शनिवार, 24 अगस्त 2019

प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल का कश्मीरी दौरा

 नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर के लिए जाने वाले विमान में सवार हो चुके हैं। राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है।अनुच्छेद 370 हटने के बाद राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर का करेंगे दौरा। 11 विपक्षी नेताओं के साथ हालात का जायजा लेने गये। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि विपक्षी नेता कश्मीर ना आएं और सहयोग करें। अभी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं है।यदि विपक्षी नेता जनता के बीच पहुंचते हैं। जनता संवेदक हो सकती है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर प्रशासन सख्ती से निपटने के लिए तैयार है।  किसी भी स्थिति में घाटी की शांति से समझौता नहीं किया जा सकता है। घाटी में यदि कोई अप्रिय घटना घटती है उसका संपूर्ण दायित्व विपक्ष के नेताओं का रहेगा। प्रशासन  प्रयासरत है कि जल्द से जल्द घाटी की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो सके। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विपक्षी प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।


अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर होगी,यूएइ पहुंचे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे पड़ाव, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएइ) पहुंच चुके हैं।अबू धाबी में पीएम मोदी की मुलाकात क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से होगी।


दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी बात होगी। प्रधानमंत्री मोदी को यूएइ सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया जाएगा।यूएइ भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और देश में कच्चे तेल का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है।पीएम मोदी क्राउन प्रिंस के साथ संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक डाक टिकट जारी करेंगे। इसी के साथ मोदी विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड लॉन्च करेंगे।


बहरीन किंग हमद बिन इसा अल खलीफा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे। यह भारतीय प्रधानमंत्री का पहला बहरीन का दौरा होगा।इसका महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब पाकिस्तान निराशा में मुस्लिम देशों से समर्थन पाने की कोशिश कर रहा है।भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद पाकिस्तान समर्थन जुटाने में लगा है।किंग हमद भारत की आलोचना से दूर रहे और इमरान खान से कहा कि बहरीन कश्मीर के हालात पर कश्मीर करीब से नजर रखे हुए हैं और सभी मुद्दे बातचीत के जरिए हल किए जाने चाहिए।प्रधानमंत्री तीन देशों के दौरे पर गए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। यूएइ के बाद वह जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए फिर से फ्रांस लौटने से पहले बहरीन की भी यात्रा करेंगे।


रुके हुए कार्य पूरे होंगे:मीन

 राशिफल


 मेष-आज की अवधि मिक्षित प्रभाव प्रदान करती है। प्रगति और सम्मान पाने के लिए आज का दिन अच्छा है। आज आप धर्मी और आदर्शवाद बनेंगे। संघर्षों के मामले में विजयी बनेंगे। किसी भावनाओं में न आएं सावधान रहने की आवश्यकता है। उधार देने या लेने से बचना चाहिए। आपको सट्टा निवेश करने से बचना चाहिए। आज का समय सोच-समझ कर चलने वाला है।


वृष-हड्डियों और किड़नी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आज का समय मुश्किल भरा हो सकता है। परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद हो सकता है। अशांति आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। ऐसे में आप ज्यादा समय व्यर्थ की बातों पर न दें। जिससे आपका कीमती समय बर्बाद 


मिथुन-आज का दिन आपके कार्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा है। आज आप चौतरफा सफलता हासिल करेंगे। आपके परिवार के बड़े-बुजुर्ग लोग आपकी खूब मदद करते नजर आएंगे। आप अपने किसी पुराने परिचित से मुलाकात कर सकते हैं। जिससे आपको आगे चलकर सफलता मिलेगी।


कर्क-आप अपने मन की बात अपने परिवार के सदस्य से कह सकते हैं। इस बार आप अपने समझदारी से सफलता प्राप्त कर पाएंगी। बिना वजह की चीजों को ज्यादा छेड़-छाड़ न करें। इससे आपको नुकसान हो सकता है। आप में से कुछ लोग पहाड़ की यात्रा पर जा सकते हैं।


सिंह-आप अपने कार्य में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। इससे आपको कोई रोक नहीं सकता है। आपकी मेहनचत रंग लाएगी आज आपको अपने मेहनत का पूरा फल मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आनंदमयी समय बीतेगा। संतान को लेकर आपकी चिंता हो सकती है। ऐसे में आप अपने परिवार के बारे में सोचेंगे।


कन्या-नौकरी वाले लोग आज काम का अधिक बोझ समझ सकते हैं। अपने कार्य को आगे बढ़ाते चले। अगर आज परिवार से जुड़ा मामला चल रहा है तो इस पक्ष में आज कुछ सकारात्मक फैसला आ सकता है। पारिवारिक विवादों में खुद को दोष न दें। खुलकर अपने आप को रखें।


तुला-आप जो काम कर रही है वह खुलकर आपके काम में आगे बढ़ाने का काम करेगा। आपके पास कुछ महंगे चीज आ सकते हैं। जिससे आपको फायदा होगा। प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है। संपत्ति निवेश पर कुछ पैसा खर्च हो सकता है।


वृश्चिक-आज आप भावनात्मक रूप से परेशान चल रहे हैं। परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं। परिवार में विवाद हो सकता है। इस संबंध में आपको अच्छे कदम उठाना चाहिए। आपके माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आपकी माता का सेहत बिगड़ सकता है। आपको वाहन चलाना आना जरूरी हो सकता है।


धनु-आज आपके जीवन में कुछ घटित हो सकता है। अगर आप मेहनत के बल पर नौकरी तलाश रहे हैं तो आपको अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। जल्द ही सफलता आपकी कदम चूमेगी। आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक होगा।


मकर-आज आप अपने खर्चे से परेशान रहेंगे। आपकी गलत जानकारी आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं। काम पर अनुशासित रहने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। आप मानसिक शांति के लिए अपना सकारात्मक रवैया अपनाएं। किसी तरह की शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। जिससे आपका दिन अच्छा बन जाएगा।


कुंभ-आज आपको अच्छा परिणाम मिलेंगे। चल रही परेशानियां खत्म हो जाएंगी। सामाजिक कार्य या राजनीतिक कार्य में भी आपको सफलता मिल सकती है। आपको कुछ अनावश्यक खर्च भी करने पड़ सकते हैं। इससे बचने की कोशिश करें। संतान का विवाह पक्का हो सकता है।


मीन-आज आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा। इससे आपको आगे भी सफलता मिल सकती है। आज के दिन किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आफको अपने घरवालों के तरफ कोई सरप्राइज मिल सकती है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 25, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-22 (साल-01)
2. रविवार,25अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष नवमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:52,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


फाइबर-ऑप्टिक संचारण प्रणाली

फाइबर-ऑप्टिक संचारण एक प्रणाली है जिसमें सूचनाओं की जानकारी एक स्थान से दूसरे स्थान में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से प्रकाश बिन्दुओं के रूप में भेजी जाती हैं। प्रकाश एक विद्युत चुम्बकीय तरंग वाहक विकसित करता है जो विधिवत् रूप से जानकारी को साथ ले जाते हैं। 1970 के दशक में इसे सबसे पहले विकसित किया गया, फाइबर-ऑप्टिक संचार प्रणाली ने दूरसंचार उद्योग में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है और सूचना युग के आगमन में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। विद्युत संचरण पर इसके फायदे के कारण, विकसित दुनिया में कोर नेटवर्क में ताबें की तारों की जगह काफी हद तक ऑप्टिकल फाइबर ने ले ली है।


फाइबर-ऑप्टिक्स के उपयोग की संचारण प्रक्रिया में निम्नलिखित मूल चरण होते हैं: एक ट्रांसमीटर के प्रयोग को शामिल कर ऑप्टिकल संकेत बनाना, फाइबर के साथ संकेत प्रसार करना, सुनिश्चित करना कि संकेत विकृत अथवा कमजोर नहीं हो, ऑप्टिकल संकेत प्राप्त करना और उसे एक विद्युत संकेत में परिवर्तित करना।


कई दूरसंचार कंपनियां टेलीफोन संकेतों को संचारित करने के लिए, इंटरनेट संचारण और केबल टीवी के सिगनल के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग करती हैं। बहुत कम क्षीणन और हस्तक्षेप के कारण लंबी दूरी और उच्च-मांग अनुप्रयोगों में मौजूदा तांबे के तार की तुलना में ऑप्टिकल फाइबर के बहुत फायदे हैं। हालांकि, शहर के भीतर बुनियादी ढांचों का विकास अपेक्षाकृत कठिन और समय लेने वाले थे और फाइबर ऑप्टिक सिस्टम को स्थापित और संचालित करना जटिल और महंगा था। इन कठिनाइयों के कारण, फाइबर ऑप्टिक संचार प्रणालियों को प्राथमिक रूप से लंबी दूरी के अनुप्रयोगों के लिए स्थापित किए गए, जहां वे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रसारण के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, वृद्धि की लागत समायोजित की गई। 2000 के बाद से फाइबर ऑप्टिक-संचार की कीमतों में काफी गिरावट आई है। नेटवर्क आधारित एक तांबे के रोल की तुलना में घर के लिए फाइबर के रोल की कीमत वर्तमान में अधिक किफायती है। अमेरिका में $ 850 प्रति ग्राहक के दर से कीमतें गिर गई हैं और नीदरलैंड जैसे देशों में जहां खुदाई की लागत कम है वहां और कम हो गई हैं।


1990 जब से ऑप्टिकल प्रवर्धन प्रणाली वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध हो गई थी, दूरसंचार उद्योग ने ट्रांसओशनिक फाइबर इंटरसिटी लाइनों के संचार के लिए एक विशाल नेटवर्क रखा। 2002 तक एक अंतरमहाद्वीपीय नेटवर्क, 250,000 किलोमीटर की क्षमता वाले सबमेरीन संचार केबल 2.56 Tb/s के साथ जिसका काम पूरा हो चुका है, यद्यपि विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी, दूरसंचार निवेश रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि नेटवर्क क्षमता 2004 के बाद से नाटकीय रूप से बढ़ गयी है।


सूचना प्रौद्योगिकी पद्धतियां

यह सुझाव दिया जाता है कि इस लेख या भाग का सूचना प्रौद्योगिकी के साथ विलय कर दिया जाए।
भाषा, अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। भाषा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। संप्रेषण के द्वारा ही मनुष्य सूचनाओं का आदान प्रदान एवं उसे संग्रहित करता है। सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक कारणों से विभिन्न मानवी समूहों का आपस में संपर्क बन जाता है। गत शताब्दी में सूचना और संपर्क के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति हुई है। इलेक्ट्राॅनिक माध्यम के फलस्वरूप विश्व का अधिकांश भाग जुड गया है। सूचना प्रौद्योगिकी क्रांती ने ज्ञान के द्वार खोल दिये है। बुद्धि एवं भाषा के मिलाप से सूचना प्रौद्योगिकी के सहारे आर्थिक संपन्नता की ओर भारत अग्रसर हो रहा है। इलेक्ट्राॅनिक वाणिज्य के रूप में ई-कॉमर्स, इंटरनेट द्वारा डाक भेजना, ई-मेल द्वारा संभव हुआ है। ऑनलाईन सरकारी कामकाज विषयक ई-प्रशासन, ई-बैंकिंग द्वारा बैंक व्यवहार ऑनलाईन, शिक्षा सामग्री के लिए ई-एज्यूकेशन आदि माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के बहु आयामी उपयोग के कारण विकास के नये द्वार खुल रहे हैं। भारत में सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रयोगों का अनुसंधान करके विकास की गति को बढाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी में सूचना, आँकडे (डेटा) तथा ज्ञान का आदान प्रदान मनुष्य जीवन के हर क्षेत्र में फ़ैल गया है। हमारी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक तथ अन्य बहुत से क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी का विकास दिखाई पड़ता है। इलेक्ट्रानिक तथा डिजीटल उपकरणों की सहायता से इस क्षेत्र में निरंतर प्रयोग हो रहे हैं। आर्थिक उदारतावाद के इस दौर के वैश्विक ग्राम (ग्लोबल विलेज) की संकल्पना संचार प्रौद्योगिकी के कारण सफ़ल हुई है। इस नये युग में ई-कॉमर्स, ई-मेडीसिन, ई-एज्यूकेशन, ई-गवर्नंस, ई-बैंकिंग, ई-शॉपिंग आदि इलेक्ट्राॅनिक माध्यमों का विकास हो रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी आज शक्ति एवं विकास का प्रतीक बनी है। कंप्यूटर युग के संचार साधनों में सूचना प्रौद्योगिकी के आगमन से हम सूचना समाज में प्रवेश कर रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस अधिकतम देन के ज्ञान एवं इनका सार्थक उपयोग करते हुए, उनसे लाभान्वित होने की सभी को आवश्यकता है।


सूचना प्रौद्योगिकी व्याख्या 
संपादित करें
1. सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संक्षिप्त विश्वकोश में -
सूचना प्रौद्योगिकी को सूचना से संबद्ध माना गया है। इस प्रकार के विचार डिक्शनरी ऑफ़ कंप्यूटिंग में भी व्यक्त किए गए है। मैकमिलन डिक्शनरी ऑफ़ इनफ़ोर्मेशन टेक्नोलाॅजी में सूचना प्रौद्योगिकी को परिभाषित करते हुए यह विचार व्यक्त किया गया है कि कंप्यूटिंग और दूरसंचार के संमिश्रण पर आधारित माईक्रो-इलेक्ट्रानिक्स द्वारा मौखिक, चित्रात्मक, मूलपाठ विषयक और संख्या संबंधी सूचना का अर्जन, संसाधन (प्रोसेसिंग), भंडारण और प्रसार है।


2. अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी को इन शब्दों मे परिभाषित किया गया है-
सूचना प्रौद्योगिकी का अर्थ है, सूचना का एकत्रिकरण, भंडारण, प्रोसेसिंग, प्रसार और प्रयोग। यह केवल हार्डवेअर अथवा सॉफ़्टवेअर तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इस प्रौद्योगिकी के लिए मनुष्य की महत्ता और उसके द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना, इन विकल्पों के निर्माण में निहित मूल्य, यह निर्णय लेने के लिए प्रयुक्त मानदंड है कि क्या मानव इस प्रौद्योगिकी को नियंत्रित कर रहा है। और इससे उसका ज्ञान संवर्धन रहा है।


3. युनेस्को के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी की परिभाषा -
सूचना प्रौद्योगिकी, "वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय और इंजीनियरिंग विषय है। और सूचना की प्रोसेसिंग, उनके अनुप्रयोग की प्रबंध तकनीकें है। कंप्यूटर और उनकी मानव तथा मशीन के साथ अंत:क्रिया एवं संबद्ध सामाजिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक विषय।'


4. डॉ जगदिश्वर चतुर्वेदी ने सूचना प्रौद्योगिकी के सूचना तकनीकी शब्द को परिभाषित करते हुए लिखा है -
सूचना तकनीकी (प्रौद्योगिकी) का किसी भी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाए वह वस्तुत: उपकरण तकनीक है। यह सूचनाओं को अमूर्त संसाधन के रूप में मथती है। यह 'हार्डवेअर और सॉफ़्टवेअर' दोनों पर आश्रित है। इसमें उन तत्वों का समावेश भी है जो "हार्डवेअर और सॉफ़्टवेअर' से स्वतंत्र है।


5. सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत वे सब उपकरण एवं पद्धतियाँ सम्मिलित हैं, जो "सूचना' के संचालन में काम आते हैं। यदि इसकी एक संक्षिप्त परिभाषा देनी हो, तो कहेंगे -


"सूचना प्रौद्योगिकी एक ऐसा अनुशासन है जिसमें सूचना का संचार अथवा आदान प्रदान त्वरित गति से दूरस्थ समाजों में, विभिन्न तरह के साधनों तथा संसाधनों के माध्यम से सफ़लता पूर्वक किया जाता है।'


6. सूचना प्रौद्योगिकी के संदर्भ में हम जब सूचना शब्द का प्रयोग करते है, तब यह एक तकनीकी पारिभाषिक शब्द होता है। वहाँ सूचना के संदर्भ मे "आँकडा और "प्रज्ञा' "विवेक' "बुद्धिमत्ता' आदि शब्दों का भी प्रयोग मिलता है। प्रौद्योगिकी ज्ञान की एक ऐसी शाखा है, जिसका सरोकार यांत्रिकीय कला अथवा प्रयोजन परक विज्ञान अथवा इन दोनों के समन्वित रूप से है।


शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

47000 वर्ग किमी जंगल जलकर खाक

धरती के फेफड़ों पर पड़ेगा दुष्प्रभाव


अमेजन। तीन हफ्ते से अमेजन नदी घाटी में फैले वर्षा वन जल रहे हैं। अब तक 47 हजार वर्ग किमी जंगल खाक हो चुके हैं। यह आंकड़ा कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगाएं कि भारत के सभी 110 नेशनल पार्क करीब 41 हजार वर्ग किमी क्षेत्र में हैं। करीब 55 लाख वर्ग किमी के अमेजन के जंगल 'धरती के फेफड़े' कहे जाते हैं। यहां से दुनिया की जरूरत की 20 प्रतिशत ऑक्सीजन मिलती है। दूसरी ओर आग के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो पर्यावरण संरक्षण के लिए काम रहे एनजीओ पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं, पर्यावरणविद राष्ट्रपति की नीतियों को दोषी ठहरा रहे हैं।


ब्राजील की राष्ट्रीय अंतरिक्ष शोध संस्था (आईएनपीई) के अनुसार जनवरी से अब तक इन जंगलों में आग लगने के 74 हजार से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि पूरे 2018 में 39 हजार मामले आए थे। आग का कहर पूरे देश पर दिख रहा है। जंगल से करीब 3200 किमी दूर स्थित देश की राजधानी साओ पाउलो में भी दिन के समय सूर्य नहीं दिख रहा। धुएं की वजह से अंधेरा छाया रहता है। हालत यह है कि दोपहर तीन-चार बजे लोग वाहनों के हैडलैंप और घरों में बल्ब जलाकर काम चला रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि आसमान में करीब 45 लाख वर्ग किमी क्षेत्र में धुआं पसरा है। आग इतनी भयंकर है कि विभिन्न उपग्रहों से जंगलों से धुआं उठता नजर आ रहा है।


कृष्णा : धर्म शास्त्र एवं भक्ति योग

हिंदू ग्रंथों में धार्मिक और दार्शनिक विचारों की एक विस्तृत श्रृंखला , कृष्ण के माध्यम से प्रस्तुत की जाती है। रामानुज,जो एक हिंदू धर्मविज्ञानी थे एवं जिनके काम भक्ति आंदोलन में अत्यधिक प्रभावशाली थे , ने विशिष्ठ अद्वैत के संदर्भ में उन्हें प्रस्तुत किया। माधवचार्य, एक हिंदू दार्शनिक जिन्होंने वैष्णववाद के हरिदास संप्रदाय की स्थापना की , कृष्ण के उपदेशो को द्वैतवाद (द्वैत) के रूप में प्रस्तुत किया । गौदिया वैष्णव विद्यालय के एक संत जीव गोस्वामी, कृष्ण धर्मशास्त्र को भक्ति योग और अचिंत भेद-अभेद के रूप में वर्णित करते थे।धर्मशास्त्री वल्भआचार्य द्वारा कृष्ण के दिए गए ज्ञान को अद्वैत (जिसे शुद्धाद्वैत भी कहा जाता है) के रूप में प्रस्तुत , जो वैष्णववाद के पुष्टि पंथ के संस्थापक थे। भारत के एक अन्य दार्शनिक मधुसूदन सरस्वती, कृष्ण धर्मशास्त्र को अद्वैत वेदांत में प्रस्तुत करते थे, जबकि आदि शंकराचार्य , जो हिंदू धर्म में विचारों के एकीकरण और मुख्य धाराओं की स्थापना के लिए जाने जाते है, शुरुआती आठवीं शताब्दी में पंचायतन पूजा पर कृष्ण का उल्लेख किया है।


कृष्ण पर एक लोकप्रिय ग्रन्थ भागवत पुराण,असम में एक शास्त्र की तरह माना जाता है, कृष्ण के लिए एक अद्वैत, सांख्य और योग के रूपरेखा का संश्लेषण करता है, लेकिन वह कृष्ण के प्रति प्रेमपूर्ण भक्ति के मार्ग पर चलते है। ब्रायंट भागवत पुराण में विचारों के संश्लेषण का इस प्रकार वर्णन करते है,


“ भागवत का दर्शन, सांख्य, तत्वमीमांसा और भक्ति योग जैसी वेदांत शब्दावली का एक मिश्रण है। दसवीं किताब ईश्वर की सबसे मानवीय रूप में कृष्ण की शिक्षाओं को बढ़ावा देती है। ”
—एडविन ब्रायंट, कृष्णा: ए सोर्सबुक


शेरिडन और पिंटचमैन दोनों ब्रायंट के विचारों की पुष्टि करते हैं और कहते हैं कि भगवत में वर्णित वेदांतिक विचार भिन्नता के साथ गैर-द्वैतवादी है। परंपरागत रूप से वेदांत , वास्तविकता में एक दूसरे पर आधारित है और भागवत यह भी प्रतिपादित करता है कि वास्तविकता एक दूसरे से जुड़ी हुई है और बहुमुखी है।


विभिन्न थियोलॉजीज और दर्शन के अलावा ,सामान्यतः कृष्ण को दिव्य प्रेम का सार और प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें मानव जीवन और दिव्य का प्रतिबिंब है। कृष्ण और गोपियों की भक्ति और प्रेमपूर्ण किंवदंतियां और संवाद ,दार्शनिक रूप से दिव्य और अर्थ के लिए मानव इच्छा के रूपकों के समतुल्य माना जाता है और सार्वभौमिक शक्ति और मानव आत्मा के बीच का समन्वय है । कृष्ण की लीला प्रेम-और आध्यात्म का एक धर्मशास्त्र है। जॉन कोल्लेर के अनुसार, "मुक्ति के साधन के रूप में प्रेम को प्रस्तुत नहीं किया जाता है, यह सर्वोच्च जीवन है"। मानव प्रेम भगवान का प्रेम है। हिंदू परंपराओं में अन्य ग्रंथ ,जिनमें भगवद गीता सम्मिलित हैं ,ने कृष्ण के उपदेशो को कई भाष्य (टिप्पणी) लिखने के लिए प्रेरित किया है।


पश्चिमी अंचल की 24 वीं बैठक का आयोजन

गोवा। पश्चिमी अंचल परिषद की 24 वीं बैठक 22 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पणजी में आयोजित की गई। बैठक में गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री गुजरात, इन राज्यों के 5 अन्य मंत्री, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली के प्रशासक और भारत सरकार तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। ।


केंद्रीय गृह मंत्री ने 24 वीं बैठक में परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि यह बैठक एक फलदायी बैठक होगी जहां केंद्र-राज्य और अंतर-राज्य से संबंधित सभी मुद्दों को आम सहमति से हल किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज की बैठक देश के संघीय ढांचे को और मजबूत करने के फैसले लेगी। क्षेत्र के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि पश्चिम क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में सहायक रहा है क्योंकि इस क्षेत्र के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 24% और देश के कुल निर्यात में 45% का योगदान दे रहे हैं। इसलिए, राज्यों और केंद्र के बीच सभी लंबित मुद्दों को पश्चिमी जोनल काउंसिल के माध्यम से प्राथमिकता पर हल करने की आवश्यकता है। राज्यों की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के राज्य अपने सहकारी क्षेत्र को काफी सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। जोन के राज्य चीनी, कपास, मूंगफली और मछली के बड़े निर्यातक रहे हैं और देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज की बैठक एजेंडे में सूचीबद्ध मुद्दों को हल करने में निर्णायक और फलदायी होगी। उन्होंने कहा कि एजेंडे में सूचीबद्ध मुद्दों के अलावा कानून और व्यवस्था तथा प्रशासनिक सुधारों से संबंधित मुद्दों को भी वह जोड़कर उनपर चर्चा करना चाहते हैं ताकि यह परिषद की बैठक देश के विकास को और अधिक गति देने में सहायक हो।उन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी गहरी चिंता व्यक्त की और राज्यों से अनुरोध किया कि वे बाढ़ से हुए नुकसान का जल्द आकलन करें और भारत सरकार को अपनी आवश्यकता भेजें। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत सरकार ने अपने दम पर नुकसान का आकलन करने के लिए एक बड़ी पहल की है, जिसके अंतर्गत अब पहले से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए टीमों का गठन करने का प्रावधान किया गया है।


परिषद ने पिछली बैठक में की गई सिफारिशों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की तथा निम्नलिखित मुद्दों पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया।
1. झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए अधिशेष नमक पैन भूमि के उपयोग के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा मास्टर प्लान प्रस्तुत करना।


2. उन गांवों का कवरेज, जो पांच किलोमीटर के रेडियल दूरी के भीतर बिना किसी बैंकिंग सुविधा के रहते हैं। उनतक भी सभी सुविधाएँ पहुँचाना ।


3. लाभार्थी उन्मुख योजनाओं के संबंधित पोर्टल से वास्तविक समय की जानकारी एकत्र करके योजना ,ग्राम-वार विवरणों को शामिल करने के लिए डीबीटी पोर्टल का संवर्द्धन करना।


4. समुद्री मछुआरों के विवरण के सत्यापन के लिए आधार कार्ड पर एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड के अभिनव समाधान को कार्यान्वित करना। राज्यों द्वारा एक महीने के भीतर प्रिंट आउट लेने या कार्ड बनाना ताकि सभी के पास नवीनतम क्‍यूआर कोड वाला आधार कार्ड हो।


5. 12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के खिलाफ यौन अपराधों, बलात्कार की जांच और सुनवाई 2 महीने के भीतर में पूरी करने के लिए विस्तृत निगरानी तंत्र स्थापित करना।


बाल्टिक:बहुपक्षीय मंचो पर भारत के साथ

नई दिल्ली। उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन बाल्टिक देशों -लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया की यात्रा के बाद कल दिल्‍ली लौट आए। इस यात्रा के दौरान श्री नायडू ने तीनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ व्‍यापक बातचीत की और व्‍यापार मंचों तथा प्रवासी भारतीयों को सम्‍बोधित किया। तीनों बाल्टिक देशों ने उपराष्‍ट्रपति को भरोसा दिलाया कि विविध बहुपक्षीय मंचों पर भारत के साथ मिलकर कार्य करेंगे तथा उन्‍होंने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया।


श्री नायडू ने अपनी यात्रा की शुरूआत लिथुआनिया से की। अपनी यात्रा के प्रथम चरण में उन्‍होंने लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति श्री गीतानस नोसदा से राजधानी विलनियस में मुलाकात की। उन्‍होंने लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति को जम्‍मू कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने संबंधी भारत सरकार के हाल के निर्णय की जानकारी दी। उपराष्‍ट्रपति ने पुलवामा हमले की निंदा करने के लिए लिथुआनिया सरकार का आभार प्रकट किया। लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार क्षमता से कम है। लैजर, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि-खाद्य प्रसंस्‍करण और जीवन विज्ञान जैसे क्षेत्रों में लिथुआनिया भारत का प्रमुख प्रौद्योगिकी सहयोगी बन सकता है। तीन बाल्टिक देशों की यात्रा के तीसरे दिन उपराष्‍ट्रपति लिथुआनिया के प्रधानमंत्री श्री सैलियस स्केवर्नेलिसतथा लिथुआनिया गणराज्य के संसद के अध्यक्ष श्री विक्टर प्रैंकिटिस से मुलाकात की और भारतीय-लिथुआनिया व्‍यापार फोरम को संबोधित किया। इसके बाद, उपराष्‍ट्रपति रीगा,  लातविया के लिए रवाना हो गये, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया।


प्रधानमंत्री श्री सैलियस स्केवर्नेलिस के साथ विचार-विमर्श के दौरान उपराष्‍ट्रपति ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के विस्‍तार और इसके लोकतंत्रीकरण पर बल दिया। उन्‍होंने लिथुआनिया से सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता के संबंध में भारतीय दावे को समर्थन देने का अनुरोध किया। उन्‍होंने कहा कि भारत में पूरी दुनिया की आबादी का छठा भाग निवास करता है। इसके पहले भारत-लिथुआनिया व्‍यापार फोरम को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने लिथुआनिया के व्‍यावसायियों को भारत में उपलब्‍ध अवसरों का उपयोग करने का आग्रह किया।  यूरोपीय संघ की तुलना में भारत का मध्‍यम वर्ग अधिक बढ़ा है।


श्री नायडू ने विश्‍व बैंक के 'व्‍यापार में आसानी'सूची में 14वां स्‍थान प्राप्‍त करने के लिए लिथुआनिया की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि आईटी, दवा उद्योग और कृषि-खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्रों में दोनों राष्‍ट्र सहयोग कर सकते है। लातविया की राजधानी रीगा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि 1991 में दोनों राष्‍ट्रों के बीच राजनायिक संबंध स्‍थापित होने के बाद लातविया और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध रहे है। भारत लातविया के साथ व्‍यापार, निवेश, संस्‍कृति, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत को दुनिया भर में अपने 30 मिलियन मजबूत भारतीय मूल के लोगों द्वारा किए गए योगदान पर गर्व है। उन्होंने कहा, “आप भारत में विदेशी निवेश,  प्रौद्योगिकी, विशेषज्ञता और सद्भावना लाने में मददगार रहे हैं।”


नया भारत,सपनों की राह पर निकला:मोदी

फ्रांस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे के दौरान आज भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के साझा मूल्य हैं। पीएम ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ 75 दिनों में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए। पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा कि नया भारत सपनों की राह पर चल पड़ा है।


पीएम मोदी ने कहा कि चाइल्ड प्रोटेक्शन और हेल्थ के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं। नई सरकार बनते ही जल शक्ति के लिए एक नया मंत्रालय बनाया गया। गरीब किसानों और व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिले, इसका भी फैसला लिया गया। ट्रिपल तलाक की अमानवीय कुरीति को खत्म कर दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस और भारत एक-दूसरे के सुख और दुख में खड़े रहे। भारत में फ्रांस की फुटबॉल टीम के जितने समर्थक हैं, उनकी जितनी संख्या भारत में हैं फ्रांस में भी शायद न हो। जब फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था तो भारत में भी जोर-शोर से इसका जश्न मनाया गया। फ्रांस में हुए एयर इंडिया के 2 विमान हादसों की याद में बना स्मारक है।


कार,अवैध 42 पेटी देसी शराब बरामद

गोपीचंद सैनी


कब्जे से एक कार व 42 पेटी देशी शराब बरामद।
बागपत। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम सरूरपुरकला से अभियुक्त ओमपाल पुत्र जम्मन ,संजू पुत्र ओमपाल निवासी गण सरूरपुरकला थाना कोतवाली बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 15 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गई।
थाना दोघट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम निरपुडा से अभियुक्त दीनदयाल पुत्र बनवारीलाल निवासी हरीनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से एक कार आल्टो नम्बर-डीएल-9सीएम-7916 मय 26 पेटी देशी शराब हरियाणा प्रदेश मार्का नाजायज बरामद की गई।
थाना छपरौलीः पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सीएचसी छपरौली के पास से अभियुक्त ओमवीर पुत्र रामकिशन निवासी कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से एक पेटी देशी शराब यूपी मार्का नाजायज बरामद की गई।
शस्त्र अधि0 मे एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस बरामद।
थाना बडौतः पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम लुहारी से अभियुक्त सचिन पुत्र सत्यपाल निवासी लुहारी थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद किया गया।


तीन राज्यो में बिक रहा नकली पेट्रोल

यूपी, हरियाणा, पंजाब में बिक रहे इस पेट्रोल से उड़ी अफसरों की नींद


नई दिल्ली। दिखने में हू-ब-हू असली पेट्रोल जैसा। लेकिन रेट के मामले में असली पेट्रोल से बहुत कम। हर रोज चार से पांच टैंकर मेरठ से हरियाणा और पंजाब के लिए रवाना होते हैं। वेस्ट यूपी के भी कुछ शहरों में इस जलेबी पेट्रोल की सप्लाई की जाती है। इसे जलेबी पेट्रोल इसलिए कहा जाता है क्योंकि तीन तरह के केमिकल को मिलाने के बाद उसे पेट्रोल जैसा दिखाने के लिए जलेबी में डाला जाने वाला रंग मिलाया जाता था।


मेरठ पुलिस ने छापा मारकर एक फैक्ट्री से करीब सवा दो लाख लीटर पेट्रोल-डीजल बरामद किया है। मिलावटी पेट्रोल को खपाने के लिए आरोपियों ने जगह-जगह अपने पेट्रोल पम्प भी खोले हुए हैं। इतनी मात्रा में मिलावटी पेट्रोल पकड़े जाने से तेल कंपनियों के अफसरों की नींद उड़ी हुई है। फैक्ट्री में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पेट्रोल बनाकर भी दिखाया।आरोपियों ने बताया कि वह पेट्रोल बनाने में सॉल्वेंट, बैंजीन और थिनर का इस्तेमाल करते हैं। और पेट्रोल की शक्ल देने के लिए जलेबी बनाने में इस्तेमाल होने वाला रंग मिलाया जाता था। ज़मीन में बड़े-बड़े टैंकर फिट किए गए हैं। उन्हीं टैंकर में तीनों कैमिकल डालकर उन्हें मशीन से चलाया जाता है। और फिर मोटरों की सहायता से टैंकरों में भरकर यूपी, हरियाणा और पंजाब के कुछ शहरों में भेज दिया जाता है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 203 रन

नई दिल्ली। अंजिक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। गुरुवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (20) और रविंद्र जडेजा (3) नाबाद हैं। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 81 और लोकेश राहुल ने 44 रन की पारी खेली। हनुमा विहारी ने 32 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3, शेनॉन गेब्रियल ने 2 और रोस्टन चेज ने एक विकेट लिया। हले दिन के तीसरे सत्र में जब 68.5 ओवर का खेल हुआ था तभी तेज बारिश आ गई जिसके बाद अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी।


मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर मयंक अग्रवाल 5, चेतेश्वर पुजारा 2, कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर जल्द आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इसके बाद रहाणे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 81 के स्कोर पर वह शैनन गैब्रिएल की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 163 गेंदों का शमना किया और 10 चौके लगाए।


महिला ने कोतवाल पर लगाए आरोप

पीलीभीत। भले ही सीएम योगी एक तरफ लगातार पुलिस मातहतों को लगातार व्यवहार सुधारने की नसीहत दे रहे हों। मगर इसका असर जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है। बीसलपुर के ग्राम रढ़ेता की रहने वाली कैकई देवी ने बीसलपुर कोतवाल हरिशंकर वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप। कैकई देवी ने बताया की कल रात्रि को गांव में डीजे चल रहा था। जिसकी सूचना किसी ने बीसलपुर पुलिस को दी, जिस पर बीसलपुर कोतवाली हरीशंकर वर्मा के द्वारा जिसके यहां प्रोग्राम चल रहा था। उसको ना पकड़कर कैकई देवी के पुत्र राकेश व एक व्यक्ति नबी हसन को बेवजह पकड़ कर थाने ले आया। कैकई देवी रात्रि में ही अपने पुत्र को अन्य गाँव वाले के साथ थाने से छुड़ाने के लिए थाना बीसलपुर गयी। तब कोतवाल बीसलपुर हरीशंकर वर्मा ने कैकई देवी व उसके साथ गए लोगों को बहुत गंदी-गंदी गालियां दी। अभद्र व्यवहार किया,थाने से भगा दिया।  कैकई देवी ने पूरे प्रकरण की शिकायत सीओ बीसलपुर से की, सीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 


प्रदीप कुमार की रिपोर्ट


दहेज के लोभ में पत्नी को जिंदा जलाया

पीलीभीत। थाना क्षेत्र दियुरिया कला के गांव रम्बोझा में दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते विवाहिता को जिंदा जला दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हजारा के गांव नरोसा निवासी सत्यपाल ने बताया की उन्होंने अपनी 23 वर्षीय लड़की नीरज की शादी करीब 5 साल पूर्व रोहित पुत्र सुरेश निवासी रम्बोझा के साथ की थी। नीरज के ससुराल वाले आए दिन नीरज से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते थे ।ना देने पर प्रताड़ित करते थे। दिनांक 20-8-19 को रोहित व ससुर सुरेश ने मेरी पुत्री नीरज पर मिट्टी का तेल डाल के उसको आग लगा कर मार डाला, जिसकी सूचना मुझको रोहित के गांव के रहने वाले सुनील के पिता ने दी। तब हम लोग गांव रम्बोझा में आये और देखा तो मेरी पुत्री मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना दियुरिया कला थाने में दी गयी है।  पुलिस ने मामले की रिपोर्ट मृतका के पति रोहित व ससुर सुरेश के खिलाफ दर्ज कर ली है। वही सीओ बीसलपुर ने बताया कि गांव रम्बोझा में महिला को जलाकर मार डालने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी सूचना पर मैं गांव गए था मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर दमाद रोहित व ससुर सुरेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मृतका के शव का पंचायतनामा भरा कर।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जल्द ही दोनो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


प्रदीप कुमार 


गांवों के स्थलीय निरीक्षण,डेटा मिलाये:डीएम

जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कल कलैक्ट्रेट के सभागार में पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को सफल बनाने के लिए अपनी अपनी विभागीय कार्ययोजना बनाकर तैयार कर ली जाये और कार्ययोजना के तहत ही कार्यो को पूर्ण रूप दिया जायें। ताकि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को सफल बनाया जा सकें।


श्री सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त सम्बन्धित अधिकारियो को कहा कि आदर्श ग्राम एक ऐसी संकल्पना है जिसमें लोगों को विभिन्न बुनियादी सेवाएं देनेे की परिकल्पना की गई है। ताकि समाज के सभी वर्गो की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। इन गांवो में वह सब संरचना होगी और इसके निवासियो को ऐसी बुनियादी सेवाओं की सुविधा मिलेगी जो एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक हो। उन्होंने यह भी बताया की इस योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले चुनिन्दा गांवो का विकास सुनिश्चित करना है। जिसके दो प्रमुख घटक है पर्याप्त अवसंरचना तथा सामाजिक आर्थिक संकेतको में सुधारक करना है। पी.एम.ए.जी.वाई  योजना ग्रामो मे 10 कार्यक्षेत्रो से सम्बन्धित है पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण मार्ग एवं आवास बिजली एवं स्वच्छ ईधन, कृषि पद्धतियां आदि वित्तीय समावेशन डिजिटलीकरण एवं आजीविकास एवं कौशल विकास से आदि क्षेत्रो में कार्य करके ग्राम को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बनाया जाना है।
उन्‍होने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि उनके गांवो के समस्त परिवारों का सर्वे किया जायें और महत्वपूर्ण विकास सम्बन्धी आवश्यकताओं का आंकलन कर लिया जाये तथा वी0डी0पी0 बनाने की सम्पूर्ण कार्यवाही ग्राम स्तरीय पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति द्वारा की जायेंगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा चयनित 5 ग्रामों विकास खण्ड दादरी के चक्रसैनपुर उर्फ धुनवास, मुठयानी, विकास खण्ड जेवर के भगवन्तपुर, अलाउद्दीन डूडेरा विकास खण्ड दनकौर के चचूरा का सर्वे डाटा ग्राम स्तरीय पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति के सर्वे डाटा से गांंवो का स्थलीय निरीक्षण करते हुये मिलान कर ले।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक डाॅ एएन मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला कृषि अधिकारी तनवी शर्मा, तथा पी.एम.ए.जी.वाई अभिसरण समिति के अधिकारियो द्वारा भाग लिया गया। राकेश चैहान अपर जिला सूचना अधिकारी।


योजना के तहत किसानों से मांगे आवेदन

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा। उपायुक्त के निर्देश पर कांडी प्रखण्ड की सभी पंचायतों में 26 से  28 अगस्त तक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों से आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष पंचायत सभा का आयोजन किया जाएगा। सीओ राकेश सहाय ने बताया कि यह पंचायत सभा सभी पंचायत भवनो में आयोजित की जाएगी ।जिसमें संबंधित राजस्व कर्मी उस पंचायत के कृषक मित्र पंचायत सेवक उपस्थित रहेंगे। सभी किसानों से जो अभी तक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभ से वंचित हैं। उनसे फॉर्म प्राप्त करेंगे ।उपायुक्त का सख्त निर्देश है कि एक भी योग्य पात्र इस आशीर्वाद योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस पंचायत सभा में सभी मुखिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। अपनी-अपनी पंचायत के सभी किसानों को इस पंचायत सभा के आयोजन की जानकारी देंगे तथा अपने स्तर से यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी पंचायत का कोई भी किसान जो मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का योग्य पात्र है, वह वंचित नहीं रहे। विदित हो कि अभी भी कांडी व मझिआंव के लगभग 8 हजार किसान मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभ से वंचित है।इसको लेकर डीसी काफी सख़्त हैं और उन्होंने सभी पंचायतों मेंइसी माह के 26, 27 एवं 28तारीख को तिथि वार पंचायत सभा का विशेष आयोजन करके सभी किसानों से फॉर्म प्राप्त करने का निर्देश सभी अंचलों को दिया है। अंचलाधिकारी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे इस पंचायत सभा में उपस्थित होकर अपना अपना फॉर्म राजस्व कर्मी को दें उन्हें अगर कोई विशेष परेशानी है तो वह सीधे अंचल अधिकारी से स्वयं मिल सकते हैं। अंचल अधिकारी ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्य से अनुरोध किया है कि वे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ सभी किसानों तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र का एक भी किसान इस योजना से वंचित नहीं रहे। सभी किसान अपना अपना खाता जरूर चेक करेंगे क्योंकि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की पहली किस्त झारखंड सरकार द्वारा सीधे किसानों के बैंक  खाते में जमा कर दी गई है ।यदि किसी किसान को प्रथम किश्त के रूप में प्रति एकड़ ₹5000 नहीं मिले हैं तो वे अपना फॉर्म भरकर पंचायत सभा में राजस्व कर्मी को दे दें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सके।


सिंधिया को बनाया स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष

चिदंबरम पर आफत के बीच सोनिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्त मंत्री और पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बीच गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा फैसला लिया। गौरतलब है कि सोनिया ने कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष का पद संभालने के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता ज्योतिरादित्य सिंधियां करेंगे। इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं।


दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सोनिया गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी और उनकी सरकार पर इशारों में तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि साल 1984 में राजीव गांधी सत्ता में आए लेकिन उन्होंने कभी भी सत्ता का इस्तेमाल भय का माहौल पैदा करने या फिर लोगों की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए नहीं किया। उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कभी भी लोकतंत्र के सिद्धांतों को खतरे में डालने के लिए नहीं किया। वो राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी।


रेलवे की मीटिंग में उठाई जन समस्याएं

राणा ओबराय


राणा ओबराय ने दिल्ली में आयोजित उत्तर भारत रेलवे की मिटिंग में उठाई जन समस्याएं

दिल्ली। आज नई दिल्ली में उत्तर भारत रेलवे सलाहकार समिति की मीटिंग हुई। जिसमे उत्तर भारत रेलवे के नामित सदस्यों और रेलवे के महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मिटिंग में बतौर सदस्य भाग लेते हुए राणा ओबराय ने रेलवे से सम्बंधित कई समस्याओं को उठाया। जिसमें नियमित रेलवे यात्रा करने वालों को होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए कहा रोजमर्रा के रेल यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसमें मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा पीड़ा उठाता है।


अवैध शराब की दुकानों पर लगाए ताले

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्ण नाथ में उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक्साइड स्पेक्टर व उनकी टीम सहित देशी शराब की दुकान पर छापामारी की गई। गोला गोकर्ण नाथ में काफी समय से चल रही देशी शराब की दुकानों में मारा ताला।


आपको बताते चलें खुटार रोड मित्रा हॉस्पिटल के पास स्थित देशी शराब भट्टी जो कि मथुरा नगर सोमवती के नाम से चल रही थी। जब अधिकारियों ने शराब भट्टी विक्रेता से भट्टी का लाइसेंस मांगा तो भट्टी विक्रेता के पास उसका लाइसेंस दुकान पर नहीं पाया गया। इसलिए अधिकारी व एक्साइड स्पेक्टर की टीम ने चल रही देशी शराब की दुकान में ताला मार दिया। ऐसा ही मामला गन्ना चीनी मिल की गन्ना लाइन में देशी शराब की दुकान बगैर लाइसेंस के चलाते पाए गए ।उस पर भी अधिकारी व एक्साइड स्पेंक्टर की टीम ने विधिक कार्यवाही की। गोला गोकर्ण नाथ में शराब भट्टी मालिकों द्वारा जो सरकारी गोदामों से देशी शराब लायी जाती है ।उसे वह यहां पर पानी की मात्रा मिलाकर बेचने का कार्य करते हैं ।काफी समय पूर्व में पट्टी संचालकों की दुकानों में आला अधिकारियों ने छापा मारकर विधिक कार्यवाही की थी। परंतु शराब में पानी मिलाने का काम कम नहीं हुआ।


आशीष राठौर


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...