गुरुवार, 22 अगस्त 2019

भिखारी ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास

गोपीचंद सैनी


बागपत।बालैनी थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ गाँव में भीख मांगने आये भिखारी ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने पढ़ने जा रही कक्षा 4 की छात्रा का अपहरण का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गया, गाँव के लोगो ने गाँव में संदिग्ध लोगो के घुसने पर लगाई रोक। पुलिस से की मामले की शिकायत। पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र में बच्चो के अपहरण के प्रयास की घटना बढ़ती जा रही है जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है परिजन अपने बच्चो को बाहर निकलने से भी कतरा रहे है।


ताजा मामला बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गाँव का है बुधवार की सुबह करीब 8 बजे कक्षा 4 की छात्रा गुल्फ़सा पुत्री नफीस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जा रही थी। तभी भिखारी के भेष में घूम रहा एक बदमाश छात्रा के पास आया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। छात्रा ने विरोध किया तो बदमाश ने उसका स्कूल बेग छीनकर उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले जाने लगा तो छात्रा ने उसके हाथ मे काटकर शोर मचा दिया। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गया शोर सुनकर आये ग्रामीणों ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन वह मिल नही पाया। घटना के बाद से गाँव मे दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गाँव के मन्दिर और मस्जिद में एलान कराकर किसी भी बाहरी व्यक्ति के गाँव मे घुसने पर रोक लगा दी है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बालैनी थाने पर की है और अपने बच्चो की सुरक्षा की मांग की है।


महानिदेशक ने पुलिस टीम के कार्य को सराहा

राणा ओबराय


महानिदेशक मनोज यादव ने पानीपत पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व उनकी टीम को बलात्कार के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने‌‌ के लिए की प्रशंसा


चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस पानीपत ने आज सुबह 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को महज 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी कैमरे मे कैद फुटेज के आधार पर थाना शहर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान नंदकिशोर निवासी देवरिया जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफतार आरोपी को वीरवार को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव जी के संज्ञान मे मामला आते ही उन्होंने बच्ची के इलाज पर खर्च होने वाली पूरी राशि हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा वहन करने के आदेश पारित किये। बच्ची का इलाज पीजीआई रोहतक मे चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार जी ने बताया कि अल सुबह करीब चार बजे रेलवे रोड़ के नजदीक फुटपाथ पर अपने माता पिता के साथ सो रही करीब तीन वर्षीय मासूम बच्ची को अज्ञात आरोपी उठाकर रेलवे स्टेशन के पास सुनशान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपी रेलवे स्टेशन के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को रेलवे स्टेशन के पास से जख्मी हालत मे बरामद कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पानीपत मे भर्ती करवाया। जहा से बच्ची की गम्भीर हालत को मध्य नजर रखते हुए पीजीआई रोहतक मे इलाज के लिए रेफर किया गया। वही बच्ची के पिता कि शिकायत पर थाना शहर मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्होंने तुरंत थाना शहर पुलिस के अतिरिक्त जिला के सभी सीआईए टीम इंचार्जो को आरोपी की धरपकड़ की विशेष जिम्मेवारी सोपी गई।
थाना शहर व सीआईए की टीमें ने आरोपी की धरपकड़ के लिए वारदात स्थल के आस पास लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा मे गहनता जांच व आसपास मे रहने वाले लोगो से पूछताछ करने मे जूट गई। सीसीटीवी कैमरे मे कैद फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर थाना शहर पुलिस टीम ने आरोपी को करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे स्टेशन के पास से काबु करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान नंदकिशोर निवासी देवरिया जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफतार आरोपी को वीरवार को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे सामने आया की आरोपी नशा करने का आदी है।
वही शिकायत मे बच्ची के पिता ने बताया था की वह युपी के बदायु जिला से पत्नी व बच्ची को साथ लेकर 4 दिन पहले ही पानीपत आए थे। यहा पर राहगिरो व दुकानो से भीख मांग कर फुटपाथ पर सो जाते थे। पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार जी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव जी ने बच्ची के इलाज पर खर्च होने वाली पूरी राशि हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा वहन करने के आदेश पारित किये। इसी के साथ-साथ उन्होने थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर मोहन लाल व उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत उपरांत महज 12 घंटे के दौरान ही आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की इसकी सराहना करते हुए पूरी टीम को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व उचित इनाम देने की घोषणा की है।


पुलिस पिटाई से आहत महिला ने खाया जहर

कानपुर । पनकी पुलिस की पिटाई से आहत महिला ने जहर खाकर जान देने का किया प्रयास। गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस का झूठ सामने आया। पुलिस का आरोप था कि महिला सिपाही को महिला ने पिटा था। महिला की गलती इतनी थी कि एक ठेला वाला बच्चे को पीट रहा था और महिला ने बचा लिया। इसके बाद उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को पीटा और खींचते हुए थाना ले गई थी। सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसने सच को उजागर किया है। सच को उजागर होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह अंकित हो गया है।


पुलिस ने साजिया के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना, गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट की रिपोर्ट रात में दर्ज कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट से घबराकर आदिल राज की पत्नी शाजिया रेड आई पीने की बात सामने आ रही है। फिलहाल साजिया को हैलट में भर्ती कराया गया।


आकाश श्रीवास्तव संवाददाता


देवस्थान की भूमि पर दबंगों का कब्जा

देवस्थान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर
झाँसी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाबजूद स्थिती जस की तस है। बिजना ब्‍लाक स्‍थित ग्राम बाँसर में स्थित अतिप्राचीन श्री बटेश्वर नाथ आश्रम जहां पर श्री रामजानकी मंदिर,हनुमानजी मंदिर तथा स्वंयभू शिवलिंग स्थापित है। ग्राम सभा में भूमि नं 22,23को बटेश्वर नाथ जी के नाम से आवंटित किया गया है।आश्रम की उक्त जमीन पर घनश्याम, देवीदास,धर्मदास पुत्रगण बल्ले बलपूर्वक कब्जा किये हुए हैं। कब्जे के विरोध में राजाराम,राजबहादुर,मातादीन पूर्व प्रधान,कैलाश,दुर्गाप्रसाद, अरविंदर,लालाराम जनिकी,लल्लू बृन्दावन,चंद्रभान चौधरी आदि लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर तथा जिलाधकारी शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायत संख्या40016619002840 से आरोपों की जांच करने तथा आरोपियों पर उचित कार्यवाही के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन तहसील स्तर केअधिकारी अपनी कुम्भकरणी नींद में सोए हुए हैं। गांव मे इस बात का भय व्याप्त है कि विवाद की यह बजह किसी बड़े संघर्ष का रूप धारण न कर ले।


नशीला पदार्थ खाने से दो युवकों की मौत

नशीला पदार्थ खाने से दो युवकों की मौत। 


मुरादाबाद। मुगलपुरा थानाक्षेत्र के हाथी वाला मंदिर इलाके में नशीला पदार्थ खाने से दो युवकों की हालत बिगड़ गई। युवकों की हालत देखकर परिजन घबरा गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुगलपुरा थानाक्षेत्र के हाथी वाला मंदिर इलाके का रहने वाला आरिफ गुरुवार को अपने दोस्त भारत के घर गया। सूत्रों के मुताबिक यहां से दोनों बाहर गए। वहां जाकर दोनों ने नशीला पदार्थ खा लिया। नशीला पदार्थ खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। युवकों की हालत देखकर परिजन घबरा गए। आनन-फानन में आरिफ की पत्नी मेराज बी और भारत का भाई शिवा दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


चिदंबरम की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या:राहुल

नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी को कांग्रेस ने दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार बदले की भावना से ये कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है।


सुरजेवाला ने कहा, 'जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की, वह नरेंद्र मोदी सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से हो रही है। मोदी सरकार लगातार कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं। एक ओर देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, उनके नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच बीजेपी की सरकार लोगों का इस पर से ध्यान हटाने के लिए ये सब काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये सरकार सिर्फ पी. चिदंबरम के खिलाफ नहीं बल्कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। जबकि आईएनएक्स मीडिया मामले में न तो पी. चिदंबरम और न ही उनके बेटे पर किसी अपराध का आरोप लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, एफआईआर में पी. चिदंबरम के खिलाफ कोई अपराध नहीं बताया गया है और न ही आज तक कोई आरोप पत्र दायर किया गया है।


उन्होंने आगे कहा, '40 साल के सार्वजनिक जीवन जीने वाले एक अनुभवी व्यक्ति को जेल में बंद महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया है, जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है और जेल से स्वीकृति का बयान दिया गया है।पी चिदंबरम भारत के सम्मानित अर्थशास्त्रियों और राजनेताओं में से एक हैं। उन्होंने हर बार जांच अधिकारियों को सहयोग किया है। सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील के रूप में उनके पास संविधान के लिए सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने किसी कार्रवाई को नहीं टाला और न ही ऐसा इरादा था। रणदीप सुरजेवाला ने सत्यमेव जयते का नारा देते हुए कहा कि सीबीआई-ईडी की जांच के बाद सच आखिरकार सबके सामने आ जाएगा।


जेवर एयरपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर


वर्तमान तक 433 हे. भूमि प्राधिकरण को कराई गई उपलब्ध


गौतमबुध नगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह के द्वारा विशेष प्रयास करते हुए वर्तमान तक जिन किसानों के द्वारा अपनी भूमिका प्रतिकर प्राप्त कर लिया गया है ऐसी 433 हेक्टेयर भूमि यमुना प्राधिकरण को कब्जा उपलब्ध करा दिया गया है। इस दिशा में डीएम के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारी गण नियमित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि यथाशीघ्र एयरपोर्ट का कार्य प्रारंभ किया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...