मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

अमेरिका में महिला पत्रकार को किस किया

लुईसविले। अमेरिका के शहर लुईसविले में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। लाइव रिपोर्टिंग कर रही Wave3 न्यूज चैनल की महिला रिपोर्टर को एक शख्स ने किस कर दिया। इस हरकत के बाद महिला रिपोर्टर घबरा गई। एंकर ने उसको संभाला और किसी भी तरह बुलेटिन को सफल तरीके से ऑन एयर किया गया। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने किस करने वाले शख्‍स की पहचान की और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। महिला पत्रकार ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया।


रिपोर्टर का नाम सारा रिवेस्ट है। उन्होंने ट्विटर पर घटना की निंदा करते हुए लिखा- '3 सेकंड का फेम मिल गया आपको।क्या होता अगर आप मुझे टच ही नहीं करते। धन्यवाद.' शख्स हंसते हुए कैमरे के सामने आता है और सारा को किस कर देता है। सारा पलटकर कहती हैं, 'यह ठीक नहीं है…


रिपोर्टर को टच और किस करने वाले शख्‍स का नाम एरिक गुडमैन है. जब उसका चेहरा दुनिया के सामने आया तो उसने रिपोर्टर को माफीनामा भेजा। लेकिन उससे पहले सारा यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करा चुकी थीं। उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ”जिस शख्स ने मुझे छुआ और किस किया, उसका नाम एरिक गुडमैन है। उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। (26 सितंबर) उसने माफीनामा लिखा।


माफीनामें में एरिक ने लिखा, 'जहां आप रिपोर्टिंग कर रही थीं, उस वक्त मैं वहीं से बैचलर पार्टी करके निकला था। मैंने उस वक्त मजे के लिए ऐसा किया। लेकिन ये बिलकुल ठीक नहीं था। वीडियो देखने के बाद और आपका स्टेटमैंट पढ़ने के बाद मुझे लगता है कि रिपोर्टिंग की जॉब काफी कठिन होती है। मैंने बीच जॉब में आपको परेशान किया। उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूँ ।


बैंकिंग सेक्टर टूटने से सेंसेक्स में गिरावट

नई दिल्ली। शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बैंकिंग सेक्टर टूटने से इसमें भारी गिरावट आने लगी। सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 228 अंकों की मजबूती के साथ 38,895 पर खुला। सुबह के मुकाबले दोपहर 2.20 बजे तक सेंसेक्स में 920 अंकों की गिरावट आ चुकी थी। सोमवार के बंद आंकड़े के मुकाबले भी सेंसेक्स में करीब 690 अंकों की गिरावट आ चुकी थी।


यस बैंक सबसे निचले स्तर पर


यस बैंक के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर 29.05 रुपये पहुंच गए हैं। इसका बाजार पूंजीकरण 8,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया है। दिन में कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 30 फीसदी तक टूट गए। आरबीएल बैंक के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए। असल में मध्यम आकार के कॉरपोरेट के कर्जों का समाधान इस वित्त वर्ष में शुरू हुआ है जिसके लपेटे में कई बैंक आ रहे हैं। यस बैंक के बड़े स्तर पर इंडिया बुल्स को कर्ज देने की खबर से इसके शेयर कई दिन से टूट रहे हैं, हालांकि इसके सीईओ ने इन खबरों को अफवाह बताया है।


मार्केट कैप के लिहाज से यह निफ्टी बैंक का सबसे कमजोर बैंक बन गया है। 1 महीनें में इस शेयर में 31 फीसदी, 1 तिमाही में 62 फीसदी, 6 महीनें में 86 फीसदी और 1 साल में 77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कल इस शेयर में रिकॉर्ड चौथी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।


हीराकुंड बांध के खोले गए 14 गेट

संबलपुर। बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान हीराकुंड बांध के ऊपरी मुहाने पर 05.67 मिमी और निचले मुहाने पर 02.04 मिमी बारिश हुई। बारिश का यही पानी जलभंडार में प्रवेश कर रहा है। बांध के जलभंडार का जलस्तर अपने सर्वाधिक लेवल 630 फीट पर है। ऐसे में जलस्तर को नियंत्रित रखने की खातिर बांध के गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार की शाम 5 बजे तक बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 2, 12, 618 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था। इतना ही पानी बांध के 14 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा था।


गांधी जयंती पर सैकड़ों कैदी रिहा होंगे

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार के अपराधों को छोड़कर छिटपुट मामलों के सैकड़ों दोषियों को रिहा किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि दो अक्टूबर को करीब 600 कैदियों को रिहा किया जा सकता है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों के सहयोग से गृह मंत्रालय अंतिम सूची तैयार कर रहा है।


गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कैदियों को विशेष छूट देने की योजना के तहत अभी तक 1,424 कैदियों को राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने रिहा किया है। इन्हें दो अक्टूबर 2018 और छह अप्रैल 2019 को दो चरणों में रिहा किया गया।


बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या

83 साल के बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 



लखनऊ। एक 83 वर्षीय बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


मामला महानगर थानाक्षेत्र का है। यहां स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह (83) ने गुरुवार देर रात अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार जान दे दी। मृतक के बेटे अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मां चंद्रा सिंह (80) कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। पिता ने गुरुवार को उन्हें फोन कर मां से बात कराने के लिए कहा था। उन्होंने बताई कराई, लेकिन मां से ठीक से बात नहीं हो सकी। इसको लेकर पिता डिप्रेशन में आ गए और उन्हें मां की चिंता सताने लगी। यही वजह है कि डिप्रेशन में आकर ओमप्रकाश ने देर रात लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली।


सूचना मिलते ही मौके पर महानगर पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर महानगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे के आसपास परिवार के सभी लोग अपने कमरे में लेट थे। इसके कुछ ही देर बाद उन लोगों को पिता के कमरे के बाथरूम से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाथरूम में देखा कि वह खून से लथपथ पड़े थे और पास में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।


147 करोड़ का राजस्व बकाया,भेजा जेल

गाज़ियाबाद : रेड मॉल के दो मालिक को प्रशासन ने पहुंचाया जेल, 147 करोड़ का राजस्व बकाया



गाज़ियाबाद। नए बस अड्डे के पास स्थित रेड मॉल के दो मालिकों को गिरफ्तार कर तहसील हवालात में बंद कर दिया गया है। मॉल मालिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सबसे बड़े बकायेदारों में आते हैं। इन पर 147 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया चल रहा है।
रेड मॉल के दो डॉयरेक्टर राकेश जैन और संजीव जे एरन को हवालात में डाल दिया गया है। इन पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का 147 करोड़ रुपए राजस्व बकाया था, जिसे यह नहीं दे रहे थे। अब प्रशासन द्वारा दोनों डॉयरेक्टरों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। तहसीलदार सदर ने डीएम के आदेश के बाद यह कार्यवाही की है। इससे पहले भी रेड मॉल के कार्यालय को सील कर दिया था।
बीते 2017 में इसी तरह की कार्यवाही मॉल के खिलाफ की गयी थी, जिसके बाद करीब 40 करोड़ की रकम मालिकों द्वारा जमा करा दी गयी थी, जबकि बाकी बकाया रकम भी जल्द जमा कराने का वादा मॉल मालिकों द्वारा किया गया था। इसके बाद 2018 में मॉल की सील खोली गई थी, लेकिन बकाया रकम को एक साल बीतने के बाद भी नहीं चुकाए जाने पर अब मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।


बागपत पुलिस ने गौ तस्करों से लिया लोहा

सराहनीय कार्य जनपद बागपत


गोपी चंद सैनी
बागपत। थाना कोतवाली बागपत पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, 02 गौ तस्कार घायल सहित 03 गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम, एक होंडा सिटी कार, एक गंडासा, एक छुरा, गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा), एक सीरिज एवं एक इंजेक्शन की शीशी नाजायज बरामद।
थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 29/30.09.19 की रात्री समय करीब 01:30 बजे रेलवे लाइन के पास जंगल ग्राम अहैडा में गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई। गौ तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 02 गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार गौ तस्कर 1-इमरान उर्फ चरसी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सुंदर नगरी के-ब्लॉक मकान नंबर-124 थाना नंदनगरी दिल्ली 2-आसू उर्फ गंजा पुत्र हुसना निवासी मोहल्ला जवाहर पार्क मकान नंबर-ए-283 सीमापुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 3-सरफराज उर्फ शेर मोहम्मद पुत्र इलमदीन निवासी सवाखेडी थाना बड़ौत जनपद बागपत हाल निवासी मकान नंबर-एफ-16 मार्केट पुरानी सीमापुरी शाहदरा दिल्ली को दौराने मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में गौ तस्करों से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम, एक होंडा सिटी कार नम्बर-डीएल-7जे-1134, एक गंडासा, एक छुरा, गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा), एक सीरिज एवं एक इंजेक्शन की शीशी नाजायज बरामद की गई। घायल गौ तस्करों को उपचार हेतू सीएचसी बागपत ले जाया गया। उक्त बदमाश शातिर अपराधी है। अभियुक्तों ने थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र मे गौवंश कटान करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य जनपदों से मुकदमों की जानकारी की जा रही है। उक्त बदमाशों के 03 साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
अभियुक्तगण आवारा गौवंशो को नशे का इंजेक्शन लगाकर जंगल में ले जाकर काटकर उनके मांस को दिल्ली वह आस-पास के जनपदों में बेचते हैं। अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली बागपत पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
​*अभियुक्तो(गौ तस्कर) का नाम व पता-*
1-इमरान उर्फ चरसी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सुंदर नगरी के-ब्लॉक मकान नंबर-124 थाना नंदनगरी दिल्ली।
2- आसू उर्फ गंजा पुत्र हुसना निवासी मोहल्ला जवाहर पार्क मकान नंबर-ए-283 सीमापुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
3- सरफराज उर्फ शेर मोहम्मद पुत्र इलमदीन निवासी सवाखेडी थाना बड़ौत जनपद बागपत हाल निवासी मकान नंबर-एफ-16 मार्केट पुरानी सीमापुरी शाहदरा दिल्ली।
*बरामदगी-*
1-दो तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम।
2-एक होंडा सिटी कार नम्बर-डीएल-7जे-1134
3-एक गंडासा।
4-एक छुरा।
5-गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा)।
6-एक सीरिज व एक इंजेक्शन की शीशी।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-*
1-मु0अ0सं0 535/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
2-मु0अ0सं0 675/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
3-मु0अ0सं0 723/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
4-मु0अ0सं0 805/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
5- मु0अ0सं0 806/19 धारा 3/5ए/8 गौवध अधिनियम व 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
6-मु0अ0सं0 807/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
7-मु0अ0सं0 808/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...