। अतएव शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई भी हो सकती है।


छोटे कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध

प्रयागराज! यमुनापार नैनी स्थित हिट फिल्म प्रोडक्शन के 1 वर्ष पूरे होने पर जमुनापार क्षेत्र के कलाकारों एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों द्वारा प्रोडक्शन कंपनी में सुंदरकांड एवं प्रसाद वितरण किया गया! विगत 1 वर्ष में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा समूचे देश में विभिन्न कला के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाली हिट फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक एवं बॉलीवुड फिल्म हुड़दंग की प्रोडक्शन टीम सदस्य एवं एवं सीरियल राजा बेटा की प्रोडक्शन टीम में काम कर चुके सौरभ तिवारी के अनुसार 1 वर्ष में यमुनापार के 2 दर्जन से अधिक थियेटर कलाकारों को फिल्म एवं सीरियल में जगह दिला चुकी, इस संस्था ने यमुनापार कलाकार उत्थान संघ एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के सहयोग से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच दिला कर पहचान दिलाई है! उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जमुनापार कलाकार उत्थान संघ के अध्यक्ष एवं हिट फिल्म प्रोडक्शन के संरक्षक सुविख्यात गायक प्रियांशु श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर एवं कलाकारों को संबोधित कर  किया !
इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जैद खान एवं छोटे पर्दे के कलाकारों में नविता, जाह्नवी, शिवेश कृष्ण कुमार मौर्य आदि मौजूद रहेे!


जयंतीलाल के हत्यारोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली की हत्या के आरोपी मनीषा और सुर्जीत प्रयागराज से गिरफ्तार


प्रयागराज ! गुजरात में बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में हत्या के मामले में दो आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में प्रयागराज की कीडगंज थाने की पुलिस ने गुजरात एसआईटी के साथ ये गिरफ्तारी की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपियों में मनीषा गोस्वामी और सुर्जीत भाउ हैं। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मामले में गुजरात एसआईटी अब दोनों आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है।


बता दें इसी साल जनवरी में गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


हत्या की मुख्य आरोपी है मनीषा गोस्वामी :-बता दें मामले की जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि जयंती भानुशाली की हत्या में बीजेपी के ही नेता छबील पटेल व मनीषा गोस्वामी ने करवाई थी। दोनों इसके लिए पुणे के शार्पशूटर को सुपारी दी थी। गुजरात पुलिस ने बताया कि हत्या के तीन दिन पहले छबील पटेल विदेश भाग गए और मनीषा गोस्वामी भी फरार थी। इस हत्याकांड में छबील पटेल के दो सहयोगी राहुल व वसंत पटेल को गिरफ्तार किया गया है। बाकी सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है।


झेल रहे थे बलात्कार का आरोप :-भानुशाली अब्दसा सीट से विधायक रह चुके हैं. कच्छ जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष भानुशाली के खिलाफ हाल ही में सूरत की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि, शिकायत के कुछ वक्त बात लड़की ने गुजरात हाईकोर्ट में एक बयान दर्ज किया, उसने कहा कि वह मामला नहीं चलाना चाहती। युवती ने कहा था कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं और दोनों के बीच समझौता हो गया है।


क्या है पूरा मामला? सूरत की एक लड़की ने सरथाना पुलिस स्टेशन में जयंती भानुशाली के खिलाफ शिकायत की थी! सूरत क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही थी। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के सिलसिले में एक रिश्तेदार के माध्यम से उसकी जयंती भानुशाली से मुलाकात हुई थी! भानुशाली ने प्रवेश दिलवाने के बहाने उसे अहमदाबाद बुलाया था, वह ट्रेन से गांधीनगर गई। इसके बाद अपनी कार में बैठाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाए गए और फिर बाद में उसके साथ बलात्कार भी किया गया!


गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगी जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई!


प्रदूषण नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हुई सख्त

विकास प्राधिकरण के उत्तरदायी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से 


जिम्मेदार मानकर कड़ी कार्यवाही होगी सुनिश्चित: मुख्य सचिव 


लखनऊ! उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा विगत 04 नवम्बर, 2019 को दिये गये निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि अपशिष्ट को जलाये जाने की घटनाओं को पूर्ण रूप से रोकने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थानाध्यक्ष, जिला कृषि अधिकारी, लेखपाल तथा ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान के स्तर से हर संभव कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि कृषि अपशिष्ट जलाये जाने की घटनाओं के पाये जाने पर प्रत्येक स्तर का मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों का उल्लंघन मानकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कृषि अपशिष्ट जलाये जाने की अब तक हुई घटनाओं एवं उत्तरदायी व्यक्तियों की इन्वेन्ट्री भी तैयार करायी जाये।


मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज परिपत्र भेजकर समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को दिये हैं। उन्होंने कृषि, नगर विकास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, लोक निर्माण, ऊर्जा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, गृह, राजस्व, परिवहन, पशुपालन एवं सूचना सहित सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिवों एवं प्रमुख सचिवों को निर्देश दिये हैं कि मा0 उच्चतम न्यायालय तथा एनवायरमेंट पाॅल्यूशन कंट्रोल अथाॅरिटी (ईपीसीए) द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु अपने स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा कर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाये।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को पूर्ण रूप से बंद कराया जाये। उल्लंघनकर्ताओं पर एक लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया जाये। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन पाये जाने की दशा में स्थानीय प्रशासन, नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के उत्तरदायी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जायेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोयला आधारित उद्योगों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन पाये जाने की दशा में भी स्थानीय प्रशासन आदि के उत्तरदायी अधिकारियों के विरुद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कूड़ा जलाये जाने की घटनाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उल्लंघन की दशा में 05 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुये उनके विरुद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित स्थानीय निकाय एकत्रित कूड़े के निस्तारण हेतु त्वरित रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
मुख्य सचिव ने निर्देशों में कहा है कि रोड डस्ट को नियंत्रित करने हेतु आई0आई0टी0 दिल्ली के परामर्श के अनुसार वाटर स्प्रिंक्लिंग हेतु उचित प्रेशर का प्रयोग किया जाये। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुये कहा है कि अग्रिम आदेशों तक इमरजेन्सी सेवायें हेल्थ केयर सर्विस के अलावा डीजल जनरेटर चलाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होंने वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही तथा स्थानीय प्रशासन, स्थानीय निकाय, पुलिस एवं ग्राम पंचायतों के उत्तरदायित्व के सम्बन्ध में टेलीविजन, मीडिया, समाचार पत्र, रेडियो आदि के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मानकों के विरुद्ध वायु प्रदूषण उद्योगों को तत्काल बंद कराते हुये उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने वायु प्रदूषण के समस्त संभावित स्रोतों यथा-वाहन प्रदूषण आदि के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...