शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

प्रशासन के खिलाफ धरने पर पालिका अध्यक्ष

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष बैठी धरने पर "


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की निष्टावान लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा अपने सैंकडों समर्थकों व पार्टी के कार्यकताओं के साथ ट्रोनिका सिटी थाना पँहुची ।
 दो दिन पूर्व वार्ड 46 रामपार्क कालोनी मे विकास कार्यों के उद्घाटन के समय नगरपालिका अध्यक्ष के ऊपर हुये पथराव मे कुछ लोगों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर देने के पश्चात भी पुलिस -प्रशासन के दुारा मुकदमा नही लिखा गया था। दो दिन के पश्चात भी मुकदमा पंजीकृत नही हुआ। तो आज सुबह नगरपालिका अध्यक्ष अपने सैकडों समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर ट्रोनिका सिटी थाने पर पँहुची तथा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष  बात रखी लेकिन जाँच के नाम पर पुलिस केवल इस आपराधिक घटना को दबाने मे लगी रही। तब श्रीमती रंजीता धामा जी पुलिस की ढीली कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोशित हो गयी तथा अपने समर्थकों के साथ थाने मे ही धूप मे धरने पर बैठ गयी ।
काफी देर तक धूप व गर्मी मे धरने पर बैठने से कमला नामक महिला की तबियत खराब हो गयी तथा उन्हे चक्कर आ गये वो बेहोश हो गयी । ये देखकर पुलिस के हाथ -पाँव फूल गये । 
आक्रोशित समर्थकों के दुारा जमकर नारेबाजी की गयी ।
काफी मान-मनोव्वल के उपरांत जब लोनी नगरपालिका अध्यक्ष धरना खत्म करने को राजी नही हुयी तब जाकर प्रशासन के दुारा उक्त चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
धरने पर बैठी श्रीमती रंजीता धामा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि सूबे मे हमारी सरकार है। केन्द्र मे हमारी पार्टी की सरकार है। ऊपर से लेकर नीचे तक हम लोग जनता का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन आज का दिन लोनी के इतिहास मे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। क्यूंकि हम लोगों के प्रति जो रवैया आज पुलिस प्रशासन ने दिखाया है वो बेहद ही गलत है निंदनीय है। यदि प्रशासन का ये रवैया हम सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ है तो आम आदमी के साथ किस तरह का होता है। सोचने का विषय है कि आम आदमी को किस तरह से न्याय के लिये दर-दर भटकना पडता है। मै जल्द ही इस विषय को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से मिलूंगी तथा पूरे प्रकरण से उनको अवगत कराऊंगी । तथा जब तक मुझ पर किये गये हमले के आरोपी जेल नही जायेंगे मै संघर्ष करती रहूगी ।
श्रीमती रंजीता धामा ने आज साथ आये हुये समस्त सभासदों का पार्टी के कार्यकर्ताओं का व अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगरपालिका के समस्त सभासदगण, व्यापीरगण, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण व पार्टी के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या मे समर्थक उपस्थित रहे।


गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह

2 सितंबर गणेशोत्सव की धूम को लेकर भक्तों में खासा उत्साह,जगह जगह सजने लगे पंडाल


कोरबा। त्योहारों की शुरुआत प्रथम पूज्य श्री गणेश के आगमन के साथ गणेशोत्सव से होता है।जहाँ पार्वती पुत्र विघ्नविनाशक श्री गणेश जी के 2 सितंबर को जगह जगह विराजमान करने को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।और बल,बुद्धि के देवता का शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हर गली मोहल्ले में स्थापना की तैयारी जोर शोर के साथ अंतिम चरण पर हैl


गणेश चतुर्थी को 2 दिन शेष रह गए है।और 2 दिन बाद यानि कि 2 सितंबर सोमवार को विघ्नहर्ता के आगमन को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों में पंडाल की सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।जिसके साथ 10 दिन तक गणेशोत्सव पर्व की धूम रहेगी।गणपति बप्पा ही एक ऐसे देवता है जिसे बाहर,घर,दूकान सभी जगह विराजमान किया जाता है और विधि-विधान पूर्वक पूजन कर मनोवांछित फल की कामना की जाती है।मान्यता है कि जहाँ गणपति विराजमान होते है वहां शुभता और संपन्नता आती है।जीवन में किसी भी प्रकार का संकट हो श्रीगणेश की कृपा से हर परेशानी और बाधा से मुक्ति मिल जाती है।जिसके कारण इन्हें विघ्नों को दूर करने वाले मंगलमूर्ति देव भी कहे जाते है।किसी भी देव की पूजा या कोई मंगल कार्य बिना गणेश जी की पूजा के सम्पन्न नही होता है।गणेश जी को प्रथम पूज्य का वरदान स्वयं भगवान महादेव के साथ सभी देवतागणों द्वारा दिया गया था।तथा सभी देवताओं में गणेश जी ही एक ऐसे देवता है जिनकी पूजन विधि भी बेहद सरल और सटीक है।इसीलिए जगह जगह प्रथम पूज्य गणेश जी की स्थापना कर और धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है।मान्यतानुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न काल में स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में हुआ था।जिसके कारण इसी दिन विशेष मुहूर्त में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना कर 10 दिन तक उनकी पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की जाती है।गणेशोत्सव सम्पन्न होने के बाद भगवान विश्वकर्मा जयंती तत्पश्चात नवरात्रि पर्व की धूम रहेगी।


अंबेडकर मूर्ति की दुर्गति चरम पर:दिनेश

लोनी क्षेत्र में भारत रत्न बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की दुर्गति अपने चर्म पर है:दिनेश गुर्जर


गाजियाबाद। दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित दो नंबर बस स्टैंड के पास भारत रतन बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति  खड़ी की गई है। मूर्ति का कोई रखरखाव एवं देखभाल नहीं की जा रही है। आस पास लोगो द्वारा काफी कूड़ा फेंका जाता है। जिसे देख कर दिल भर आता है भारत रत्न बाबा साहिब की प्रतिमा समय के साथ के साथ चोटिल अथवा क्षतिग्रस्त भी हो गयी।या असामाजिक तत्वों द्वारा कर दी गयी है। अब हालही में बारिश के कारण और नाले की सफाई ना होने के कारण बाबा साहिब की प्रतिमा खड़ी है जो गिर भी सकती है। भारत रत्न बाबा साहिब की प्रतिमा के साथ हो रहे दुराचार का अंतराष्टीय प्रभाव क्या होंगे। दूसरे देश क्या सोचेंगे कि बाबा साहिब की उन्ही के देश मे इज्जत नही है। अंतराष्टीय स्तर पर देश की छवि खराब होने का खतरा भी है। ये बेहद संवेदन शील मामला है। इस प्रतिमा के इस तरह की हालत देख किसी की भी आंखे नम हो सकती है और मन मे सवाल आयगा की लोनी में सैकड़ो संस्थाएं बाबा साहिब के नाम से कार्य कर रही है, जो तरह तरह की क्रांति का दम भरती है क्या उन संस्थाओं को भारत रत्न की प्रतिमा के साथ हो रहा दुराचार नही दिखता इसी कारण बाबा साहिब के नाम से चल रही संस्थाए व बाबा की भक्ति करने वाले लोगो की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है।
मेरा लोनी के क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं सहित लोनी के जनप्रतिनिधियों से और बसपा, बामसेफ, भीमआर्मी, भीमसेना, सपा, कांग्रेस, व भाजपा इत्यादि सक्रिय संघठन व  राजनीति व सामाजिक व्यक्ति तुरंत आगे आये और इस प्रतिमा के संरक्षण का जिम्मा ले  व मैं लोनी के निर्वाचित हुक्मरानों से भी विशेष अनुरोध करता हूं कि बाबा साहिब की प्रतिमा के साथ हो रहे दुराचार को तुरंत निवारण हेतु कोई कदम उठाए। 


यदि कोई सामाजिक व राजनैतिक संघठन इस कि जिम्मेदारी नही लेता है तो ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात होगी। तो प्रशाशन को अनुरोध है कि इस प्रतिमा को शिफ्ट करा कर किसी सरकारी कार्यालय में अथवा किसी पार्क में स्थापित किया जा सकता है। जिस से भारत रत्न बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर जी  की प्रतिमा के साथ न्याय होगा।
उपरोक्त पूरे मामले के संदर्भ में पुलिस के माध्यम से प्रशाशन को सूचित करने का अनुरोध किया गया है की इतने कोई सामाजिक या राजनीतिक संस्था इसके संरक्षण का जिम्मा नही लेती तब तक पुलिस इस प्रतिमा का पूरा ख्याल रखे ।उम्मीद है कोई संस्था इस प्रतिमा का जिम्मा लेगी।
अन्यथा एक धरना प्रदर्शन करके कार्रवाई की जाएगी धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रधान अरविंद बैंसला हरेंद्र पहलवान राहुल भाटी रिंकू पहलवान पम्मी गुर्जर रविशंकर बाल्मीकि सचिन त्यागी मुकेश जाटव शीलू गुप्ता अशोक पंडित जी अशोक जोगी सुनील जोगी प्रधान उमेश नागर योगेश नागर आदि लोग शामिल रहेंगे


हो सकता है मध्य प्रदेश अध्यक्ष ऐलान

भोपाल।कांग्रेस में अबतक प्रदेश अध्यक्ष का फैसला नही हो पाया है, लेकिन कवायद जोरों पर है। गुरुवार को सीएम कमलनाथ के दिल्ली रवाना होने पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। इस पद के दावेदार के लिए कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं ।सुत्रों की माने तो दिग्विजय और अजय सिंह का नाम सामने आने के बाद सिंधिया ने पीसीसी चीफ के लिए पार्टी के कई नेताओं के सामने अपना दावा पेश कर दिया है।खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ आज शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले है।कहा जा रहा है कि आज कल में कांग्रेस नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है, चुंकी सीएम कमलनाथ इसके बाद वैष्णों देवी यात्रा पर जाने वाले है।


मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए कवायद जोरों पर है, बावजूद इसके पीसीसी चीफ का फैसला नही हो पाया है। देर के चलते एक के बाद एक नेता दावेदारी ठोक रहे है।बुधवार को जब इस पद के लिए दिग्विजय सिंह खेमे के विधायक सक्रिय हुए तो गुरुवार को आदिवासी विधायकों ने भी अपनी दावेदारी कर दी। बिसाहूलाल ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है।वही  पिछले दिनों प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया रायशुमारी करने भोपाल आए थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है। बावरिया ने मंगलवार को कहा था कि प्रदेशाध्यक्ष के बारे में  इस महीने के अंत तक फैसला होने की उम्मीद है।इसी बीच गुरुवार को कमलनाथ दिल्ली पहुंचे है , सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। कयास लगाए जा रहे है कि आज कमलनाथ सोनिया से मुलाकात कर नाम फायनल कर सकते है। वही  पार्टी आज कल में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है।


सूत्रों के हवाले से खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी चीफ पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। बताया जा रहा है कि पार्टी नेताओं के सामने उन्होंने अपनी दावेदारी ठोकी।समर्थकों ने भी सिंधिया का नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि बीते हुए दिनों रायशुमारी में भी सिंधिया का नाम तेजी से ऊपर आया था।लेकिन बुधवार को जिस तरह से दिग्विजय का नाम सामने आय़ा है समीकरण बदले बदले नजर आ रहे है। खैर अंतिम फैसला सोनिया गांधी को लेना है।सुत्रों की माने तो कांग्रेस चौंकाने वाली फैसला कर सकती है। वही सिंधिया के बीजेपी नेताओं से संपर्क में होने की बात भी सामने आ रही है। 


अभी दौड़ में ये नेता शामिल


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, वर्तमान मंत्री उमंग सिंगार, ओमकार सिंह, मरकाम कमलेश्वर पटेल, सज्जन वर्मा, बाला बच्चन के अलावा पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन और पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा के नाम की चर्चा जोरों पर है। हालांकि अजय सिंह इंकार चुके है।


 


किसान के बेटे ने बनाया हेलीकॉप्टर,उड़ाया

किसान के बेटे ने खुद के दम पर बनाया हेलीकॉप्टर, 20 फीट तक उड़ने का किया दावा


दौसा। राजस्थान के दौसा के बांदीकुई क्षेत्र के आभानेरी ग्राम पंचायत के दो हजार आबादी वाले गांव के माटी के लाल चेतराम गुर्जर ने विषम परिस्थितियों में उड़ने वाला हेलीकॉप्टर बना कर कमाल कर दिया है। आईटीआई डिग्री धारी युवक के पढा़ई के दौरान एक उड़ने वाले हेलीकॉप्टर बनाने का सपना था। जिसको लेकर लूज पार्ट्स और जुगाड़ करके एक आदमी के बैठकर चार सौ किलो वजनी लोहे की बांडी का हेलीकॉप्टर एक साल की कड़ी मेहनत कर बना डाला। युवक का दावा है कि यदि उसे अनुमति मिले तो वह यह हेलीकॉप्टर बीस फीट ऊंचाई तक उड़ा सकता है।
इसको बनाने में उसने प्रतिदिन बारह से पन्द्रह घंटे की मेहनत की है। साथ ही इसमें करीब दस लाख रूपये का खर्चा हुआ है। जिसको लेकर किसान पिता ने उसके सपनों को पंख लगाने के लिए सहयोग किया। हेलीकॉप्टर को बनाते समय इसे तीन बार बदला गया। पहले इसमें मोटर साइकिल का सिंगल पेट्रोल इंजन लगाया गया लेकिन यह नहीं उड़ सका फिर युवक ने डीजल का इंजन लगाया लेकिन हलिकॉप्टर के कंपंन के कारण सफलता नहीं मिली। लगातार बदलते मॉडल के चलते हांन्डा सीबीजेड मोटर बाईक के दो इंजन लगाने के बाद और हेलीकॉप्टर का थोड़ा रूप में विस्तार कर युवक ने सफलता प्राप्त करते हुए हेलीकॉप्टर को बीस फीट ऊंचाई से ऊपर उड़ने का दावा किया। दस लीटर पेट्रोल भराव की क्षमता रखने वाला यह हेलीकॉप्टर बनाते समय युवक ने यूट्यूब पर जानकारी जुटाई। यदि केन्द्र और राज्य सरकार की युवक को मदद मिले तो युवक इसको और बेहतर बना सकता है।


त्रिलोकी नाथ


कश्मीर हिंसा का जिम्मेदार पाक:राहुल

राहुल गांधी ने पाकिस्तान को ठहराया कश्मीर में हिंसा का जिम्मेदार


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंसा को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने राजनीतिक मतभेद अलग रखते हुए कश्मीर मामले पर पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप को बर्दाश्त न करने की बात कही है। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद की बात कही, लेकिन अन्य देशों को कश्मीर से दूर रहने की सलाह दे डाली। राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा,
राहुल गांधी'मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से सहमत नहीं हूं। लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और इस मामले में पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है.' राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में तो कश्मीर पर हस्तक्षेप न करने की बात कही, वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उसे आतंक का समर्थन करने वाला देश बताया।


त्रिलोकी नाथ


भाजपा संयोजको को दिया दिशा-निर्देश

राणा ओबरॉय


रोहतक। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की पन्ना प्रमुख की बैठक रोहतक के जिला विकास भवन में हुई।जिसमें प्रदेश संयोजक भारत भूषण मिड्डा ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पन्ना संयोजको को दिशा निर्देश दिए।
पानीपत जिला पन्ना संयोजक डॉ सुरिंदर टुटेजा के मार्गदर्शन में सभी विधानसभा के संयोजक एवं विस्तारकों ने हिस्सा लिया। विधानसभा पन्ना संयोजक अशोक छाबड़ा, राजबीर सिंह आर्य, अमरजीत सिंह कोहली,व अन्य भी रोहतक में हुई मीटिंग का विशेष हिस्सा बने।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...