मंगलवार, 13 अगस्त 2019

रविदासो का विरोध,बंद का असर

चंढीगढ़ । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली में श्री गुरु रविदास जी का मंदिर गिराने के विरोध में रविदास समाज के के बंद से पंजाब जाम हो गया है। बंद का पंजाब के अधिकतर जिलों में व्‍यापक असर हुआ है। रविदास समाज विभिन्‍न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर धरना दे रहे हैं। राज्‍य में अधिकतर स्‍थानों पर बाजार बंद हैं और सड़क यातायात ठप हो गया है।बसें नहीं चल रही हैं। लुधियाना के पास बंद समर्थकों ने ट्रेनों का आवामगन रोक दिया है। अधिकतर स्‍थानों पर स्‍कूल बंद हैं। पहले कहा गया था कि यातायात को जाम नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रदर्शनों के कारण बसों के पहिये थम गए हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।प्रदर्शनकारी लुधियाना के पास लुधियाना-जालंधर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और उसे जाम कर दिया। उन्‍होंने ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। इस कारण कई ट्रेनें विभिन्‍न स्‍टेशनों पर रुकी हुई हैं। यह रेलमार्ग काफी व्‍यस्‍त होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर पड़ने की संभावना है। शान-ए-पंजाब ट्रेन काफी देर से खन्‍ना रेलवे स्‍टेशन पर रुकी हुई है। वहीं दूसरी ओर, इस बंद के दौरान प्रदर्शन में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताई गई है। इस कारण राज्‍य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे राज्‍य में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। पांच जिलों में स्‍कूलों को बंद रखा गया है। राज्‍य में पांच हजार अतिरिक्‍त पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। राज्‍य में अधिकतर स्‍थानों पर सुबह से बाजार बंद हैं। पठानकोट सहित कई जगहों पर रविदास समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।


जालंधर में पठानकोट हाईवे पर रविदास भाईचारे के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। रविदास समुदाय के लोगों ने बस्ती जोधेवाल, जालंधर बाईपास समेत अलग अलग जगहों पर यातायात रोक दिया है। फगवाड़ा में भी हजारों की संख्‍या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं ।शहर के शुगर मिल चौक पर रविदासिया समाज के लोग धरना देकर बैठ गए हैं। इससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।फरीदकोट, माेगा, कपूरथला में भी बंद का व्‍यापक असर हुआ है और बाजार बंद हैं । लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और बसें नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है ।


नक्सलियों ने बस में लगाई आग,की लूटपाट

सुधीर जैन


नारायणपुर। नारायणपुर जिले में बीती रात माओवादियों ने एक बार फिर हिंसा का तांडव करते हुए भाठपाल आईटीबीपी कैम्प से महज एक किलोमीटर दूरी पर ही यात्री बस में आग लगा दी। आगजनी में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी है। बस यात्री सभी सुरक्षित हैं।


पुलिस के मुताबिक कोंडागांव से रवाना हुयी देशलहरा बस्तर टे्रवल्स की बस कल रात नारायणपुर के लिए रवाना हुयी थी। कोदागांव के कोकोड़ी नाला के समीप लगभग 25-30 नक्सलियों ने बस को रोक लिया। नक्सलियों ने बस से सभी यात्रियों को उतर जाने कहा और तत्पश्चात बस का डीजल टेंक फोडक़र उसमें आग लगा दी। आगजनी से पूर्व नक्सलियों ने बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों के मोबाईल लूट लिए। यात्रियों के साथ कोई मारपीट या बदसलूकी नहीं की गयी।


बम की सूचना से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी

दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली पुलिस को बम होने की सूचना मिली है। इस बाबत एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। जिसके बाद टर्मिनल दो पर मौजूद यात्रियों को गेट नंबर 4 के पास ले जाया गया है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन जारी है।आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि एक अज्ञात कॉलर की ओर से 100 नंबर पर कॉल मिली है। एयरपोर्ट के टर्मिनल दो पर बम है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को टर्मिनल दो से हटाकर गेट नंबर 4 पर ले जाया गया है।


एयरपोर्ट अधिकारी लगे एरिया को सर्च करने में
वहीं डायल के अधिकारियों का कहना है कि बम के मिले होने की सूचना को लेकर सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है। पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन जारी है उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी तक की जांच में कहीं पर भी बम नहीं मिला है, लेकिन सूचना के मुताबिक जांच की जा रही है।


संजय भाटिया ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई है उसकी डिटेल खंगाली जा रही है। जिस व्यक्ति के नंबर से ये फोन आया है उससे जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसका कहना था कि उसने ऐसा कोई फोन नहीं किया है। भाटिया ने बताया कि अभी तक कि जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यह कॉल फर्जी लग रही है।फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना मिलने की खबर को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है। लेकिन अभी तक स्थिति सामान्य है।एयरपोर्ट पर अभी कोई भी बम नहीं मिला है।


नई विधानसभा:विधानसभा का चौथा सत्र

सितंबर में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, आभार प्रकट करेगी रघुवर सरकार


रांची। जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद-370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के अभूतपूर्व फैसले पर झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। विधानसभा का विशेष सत्र सितंबर माह में होगा। यह सत्र विधानसभा के नए भवन में होना प्रस्तावित है। विशेष सत्र से पूर्व विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन कर राज्य सरकार यह संदेश देगी कि जो काम झारखंड गठन के बाद पूर्ववर्ती सरकारों को करना चाहिए था, वह महती कार्य उसने कर दिखाया है। अबतक विधानसभा का भवन एचईसी के परिसर में चलता था, जहां सीमित संसाधन उपलब्ध हैं।


विशेष सत्र चौथी विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसके बाद विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है। विशेष सत्र में अनुच्छेद-370 पर पक्ष-विपक्ष को खुली बहस का मौका मिलेगा। इसके जरिये राज्य सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव पारित कर आभार प्रकट करेगी। विशेष सत्र की तैयारी आरंभ करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। इससे पूर्व विधानसभा सचिवालय आदि नए भवन में व्यवस्थित करना होगा। विधानसभा के नए भवन में विशेष सत्र को लेकर विधायकों में भी उत्सुकता है।


युवती की हत्या के बाद शव नदी में फेंका

कार में झगड़े के बाद दबाया गला, आरोपी बोला- बहन का परिवार बचाने के लिए किया कत्ल


लखनऊ । पारा स्थित रीयल एस्टेट कंपनी अमित इन्फ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाली युवती की हत्या के आरोपियों ने रेप की बात से इन्कार किया है। उनका कहना है कि कार में युवती से लेन-देन को लेकर कहासुनी के बाद उसका गला दबा दिया गया।


मौत के बाद उसका शव रायबरेली के हरचंदपुर में नदी में फेंककर सभी आरोपी निश्चिंत होकर बैठे रहे। पुलिस ने सर्विलांस से जानकारी जुटाने के बाद मामले का खुलासा किया। इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुड्डू यादव और दरोगा के बेटे अजय यादव को जेल भेज दिया गया है।संजय व अवधेश यादव की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुड्डू यादव और अजय यादव ने बताया कि वह युवती से कमीशन के रुपयों का मामला सेटल करना चाहते थे, इसलिए उसे कार में बैठाया था।गुड्डू और अवधेश कार की पिछली सीट पर बैठे थे जबकि अजय कार चला रहा था। गुड्डू का कहना है कि बाराबिरवा से उन्होंने युवती को अपनी कार में बैठाया और आगे चल पड़े। रास्ते में अवधेश ने रुपये के लेन-देन को लेकर बातचीत की, लेकिन युवती जिद पर अड़ी रही जिस पर मामला गरमा गया।


सीमा पर पाकिस्तानी सक्रियता बढ़ी

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा(एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की बढ़ती सक्रियता को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाना चाहते हैं तो यह उनका फैसला है। कहा कि सभी देश एहतियात के तौर पर तैनाती करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में बहुत चिंतित नहीं होना चाहिए। जहां तक सेना और अन्य सेवाओं का सवाल है, हमें हमेशा तैयार रहना होगा।
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पैदा हुए हालातों पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर के लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है। हम पहले भी उनसे बिना बंदूक के मिलते थे। साथ ही कहा कि अगर सब ठीक रहता है तो हमारी मुलाकात पहले की तरह ही होगी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में संसद के संयुक्त सत्र में कहा था कि भारत में अगर पुलवामा जैसा हमला होता है तो इसके लिए इस्लामाबाद जिम्मेदार नहीं होगा। इमरान के बयान में प्रत्यक्ष तौर पर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा तथा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को प्रशिक्षण शिविर और लॉन्च पैड दोबारा सक्रिय करने के लिए खुली छूट दी गई है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लश्कर, जैश और तालिबान के लगभग 150 आतंकी कोटली के निकट फागूश और कुंड शिविरों तथा मुजफ्फराबाद क्षेत्र में शवाई नल्लाह और अब्दुल्ला बिन मसूद शिविरों में इकट्ठे हुए हैं। जैश सरगना मसूद अजहर का भाई इब्राहिम भी पीओके में देखा गया है।
 


आतंकवादियों के खिलाफ एनआईए अलर्ट

दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार को एक गोपनीय जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि भारत में इस्लामिक स्टेट और आईएसआई समर्थित आतंकवादी गुट बड़े हमले की फिराक में हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो मुख्यालय ने यह जानकारी 9 अगस्त को दी थी। इंटेलीजेंस ब्यूरो के गोपनीय रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित जेहादी आतंकी गुट जम्मू एवं कश्मीर और उसके बाहर बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।


इस पत्र में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट और पाक समर्थित कट्टरपंथी आतंकी संगठन बकरीद जैसे बड़े पर्व पर भीड़ को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियां इस बात से भी इनकार नहीं कर रही हैं कि पाक खुफिया एजेंसी और इस्लामिक स्टेट समर्थित ये आतंकी गुट बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों (ट्रांसपोर्ट नेटवर्क) सहित अन्य कुछ महत्वपूर्ण जगहों को भी निशाना बनाने की फिराक में हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियों का कहना है कि भले ही आईएसआई लंबे समय से भारत में अशांति फैला पाने में कामयाब न हो पाई हो, लेकिन कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद वह भी बुरी तरह से बौखलाई हुईं है। इस सिलसिले में संबंधित राज्यों की अभिसूचना ईकाइयों और पुलिस मुख्यालयों को सचेत कर दिया गया है।


कई राज्यों में छापेमारी-गौरतलब है कि तालिबान समर्थित कुछ स्लिपिंग मॉड्यूलों की भारत में मौजूदगी की खबरें भी इन दिनों आ रही हैं। कुछ वक्त पहले ही एनआईए ने केरल सहित कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी की थी। श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के तार भी केरल से जुड़े थे


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...