मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

बैंकिंग सेक्टर टूटने से सेंसेक्स में गिरावट

नई दिल्ली। शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बैंकिंग सेक्टर टूटने से इसमें भारी गिरावट आने लगी। सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 228 अंकों की मजबूती के साथ 38,895 पर खुला। सुबह के मुकाबले दोपहर 2.20 बजे तक सेंसेक्स में 920 अंकों की गिरावट आ चुकी थी। सोमवार के बंद आंकड़े के मुकाबले भी सेंसेक्स में करीब 690 अंकों की गिरावट आ चुकी थी।


यस बैंक सबसे निचले स्तर पर


यस बैंक के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर 29.05 रुपये पहुंच गए हैं। इसका बाजार पूंजीकरण 8,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया है। दिन में कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 30 फीसदी तक टूट गए। आरबीएल बैंक के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए। असल में मध्यम आकार के कॉरपोरेट के कर्जों का समाधान इस वित्त वर्ष में शुरू हुआ है जिसके लपेटे में कई बैंक आ रहे हैं। यस बैंक के बड़े स्तर पर इंडिया बुल्स को कर्ज देने की खबर से इसके शेयर कई दिन से टूट रहे हैं, हालांकि इसके सीईओ ने इन खबरों को अफवाह बताया है।


मार्केट कैप के लिहाज से यह निफ्टी बैंक का सबसे कमजोर बैंक बन गया है। 1 महीनें में इस शेयर में 31 फीसदी, 1 तिमाही में 62 फीसदी, 6 महीनें में 86 फीसदी और 1 साल में 77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कल इस शेयर में रिकॉर्ड चौथी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...