सोमवार, 29 जुलाई 2019

गैस लीकेज से भीषण आग रेस्टोरेंट राख

गैस लीकेज से भीषण आग, रेस्टोरेंट राख


प्रयागराज ! कर्नलगंज में एलनगंज क्रॉसिंग के पास स्थित रेस्टोरेंट में शनिवार सुबह गैस लीकेज से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। आग बुझाने में करीब 1.30 घंटे का समय लगा। 


छोटा बघाड़ा में रहने वाला संजय एलनगंज क्रॉसिंग के पास छोले-बटूरे का रेस्टोरेंट चलाता है। रोज की तरह शनिवार सुबह भी रेस्टोरेंट की साफ-सफाई में जुटा था कि इसी दौरान गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लग गई। उसने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग रेस्टोरेंट में फैल गई। शोरगुल पर आसपास के लोग भी जुट गए लेकिन तब तक आग रेस्टोरेंट में रखे चार सिलेंडरों तक पहुंच गई। सूचना पर पुलिस और फायरब्रिगेड पहुंची। करीब 1.30 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना मेें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रही कि आग की चपेट में आने के बावजूद सिलेंडर फटे नहीं, वरना जान-माल का भी नुकसान हो सकता था।


हादसों में तीन की मौत,दो घायल

तीन अलग-अलग हादसों में तीन की मौत व दो घायल।


मृतकों में दो अलग हादसों में दो शख्स की मौत व एक अलग हादसे में एक कावड़िए की मौत व दो कावड़िए (महिलाएं) घायल।


जेपी पंडित
रेवाड़ी ! जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कावड़ियों को टक्कर मार दी जिसमे एक कावड़िए की मौत हो गई व दो महिला कावड़िए घायल हो गई। वही दूसरे हादसों में नारनौल रोड पर हुए एक हादसे में व महेंद्रगढ़ रोड पर हुए अलग हादसे में दो शख्स की मौत हो गई।
(पहली घटना)
विस्तृत जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार के एक ट्रक ने आज फिर एक कावड़िए की जिंदगी छीन ली तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा के समीप खरखड़ा गांव के पास सर्विस लाइन में पानी भरा होने के कारण कुछ कावड़िए एनएच 71 पर आ गए तथा पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इन कावड़ियों को टक्कर मार दी जिससे दो कावड़िए पूजा एवं उषा गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक कावड़िया गजेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी गोठड़ा की मृत्यु हो गई मोहनलाल लगभग 52 वर्ष का था तथा उसके 1 पुत्र तथा एक पुत्री है जबकि पूजा एवं उषा को गंभीर रूप से चोट आई है जिसमें उषा देवी को पांव में फ्रैक्चर है तथा दोनों मूल रूप से रेवाड़ी शहर की निवासी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। धारूहेडा थाना पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
(दूसरी घटना)
सड़के हादसे की दूसरी घटना जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवाडी से नारनौल रोड पर राजपुरा गाँव के नजदीक घटित हुई। इस हादसे में कुंड के पास स्तिथ राजस्थान के महलावास गांव का रहने वाला राजकुमार अपने काम से जा रहा था कि राजपुरा गाँव के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण उसे घायल अवस्था मे रेवाडी ट्रॉमा सेंटर में लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। रामपुरा थाना पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
(तीसरी घटना)
तीसरा सड़क हादसा भी रेवाडी जिले के अंतर्गत डहीना चौकी के अंतर्गत रेवाडी से महेंद्रगढ़ रोड पर नांगल मूंदी के नजदीक हुआ। इस सड़क हादसे में रेवाडी जिले के गांव भटेडा के रहने वाला राजेन्द्र उर्फ राजू उम्र-46 साल को नांगल मूंदी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण राजेन्द्र की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। ड़हीना चौकी पुलिस मामले में तफ्तीश व कार्यवाही कर रही है।


बालिकाओं को सशक्त बनाना उद्देश्य:डीएम

बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के बालिका सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित


गौतमबुध नगर ! प्रदेश सरकार के निर्देश पर बी एन सिंह जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के मार्ग निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्कूल में बालिका सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान -जुलाई अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को बालिका सुरक्षा विषय पर जागरूक किया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और चाइल्ड लाइन द्वारा बालिका सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है तथा आत्मरक्षा के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस संबंध में आज गलगोटिया यूनिवर्सिटी में महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर प्रशिक्षकों द्वारा डायल 100 ,101 फायर हेल्पलाइन ,112 पैनिक बटन, 108 व 102 एंबुलेंस सेवा , 181 महिला हेल्पलाइन  ,1090 महिला पावर हेल्पलाइन , 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन आदि से संबंधित जरूरी और आवश्यक नंबरों की जानकारी दी गई।  इसके अलावा बालिकाओं को विभिन्न कानूनों जैसे पोक्सो अधिनियम 2012,  बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 , घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, महिलाओं का अश्लील चित्रण प्रतिषेध अधिनियम 1986, आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।साथ ही गुड टच बैड टच के बारे में भी बतायागया।


उक्त के अतिरिक्त बालिकाओं को बालिकाओं से संबंधित विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी दी गई। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा दी गई है।


लाख का इनामी बदमाश,मुठभेड़ में ढेर

गौतमबुद्धनगर । 1 लाख का इनामी बदमाश सचिन ठाकुर पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सराय घासी थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को थाना फेस-2 जनपद में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के उपरांत स्टार वन टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी फेस 2 ,फरमूद पुंडीर द्वारा गिरफ्तार किया गया उपरांत स्टार वन टीम प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी फेस 2 फरमूद पुंडीर द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इस अपराधी के ऊपर पूर्व में करीब 12 मुकदमे लूट,डकैती एवं गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत हैं एवं यह एक  अंतरराज्‍यीय अपराधी है जो कि वर्तमान में जनपद गौतम बुध नगर एवं जनपद गाजियाबाद से वांछित चल रहा था । दिनांक 27/28 अप्रैल की रात्रि में महागुन बिल्डर के थाना फेज 3 अंतर्गत स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पर डकैती की हुई घटना में यह मुख्य मास्टरमाइंड एवं तभी से वांछित चल रहा था । 9 जून को इस पर ₹ 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था ।मुठभेड़ के उपरांत इसके पास से .32 एमएम की एक पिस्टल एवं कुछ कारतूस बरामद हुए हैं।


शिविर में किया गया प्रसाद वितरण

गाजियाबाद,साहिबाबाद । विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड पर शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित करते पार्षद सरदार सिंह भाटी ।विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड सिकन्दर पुर कट पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने  गुड्डो बुआ शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित किया ! वही शिविर के संचालिका चंद्रकांता ने बताया की 18 वर्ष से लगातार शिविर लगा रही हैं और भोले की सेवा करती आ रही हैं ।इस सेवा में अलग ही आनंद की अनुभूति होती हैं! हमे हर वर्ष सावन के इस पर्व का इंतजार रहता हैं ।


 इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी कालीचरण पहलवान रवि भाटी चंद्रकांता उर्फ गुड्डो बुआ नन्द किशोर, साहिल ठाकुर, चिंटू, सत्यम हिमांशु नेहा कोमल खुशबू सचिन, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान आदि ने भोलो की सेवा की ।


पीआरवी स्टाफ ने किया कांवड़ियों का उपचार

पीआरवी 2193 के स्टाफ़ बने डॉक्टर,5 घायलों कांवड़ियों किया उपचार


कई बाईके भिड़ी,करीब आधा दर्जन भोले हुए घायल,पीआरवी स्टाफ ने उपचार कर गतंव्य की ओर किया रवाना


मुज़फ्फरनगर ! अब तक आपने यूपी 100 को लोगों के काम आते व एंबुलेंस का काम करते देखा होगा! लेकिन अब यूपी 100 के स्टाफ डॉक्टर बन गए हैं! दरअसल बाईपास पर बागोवाली-भोपा मार्ग पर भोपा पुल के पास कावड़ियों की कई बाईके आपस में भिड़ गई! तभी पास से गुजर रही मुजफ्फरनगर जनपद की पीआरवी 2193 ने घायलों को देखकर पीआरवी को रोक लिया और घायल कावड़ियों का उपचार शुरू कर दिया !पीआरवी  के स्टाफ दिनेश कुमार,नवीन कुमार तथा चालक कपिल कुमार ने पांच घायल का कांवड़ियों का उपचार करते हुए उनकी मरहम पट्टी की कथा उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया! घायल दो कांवड़ियों श्रीराम व रामशन्स निवासी ग्राम महामाद थाना परदा बिहार ने बताया कि यूपी 100 स्टाफ ने हमारा डॉक्टर बनकर उपचार किया! हम इसका अपने राज्य में गुणगान करेगे सच्चाई यह है कि यूपी पुलिस खासकर मुज़फ्फरनगर पुलिस अच्छा काम कर रही है!  तस्लीम बेनकाब


राक्षस पति को उतारा मौत के घाट

यूपी में पिता ने बेटियों को हवस का शिकार बनाना चाहा, मां ने पति को माैत के घाट उतारा


बिजनौर ! एक नशेड़ी पिता ने जब अपनी ही बेटियों को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो मां ने पति की हरकतों से तंग आकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 20 दिन पहले धामपुर में हुए मुख्तार अहमद हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया।एसपी के मुताबिक शराब के साथ नशीली गोली खिलाकर पत्नी ने ही मुख्तार की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद कर ली है।


एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक धामपुर के मोहल्ला पुराना धामपुर निवासी मुख्तार अहमद की आठ जुलाई को सोते समय गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई इरफान अहमद ने मुख्तार की पत्नी फिरदौस पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने फिरदौस को घर से ही दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने पति की हत्या का सारा राज उगल डाला।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...