गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं: इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष जमीयत उलेमा इस्लाम फज्ल और मौलानाओं के विरोध पर जवाब दिया। इमरान ने कहा कि मौलानाओं की समस्या और विपक्ष का एजेंडा समझ से परे है। वे किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं देंगे। विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए अगले महीने में आजादी मार्च निकालने का ऐलान किया है।
इमरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मेरे इस्तीफा देने का सवाल नहीं है और मैं इस्तीफा दूंगा भी नहीं। विपक्ष और मौलानाओं का धरना एक साजिश है, जिसे विदेशी नेताओं का समर्थन मिल रहा है।''
इमरान ने कहा, ''मुझे मौलानाओं की समस्या और विपक्ष का एजेंडा बिल्कुल समझ नहीं आता। विपक्ष के नेता फजलुर रहमान का विरोध एक साजिश है, जिसे दूसरी ताकतों का समर्थन मिल रहा है।'' रहमान ने आरोप लगाया था कि फर्जी चुनाव के कारण ही इमरान सरकार बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक, इमरान सरकार ने विपक्ष से साफ शब्दों में कहा है कि मार्च के दौरान कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा।


नमाज गंभीर, मरियम को इजाजत नही

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत फिर से गंभीर हो गई है। उनकी तबियत में सुधार का दावा किया गया था। हालांकि बताया गया कि शरीफ की तबियत तेजी से बिगड़ रही है। नवाज की बेटी मरियम पिता से मिलना चाहती थीं, लेकिन अफसरों ने इसकी इजाजत नहीं दी। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि नवाज को अच्छा इलाज मुहैया कराया जा रहा है। नवाज को कई बीमारियां हैं। उन्हें चौधरी शक्कर मिल केस में भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया गया है। वो 7 साल की सजा काट रहे हैं।


'द ट्रिब्यून' अखबार ने खबर दी कि नवाज का ब्लड प्लेटलेट काउंट 7 हजार के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल, उन्हें लाहौर के सर्विस हॉस्पिटल में रखा गया है। रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से कहा गया है कि नवाज को कई तरह की बीमारियां हैं और उनको इस्लामाबाद या देश से बाहर किसी अच्छे अस्पताल में इलाज की जरूरत है। दूसरी तरफ, इमरान खान ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की। सिर्फ इतना कहा कि नवाज को हरसंभव उपचार मुहैया कराया जा रहा है।


नवाज की बेटी मरियम भी कोट लखपत जेल में हैं। उन्हें पेशी के लिए कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्होंने अफसरों से गुजारिश में कहा कि वो पिता को देखना चाहती हैं। अफसरों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसकी मंजूरी देने से इनकार कर दिया। बाद में मरियम को वापस जेल भेज दिया गया। खुद मरियम भी बीमार हैं। उन्होंने कहा- मैं एक बार पिता को देखना चाहती हूं लेकिन इसकी भी इजाजत नहीं दी जा रही।


हाईवे पर लूट से पुलिस में मचा हड़कंप

डीसीएम चालक से 1.20 लाख की लूट,मचा हडकंप
 
यूपी सीमा से सटे दिल्ली कैंप के समीप हुई घटना
बिहार का रहने वाला है डीसीएम चालक, बिहार की नौरंगिया पुलिस कर रही जांच


कुशीनगर। पनियहवा-छपवा राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 727 पर यूपी सीमा के सटे बिहार के दिल्ली कैंप के समीप एक डीसीएम चालक से दो बाइकों पर सवार रहे चार बदमाशों द्वारा एक लाख बीस हजार रूपये लूट लिये जाने की सूचना मिलते ही खड्डा व बिहार की नौरंगिया पुलिस में हडकंप मच गया। घटना स्थल पर दोनो प्रांत की पुलिस ने निरीक्षण कर छानबीन मे जुटी हुई है।


गुरूवार की शाम खड्डा थाने के सालिकपुर पुलिस चौकी पहुंचे बिहार के करमा बारी थाना वाल्मिकिनगर निवासी मुन्ना मंसूरी पुत्र नवी रसूल मंसूरी ने बताया कि वह बुधवार की शाम डीसीएम लेकर आलू लोड करने यूपी की तरफ आ रहा था। यूपी सीमा से पहले ही बिहार के नौरंगिया थानाक्षेत्र के दिल्ली कैंप नामक स्थान पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने डीसीएम में चढ़कर उसे मारपीट कर पास में रखे एक लाख बीस हजार रूपये लूटकर चंपत हो गये। मंसूरी ने बताया कि भय की वजह से ससुराल चला गया और इलाज कराने के बाद सूचना सालिकपुर पुलिस चौकी को दी। यह सूचना जैसे ही थाने पहुंची हडकंप मच गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामअशीष यादव, चौकी प्रभारी पीके सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, जीतबहादुर पहुंच गये। बिहार के नौरंगिया थाना प्रभारी राजकुमार भी मयफोर्स पहुंच गये। घटनास्थल की छानबीन की गई तो वह बिहार मे होने का मामला उजागर हुआ। बिहार पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर खड्डा पुलिस यूपी-बिहार सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी कर रही है।
मामले की तहकीकात कर रहे बिहार के नौरंगिया के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि लूट की सूचना देने वाला व्यक्ति सही जानकारी न देकर पुलिस का ध्यान भटका रहा है। इससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी छानबीन की जा रही है। यूपी पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है।


अनिल विज हो सकते हैं नए मुख्यमंत्री

राणा ओबराय
अनिल विज भी हो सकते हैं हरियाणा के नए मुख्यमंत्री!
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं। उसे देखते हुए मुख्यमंत्री पद का दावेदार को कोई नया चेहरा होगा? निजी सूत्रों के अनुसार हरियाणा भाजपा और केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नामों पर विचार कर रहा है यदि सूत्रों की माने तो अनिल विज भी हरियाणा मुख्यमंत्री पद के हो सकते हैं?


जेल में बंद छात्र नेताओं से मिले रामगोविंद

विधायक मनोज पारस व जेल में बन्द छात्र नेताओं से नैनी जेल में मिले रामगोविन्द चौधरी


जौनपुर। नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी ने जौनपुर शाहगंज से विधायक व पूर्व मंत्री ललई यादव के साथ नैनी जेल में बन्द विधायक मनोज पारस व छात्र नेताओं से मुलाक़ात की।ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष के साथ नैनी जेल में बन्द सपा विधायक व छात्र नेताओं से मुलाक़ात के बाद सर्किट हाउस में योगी सरकार पर हमला बोला।कहा योगी सरकार बदले की भावने से कार्य कर रही है।सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।सपा सड़क से लेकर विधानसभा तक भाजपा की चूलें हिलाने में सक्षम है।तानाशाही और साम्परदायिक्ता को लोगों ने नकार दिया है।उनहोने कहा छात्र छात्राओं ने विश्वविद्धायल के तुग़लकी फरमान छात्र परिषद को नकार दिया तो छात्र नेताओं का उत्पीड़न शुरु हो गया उनहें फर्ज़ी मुक़दमे में फंसा कर जेल मे डाल दिया।उन्होने अवनीष यादव व अदील हमज़ा तथा अन्य छात्र नेताओं के आन्दोलन को छात्र संघ पाठशाला की जीत बताया।उनहोने विधान सभा चूनाव में सपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा की यह चूनाव 2022 में सपा सरकार बनने की प्रष्ठभूमि तय्यार करने वाला चूनाव था।कार्यकर्ता मेहनत करें तो उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता ।जनता का योगी सरकार की तानाशाही से मोह भंग हो गया है।नैनी जेल व सर्किट हाऊस में नेता विरोधी दल से मिलने वालों में कृष्णमूर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,पंधारी यादव,,दूधनाथ पटेल,महबूब उसमानी,किताब अली, बृजेश केसरवानी सै०मो०अस्करी आदि थे।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


विराट को आराम,युवाओं को मिलेगा मौका

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम इंडिया का चयन हो गया। भारतीय टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि टी-20 टीम में युवाओं को शामिल किया गया है। टी-20 टीम में नए चेहरों के रूप में युवा विकेटकीपर संजू सैमसन की जगह मिली है तो चोटिल चल रहे हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी डेब्यू का मौका दिया गया है। कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाते हुए वाशिंगटन सुंदर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है।


ऋषभ पंत के लिए कवर के तौर संजू सैमसन को शामिल किया गया है। सैमसन ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए दोहरा शतक जड़ा था। कलाई के स्पिनरों की जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से सिर्फ चहल को चुना गया है क्योंकि राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को एक और मौका देना बनता था।


तीन नवंबर से दिल्ली में शुरू होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज (दो अन्य मैच राजकोट और नागपुर में) के अलावा बांग्लादेश की टीम विश्व चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट खेलेगी। टेस्ट मैच इंदौर और कोलकाता में खेले जाएंगे।


बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी-20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, साहा (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत। बता दें कि  भारत ने अक्टूबर 2018 से सभी प्रारूपों में 56 मैच खेले हैं, जिसमें से 48 मैच में बतौर कप्तान मौजूद रहे विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। कोहली की गैरमौजूदगी में उपकप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।


मोदी-शाह की लोकप्रियता घट रही है

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी-शाह की जोड़ी की देश में लगातार लोकप्रियता घट रही है। भाजपा की खरीद फरोख्त और दल बदल की राजनीति के दिन अब खत्म हो रहे है। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के संकेत स्पष्ट है। हरियाणा में भाजपा की जो छीछालेदर हुई है वह किसी से छिपी नहीं है। महाराष्ट्र में भी तमाम बड़े-बड़े दावे थोपे निकले। सर्जिकल स्ट्राइक राफेल के नीचे नीबू, शीजिनपिंग और ट्रंप की मिक्सवेज परोसना, सावरकर को भारत रत्न और धारा 370 खत्म करने को भूनाने की भाजपा की कोशिशो को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया। आर्थिक मोर्चे पर विफलता के कारण भी भाजपा के वोट कम हुये है। आर्थिक मंदी के चलते करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं, देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। 45 वर्ष में सबसे ज्यादा अधिक बेरोजगारी की दर 8.1 प्रतिशत तक पहुंच गई है और मूलभूत जरूरतों की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं और देश का बैंकिंग सिस्टम ही नष्ट हो रहा है। देश की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को देखते हुये केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को लेकर पूरे देश में नाराजगी है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...