गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

हाईवे पर लूट से पुलिस में मचा हड़कंप

डीसीएम चालक से 1.20 लाख की लूट,मचा हडकंप
 
यूपी सीमा से सटे दिल्ली कैंप के समीप हुई घटना
बिहार का रहने वाला है डीसीएम चालक, बिहार की नौरंगिया पुलिस कर रही जांच


कुशीनगर। पनियहवा-छपवा राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 727 पर यूपी सीमा के सटे बिहार के दिल्ली कैंप के समीप एक डीसीएम चालक से दो बाइकों पर सवार रहे चार बदमाशों द्वारा एक लाख बीस हजार रूपये लूट लिये जाने की सूचना मिलते ही खड्डा व बिहार की नौरंगिया पुलिस में हडकंप मच गया। घटना स्थल पर दोनो प्रांत की पुलिस ने निरीक्षण कर छानबीन मे जुटी हुई है।


गुरूवार की शाम खड्डा थाने के सालिकपुर पुलिस चौकी पहुंचे बिहार के करमा बारी थाना वाल्मिकिनगर निवासी मुन्ना मंसूरी पुत्र नवी रसूल मंसूरी ने बताया कि वह बुधवार की शाम डीसीएम लेकर आलू लोड करने यूपी की तरफ आ रहा था। यूपी सीमा से पहले ही बिहार के नौरंगिया थानाक्षेत्र के दिल्ली कैंप नामक स्थान पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने डीसीएम में चढ़कर उसे मारपीट कर पास में रखे एक लाख बीस हजार रूपये लूटकर चंपत हो गये। मंसूरी ने बताया कि भय की वजह से ससुराल चला गया और इलाज कराने के बाद सूचना सालिकपुर पुलिस चौकी को दी। यह सूचना जैसे ही थाने पहुंची हडकंप मच गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामअशीष यादव, चौकी प्रभारी पीके सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, जीतबहादुर पहुंच गये। बिहार के नौरंगिया थाना प्रभारी राजकुमार भी मयफोर्स पहुंच गये। घटनास्थल की छानबीन की गई तो वह बिहार मे होने का मामला उजागर हुआ। बिहार पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर खड्डा पुलिस यूपी-बिहार सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी कर रही है।
मामले की तहकीकात कर रहे बिहार के नौरंगिया के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि लूट की सूचना देने वाला व्यक्ति सही जानकारी न देकर पुलिस का ध्यान भटका रहा है। इससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी छानबीन की जा रही है। यूपी पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...