गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

आबकारी विभाग ने बरामद की अवैध शराब

डीएम बी एन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही अवैध शराब बरामद मुकदमा किया गया दर्ज


 गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशानुसार  कल दिनांक 09.10.2019 को  जनपद की आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब के तस्करी / बिक्री की रोकथाम हेतु  दादरी थाना क्षेत्र के अजायबपुर गांव मे व घोडी बछेडा गांव मे  अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध व्यक्तियो के घर पर छापेमारी/ तलाशी की  कार्रवाई की गयी , अजायबपुर चौकी प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से की गयी छापेमारी मे घोडी बछेडा गांव मे धरमवीर पुत्र श्री किशन के घर से 10 पेटी व सलाउद्दीन पुर गांव से धरमेन्द्र पुत्र राजेंद्र के घर से  05  पेटी इम्पैक्ट ब्रांड की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गयी, दोनो अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अन्तर्गत दादरी थाना मे एफआईआर दर्ज कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जनपद में आगे भी इसी प्रकार निरंतर अभियान संचारित रहेगा और जो व्यक्ति अवैध शराब के धंधे में संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध इसी प्रकार कार्यवाही की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


लेखपाल,तहसीलदार,अमीनो का धरना

 लखनऊ! उत्तर प्रदेश में अमीन, लेखपाल,कानूनगो, नायाब तहसीलदार और तहसीलदार का बड़ा प्रदर्शन ! यूपी में चकबन्दी विभाग के राजस्व विभाग में विलय का आज होगा विरोध! यूपी की 350 तहसीलों में आज  आंदोलन एव विरोध प्रदर्शन का एलान! 50 हज़ार से ज्यादा राजस्व कर्मी आंदोलन एव प्रदर्शन में होंगे शामिल! 750 तहसीलदार भी आंदोलन -धरने में होंगे शामिल! 1234 नायब तहसीलदार भी राजस्व महासंघ के आंदोलन और धरने में रहेंगे मौजूद! यूूूपीी  के 30837 लेखपाल भी कर रहे है विरोध प्रदर्शन! 9634 अमीन और 4281राजस्व निरीक्षक भी विरोध में होंगे आज शामिल! यूपी के सबसे बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन! चकबन्दी विभाग के विलय से राजस्व विभाग का सबसे ज्यादा नुकसान! 68 सहायक भू लेक अधिकरी भी आज करेगे विरोध प्रदर्शन! राजस्व की हड़ताल ,प्रदर्शन से सरकार को आज हो सकता है बड़ा नुकसान! प्रदेश में आयी बाढ़ की जिम्मेदारी निभा रहे राजस्व कर्मी! यूूूपी में हो रहे उपचुनाव के बाद भी आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन! लखनऊ कलेक्ट्रेट सहित यूपी के सभी जिलाधिकारी कार्यालय में आज धरना-प्रदर्शन!
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


पुष्पेंद्र-बृजपाल के परिजनों को दे मुआवजा

 पुष्पेंद्र यादव व बृजपाल मौर्या के परिजन को दिया जाए पचास लाख का मुआवज़ा


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ने निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित सात सूत्रिय ज्ञापन ज़िलाधिकारी प्रयागराज की अनूपस्थिति में ए डी एम सिटी को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया गया की उत्तर प्रदेश सरकार असंवेदनशील बन कर लोगों पर हो रहे ज़ुल्म और ज़यादती पर आँख मूंद ली है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला चरम पर पहुँच गया है ।आए दिन हत्या लूट और बलात्कार की घटनाएँ आम हो गई हैं।ज्ञापन के माध्यम से यह मांग भी की गई के झाँसी में स्व पुष्पेन्द्र यादव व बदाँयू के स्व बृजपाल मौर्या के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाए।कुम्भ के दौरान सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़े झुग्गी झोपड़ी वासियों के रोज़गार व निवास की व्यवस्था की जाए।कुम्भ के दौरान बनी सड़कें अभी से उखड़ने लगी हैं और जगहाँ जगहाँ सड़के धंस कर बड़े गडढ़े मे तबदील हो गई हैं उसकी जाँच करवा कर दोषी लोगों को सज़ा के साथ सड़क की मरम्मत तत्काल कराई जाए।बाढ़ प्रभावित इलाक़ो में पानी निकलने के बाद गन्दगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैं उन सभी क्षेत्रों में सफाई कराने के साथ संक्रामक बीमारी रोकने के लिए दवा का छिड़काव कराया जाए।बाढ़ में बरबाद हुए किसानों की फसल एवं मकानों के गिरने की छतिपुर्ति के लिए मुआवज़ा दिया जाए।प्रयागराज जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अंधाधुंद कटौती पर अंकुश लगाते हुए चौबीस घन्टे बिजली आपुर्ति सुनिश्चित की जाए।आए दिन हो रही लूट,बलात्कार व हत्या की घटनाओं को रोकने एवं ध्वस्त क़ानून व्यवस्था मे व्यापक सुधार किया जाए।समाजवादी पार्टी ने ज़िलाधिकारी कार्याल के बाहर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर जम कर प्रहार करते हुए नारेबाज़ी की और ए डी एम सिटी को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन सौंपने व प्रदर्शन करने वालों में दिलीप यादव,हृदय लाल मौर्य,ननकऊ यादव,रुपनाथ यादव,जिज्ञान्शू यादव,विशाल निषाद,दिनेश प्रजापति,मयंक यादव,मुशीर अहमद,विकास बाला,रोहित किसान,नौशाद सिद्दीक़ी,विनोद गौड़,सत्यम,पप्पू पासी,सै०मो०हामिद,त्रिलोकी यादव,त्रिलोक सोनकर,आशीष पाल,रवि पाल,शुवेन्दु यादव,बब्लू रावत,शिवाकान्त यादव,सै०मो०अस्करी समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


जायका बिगाड़ रहा है टमाटर

नई दिल्ली! त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है! नवरात्रि और दशहरे के बाद अब छठ पूजा और दीपावली की तैयारी जोरों से शुरू हो गई है! लेकिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं! पिछले कुछ दिनों से जहां प्याज के दाम बढ़े हुए थे तो अब वहीं टमाटर के दाम काफी बढ़ गए हैं! दरअसल, टमाटर के खुदरा दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है! राजधानी दिल्ली की कई लोकल बाजारों में टमाटर 80 के पार बिक रहा है! प्याज की बढ़ी कीमत के बाद टमाटर कीमतें लोगों पर दोहरी मार की तरह साबित हो रही हैं!


दिल्ली की आजादपुर मंडी के थोक विक्रेता ने न्यूज एजेंसी PTI को टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों का कारण भी बताया है! उन्होंने बताया कि दक्षिण के कर्नाटक और तेलांगाना जैसे राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर की फसल को काफी हुआ है! यही कारण है कि उनकी आपूर्ति अचानक बाधित हुई है और इसीलिए टमाटरों के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है! हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब तक टमाटर के दाम गिरेंगे!


रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर के सरकारी दामों की बात करें तो दिल्ली में 1 अक्तूबर को टमाटर की कीमत 45 रुपये किलो थी, जो बढ़कर 54 रुपये प्रति किलो हो गई है! उधर दिल्ली के मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर टमाटर की कीमत 58 रुपये प्रति किलो है जबकि दूसरी जगहों पर यह 60 से 80 रूपये प्रति किलो बेचा जा रहा है!


मनीष-अश्रिता की शादी,तारीख पक्की

नई दिल्ली। क्रिकेटर मनीष पांडे साउथ एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी पर दिल हार बैठे हैं। दोनों ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मनीष-आश्रिता की शादी की तारीफ भी तय हो चुकी है। ये दोनों 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है, बैंगलोर के तेजतर्रार बल्लेबाज मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार उनकी शादी दो दिन में हो जाएगी, यह एक निजी समारोह होगा, जिसमे केवल उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है। पांडे पिछले काफी समय से आश्रिता के साथ अपने रिश्ते को मान चुके थे, कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था। मुंबई की रहने वाली 26 साल की आश्रिता शेट्टी ने अब तक पांच फिल्मों में काम किया है और वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं। मुंबई में शादी करने के एक और कारण भी है वो यह कि वेस्टइंडीज भारत दौरे पर आएगी और यहां टी20 सीरीज खेलेगी और इसका मैच 6 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में खिलाड़ियों को मनीष शादी की पार्टी भी दे सकते हैं।
मनीष को विंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन वनडे टीम में वापसी करने का उन्हें माैका नहीं मिला। मनीष ने आखिरी वनडे पिछले साल 25 सितंबर को खेला था। फिलहाल ये 30 वर्षीय बल्लेबाज विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन कर फिर से टीम में वापसी करने की कोशिश में लगा हुआ है। विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने शानदार शतक ठोक दिया। पांडे ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 142 रन ठोके और इसी दमदार पारी की बदौलत कर्नाटक को 79 रनों की बड़ी जीत मिली थी।


5 लाख के इनामी सहित 4 नक्सली सरेंडर

सुकमा। घोर नक्सल इलाके में सक्रिए 5 लाख की इनामी नक्सली समेत 4 नक्सलियों ने राज्य शासन की नीतियों से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं।


नक्सली माड़वी गंगी पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था। नक्सली माड़वी गंगी 2006 से नक्सली कमांडर सतिषन्ना के संगठन से जुड़ गईं थी। समर्पण कर चुके नक्सली कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे थे।


सरेंडर के बाद नक्सलिों ने कहास कि वह नक्सल उन्मूलन अभियान और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित हैं। समर्पण करने वाले नक्सलियों ने अपने पूर्व संगठन पर भेदभाव और हिंसा का आरोप लगाया है।


मामल्लापुरम अभेद किले में तब्दील

नई दिल्ली। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नजदीक तटीय शहर मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 11 और 12 अक्टूबर को होने जा रहे दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक को लेकर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। शहर के पास तटरक्षक के जहाज ने लंगर डाल दिया है। तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से आए पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की यहां तैनाती की गई है। उच्च सुरक्षा के मद्देनजर दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों की तैनाती करने के साथ-साथ दर्जनों अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गई है। शहर में 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके जरिये सड़कों और अन्य रास्तों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। एसपीजी और बम निरोधक दस्ते के जवान शहर के विभिन्न इलाकों की निगरानी कर रहे हैं। दो दर्जन के करीब खोजी श्वान को तैनात किया गया है।


ट्रेनिंग पर थाईलैंड गई युवती की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर की रहने वाली प्रज्ञा पालीवाल का थाईलैंड में एक हादसे में मौत हो गई है। थाईलैंड के फुकेट शहर में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा पालीवाल बैंगलरू की एक कंपनी में काम करती है। कंपनी ने उसे ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड भेजा था, जहां फुकेट शहर में उसकी एक हादसे में मौत हो गई, प्रज्ञा के शव को भारत लाने में मुश्किल हो रही है। क्योंकि परिवार के किसी भी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं है। जानकारी के मुताबिक प्रज्ञा के माता-पिता छतरपुर में रहते हैं। प्रज्ञा बंगलुरु में एक आईटी कंपनी में काम करती थीं। इसी कंपनी ने ट्रेनिंग के लिए प्रज्ञा को थाईलैंड भेजा था, जहां फुकेट में कार एक्सीडेंट में प्रज्ञा की मौत हो गई। प्रज्ञा के शव को भारत लाने में मुश्किल हो रही है। क्योंकि परिवार के किसी भी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं है। इसको लेकर पीड़ित परिवार छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के घर पहुंचा। विधायक ने पीएम और विदेश मंत्री को ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी और प्रज्ञा के शव को भारत लाने में मदद मांगी है। इस बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट किया है कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।


मरजावां का गाना 'एक तो कम जिंदगानी'

मुंबई। फिल्म 'मरजावां' का गाना गुरुवार को रिलीज हुआ। गाने का टाइटल 'एक तो कम जिंदगानी' है। इस गाने में नोरा फतेही बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। ये गाना फिल्म 'जाबांज' के सुपरहिट गाने 'प्यार दो प्यार लो' का रीमेक है। इस गाने को फिल्म के लिए रिक्रिएट किया गया है।
गाने की शुरुआत में नोरा फतेही को कहते दिखाया गया है कि वो अपनी बेचलरेट में आईं और इस खास शाम को और भी खास बनाने वाली हैं। अपनी बैचलरेट को इंजॉय करते हुए नोरा ये डांस नंबर परफॉर्म करती दिख रही हैं। गाने को आवाज नेहा कक्कड़ और यश नार्वकर ने दी है। गाने का संगीत तनिष्क बागची ने दिया है।


वार फिल्म ने किए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

मुंबई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन से भरी फिल्म 'वॉर' एक के बाद एक कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है। फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म की कमाई को लेकर खास बात ये है कि ये फिल्म केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बनाई 'वॉर' ने अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब ये फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म को लेकर अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि 'सुपर 30' और 'वॉर' को मिली एक के बाद एक सफलता ने उन्हें अपने बेंचमार्क को और ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया है। मुंबई में शुक्रवार को फिल्म 'वॉर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान ऋतिक ने कहा, मैं सबका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं, जो मैंने ऐसी फिल्में की हैं जिनसे मैं सशक्त बना हूं। मुझे दोनों फिल्मों के लिए काफी प्यार मिला है।


पीडब्ल्यूडी महिला कर्मी सहित 3 शव मिले

रायपुर। राजधानी में आज सुबह पीडब्लूडी की एक महिला कर्मी और उसके दो बच्चों को जला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों के शव में जख्म के गहरे निशान हैं। तीनों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी है। घटना की सूचना के बाद उरला पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है।


घटना उरला के बाना गांव की है। दुर्ग जिले से लगा यह रायपुर जिले का आखिरी गांव है। पीडब्लूडी की महिला कर्मी दुरोरिन बाई अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। बच्चों की उम्र 12 से 15 वर्ष बतायी जा रही है। आज सुबह जब घर पर पड़ोसियों ने तीनों की लाश देखा तो हड़कंप मच गया, साथ इसकी जानकारी उरला पुलिस को दी गयी है। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि पहले तीनों की हत्या की गयी, उसके बाद शव को जला दिया गया। दुलोरिन बाई के पति की कुछ वर्ष पहले रोड़ एक्सीडे़ंट में मृत्यु हो गयी थी। दुलोरिन को पीडब्लूडी में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।


घटना की सूचना के बाद सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी, उरला टीआई और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गए हैं। सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने एनपीजी को बताया कि शव में गहरे जख्म के निशान हैं। इस वजह से हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं कि ये घटना कैसे हुई।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...