रविवार, 5 मई 2019

नाबालिग लड़की को घर से उठा ले गया आशिक

 


उत्तर प्रदेश की पुलिस सुस्त और आशिक़ों हौसले बुलंद


परिवार वालो के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंदकर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गया आशिक़


मुरादाबाद ! थाना भगतपुर क्षेत्र में पूरे परिवार को बंधी बनाकर नाबालिग लड़की को उठाकर ले गये
जबकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस सख्त है !लेकिन प्रेमियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं कि भरी आबादी वाले गाँव के बीच मे घर वालो के हाथ पैर बांधकर बंदी बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए! लड़की 17 वर्ष की बताई जा रही है !
इस मामले में एसओ भगतपुर ने बताया कि 4 से 5 लोग घर मे घुसकर घर वालो को कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर फरार हो गए।


आपको बताते चले कि जब उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में बैठी थी !तो सरकार ने मनचलों के लिए एंटीरोमियो जैसे कानून लागू किये थे जोकि टीवी चैनलों और न्यूज़ पेपरों की बहुत सुर्खियां बटोरी थी !लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गए कानून व्यवस्था गिरती गई और आज देखा जाये तो एंटीरोमियो कानून केबल कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं !अगर यह कानून व्यवस्था सख्त होती तो आज जैसी घटना सामने नही आती।


रिपोर्ट-मौ0 मोहसिन अंसारीuniversalexpress.page


भाजपा के लिए गोरखनाथ से प्रार्थना

 भाजपा के लिए गोरखनाथ से प्रार्थना


गोरखपुर !भारत रक्षा मंच मेरठ प्रांत के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी गोरखपुर मंदिर में शिव गोरख नाथ जी महाराज के दर्शन करते हुए और प्रार्थना करते हुए की संपूर्ण भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेuniversalexpress.page


नवागढ़ ,सड़क हादसे में दो की मौत

नवागढ़ रोड पर सड़क हादसे में दो की मौत
एक की हालत नाजुक
बिलासपुर। मुंगेली जिले के नवागढ़ रोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. एक ही बाइक में सवार होकर तीन युवक दोस्त की बारात जाने के लिए निकले थे. तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका इलाज जारी है। घटना बीती देर रात तीन दोस्त सुरेश जांगड़े, लव सिंह बंजारे और गेन्दू पात्रे मुंगेली की ओर से बाइक में सवार होकर अपने एक साथी की बारात जाने बेमेतरा की निकले थे, तभी गाडाघाट के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल के नीचे बाइक जाकर गिर गई। हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही सुरेश और लव सिंह की मौत हो गई हैं, वहीं गेन्दू पात्रे की स्थिति बेहद ही गंभीर हैं जिनका उपचार बिलासपुर के सिम्स में जारी है। बताया जा रहा कि निर्माणाधीन पुल के आसपास निर्माण एजेंसी द्वारा किसी प्रकार का सूचक बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिसको लेकर भी हादसे का होना माना जा रहा हैं. बहरहाल पुलिस मृतकों के शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के परिजन निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।universalexpress.page


मोदी फूट डालो और राज करो की नीति पर :मायावती

पीएम के हमले पर मायावती का पलटवार, कहा 'मोदी अब फूट डालो, राज करो की नीति अपना रहे हैं'


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी चुनाव हार रही है। मायावती ने पीएम के उस वार पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है।


मायावती ने कहा, ''कल पीएम मोदी ने कहा कि एसपी ने बीएसपी को अंधेरे में रखा। मोदी ने गठबंधन को तोड़ने की बहुत कोशिश की। इनके इन सब हथकंडों के बाद भी जब हमारा गठबंधन मजबूती से डटा रहा तो मोदी अब फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे हैं।''मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने गठबंधन को तोड़ने की बहुत कोशिश की पर गठबंधन आपस में नहीं लड़ेगा। हमारा गठबंधन बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बना है। हमारे गठबंधन को जनता का समर्थन है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रसे और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।universalexpress.page


 


नामपंथी केवल वंशवाद का नाम जपे :मोदी

 चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से हुई महामिलावट की ये हालत: पीएम 


भदोही ! विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा -बसपा और कांग्रेस ने हमेशा लोगों को आपस में जात-पात और पंथ के नाम पर भिड़ाकर सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है।अब महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया। हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की यह हालत हो गई है।


उन्होंने कहा हमारे देश में चार अलग-अलग तरह के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। नामपंथी, वामपंथी,दाम-दमन पंथी और विकास पंथी। नामपंथी यानी जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे। वामपंथी यानी जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे। दाम-दमन पंथी यानी जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे। हमारा दल है विकास पंथी, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो।पीएम मोदी ने कहा कि जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास रखा गया था, लेकिन बुआ के बबुआ ने अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया। अब बुआ अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांग रही हैं।


universalexpress.page


मोदी के बयान पर राहुल और प्रियंका की प्रतिक्रिया

 मोदी के बयान पर राहुल और प्रियंका की प्रतिक्रिया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पिता राजीव गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हुआ। अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के इन हमलों का जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है। मेरे पिता के बारे में आपकी मनगढ़ंत बातें लोगों के सामने प्रस्तुत करके आप अपनी रक्षा नहीं कर पायेंगे। मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार..।


उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम के इन हमलों का जवाब दिया है। प्रियंका ने अपने ट्विटर पर लिखा- शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी 'यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता'।


गौरतब है कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में आगे कहा था कि राहुल गांधी का एक ही लक्ष्य और वो है मेरी छवि का खराब करना। उन्होंने आगे राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि आपके पिता जी को मिस्टर क्लीन कहा जाता था लेकिन उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गई।universalexpress.page


 


प्रियंका की जमकर हो रही है आलोचना

प्रियंका की जमकर हो रही है आलोचना


रायबरेली ! प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान एक पत्रकार के साथ अराजकतत्वों ने बदसुलूकी और मारपीट कर दी। इस घटना से गुस्साए पत्रकार ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क के बीचों बीच लेट गया। इस दौरान प्रियंका गांधी के सुरक्षाकर्मियों से पत्रकार की नोकझोंक हो गई।जिसके बाद पत्रकार ने अपनी माइक आईडी और मोबाइल फोन तोड़ दिए। उसके बाद प्रियंका गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को पकड़कर सड़क के किनारे फेंक दिया और प्रियंका गांधी के काफिले को बछरावां के लिए रवाना किया। इस घटना को लेकर रायबरेली में प्रियंका गांधी की जमकर आलोचना की जा रही है।universalexpress.page


एक तरफा सुनवाई का पड़ेगा फर्क :एस सी

 एससी के जजों की आपत्ति, कहा- सीजेआई केस में पीड़िता बिना सुनवाई ठीक नहीं


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस में अब नया मोड़ आ गया है। केस की सुनवाई को लेकर साथी जजों के बीच ही मतभेद उभर आए हैं। जस्टिस डी।वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस नरीमन ने इनहाउस जांच कमेटी से आपत्ति जताई है कि शिकायतकर्ता महिला के बगैर सुनवाई उचित नहीं है।


दोनों जजों जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी वाली इनहाउस जांच कमेटी से मुलाकात कर कहा है कि एकतरफा सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की छवि पर असर पड़ेगा। लिहाजा, या तो शिकायतकर्ता महिला की मांग के मुताबिक उसे वकील के जरिए अपनी बात कहने की इजाजत दी जाए या फिर किसी न्यायविद् को अमाइकस क्यूरी बनाए।


सीजेआई के खिलाफ लगे आरोप की जांच के लिए बनी इनहाउस कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट में नम्बर दो जज जस्टिस एस।ए बोबड़े कर रहे हैं और बाकी दो सदस्य महिला जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी हैं। वहीं, जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के जजों के वरिष्ठता सूची में दसवें नम्बर पर हैं, जिन्होंने जस्टिस नरीमन के साथ मिलकर इनहाउस कमेटी के सामने यह आपत्ति रखी है।universalexpress.page


 


अब तक की प्रमुख खबरें

अभी तक की प्रमुख खबरें


बीजेपी नेता ने दी टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी: होशियारी दिखाई तो यूपी से लोगों को बुलाकर 'कुत्ते की मौत मारूंगी'


पश्चिम बंगाल में घाटल से बीजेपी की उम्मीदवार भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें कुत्ते की मौत मारेंगी। 


अनंतनाग में आतंकियों ने की भाजपा नेता की हत्या


आतंकियों ने शनिवार की देर रात दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगाम वेरीनाग इलाके में भाजपा के अनंतनाग जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर उर्फ अटल की गोली मारकर हत्या कर दी। 


भाजपा ने राहुल पर लगाया डिफेंस कांट्रैक्ट पाने का आरोप राहुल बोले- जांच के लिए तैयार हूं


भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि यूपीए शासनकाल में उनके पूर्व सहयोगी को रक्षा ऑफसेट कांट्रैक्ट मिले थे। इस पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं। 


मंत्री जयंत सिन्हा ने आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया


झारखंड के रामगढ़ में रोड शो के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मसूद अजहर जी का वैश्विक आतंकवादी घोषित होने का श्रेय भी हमारी सरकार को जाता है। 


केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला आप का समर्थक


चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को फिर भेजा नोटिस


भोपाल के जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक नोटिस भेजा है। सााध्वी प्रज्ञा पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 3 दिन के प्रतिबंध के बावजूद भी चुनाव प्रचार किया। 


ओडिशा में फानी' से अब तक 16 लोगों की मौत


ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'फैनी' की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। राज्य के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं। इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं। 


इसरो ने इस तरह लगाया फानी तूफान का पता, बच गईं हजारों जान


इसरो ने फानी तूफान के बारे में पहले से ही पता लगा लिया था जिसकी वजह से हजारों जानें बच गईं। भारतीय मौसम विज्ञानियों ने एक हफ्ते पहले दक्षिणी हिंद महासागर के पानी में एक बड़ी हलचल का पता लगाया था। जिसके बाद सैटेलाइट से लगातार इसपर नजर रखी गई!


केरल में खुलेगा देश का पहला ट्रांसजेंडर रिसर्च सेंटर


केरल में देश का पहला ट्रांसजेंडर रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा, जहां ट्रांसजेंडर की शिक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल होगी और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की जाएगी। 


गुजरात के बैंकों ने जारी किए नोटिस, हेलमेट और बुर्के में 'नो एंट्री'


गुजरात में बैंक ऑफ बड़ोदा की अंबाजी रोड स्थित ब्रांच ने नोटिस जारी कर चेहरा ढंकने वाली हर चीज जैसे बुर्का, हेलमेट और चश्मे पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा ही नोटिस देना बैंक ने भी लगाया है। 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विग कमांडर अभिनंदन का ये नया वीडियो


विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सेना के जवानों के साथ तस्वीरें क्लिक कराते और बात करते नजर आ रहे हैं। फौजी साथी उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं!


गंगा के लिए 194 दिनों से उपवास बैठे आत्मबोधानंद ने तोड़ा अनशन


पिछले 194 दिन से उपवास पर बैठे आत्मबोधानंद ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के निदेशक राजीव रंजन के लिखित में आश्वासन के बाद शनिवार को अपना उपवास समाप्त कर दिया। universalexpress.page


मोदी ने राज्यपाल से ली फानी की जानकारी

ममता की बजाय पीएम ने राज्यपाल से ली 'फोनी' की जानकारी, टीएमसी बोली- मोदी देश के संघीय ढांचे का सम्माननहीं करते


तृणमूल कांग्रेस ने चक्रवात फोनी के चलते जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बजाय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। टीएमसी ने आरोप लगाया कि मोदी देश के संघीय ढांचे का सम्मान नहीं करते हैं।


तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ''यह संघीय ढांचे पर हमला है और संविधान से विचलन है. राज्यपाल को फोन करके उन्होंने बीजेपी के नेता के रूप में कार्य किया है और देश के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं। वह हमारे लोगों के जनादेश को कैसे नकार सकते हैं? ममता बनर्जी बंगाल की निर्वाचित मुख्यमंत्री है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।''


तृणमूल के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए राज्यपाल को फोन किया, इससे हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन केवल मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के अधिकारी ही उन्हें जमीनी स्तर की असली तस्वीर बता सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि यह केवल दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की नजर में इस देश के संघीय ढांचे के लिए कोई सम्मान नहीं है।universalexpress.page


 


छात्र के अपहरण में पुलिस बरत रही लापरवाही

 


छात्रा के अपहरण में  पुलिस बरत रही लापरवाही


नाबालिक लड़की का अपहरण के मामले में शक्ति थाना प्रभारी की लापरवाही शिवसेना जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से किया कार्रवाई की मांग।


जांजगीर-चांपा ! जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ढीमानी निवासी कुमारी डेनिशा यादव पिता अरुण कुमार यादव को अपने घर से कक्षा 12 वी की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र कन्याशाला शक्ति स्कूल बस से गई हुई थी! परंतु देर शाम तक वह घर नहीं लौटी ! जिसके पश्चात परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर प्रचार्य ने बताया कि स्कूल बस के कंडेक्टर पिंकू यादव पिता संतोष कुमार यादव मु.पोस्ट दर्राभाठा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा ने उक्त छात्रा का अपहरण कर लिया है ! जिसके पश्चात घटना की शिकायत परिजनों ने 23 मार्च 2019 को शक्ति थाना में किया! परंतु थाना प्रभारी द्वारा इस विषय में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं किया गया जिससे परिजन की समस्या और भी बढ़ गई तथा दु:खी हालात में परिजनों ने शिवसेना जिला अध्यक्ष से सहायता की मांग किया जिस पर शिवसेना जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक महोदया को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग किया तथा इस विषय में शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिया है ! ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से
ठा.ओंकार सिंह गहलोत ,त्रिदेव राय,शुभम सिंह राजपूत ,राजेन्द्र चन्द्रा ,अरूण यादव सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे ।universalexpress.page


 


हिंसक राजनीति


हिंसक राजनीति


लोकतंत्र में राजनीति का स्तर किस तरह से तेजी से गिरता जा रहा है उसका अनुमान चुनावी प्रचार के स्तर से ही नहीं बल्कि वोट मांगने के दौरान मतदाताओं द्वारा राजनैतिक नेताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार से किया जा सकता है। वैसे राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं माना गया है इसके बावजूद राजनीत में हिंसा का प्रवेश काफी पहले हो चुका है जिसका अटूट सिलसिला बदस्तूर आज भी जारी है।अबतक चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दलों के समर्थकों के बीच हिंसक घटनाएं होती थी लेकिन अब राजनेताओं के साथ होने लगी हैं। राजनीति में चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं द्वारा राजनेताओं को वोट के बदले थप्पड़ मारने की परंपरा इस लोकसभा चुनाव में शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतिम दिन कल दिल्ली में आम आम आदमी पार्टी के अगुआ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई घटना भारतीय राजनीति के भविष्य की द्योतक एवं खतरे की घंटी मानी जा सकती है। कल हुई इस शर्मनाक घटना में आप नेता को एक साधारण मतदाता द्वारा प्रचार के दौरान वोट देने की जगह वोट देने के पहले ही एक थप्पड़ दे दिए गए। इस घटना के बाद वोट के रूप में थप्पड़ देने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस उससे देर रात से ही पूंछतांछ कर रही है और अब तक की जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक थप्पड़ मारने वाला युवक किसी पार्टी का शक के सदस्य अथवा पदाधिकारी नहीं है बल्कि वह साधारण मतदाता है जिसने अपनी नाराजगी का इजहार प्रचार के दौरान गुस्से में किया है। वैसे आप नेता पर हाथ उठाने की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इसके पहले भी उनके ऊपर जूता व स्याही फेंकी जा चुकी है और वह राजनीतिक बदलते स्वरूप के परिचायक बनते जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व के दौरान हुई इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लेकिन अब समय आ गया है कि राजनेताओं को भी सोचना होगा कि मतदाताओं के बीच उनकी स्थिति क्या बनती जा रही है। ऐसी घटनाएं इस लोकतांत्रिक देश की राजनीति के भविष्य के लिए कतई शूभ एवं उज्जवल नहीं कही जा सकती हैं। इस घटना से मतदाताओं के बदलते चुनावी मिजाज का अंदाजा भी लगाया जा सकता है साथ ही उसे मतदाताओं की जागरूकता नमूना भी कहा जा सकता है। राजनीति में चुनाव जीतने के लिए वायदे किये जाते हैं और घोषणा पत्र या संकल्प पत्र जारी करके जीतने के बाद उन्हें पूरा करने की कसमें खाकर मतदाताओं का कीमती वोट तो ले लिया जाता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसे भुला दिया जाता है।कल हुयी थप्पड़बाजी की घटना मतदाताओं से चुनाव के दौरान किये गये वायदों के वायदा खिलाफी करने के प्रतिफल के रूप में शुरुआत मानी जा सकती है।इस घटना के बाद राजनैतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है और इस पर राजनैतिक दल अपने अपने ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं जबकि घटना सबक लेने एवं सबक सिखाने वाली है।
भोलानाथ मिश्र
universalexpress.page


शनिवार, 4 मई 2019

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया

 विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हैं


लोनी !लोनी विधान सभा में बलराम नगर मंडल में शौकीन अल्वी के कार्यालय पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सभा का आयोजन हुआ !आयोजन मे मुख्ये अतिथि  तुषार कांत , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री उपस्थित रहे ।कई कार्यकर्ता सभा मे उपस्थित रहे ।शौकीन अल्वी ज़िला संयोजक ने कहा कि हम विदेसी वस्तुओ का बहिष्कार करते है ।universalexpress.page


बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस

बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस 


मऊ! जिले की घोसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ रेप केस में गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ भेलूपुर के नेतृत्व में तीन थानेदारों की टीमें गाजीपुर और मऊ जिले में छापेमारी कर रही हैं। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा से दुष्‍कर्म और ब्‍लैकमेल के आरोप में कोर्ट ने अतुल के खिलाफ यह वॉरंट जारी किया है। अतुल राय मऊ सदर विधायक बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी बताए जाते हैं।


बता दें कि अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की तहरीर पर दुष्‍कर्म सहित अन्‍य आरोपों में मुकदमा होने के बाद यह वॉरंट जारी किया गया है। पुलिस अतुल के करीबियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पुलिस अतुल की तलाश में जुटी है। बसपा प्रतयाशी अतुल राय के खिलाफ एक मई को लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। धारा 420, 376, 504, 506 के तहत मामला हुआ था।


universalexpress.page


6 साल तक पिता करता रहा रेप

6साल तक पिता करता रहा रेप


फिरोजाबाद। मामला बेहद हैरान कर देने वाला है। यहां कलयुगी पिता ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, कि पुलिस भी हैरान है। मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है। युवती ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पिता ही उसकी खूबसूरती का दुश्मन बन गया। छह वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। इस दौरान उसने एक बालक को भी जन्म दिया। युवती की तहरी पर पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


ये है पूरा मामला
थाना उत्तर नई आबादी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने रात्रि विवाद के दौरान पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 100 पुलिस के एसएसआई हरीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद युवती का आरोप था कि उसके साथ उसका पिता पिछले छह वर्ष से दुष्कर्म करता चला आ रहा है। विरोध करने पर कई बार उसकी मां एवं बेटी की पिटाई तक की। गर्दन पर छुरी रखकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस घटनाक्रम को सुनकर हैरान रह गई। युवती का आरोप है कि पिता से उसके पास दो माह का बालक है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कर लिया।


आरोपी किया गिरफ्तार
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बताया गया है कि युवती ने पांच अप्रैल 2019 को एक युवक के साथ शादी कर ली, उसके पास दो माह का बच्चा भी है, जिसे युवती अपने पिता का बता रही है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार का कहना है कि थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवती ने अपने पिता पर छह वर्ष से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी


रिहान अली universalexpress.page


हाईवे लूटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

हाइवे लुटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार


मोबाइल टॉवर की एसएमपीएस मशीन नाजायज हथियार बरामद


फ़िरोज़ाबाद! पुलिस ने हाइवे लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस बदमाशो के कब्जे से टाटा मैजिक ,मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन के साथ कई नाजायज हथियार बरामद किए है ,पकड़े गए बदमाशो ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है


पुलिस गिरफ्त में आये वह शातिर बदमाश है जो हाइवे पर दौड़ रही गाड़ियों को अपना शिकार बनाकर लूट की बारदात को अंजाम देते है ,फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह जे सरगना समेत चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस का दावा है पकड़े गए बदमाशो ने एक सप्ताह पूर्व में फ़िरोज़ाबाद के हाइवे पर मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन ओर टाटा मैजिक वाहन को हथियारों के बल पर लूट की बारदात को अंजाम दिया है!


एस पी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया ने बताया  गिरफ्त में आये बदमाशो का गिरोह अब तक एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातो को अंजाम दे चुका है ,अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियोंकी तलाश में जुट गयी है!universalexpress.page


 रिहान अली 


लोकसभा के 4 चरणों का मतदान प्रतिशत

लोकसभा के चार चारणों का मतदान प्रतिशत


देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण हो चुके हैं और 6 मई को पांचवां चरण होने जा रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग ने अब तक हुए चारों चारण के मतदान का अंतिम मतादन प्रतिशत जारी कर दिया है। इसके तहत सबसे ज्यादा मतदान प्रथम चरण में 69.50 प्रतिशत हुआ था।


चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 69.50, दूसरे चरण में 69.44, तीसरे चरण में 68.40 व चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया है।universalexpress.page


 


मोदी सरकार में लींचिंग के आरोपियों की मदद हुई

जयंत ने मानी लिंचिंग के आरोपियों की मदद की बात


मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा ने माना है कि उन्होंने और बीजेपी के कुछ दूसरे नेताओं ने रामगढ़ लिंचिंग केस के आरोपियों की मदद की थी। सिन्हा ने इसके लिए उन आरोपियों के गरीब होने का तर्क दिया है। जयंत सिन्हा ने कहा कि वे (आरोपी) गरीब परिवार से आते थे, उनके परिजनों ने हमसे गुहार लगाई कि हम उनकी कुछ वित्तीय मदद करें ताकि वे ढंग का वकील कर सकें। केंद्रीय मंत्री ने माना कि उन्होंने और बीजेपी के दूसरे नेताओं ने वकीलों की फीस देने में उनकी मदद की।


गौरतलब है कि हजारीबाग में 6 मई को लोकसभा चुनाव है। इससे पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे लिंचिंग की कड़ी निंदा करते हैं और किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। सिन्हा ने ये भी कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "लिंचिंग को हम बिल्कुल स्वीकार नहीं करते। ये गैरकानूनी है और बिल्कुल गलत है। अगर कोई ऐसा करता है तो हमारी सरकार उसके खिलाफ बिल्कुल कार्रवाई करेगी।"


बता दें कि जून 2017 में झारखंड के रामगढ़ में कुछ लोगों ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना के आरोपियों को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने जमानत पर छूटने के बाद अपने घर में माला पहनाकर सम्मानित किया था। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें मीडिया में आने के बाद जबर्दस्त हंगामा मचा था और जयंत सिन्हा को सफाई देनी पड़ी थी। यहां तक कि जयंत सिन्हा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे नालायक बेटे के लायक पिता हैं।universalexpress.page


 


डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

डूबने से दो सगे भाइयों की मौत


भिलाई नगर ! सुंदर नगर के लिम्हा तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई आज दोपहर नहाने गए थे और गहराई में जाने के कारण दोनों डूब गए। इससे पहले दोनों भाई मदद के लिए चिल्ला रहे थे लेकिन जब कोई पहुंचता दोनों डूब गए। बाहर निकालते समय इनकी सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई*।


मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के लिम्हा तालाब में शनिवार दोपहर दो सगे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ नहाने के लिए तालाब गए थे। इसी बीच नहाते हुए वे गहरे पानी में चले गए। जब लोगों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला तब तक उनकी सांसे चल रही थी। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों सगे भाइयों की पहचान शुभम सावले (10) व आयुष सावले (8) के रूप में हुई। इनके पिता रमेश सावले है जो सुंदर नगर कोहका में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही इनकी बदहवास होकर तालाब की ओर दौड़ पड़ी थी। दोनों बच्चों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।  universalexpress.page


आज की प्रमुख खबरें

आज की प्रमुख खबरे


पांचवें चरण का थमा प्रचार, सोनिया, राहुल, राजनाथ, स्मृति की किस्मत दांव पर


लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है। फैसला मतदाताओं के हाथ में है। इनमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं।


जोड़ी दो लड़कों की नहीं होती, बैलों की होती है- योगी आदित्यनाथ


कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा, '2017 में उत्तर प्रदेश की इस महान जनता ने प्रदेश के दो लड़को की जोड़ी को खारिज किया था। कहा था कि दो लड़कों की जोड़ी नहीं होती, जोड़ी तो बैलों की होती है।'


मैंने पति धर्म निभाया, पत्नी धर्म निभाएंगी पूनम- शत्रुघ्न सिन्हा


बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कहा कि लखनऊ से सपा प्रत्याशी उनकी पत्नी पूनम सिन्हा 'पत्नी धर्म' निभाएंगी और इस महीने के अंत में उनके लोकसभा क्षेत्र में साथ रहेंगी।सिन्हा ने कहा 'मैंने अपना पति धर्म निभा दिया है। 


मुजफ्फरपुर केस में तेजस्वी ने की नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग


मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में तेजस्वी ने कहा, 'मैं गारंटी देता हूं कि नीतीश कुमार के कई मंत्री और करीबी हैं जो इस मामले में शामिल हैं। राज्यपाल को इस सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।'


बाबा रामदेव ने सीताराम येचुरी के विवादित बयान के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर


सीपीएम नेता सीताराम येचुरी द्वारा रामायण और महाभारत को लेकर दिए गए विवादित बयान पर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। येचुरी के बयान से नाराज योगगुरु बाबा रामदेव शनिवार को कुछ संतों के साथ एसएसपी हरिद्वार के समक्ष उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 


MeToo मामले में एमजे अकबर ने कोर्ट में सवालोंं पर कहा- मुझे याद नहीं


पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने शनिवार को कोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने प्रिया रमानी के वकील के सवालों पर बार-बार ये जबाव दिया कि उन्हें कुछ याद नहीं है। 


भाजपा उम्मीदवार शान्तनु ठाकुर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल


पश्चिम बंगाल के बनगांव संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार शांतनु ठाकुर सड़क हादसा में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने इस घटना के पीछे साजिश होने की आशंका जताई है। 


रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई रोके सरकार: महबूबा मुफ्ती


जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील की है। 


छात्राओं के बुर्का पहनने पर बैन लगाने के बाद मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के चीफ को मिली जान से मारने की धमकी


केरल में मुस्लिम एजुकेशन ग्रुप के चीफ को जान से मारने की धमकी मिली है। इन्होंने केरल में छात्राओं के कैंपस परिसर में बुर्का पहनने पर रोक लगा दी थी। 


मसूद अजहर मामले में फिल्म का आखिरी सीन ही ना दिखाएं मोदी: चिदंबरम


मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित होने पर कांग्रेस नेता पी चिदबंरम ने कहा है कि ये सिर्फ मौजूदा सरकार की वजह से नहीं हुआ है, बल्कि इसको लेकर पूर्व की यूपीए सरकार ने शुरुआत की थी। मोदी इस पर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं। वो फिल्म के सिर्फ आखिरी सीन की बात कर रहे हैं।


म्यांमार-भारत सीमा पर 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके


म्यांमार-भारत (नागालैंड) सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार शाम 4.33 बजे म्यांमार-भारत सीमा पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। universalexpress.page


दिल्ली के मुख्यमंत्री को फिर मारा थप्पड़

दिल्ली के मुख्यमंत्री को फिर मारा थप्पड़


दिल्ली ! मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का मोतीनगर में रोड शो के दौरान एक युवक ने भीड़ से निकलकर केजरीवाल को थप्पड़ मारापब्लिक और पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा !दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक ! बतादे की अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट के कर्मपुरा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. रोड शो के दौरान अचानक लाल टी शर्ट पहना सुरेश गाड़ी पर चढ़ गया और उसने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया!


अली खान नहटौरीuniversalexpress.page


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...