गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

पुष्पेंद्र-बृजपाल के परिजनों को दे मुआवजा

 पुष्पेंद्र यादव व बृजपाल मौर्या के परिजन को दिया जाए पचास लाख का मुआवज़ा


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ने निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित सात सूत्रिय ज्ञापन ज़िलाधिकारी प्रयागराज की अनूपस्थिति में ए डी एम सिटी को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया गया की उत्तर प्रदेश सरकार असंवेदनशील बन कर लोगों पर हो रहे ज़ुल्म और ज़यादती पर आँख मूंद ली है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला चरम पर पहुँच गया है ।आए दिन हत्या लूट और बलात्कार की घटनाएँ आम हो गई हैं।ज्ञापन के माध्यम से यह मांग भी की गई के झाँसी में स्व पुष्पेन्द्र यादव व बदाँयू के स्व बृजपाल मौर्या के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाए।कुम्भ के दौरान सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़े झुग्गी झोपड़ी वासियों के रोज़गार व निवास की व्यवस्था की जाए।कुम्भ के दौरान बनी सड़कें अभी से उखड़ने लगी हैं और जगहाँ जगहाँ सड़के धंस कर बड़े गडढ़े मे तबदील हो गई हैं उसकी जाँच करवा कर दोषी लोगों को सज़ा के साथ सड़क की मरम्मत तत्काल कराई जाए।बाढ़ प्रभावित इलाक़ो में पानी निकलने के बाद गन्दगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैं उन सभी क्षेत्रों में सफाई कराने के साथ संक्रामक बीमारी रोकने के लिए दवा का छिड़काव कराया जाए।बाढ़ में बरबाद हुए किसानों की फसल एवं मकानों के गिरने की छतिपुर्ति के लिए मुआवज़ा दिया जाए।प्रयागराज जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अंधाधुंद कटौती पर अंकुश लगाते हुए चौबीस घन्टे बिजली आपुर्ति सुनिश्चित की जाए।आए दिन हो रही लूट,बलात्कार व हत्या की घटनाओं को रोकने एवं ध्वस्त क़ानून व्यवस्था मे व्यापक सुधार किया जाए।समाजवादी पार्टी ने ज़िलाधिकारी कार्याल के बाहर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर जम कर प्रहार करते हुए नारेबाज़ी की और ए डी एम सिटी को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन सौंपने व प्रदर्शन करने वालों में दिलीप यादव,हृदय लाल मौर्य,ननकऊ यादव,रुपनाथ यादव,जिज्ञान्शू यादव,विशाल निषाद,दिनेश प्रजापति,मयंक यादव,मुशीर अहमद,विकास बाला,रोहित किसान,नौशाद सिद्दीक़ी,विनोद गौड़,सत्यम,पप्पू पासी,सै०मो०हामिद,त्रिलोकी यादव,त्रिलोक सोनकर,आशीष पाल,रवि पाल,शुवेन्दु यादव,बब्लू रावत,शिवाकान्त यादव,सै०मो०अस्करी समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...