रविवार, 4 अगस्त 2019

शताब्दी-समारोह:उपराष्ट्रपति ने किया संबोधन

पटना । देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। वे पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय व पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह तथा कैंसर हॉस्पिटल सवेरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना में छह घंटे तक रहेंगे। वे विशेष विमान से सुबह सवा 11 बजे के करीब पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गुलदस्‍ता देकर स्‍वागत किया। वहीं, उपराष्‍ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की व्‍यवस्‍था की गई है। कई रुटों की ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। 


पीयू को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा देने की मांग
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना विश्‍वविद्यालय में आयोजित शताब्‍दी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति के अलावा राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अनेक मंत्री मौजूद हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार के भाषण के दौरान वहां मौजूद लड़कों ने पटना विश्‍वविद्यालय को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की। मौके पर कई किताबों का विमोचन किया गया।


राज्‍यपाल फागू चौहान ने किया संबोधित
शताब्‍दी समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान ने उपराष्‍ट्रपति का अभिनंदन किया। उनहोंने कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय ने बदलते परिवेश में भी अपनी गुणवत्‍ता से समझौता नहीं किया है। इस विश्‍वविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और यह आज भी कायम है। इसके लिए यहां के अधिकारी से लेकर तमाम शिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने कहा कि इस विश्‍वविद्यालय से कई सफल छात्र निकले हैं। इसमें पुस्तकालय ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि 'पुस्तकालय को और अधिक विकसित किया जाएगा। राज्‍यपाल होने के नाते मुझे जो करना पड़ेगा, वह मैं करूंगा।


समाजवादी पार्टी की मासिक सभा संपन्न

कासगंज ! जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कैम्प कार्यालय स्‍थित उर्मिला पैलेश बिलराम गेट पर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कासगंज कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष के निर्देश पर प्रो0 नीरज किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया।


बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक
जिलामहासचिव हसरत उल्ला शेरवानी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफ़ल हो रही आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल उत्पन्न है चारो तरफ़ लूट, हत्याये,बलात्कार जैसी संगीन बारदाते दिन दहाड़े हो रही है सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर होने वाला धरना-प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा जो सरकार की नींव हिला देगा! प्रो नीरज किशोर मिश्रा ने बताया की आज छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का 87वाँ जन्मदिवस पार्टी कैम्प कार्यालय उर्मिला पैलेश विलराम गेट कासगंज पर  सुबह *10* बजे मनाया जायेगा,  सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ से अपील है की कार्यक्रम मे समय से उपस्थित रहे ।
मीटिंग मे बिधान परिषद (स्नातक) चुनाव के लिए वोट बनवाने के फार्म भी वितरित किए गए।आज की बैठक मे पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, रघुनाथसिह यादव, वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, मनोज यादव, डां वी के राजपूत, बृजनंदन गुप्ता, हरिओम शर्मा, मास्टर यादव, ओमशिव मिश्रा, संदीप कुमार एड., शाहरुख राज, सतेंद्र आर्य, रामनरेश यादव, कमल सिंह बघेल, डां के पी सिंह यादव, तनवीर बानो जुबैरी, कमलेश वर्मा, आशा पाल, मंजू यादव, विशाल कश्यप, सत्यपाल यादव, के के यादव, देवेश यादव, देवेन्द्र लोधी, विलाल खांन, हरेंद्र शर्मा, राजेश्वर सिंह, अख्तर पठान, सतेंद्र पंडा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


अबकी बार पचहत्‍तर प्लस:मनोहर लाल

विकास सुखीजा 
करनाल l मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल के नागरिकों के बीच में जाकर कहा कि अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव हैं, मुझे 75 प्लस के लिए पूरे प्रदेश में कार्य करना है, परंतु करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी आप सब लोगों की रहेगी। नागरिकों ने दोनों हाथ खड़े करके मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि करनाल की जनता आपको सर्वसम्मति बनाने को तैयार है। नागरिकों की इस आवाज के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता, मैं फिर भी इस भावना के लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करीब एक दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ताओं से मिलने के कार्यक्रम रखे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सावन मास के तीज त्यौहार की सभी नगरवासियों को बधाई दी। इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। प्रत्येक कार्यक्रम में सैंकड़ों कार्यकर्ता व आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचने पर कार्यकर्ता गदगद हुए।
इस मौके पर पूर्व पार्षद बलबीर चौहान, सुधीर यादव व अमित प्रधान, डा. धूप सिंह दहिया और डा. दलीप पाल ने कहा कि हमें तो सपने में भी जानकारी नहीं थी कि कभी हमारे घर में मुख्यमंत्री आएंगे और हमारी सुधबुध लेंगे। मुख्यमंत्री ने ऐसा करके उनके आत्म सम्मान को बढ़ाया है।


बायर ने किया महापंचायत का आयोजन

गौतमबुध नगर ! शाहबेरी के बायर्स के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया! जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजा गुर्जर एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तमाम गांव से आए हुए किसान नेताओं ने भी हिस्सा लिया ! सब ने प्राधिकरण एवं सरकार से यही मांग रखी कि अगर दो से 3 दिन के अंदर उनकी मांगों को नहीं मांगा गया तो वह आमरण अनशन पर जाएंगे! उनकी सबसे प्रमुख मांगे रही की शाहबेरी को बसने देने की सारी जिम्मेदारी प्राधिकरण की थी अगर प्राधिकरण समय रहते शाहबेरी को बसने से रोक देता तो आज लाखों की संख्या में लोग यहां नहीं फंसते ! सो प्राधिकरण अब अपनी गलतियों को छुपा रहा है !इसलिए प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो साथ ही शाहबेरी को नियमित किया जाए सड़क,सीवर,पानी, नाले की व्यवस्था की जाए और हम क्यों करें? किसी बिल्डर पर अगर केस करना है मुकदमा करना है तो यह काम प्राधिकरण करें !यह हमारा काम नहीं है हमने पूरी जीवन भर की कमाई लगाई है! रहने के लिए मुकदमों को लड़ने के लिए नहीं तो हमारी मांगों को मांगा जाए नहीं तो हमारा आंदोलन और उग्र होगा ! इस महापंचायत में हजारों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग बच्चे अन्य लोग शामिल हुए!


धरने पर बैठे किसान की मौत:दादरी

चरखी दादरी ! नेशनल हाइवे 152-D के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर गांव ढाणी फौगाट में पिछले एक महीने से किसान धरने पर हैं। इसी दौरान शनिवार को धरने पर बैठे एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान भी धरनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। किसान उनकी मांग न माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार न किए जाने पर अड़े हैं।


गठबंधन में जेजेपी,इनेलो की सहमति

सिरसा ! वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पौत्र दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला अभी बच्चा है और बच्चे की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बात को दुष्यंत चौटाला कैसे नकार सकते हैं, जबकि जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा से उनकी निजी मुलाकात में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है और दोनों ही नेताओं ने गठबंधन के बारे में सहमति जताई है।वहीं रणजीत सिंह ने कहा कि अगर महागठबंधन नहीं हुआ तो चुनाव में सबकी हालत खराब रहेगी। रणजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अगर चुनाव लड़ा जाए तो हमारी सरकार जरूर बनेगी।साथ ही रणजीत सिंह ने अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्य्क्ष अशोक तंवर पर भी तंज कसते हुए कहा कि अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस बार-बार हरियाणा में चुनाव हारी है, जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए अशोक तंवर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


दो आईपीएस का तबादला,एक निलंबित

मोहन मेहरोत्रा
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण सहित एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है l
2009 बैच आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चंदौली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर l
2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल सेनानायक. एच.डी.आर.एफ लखनऊ को पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है lबुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची को निलंबित कर दिया गया है इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने समीक्षा पर कोलांची पर गंभीर भ्रष्टाचार अनियमितता सामने आई थी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उन को निलंबित किया गया है।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...