रविवार, 25 अगस्त 2019

अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद

महराजगंज। स्थानीय नगर के गोल्डेन पिक्चर पैलेस के पीछे नहर बाईपास पर एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी हालत में लाश मिली है, मौके पर पहुँची पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है।
बताया जाता है कि सिसवा नगर के पूरब गोल्डेन पिक्चर पैलेस की पीछे बाईपास नहर की पश्चिम पटरी पर आज शनिवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी, हाफ लोवर व पाकेट वाली सिलाई वाली बण्डी पहने हुए हैं, पैर में चमड़े जैसा जूता पहने हुए हैं और सिर के नीचे चेकदार लुंगी पड़ा था।
नहर की पूरब पटरी से लोगो का आवागमन होता है लेकिन पश्चिम पटरी पूरी तरह झाड़ियो से ढकी हुई है और यह लाश झाड़ियो के बीच पड़ी थी, यह लाश हफ्ते भर पहले की लग रही है क्यों कि पूरी तरह सड़ चुकी है।
मामले की जानकारी मिलते ही कोठीभार थानाध्यक्ष रामदवन मौर्या, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र यादव मय पुलिस मौके पर पहुँच कर कार्यवाही में जुट गये।


अब सीएम योगी से मिलना हुआ आसान

अब सीएम योगी से मिलना हुआ आसान,


लखनऊ। मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युंजय कुमार नारायण केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं, जबकि कई अन्य अधिकारी डीएम या अन्य विभागों में स्थानांतरित हो चुके हैं। इससे जनप्रतिनिधियों को सीएम से मिलने में दिक्कतें हो रही थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो सचिव और एक विशेष सचिव की विदाई के बाद नए सिरे से अपने कार्यालय के लिए दिवस प्रभारी नामित किए हैं।प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल पहले की तरह मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और मुलाकातियों से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 


कार्यरत अधिकारियों को ही दिवस अधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया है।


नई ड्यूटी के मुताबिक नितीश कुमार विशेष सचिव, सोमवार, एसपी गोयल प्रमुख सचिव सीएम, मंगलवार, सुभ्रांत शुक्ला, विशेष सचिव सीएम, बुधवार, विशाख जी. विशेष सचिव सीएम बृहस्पतिवार और अमित सिंह विशेष सचिव सीएम शुक्रवार को सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि या सामान्य लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाएंगे।


अल्पसंख्यक मंत्रालय कराएगा कश्मीर दौरा

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इस सप्ताह कश्मीर घाटी का दो दिवसीय दौरा कर उन इलाकों की पहचान करेगी जहां अल्पसंख्यकों से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के जो लोग राजनीतिक पूर्वाग्रह के चलते 370 से जुड़े कदम का विरोध कर रहे हैं वो भी भविष्य में इसका समर्थन करेंगे। नकवी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 27-28 अगस्त को कश्मीर जा रही है। वह राज्य में सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक विकास की संभावनाओं को देखेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह टीम बाद में जम्मू और लद्दाख का भी दौरा करेगी। इस टीम में मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।


पत्रकार के साथ मारपीट,मुख्यमंत्री को ज्ञापन

कवरेज के लिए गए पत्रकार से गंगनहर कोतवाली के एसएसआई और अन्य पुलिस कर्मियों ने की जमकर मारपीट


विकास


रूड़की। कवरेज के लिए गए पत्रकार से गंगनहर कोतवाली के एसएसआई और अन्य पुलिस कर्मियों ने जमकर मारपीट कर डाली। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर रूड़की के पत्रकारों ने जेएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं हरिद्वार एसएसपी ने दो दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट कोतवाली प्रभारी से मांगी है।


घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। जब रुड़की में एक चैनल के पत्रकार को किसी घटना के सम्बंध में फोन आया। फोन आने के बाद पत्रकार कवरेज के लिए मौके पर पहुँचे वहीं सूचना देने वाले ने इससे पहले पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी थी। पत्रकार के मौके पर पहुंचते ही पुलिस की जीप भी मौके पर पहुंच गई। गाड़ी में एसएसआई रणजीत तोमर, एसआई संजीव ममगाईं के अलावा तीन कॉन्स्टेबल सवार थे। पत्रकार के अनुसार मौके पर पहुंचते ही एसएसआई ने फोन करने वाले के बारे में पूछा और जिस युवक ने फोन किया था उसे गाड़ी में बिठाकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एसएसआई ने पत्रकार को मौके से जाने के लिए कहा पत्रकार अपनी बाईक पर सवार होकर अपने घर की ओर चल दिया। लेकिन इतने में एसएसआई ने पत्रकार को बुलाया औऱ गाड़ी में बिठाकर मारपीट शुरू कर दी। पत्रकार के अनुसार कोतवाली लाकर उससे मारपीट की और पत्रकारों के बारे में।अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी पुलिस ने किया। पुलिस कर्मियों ने फट्टे से मारपीट करने के साथ एसएसआई ने पत्रकार के सर में दांतो से भी काटा। अब पत्रकारों ने इस मामले की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से की है। साथ ही डीजी लॉ एन ऑर्डर अशोक कुमार और एसएसपी अबुदई को भी मामले से अवगत करवाया है। कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर सम्बंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पत्रकारों ने की। वही इस दौरान मौके पर पहुंचे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि घटना निंदनीय है पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह स्वयं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक जाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालो में अंकित गर्ग, तहसीन, मनोज अग्रवाल, अरशद, सचिन गोस्वामी, मोनू शर्मा, दीपक अरोड़ा, सुभाष सक्सेना, मुकेश रावत, योगराज पाल, प्रिंस शर्मा, सलमान मलिक, सन्दीप रोड, सुनील पटेल, इशरार मिर्जा, राहुल सक्सेना, विकास गुलाटी, विशाल यादव, मिक्की जैदी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।


भीम आर्मी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

चंद्रशेखर की गिरफ्तारी पर दलितों में उबाल


देवबंद में भीम आर्मी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


 
गुरजोत सेठी। 
देवबंद। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह समेत 96 कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन उपरांत राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की शीघ्र रिहाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष दीपक बौद्ध व विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार को सौंपा। जिसमें बताया कि दिल्ली तुगलकाबाद में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में 21 अगस्त को रामलीला मैदान में दलित समाज, रविदास समाज और संत समाज के लोगों ने संविधान के दायरे में भीम आर्मी एकता मिशन के नेतृत्व में शांतिपूर्ण जनांदोलन किया था। परंतु केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली सरकार ने आंदोलन को दबाने के उद्देश्य से भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह समेत 96 कार्यकर्ताओं को गैर कानूनी रूप से गिरफ्तार करा लिया। उन लोगों पर गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए, जो बेहद निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों में राहुल, नवनीत, पवन, सोमपाल, आशु, अविनाश आदि मौजूद रहे।


देवबंद:दारुल उलूम पुस्तकालय पर संकट

गुरजोत सेठी। 
देवबंद। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि दारूल उलूम में विशाल पुस्तकालय असंवैधानिक तरीके से बनाया बनाया गया है, क्योंकि दारूल उलूम द्वारा पुस्तकालय बनाने से पूर्व प्रशासन से कोई स्वीकृति नहीं ली गई। शनिवार को विकास त्यागी ने जारी बयान में कहा कि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने प्रशासन को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें पुस्तकालय के विशाल भवन को मानकों के विपरीत बनाना बताया है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की छत पर हैलीपैड बनाने की भी योजना है, लेकिन संस्था द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है। प्रांत संयोजक ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में नोटिस जारी न किया जाए, क्योंकि नोटिस का जवाब यह गुमराह करने वाला ही देंगे। बल्कि पुस्तकालय को ढहाए जाने के आदेश पारित किए जाएं, क्योंकि जिस स्थान पर पुस्तकालय बनाया जा रहा है वह भूमि दारूल उलूम की नहीं है। वहीं, दारूल उलूम के जिम्मेदारों का कहना है कि पुस्तकालय वाली जगह संस्था की है। उन्होंने प्रशासन से दारूल उलूम की भूमि, भवन व इमारतों की स्वीकृति व मानचित्रों की जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की रिपोर्ट के बाद दारूल उलूम से जवाब मांगा जाएगा।


प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। पाकिस्तान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी मिली है। चांदनी चौक जिले के भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष राजन धीमान के मोबाइल पर किसी ने व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर धमकी दी। मैसेज में लिखा है कि जल्द ही पीएम मोदी पर बड़ा हमला होगा। राजन ने मामले की सूचना सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को दे दी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल समेत तमाम खुफिया एजेंसियां इसकी जांच कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, राजन धीमान चांदनी चौक जिले से भाजपा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। राजन की पत्नी शास्त्री नगर से भाजपा की निगम पार्षद के अलावा सदर-पहाड़गंज जोन की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। पुलिस को दी शिकायत में राजन ने बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने दफ्तर में थे।इस बीच उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया। उन्होंने मैसेज नहीं देखा तो वीडियो और ऑडियो कॉल आने लगी। व्यस्त होने के कारण राजन ने उस नंबर पर कुछ देर में बात करने के लिए लिख दिया। इसके बाद लगातार  कॉल आती रही। कुछ देर बाद उन्होंने मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए।


मैसेज में प्रधानमंत्री मोदी को मारने और उन पर बड़ा हमला करने की बात लिखी थी। इसके बाद कई मैसेज आए, जिनमें लिखा था कि जम्मू कश्मीर और खालिस्तान को जल्द आजाद कर दो। इसके अलावा भारत के छह टुकड़े होने की बात भी लिखी थी। मैसेज भेजने वाले ने अपने फोन नंबर स्टेट्स पर पाकिस्तान नॉर्दन लाइफ इंफेंट्री आर्मी लिखा हुआ था। स्टेट्स पर एके-47 की फोटो भी अपलोड थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में नंबर को पाकिस्तान का बताया जा रहा है।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...