मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

बैंकिंग में 5 डे टाइम टेबल लागू

नई दिल्ली! बैंकों में अब सभी शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी! हालांकि, अभी यह सिर्फ प्रस्ताव है! लेकिन, अगर यह हकीकत बनता है तो बैंकर्स को जल्‍द अपने हेक्टिक शेड्यूल से राहत मिल सकती है!


मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि बैंकों में भी 5 डे वीक का टाइमटेबल लागू हो सकता है! शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे! मौजूदा समय में बैंक महीने के सभी रविवार के अलावा दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं! यही नहीं बैंक कर्मचारियों की सैलरी में भी जल्द इजाफा हो सकता है! जी बिजनेस में प्रकाशित खबर के अनुसार फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में बैंकों में पांच कार्य दिवस लागू करने पर विचार चल रहा है!


मिनिस्‍ट्री ने बैंकों की एसोसिएशन इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) से कहा है कि वह बैंकर्स से बात कर उनकी मांगों को समझे और उस पर अपनी राय दे! सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक नवंबर में होगी! इस संबंध में हाल में एक बैठक हुई थी! इसमें फाइनेंस मिनिस्‍ट्री को अपना स्‍टैंड क्‍लीयर करना था! सबकुछ ठीक रहा तो बैंकर्स और सरकार के बीच समझौता हो सकता है!


बैंकर्स की डिमांड
1. सैलरी में रिवीजन की मांग:-बैंकरों को भी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा 7वां वेतन आयोग चाहिए! कर्मचारी सैलरी में 14% बढ़ोतरी चाहते हैं!


2. GST हटाने की मांग:-सीनियर सिटीजन का ग्रुप हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST हटे! करीब 1.5 लाख रिटायर बैंकर इसका लाभ ले रहे हैं!


3. पेंशन बढ़ाने पर जोर:-PSU बैंक के कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैंं! आरोप है कि कर्मचारियों की पेंशन 1996 से नहीं बढ़ी है!


4. मर्जर का विरोध:-बैंक यूनियन बड़े बैंकों में छोटे बैंकों के विलय का भी विरोध कर रही हैंं! आपको बता दे कि बैंक कर्मचारी केंद्र में 7वां वेतन आयोग लगने के बाद से ही सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं! IBA ने सैलरी में 2% बढ़ोतरी की बात कही थी, जिसे बैंक यूनियन ने ठुकरा दिया. वे 25% सैलरी हाइक की मांग कर रहे थे, लेकिन अब 14% बढ़ोतरी की डिमांड कर रहे हैं!


तटीय प्रदेशों में बारिश की संभावना

चेन्नई! बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है और दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण लोग अब परेशान हो गए हैं! बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है तो अब आज भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल , कर्नाटक और लक्षद्वीप समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश की चेतावनी दे दी है! इसी के साथ उन्होंने लोगों को सचेत कर दिया है! जी दरअसल इन राज्यों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है, लोगों को बहुत सी परेशानिया हो रहीं हैं!


वहीं स्काईमेट ने भी कहा था कि ”चेन्नई सहित तटीय तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि गुजरात में हल्की बारिश ओर आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि तेलंगाना, आंतरिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है!” इसी के साथ बताया गया है कि आज छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, बुरहानपुर, बुधनी, इंदौर, महू, सिवनी, मंडला, धार, मलाजखंड, खरगोन, नरसिंहपुर, खंडवा, होशंगाबाद, पचमढ़ी, बैतूल में बारिश की आशंका है, क्योंकि लगातार बादल छाए रहने से भोपाल समेत इन स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक कम बना हुआ है और इसी कारण से दिन में भी ठंडक का अहसास होने लगा है!


वहीं विभाग ने पहले यह भी कहा था कि, ”विदाई से पहले मॉनसून दक्षिण भारत में एक बार फिर से कोहराम मचा सकता है, स्काई मेट ने भी लोगों को चेतावनी दी थी अगले दो-तीन दिन कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी रहने वाले हैं और तेज बारिश होने की आशंका जताई है!


बोरवेल में बच्चे ने चौथे दिन दम तोड़ा

तमिलनाडु! नादुकट्टपट्टी, तिरुचिरापल्ली में 2-वर्षीय सुजीत विल्सन 25 अक्टूबर को बोरवेल में गिरने के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा सभी संभव उपाय किए गए!


व्शसन के विभिन्न मंत्री व् अधिकारी इस घटना की पल-पल जानकारी लेते रहे पर सुजीत विल्सन को सकुशल बाहर नही निकाला जा सका जहां 2 वर्षीय सुजीत विल्सन को बोरवेल में फंसे हुए 52 घंटे से अधिक समय हो गया है!


25 अक्टूबर को एक बोरवेल में गिरने के बाद 2-वर्षीय सुजीत विल्सन नेअपनी जान गंवा दी, उसके शव को नादुकट्टुपट्टी स्थित उनके निवास पर ले जाया गया! प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग के जे राधाकृष्णन का कहना है कि सुजीत विल्सन का शरीर अब विघटित अवस्था में है! हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से बोरवेल से दुर्गंध आने लगी है जिसमें बच्चा गिर गया था! फिलहाल, खुदाई प्रक्रिया बंद कर दी गई है।


पीएम मोदी की सऊदी यात्रा महत्वपूर्ण

नई दिल्ली! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) के तीसरे संस्करण में शामिल होंगे! यह 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है! यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की दूसरी यात्रा है, जिसमें वह अन्य कूटनीतिक रिश्तों के साथ ही निवेश और आर्थिक विकास को गति देने की संभावनाओं को भी तलाशेंगे! क्या है कारोबार-निवेश कार्यक्रम FII और क्यों है महत्वपूर्ण? आइए जानते हैं! फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव सऊदी अरब के रियाद शहर में आयोजित होने वाला एक सालाना निवेश मंच है! इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था और निवेश वातावरण के ट्रेंड पर चर्चा होती है! इसका आयोजन सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) द्वारा किया जाता है! इसकी प्रतिष्ठा की वजह से इसे 'रेगिस्तान का दावोस' भी कहते हैं! गौरतलब है कि स्व‍िट्जरलैंड के शहर दावोस में दुनिया के सबसे बड़े इकोनॉमी-बिजनेस के कार्यक्रम वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया जाता है! पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड सऊदी अरब का मुख्य सॉवरेन यानी सरकारी वेल्थ फंड है, जिसको आर्थ‍िक एवं सामाजिक सुधार कार्यक्रम के सऊदी विजन 2030 के परिप्रेक्ष्य में तैयार किया गया है!


भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण
फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखने वाले भारत के लिए भी यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया के प्रमुख निवेशकों के सामने अपने यहां बन रहे अवसरों के बारे में बताने का मौका मिलेगा! पीएम मोदी मंगलवार शाम को इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे! कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन के बाद वह मॉडरेटर के साथ संवाद भी करेंगे! सऊदी अरब के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वह इस मंच में वैश्विक निवेशकों के लिए भारत में बढ़ते व्यापार और निवेश के अवसरों के बारे में बताएंगे और उन्हें यह भी बताएंगे कि किस तरह से भारत 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने जा रहा है! इस कार्यक्रम में रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी सहित कई दिग्गज भारतीय कारोबारी भी शामिल हो सकते हैं!


क्या है इस बार की थीम
इस सालाना निवेश कार्यक्रम का इस बार की थीम है-'व्हाट इज नेक्स्ट फॉर ग्लोबल बिजनेस' यानी वैश्विक कारोबार में आगे क्या होगा! सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म है जिसमें सऊदी अरब के नीति-नियंताओं और वैश्विक कारोबारी प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिलता है!


इसका पहला आयोजन अक्टूबर 2017 में हुआ था और तब NEOM को लॉन्च किया गया था, जो कि सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिम में 500 अरब डॉलर के निवेश के साथ बनने वाला स्वतंत्र आर्थ‍िक क्षेत्र था. इसका दूसरा सालाना आयोजन 23 से 25 अक्टूबर 2018 में किया गया! इस साल का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक हो रहा है. इसमें दुनिया भर के इंडस्ट्री जगत के अगुआ, नीति-नियंता, एक्सपर्ट, निवेशक शामिल होते हैं और इस बात की चर्चा करते हैं कि किस तरह से वैश्विक समृद्धि और विकास को संभव बनाया जा सकता है!


किन विषयों पर होगी चर्चा
कारोबार और निवेश के मुख्य कार्यक्रम के अलावा एफआईआई में तीन अन्य समिट भी होंगे, जिनमें इस बात पर विचार होगा कि कारोबार, मनोरंजन और समाज में बदलाव किस तरह से इनोवेशन को बढ़ावा दे रहे हैं और निवेश के अवसर तैयार कर रहे हैं! इस बार ऐसे पहले समिट में टेक्नोलॉजी, जनसांख्यिकी और कारोबारी मॉडल में नए विकास से कार्य की प्रकृति में बदलाव आ रहा है! दूसरा समिट इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट पर फोकस होगा और इस बात का परीक्षण किया जाएगा कि इनोवेशन, ग्लोबलाइजेशन और कंज्यूमर बिहेवियर से किस तरह से खेल, मनोरंजन और लीशर की दुनिया प्रभावित हो रही है!


तीसरे समिट में इस बात पर विचार होगा कि किस तरह से दुनिया भर की इंटरकनेक्टेड सोसाइटी और सरकारें इंटेलीजेंट सिस्टम, एडवांस मोबिलिटी, नए एजुकेशन मॉडल और शहरों एवं समुदायों में ज्यादा से ज्यादा सांस्कृतिक जागरूकता को अपनाने की कोशिश कर रही हैं! पिछले साल FII के दौरान करीब 60 अरब डॉलर के समझौते हुए थे, जिनमें ऊर्जा, हाउसिंग, हेल्थकेयर और आईसीटी जैसे सेक्टर में बड़ी निवेश घोषणाएं शामिल थीं! इसके पहले पीएम मोदी साल 2016 में रियाद गए थे, तब उन्हें सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया था!


हरियाणा चुनाव की समीक्षा करेगी भाजपा

नई दिल्ली! बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर पहली बार बहुमत से राज्य में सरकार बनाई! तब पार्टी ने गैर जाट चेहरे और पहली बार विधायक बने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री चुनकर सबको हैरान कर दिया!


इस बार चुनाव में बहुमत के आंकड़े 46 से बीजेपी को छह सीटें कम यानी 40 सीटें मिलीं! जबकि बीजेपी ने चुनाव के दौरान कुल 90 में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया! बहुमत से चूक जाने के बाद बीजेपी को इस बार जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनानी पड़ी है! इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा में कुल 90 में से 50 विधानसभा सीटों पर हुई हार की क्षेत्रवार समीक्षा करेगी! राज्य में सात मंत्रियों की हार और बीजेपी के पांच बागियों के निर्दल चुनाव जीतने से भी पार्टी हैरान है!


पार्टी को लगता है कि कई सीटों पर टिकट वितरण में चूक हुई है, नहीं तो नतीजे 2014 की तरह होते! बीजेपी की जांच के केंद्रबिंदु में 'इलेक्शन मैनेजमेंट' भी है! बीजेपी के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि हरियाणा में इलेक्शन मैनेजमेंट में भी कुछ चूक हुई!टिकट के दावेदार उम्मीदवारों के बारे में जानकारियां जुटाकर बनाई गई रिपोर्ट भी ठीक नहीं रही! इससे कई सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को नजरअंदाज कर कमजोर प्रत्याशियों को टिकट मिला!


गाजियाबाद की पेपर रोल फैक्ट्री में आग

गाजियाबाद में पेपर रोल फैक्ट्री में भीषण आग


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! साहिबाबाद इंड्रस्ट्रियल इलाके में भीषण आग लग गई है! आग एक पेपर रोल फैक्ट्री में लगी है, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की आशंका है! आग को बुझाने के लिए दमलकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं! दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. पेपर रोल रखे जाने की वजह से आग बुझाने में मुश्किलें आ रही हैं! आग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि नोएडा से दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई जा रही हैं!


गाजियाबाद में आग के लिहाज से संवेदनशील इलाका है! गाजियाबाद स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस की तीसरी मंजिल में 20 जुलाई को भयंकर आग लग गई थी! बताया जा रहा है कि आग लगने से ऑफिस स्थित खण्ड 15 व 16 के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल गए! सेल्स टैक्स ऑफिस के पास ही जिलाधिकारी कार्यालय है. आग लगने के बाद भगदड़ मच गई! आग की लपटे निकलती देख आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया! सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया! हालांकि, तब तक सेल्स टैक्स विभाग के खंड 15 और 16 के रिकॉर्ड जलकर राख हो गए थे!


बता दें कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है! पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है! वहीं, सेल्स टैक्स ऑफिस में आग लगने से कई सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं! साथ ही विभाग में आग से बचाव के इंतजामों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं!


रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है:कन्या

राशिफल


मेष:चंद्रमा का संचार आज देर रात तक शुक्र की राशि तुला में होगा। इस राशि से जाते हुए चंद्रमा अक्टूबर के अंतिम मंगलवार को कई राशियों के लिए मंगलकारी बना रहा है। आज आपका दिन कैसा रहने वाला है!


मेष:राशि वाले आज काफी सक्रिय रहेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। दिन आनंद पूर्वक बीतेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से पूर्ण सहयोग मिलेगा। शुभ चिंतकों की सलाह पर ध्यान देना चाहिए। सलाह है कि अति उत्साह में सेहत की अनदेखी ना करें।


वृषभ:सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है। दिन उत्सव और आनंद में बीतेगा। शत्रुओं पर विजय कर पाएंगे। अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कोई शुभ सूचना मन को प्रसन्न रखेगी। वैवाहिक जीवन में काफी रोमांटिक नजर आएंगे। बच्चों से खुशी मिलेगी।


मिथुन:आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी। लेखक और कलाकार को अपने क्षेत्र में कुछ अलग और बेहतर कर सकते हैं। मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी। रोमांटिक मूड में रहेंगे। लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। आपका सम्मान और महत्व बढ़ेगा। 


कर्क:मन अशांत रहेगा। आपकी मनःस्थिति नकारात्मकता की ओर प्रेरित करेगी। मन में उलटे-सीधे विचार आएंगे। परिवार में आपसी तालमेल और सहयोग का अभाव हो सकता है। मन को सबल रखें। हो सके तो आज कम बोलें और ज्यादा सुनें। 


सिंह:नींद अच्छी आएगी। मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी। शॉपिंग कर सकते हैं, अपनों से मेल-मुलाकात होगी। यात्रा का योग है।


कन्या:स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। आज रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। धन निवेश के लिए दिन लाभकारी है। स्वयं पर विश्वास रखकर ही आज कार्यों को क्रियान्वित करें। खान-पान के मामले में संयम रखें। सामाजिक जीवन में सक्रिय रह सकते हैं। यात्रा हो सकती है। 


तुला:आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा। सुबह से ही आप सक्रिय रहेंगे और काम को समय पर पूरा कर लेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम और आपसी सहयोग बढ़ेगा। दोपहर के बाद अधिक आनंदित और उत्साहित रहेंगे। यात्रा हो सकती है।


वृश्चिक:स्वास्थ्य आज नरम रह सकता है। सुस्ती रहेगी खान-पान का ध्यान रखें। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप से बचें क्योंकि आज किसी का भला करने के चक्कर में आप खुद परेशानी में आ सकते हैं। पैसों की लेन-देन से दूर रहें। 


धनु:दिन विशेष लाभदायी है। निवेश, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सभी क्षेत्रों में आज लाभ के संकेत हैं। सभी कार्य समय से पूरे होंगे। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। मान-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। मित्रों और शुभचिंतकों से संवाद होगा, कोई अच्छी खबर मिलेगी!


मकर:आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में आपके उच्च अधिकारी खुश रहेंगे। कार्य की व्यस्तता रहेगी एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन भी आज आनंद में बीतेगा। कोई उपहार भी मिल सकता है। 


कुंभ:भाग्य का साथ मिलेगा। पूर्वनिर्धारित कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे। परिवार संग खान-पान का आयोजन हो सकता है। मित्रों और सहकर्मियों के सहयोग से मिलेगा। 


मीन:आज का दिन संयम और शांति से गुजारें। किसी नए काम को शुरू करने के लिए दिन उचित नहीं है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। दूसरों के मामलों से दूर रहना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...