सोमवार, 23 सितंबर 2019

प्याज बिन,सब सब्जी सून

नई दिल्ली। मौसम खुला होने के चलते इस साप्ताहिक बाजार में रौनक दिखी। वहीं लगातार प्याज की दरें बढऩे से गृहणियों को रूला रहा है। कुछ महीनों पहले तक आलू और प्याज का रेट लगभग बराबर 20 रूपये किलो था। लेकिन प्याज का रेट तीन गुना बढ़कर 70 रूपए पहुंच गया है। साथ ही शहर के साप्ताहिक बाजर में प्याज 60, आलू 20, अदरक 170, लहसून 180, फूलगोभी 100, पत्तागोभी 40, करेला 50, कुंदरू 40, परवल 50, टमाटर 20, भट्टा 30, शिमला मिर्च 80, बिंस 40, एवं धनियापत्ती 100 रूपए किलो में बिक रही है।


भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए 'अबकी बार ट्रंप सरकार' बयान के बाद भारत में विपक्षी दल उनपर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने इसे तय भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है।


कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को उनके बयान के लिए घेरा। शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घेरलू चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रहे भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है।' शर्मा ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं न कि अमेरिकी चुनावों के स्टार कैंपेनर।


पीएम ने क्या कहा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में डॉनल्ड ट्रंप को 2020 में पुन: निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा 'अबकी बार, ट्रंप सरकार'। ट्रंप का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई हैं और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है। मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं।' मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' को नया रूप देते हुए कहा, 'अबकी बार, ट्रंप सरकार।' इस पर ट्रंप मुस्कुराए।


मोबाइल ऐप से डिजिटल होगी जनगणना

नई पद्धति के बाद अब डिजिटल होगी जनगणना ,मोबाइल ऐप से होगी 2021 में होने वाली देश की 16वीं जनगणना,  खर्च होंगे करीब 12 हजार करोड़ रुपये 
दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जनगणना भवन की आधारशिला रखी। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि जनगणना की पूरी बिल्डिंग ग्रीन होगी, भारत में ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट को अपनाने की जरूरत है। नई जनगणना का ब्योरा इसी बिल्डिंग के माध्यम से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनगणना देश के भविष्य के विकास की योजना बनाने का आधार होती है। जिसके लिए जन भागीदारी की जरूरत है। 1865 से अब तक 16वीं जनगणना होने जा रही है।


केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कई बदलाव और नई पद्धति के बाद आज जनगणना डिजिटल होने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि 2021 में जो जनगणना होगी, उसमें मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें डिजिटल तरीके से आंकड़े उपलब्ध होंगे। उनके मुताबिक जितनी बारीकी से जनगणना होगी, देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने में उतनी ही मदद मिलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार आई तो हमारे सोचने की क्षमता में बदलाव आया ।यहीं से जनगणना के रजिस्टर के सही उपयोग की शुरुआत हुई। इसका सबसे बड़ा उदाहरण “उज्ज्वला योजना” है। इसके जरिए ये पता चला कि कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 93 प्रतिशत लोगों के पास गैस नहीं थी। डिजिटल तरीके से जब काम किया गया तो लोगों को गैस सिलेंडर सही तरीके से मिलने लगे।


अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार 22 योजनाओं का रेखांकन जनगणना के आधार पर कर रही है।“बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ” की योजना भी इसी जनगणना के आंकड़ों के आधार पर निकली, जिस पर सही से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना को संपूर्ण बनाने के लिए 16 भाषाओं को रखा गया है, जिससे लोग अपनी जानकारी सही तरीके से दे सकें। उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना होने से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड समेत सभी कार्ड एक जगह आ जाएंगे। जिसके जरिए सब कुछ सही तरीके से हो सकता है। हालांकि इस पर अभी काम नहीं किया जा रहा है लेकिन जनगणना के डिजिटल होने से यह काम आसानी से हो सकता है। शाह ने कहा कि सरकार अब तक हुई सभी जनगणनाओं में सबसे ज्यादा खर्च इस बार करने जा रही है। जनगणना में सरकार इस बार लगभग 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।


चिदंबरम से जेल में मिले सोनिया,मनमोहन

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज सोमवार को आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल पिछले हफ्ते तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।सूत्रों के अनुसार आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिदंबरम से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर, आगामी चुनाव और देश में आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई थी।


तेजी से घट रहा चिदंबरम का वजन
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं है. चिदंबरम को कई तरह की बीमारियां होने के कारण उनका वजन तेजी से घट रहा है। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से चिदंबरम को समय-समय पर मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री डाइट देने की मांग की है।तिहाड़ से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद चिदंबरम की पीठ और पेट में काफी दर्द रहने लगा है, जिसके कारण वह न तो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पाते हैं। चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए आईएनएक्स मीडिया को साल 2007 में 305 करोड़ रु. लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी पूर्व वित्त मंत्री से पूछताछ कर रही है।


जमानत याचिका पर आज सुनवाई
कोर्ट ने बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। अब उनकी जमानत याचिका पर 23 सितंबर को दिल्ली की हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।


जयराम रमेश ने की टिप्पणी
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि 'हमारे पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम के खिलाफ सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है, जिसमें चिदंबरम के खिलाफ उकसाने वाली राजनीति में आईएनएक्स मीडिया से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों और विवरणों का उल्लेख नहीं किया गया है।जयराम रमेश ने कहा कि 'जांच एजेंसियों ने कभी नहीं कहा कि अधिकारियों ने कुछ भी गलत किया है, फिर कैसे मंत्री को दोषी ठहराया जा सकता है। आप मुझसे पूछते हैं कि क्या अधिकारियों को अब गिरफ्तार किया जाना चाहिए, तो मैं कहूंगा कि पूर्व एफएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कुछ भी गलत नहीं किया गया है। फिर किसी अधिकारी को क्यों गिरफ्तार किया गया है? यह बहुत स्पष्ट है कि किंगपिन सरकार में है जो इस एजेंडे को चला रहे हैं न कि चिदंबरम।


पुलिसकर्मियों ने फांसी लगा की आत्महत्या

रायपुर। राजधानी में पिछले 24 घंटों में दो पुलिसकर्मियों ने अलग अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह-सुबह खम्हारडीह इलाके के शासकीय स्कूल के बाथरूम में एक आरक्षक ने सुसाईट किया है। सुसाइट का कारन अज्ञात बताया जा रहा हैं हालांकि आरक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि वो काफी ज्यादा शराब का आदि था, जिसके चलते उसने नशे में इस तरह का कदम उठाया होगा। मृतक कांस्टेबल का नाम विपिन रिग्रे 36 साल है जो कि कोतवाली थाना में पदस्थ था। आरक्षक विपिन्न पिछले छह माह से थाना नहीं आ रहा था। जिसके बारे में परिजनो ने गुम इंसान की शिकायत थाने में की थी। फिलहाल इस पूरे मामले में खम्हारडीह थाना शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच में लगी हुई है।वहीं दूसरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। हवलदार सुखराम भगत 55 वर्ष चौथी बटालियन माना में पदस्थ था और जशपुर का रहने वाला था। रविवार की दोपहर को हवलदार सुखराम भगत ने डूमरतराई खार के पास एक पेड़ में फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिये भेज दिया था। मौके से मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि कुछ दिनों पहले हुई साले की मौत से काफी परेशान था और उसी के मौत के चलते उसने सुसाइड किया। फिलहाल इस मामले में माना पुलिस जांच कर रही है।


सेना ने तीन आतंकी किए गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनिल परिहार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता चंद्रकांत शर्मा की हत्या का खुलासा हो गया। जम्मू रेंज के आईजी मुकेश सिंह ने सोमवार को कहा कि अनिल परिहार की हत्या की साजिश के पीछे ओसामा और निसार अहमद शेख का हाथ है। परिहार भाइयों की हत्या हिज्बुल मुजाहिदीन ने की। किश्तवाड़ से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।


आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि किश्तवाड़ में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने या मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा। परिहार भाइयों की हत्या किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की साजिश थी।


टी-20 सीरीज बराबर रखने में कामयाब

बेंगलुरू। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली की टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज बराबर रखने में सफलता हासिल की है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 भी बराबरी पर समाप्त हुई।धर्मशाला में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल की थी जबकि बेंगलुरू के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल करते हुए सीरीज बराबर कर ली।


तीसरे टी20 में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन की बना सकी। कप्तान क्विंटन डिकॉक के नाबाद 79 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम ने टारगेट महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने उन कारणों पर प्रकाश डाला जो भारतीय टीम की हार का कारण बने।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...