बुधवार, 24 जुलाई 2019

दहेज देना और लेना दोनों अपराध

राजस्थान में पहली बार दहेज देने वाले दुलहन के पिता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है
शख्स ने दामाद पर दहेज लेने और बेटी का उत्पीड़न करने को लेकर केस दर्ज कराया था
रामलाल ने बताया कि उन्होंने लिफाफे के भीतर 1 लाख रुपये रखकर शादी के दौरान दूल्हे को दिए थे



जोधपुर ! राजस्थान में पहली बार मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह दहेज देने वाले दुलहन के पिता के खिलाफ केस दर्ज करें। बता दें कि शख्स ने अपने दामाद और उसके परिवारवालों के खिलाफ दहेज लेने और उनकी बेटी का उत्पीड़न करने को लेकर केस दर्ज कराया था, जिसके कुछ वर्षों बाद यह मामला सामने आया।


रिटायर हो चुके रामलाल ने अपनी बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ वर्ष 2017 में दहेज और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि उसकी शादी एक सरकारी शिक्षक जेठमल के सॉफ्यवेयर इंजिनियर बेटे कैलाश के साथ हुई थी। रामलाल ने जोर देकर बताया कि उन्होंने एक लिफाफे के भीतर 1 लाख रुपये रखकर शादी के दौरान दूल्हे को दिए थे। इस पर जेठमल ने कोर्ट से अपील की कि रामलाल के खिलाफ दहेज देने के मामले में केस दर्ज किया जाए। लड़के पक्ष के वकील ब्रजेश पारीक ने कहा, 'बहस के दौरान रामलाल ने जोर देकर कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के वक्त दहेज दिया था। लेकिन हम कहते हैं कि यदि दहेज लेना अपराध है तो दहेज देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। हमने कोर्ट से अनुरोध किया कि वह पुलिस को रामलाल के खिलाफ दहेज देने के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दे।'
इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मैजिस्ट्रेट ऋचा चौधरी ने पुलिस को रामलाल के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दे दिए। रामलाल ने अपनी शिकायत में कहा था, 'शादी के बाद, कैलाश अपनी पत्नी को छोड़कर नोएडा चला गया और सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में अपनी नौकरी जारी रखी। जब मैं अपनी बेटी को नोएडा लाया तो कैलाश ने उसे स्वीकार नहीं किया और हम दोनों को भगा दिया।'


उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बेटी के ससुरालवालों ने दहेज के नाम पर उसका उत्पीड़न किया और अपने पति के साथ भी नहीं रहने दिया। उन्होंने कहा कि बेटी के ससुर उसके प्रति गलत भाव रखते थे। पुलिस ने मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है, जहां पर दोनों पक्षों में बहस जारी है। प्रतीक ने कहा कि यह पहला मौका है जब हिंदू मैरेज ऐक्ट की धारा 3 के तहत दहेज के मामले में दहेज देने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।


अखिलेश पर बिल्डर की मदद का आरोप

करोड़ों की जमीन हड़पे जाने के मामले में-
 अखिलेश यादव पर बिल्डर्स की मदद करने का लगा आरोप, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब।


लखनऊ पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध-याची की मांग मामले की हो सीबीआई जांच।


लखनऊ ! प्रतिष्ठित कारोबारी डीपी बुद्धराजा द्वारा करोड़ों की जमीन हड़पे जाने की 11 जून को लिखाई गई एफआईआर में गोसाईगंज थाने की अहमामऊ चौकी के इंचार्ज द्वारा मात्र 18 दिन में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाए जाने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से पूछा है कि फाइनल रिपोर्ट लगाने की इतनी जल्दी क्या थी और क्या मामले की निष्पक्ष विवेचना हुई है। डीपी बुद्धराजा की याचिका पर न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी एवं न्यायमूर्ति विकास कुंवर श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अपर महाधिवक्ता वीके शाही को सरकार से जवाब लेकर 5 अगस्त को दाखिल करने को कहा है।
     बताते चलें कि इस मामले में बुद्धराजा के प्रार्थना पत्र पर आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने लखनऊ पुलिस को 2 फरवरी को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी जांच सीओ बीकेटी बीनू सिंह को सौंपी थी, करीब 4 महीने की लंबी जांच के बाद सीओ की रिपोर्ट के आधार पर 11 जून को गोसाईगंज थाने में एमआई बिल्डर्स के कादिर अली व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी लवी अग्रवाल उर्फ लवी कबीर एवं 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं के तहत रिपोर्ट तो दर्ज कर ली परन्तु विवेचनाधिकारी अहमामऊ चौकी इंचार्ज वीके सिंह ने सीओ की जांच को धता बताते हुए मात्र 18 दिनों में ही न्यायालय में एफआर रिपोर्ट भेज दी। मजे की बात यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले में पूर्व मंत्री सांसद एसपी सिंह बघेल ने भी एसएसपी से कार्यवाही के लिए कहा था तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशासत्री ने‌ एफआईआर दर्ज किए जाने में हुई देरी का जवाब मांगते हुए समयबद्ध ढंग से जांच किए जाने के लखनऊ पुलिस को निर्देश भी दिए थे। बुद्धराजा ने एसएसपी व एएसपी (ग्रामीण) विक्रांत वीर से मिलकर भी न्याय की गुहार लगाई थी। लखनऊ पुलिस के इसी रवैय्ये के चलते बुद्धराजा ने मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की हाईकोर्ट से अपील की है।इस मामले का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी नामजद आरोपी लवी अग्रवाल एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही "गायब" हो गया , उसके मुंबई या विदेश होने की बात कही जा रही है फिर भी पुलिस ने एफआर रिपोर्ट न्यायालय में भेज दी। विवेचनाधिकारी बुद्धराजा से कहता रहा कि मामले की जांच जारी है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।


36 इनलीगल ऑटो रिक्शा किए सीज

 यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 36 इनलीगल ऑटो को किया गया सीज, गौर सिटी चौक एवं उसके आसपास चलाया गया गहन अभियान


गौतमबुध नगर ! जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में वर्तमान में अधिकारियों के द्वारा इनलीगल वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से गौर सिटी चौक एवं उसके आसपास गहन अभियान चलाते हुए 36 इनलीगल ऑटो रिक्शा को बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। यह सभी ऑटो रिक्शा हापुड़ जनपद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली तथा अन्य स्थानों से जनपद में प्रवेश कर रहे थे। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह कार्यवाही जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए आगे भी इसी प्रकार दृढ़ता के साथ लागू रहेगी और पूरे शहर में यदि कहीं पर भी इनलीगल ऑटो का संचालित होते हुये पाए जाएंगे। इसी प्रकार सीज करने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


बॉल लेने गये युवक को मारी गोली

जयप्रकाश यादव



गोरखपुर ! गोरखपुर में एक उधोगपति के मनबढ़ गार्ड द्वारा युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उधोगपति की बंद पड़ी फैक्ट्री में क्रिकेट की बाल लेने चला गया। फिलहाल पुलिस गार्ड की तलाश में जुट गई है।गोरखनाथ थाने को घेरकर खड़ी ये भीड़ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विकास नगर जफ़्ती टोला की भीड़ है जो इंसाफ चाहती है। दरअसल जफ़्ती टोला निवासी अरविंद अपने दोस्तों संग क्रिकेट खेल रहा था!


इसी बीच उनकी बाल उद्योगपति चंद्र प्रकाश जायसवाल की बंद पड़ी फैक्टी में चली गई! जिसे लेने कुछ बच्चे फैक्ट्री के अंदर चले गए ये बात फैक्ट्री के बगल में स्थित चन्द्र प्रकाश के घर मे खड़े निजी गार्ड को इतनी नागवार गुजरी की उसने बच्चो को ललकार कर दौड़ा लिया और अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी! जिसमे गोली लगने से अरविंद मौके पर गिर पड़ा यह देख गार्ड संदीप वहां से फरार हो गया।वही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अरविंद को उसके दोस्त मेडिकल कालेज पहुंचे जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी गार्ड की तलाश के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस कितनी सतर्कता दिखाती है।


6 विधायकों ने दिया इस्तीफा:हरियाणा

राणा ओबराय



हरियाणा विधानसभा में घटती विधायकों की संख्या, इनेलो के छह विधायकों ने इस्तीफा दिया,एक सदस्य का निधन



चंडीगढ ! हरियाणा विधानसभा में अब आठ सदस्य कम हुए है। इंडियन नेशनल लोकदल के कुल 19 विधायकों में से छह सदस्यों ने पार्टी छोडने के साथ विधानसभा की सदस्यता भी हरियाणा छोड़ दी है। विधानसभा में अब आठ सदस्य कम हुए है। इंडियन नेशनल लोकदल के कुल 19 विधायकों में से छह सदस्यों ने पार्टी छोडने के साथ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनेलो के एक सदस्य का निधन हो गया है। एक सदस्य के सांसद चुने जाने से सीट खाली हुई है। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी। विधानसभा के कुल 90 सदस्यों में से आठ सदस्य कम होने से अब कुल 82 सदस्य रह गए है। इंडियन नेशनल लोकदल के सदस्यों की संख्या 12 रह गई है।


जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ:डीएम


वाराणसी ! जिलाधिकारी ने पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना! जल व पर्यावरण संरक्षण का दिलाई शपथ! रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज में बुधवार को सुबह 8 बजे सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह के द्वारा पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डीएफओ महावीर प्रसाद व संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कॉलेज के मैदान में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया । तथा कॉलेज के बच्चों द्वारा निकाली गयी पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कॉलेज के बच्चों को पर्यावरण तथा जल संचयन के व वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपस्थित छात्रों व अध्यापक गणों को पौधारोपण करने तथा जल संचयन करने का शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह, प्रिंसिपल चंद्रमणि सिंह, डीएफओ महावीर प्रसाद, डीआईओएस एसपी सिंह, एसडीओ वन विभाग, नारायणी सिंह इत्यादि लोग सभी छात्र एवं छात्राएं व अध्यापक गण उपस्थित रहे।


सपा एमएलसी के ड्राइवर ने लगाई फांसी

 


 सपा एमएलसी के ड्राइवर ने फाँसी लगाकर किया सुसाइड ।


लखनऊ! पार्टी के एमएलसी एसआरएस यादव के ड्राइवर मान सिंह अपने आवास पर सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली!


ड्राइवर मानसिंह ने रॉयल होटल विधायक निवास स्थित आवाज संख्या 35 में सुबह लगभग 10:00 बजे किन्ही कारणों से पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी! यह आवास सपा एमएलसी एसआरएस यादव के नाम आवंटित है! जिसमें लगभग डेढ़ वर्षो से उनका ड्राइवर मान सिंह अपने परिवार के साथ रहता था! उसके परिवार में पत्नी और एक 3 वर्ष का  बेटा भी है! आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पा रहा है! जिसके कारण ,मौके पर पुलिस पहुँच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है!


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...