मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

अमेरिका में महिला पत्रकार को किस किया

लुईसविले। अमेरिका के शहर लुईसविले में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। लाइव रिपोर्टिंग कर रही Wave3 न्यूज चैनल की महिला रिपोर्टर को एक शख्स ने किस कर दिया। इस हरकत के बाद महिला रिपोर्टर घबरा गई। एंकर ने उसको संभाला और किसी भी तरह बुलेटिन को सफल तरीके से ऑन एयर किया गया। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने किस करने वाले शख्‍स की पहचान की और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। महिला पत्रकार ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया।


रिपोर्टर का नाम सारा रिवेस्ट है। उन्होंने ट्विटर पर घटना की निंदा करते हुए लिखा- '3 सेकंड का फेम मिल गया आपको।क्या होता अगर आप मुझे टच ही नहीं करते। धन्यवाद.' शख्स हंसते हुए कैमरे के सामने आता है और सारा को किस कर देता है। सारा पलटकर कहती हैं, 'यह ठीक नहीं है…


रिपोर्टर को टच और किस करने वाले शख्‍स का नाम एरिक गुडमैन है. जब उसका चेहरा दुनिया के सामने आया तो उसने रिपोर्टर को माफीनामा भेजा। लेकिन उससे पहले सारा यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करा चुकी थीं। उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ”जिस शख्स ने मुझे छुआ और किस किया, उसका नाम एरिक गुडमैन है। उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। (26 सितंबर) उसने माफीनामा लिखा।


माफीनामें में एरिक ने लिखा, 'जहां आप रिपोर्टिंग कर रही थीं, उस वक्त मैं वहीं से बैचलर पार्टी करके निकला था। मैंने उस वक्त मजे के लिए ऐसा किया। लेकिन ये बिलकुल ठीक नहीं था। वीडियो देखने के बाद और आपका स्टेटमैंट पढ़ने के बाद मुझे लगता है कि रिपोर्टिंग की जॉब काफी कठिन होती है। मैंने बीच जॉब में आपको परेशान किया। उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूँ ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...