रविवार, 25 अगस्त 2019

देवबंद:दारुल उलूम पुस्तकालय पर संकट

गुरजोत सेठी। 
देवबंद। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि दारूल उलूम में विशाल पुस्तकालय असंवैधानिक तरीके से बनाया बनाया गया है, क्योंकि दारूल उलूम द्वारा पुस्तकालय बनाने से पूर्व प्रशासन से कोई स्वीकृति नहीं ली गई। शनिवार को विकास त्यागी ने जारी बयान में कहा कि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने प्रशासन को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें पुस्तकालय के विशाल भवन को मानकों के विपरीत बनाना बताया है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की छत पर हैलीपैड बनाने की भी योजना है, लेकिन संस्था द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है। प्रांत संयोजक ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में नोटिस जारी न किया जाए, क्योंकि नोटिस का जवाब यह गुमराह करने वाला ही देंगे। बल्कि पुस्तकालय को ढहाए जाने के आदेश पारित किए जाएं, क्योंकि जिस स्थान पर पुस्तकालय बनाया जा रहा है वह भूमि दारूल उलूम की नहीं है। वहीं, दारूल उलूम के जिम्मेदारों का कहना है कि पुस्तकालय वाली जगह संस्था की है। उन्होंने प्रशासन से दारूल उलूम की भूमि, भवन व इमारतों की स्वीकृति व मानचित्रों की जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की रिपोर्ट के बाद दारूल उलूम से जवाब मांगा जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...